जल के विभिन्न स्रोत का अध्ययन - jal ke vibhinn srot ka adhyayan

जल के भिन्न-भिन्न स्रोतों की व्याख्या करो।

जल के विभिन्न स्रोत-जल भिन्न-भिन्न स्रोतों से प्राप्त होता है। जल के मुख्य स्रोत हैं
(1) भूमिगत जल (Underground water subsoil water) .
(2) सतह जल (Surface Water)

1. भूमिगत जल-मानसून मौसम के दौरान वर्षा का कुछ जल मिट्टी के नीचे चला जाता है। यह एक विशेष स्तर पर जाकर एकत्रित हो जाता है। धरती के नीचे छिद्रयुक्त चट्टानों (Impervious Rocks) से ऊपर, जल के इस भंडार को भूमिगत जल कहते. हैं।
भूमिगत जल में निलंबित (Suspended) अशुधियां नहीं होतीं। भूमिगत जल मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है
(i) कुएँ का जल (Well water)
(ii) चश्मे का जल (Spring water) –
(i) कुएँ का जल- तह दार चट्टानों के ऊपर एकत्रित हुए जल भंडार को कुएँ कहते हैं तथा इसमें उपस्थित जल को कुएँ का जल कहते हैं। कुएँ के जल में कई घुलनशील अशुधियाँ मिल जाती हैं।
आजकल शहरों तथा गाँव में ट्यूबवैल में बोर करके हम कुओं की अपेक्षा अधिक जल निकाल सकते हैं।
(ii) चश्मों का जल-वर्षा का जल तहदार चट्टानों से ऊपर भूमिगत के रूप में एकत्रित हो जाता है। धरती के नीचे कमज़ोर भाग पर दाब डालकर कई बार यह जल चश्मा बन कर धरती की सतह से बाहर फूट पड़ता है। जल की ऐसी धारा को चश्मा का जल कहते हैं। चश्मे के जल में आमतौर पर खनिज तथा कई तरह के लवण घुले होते हैं।
यह पानी निलंबित अशुधियों से रहित होता है। कभी-कभी खनिज चश्मे के जल को विशेष रोगनाशक (Curable) गुण प्रदान करते हैं तथा औषधि के रूप में प्रयुक्त होता हैं।

2. सतह जल (Surface Water)–धरती की सतह के ऊपर स्थित जल को सतह । जल कहा जाता है। यह जल तीन प्रकार का होता है
(i) वर्षा का जल (Rain Water)
(ii) नदी तथा झीलों का जल (River and Lake Water)
(iii) समुद्रीय जल (Sea Water)।
(i) वर्षा का जल-प्राकृतिक जल का यह सबसे अधिक शुद्ध रूप है। परंतु वर्षा के कुछ छरांटों से पूर्व वातावरण में से धूल, रोगाणु, कीटाणु तथा कई तरह की घुलनशील गैसें मिल जाती हैं।
(ii) नदी तथा झीलों का जल-नदियाँ भी जल का एक मुख्य स्रोत हैं। कुछ नदियों में सारा वर्ष ही जल बहता रहता है। परंतु कुछ नदियों का जल गर्मियों में बहुत कम हो जाता है या वे सूख जाती हैं। यह जल पहाड़ियों से बहता हुआ नदियों में गिरता है। इस जल में कीटाणु, गारा, मिट्टी, रेत तथा अन्य कई घुलनशील लवण होते हैं।
(iii) समुद्रीय जल-नदियाँ अंत में समुद्र में गिरती हैं। इसलिए समुद्र प्राकृतिक जल का सबसे बड़ा भंडार है। इसके जल में नदियों के जल वाली सभी अशुदधियाँ शामिल होती हैं। इससे बड़ी मात्रा में लवण घुले होने के कारण समुद्र का जल खारा होता है। समुद्रीय जल पीने तथा सिंचाई करने योग्य नहीं होता।

भौतिक भूगोल ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह पर जल चक्र मौजूद है ?

(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) बुध

भूमि में जल के रिसाव की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) अंत: स्पंदन
(B) स्यंदन
(C) टपकन
(D) अवसादन

निम्नलिखित में कौन सा एक भूमिगत जल क्रिया का परिणाम नहीं है?

(A) फियोर्ड
(B) सिंक होल
(C) स्टेलेक्टाईट
(D) स्टेलैगमाइट

पद अधिकेन्द्र’ (एपीसेन्टर) का सम्बन्ध है

(A) भूकंपों से
(B) ज्वालामुखियों से
(C) चक्रवातों से
(D) भूस्खलनों सेलवायु प्रभावित हो

वह मृदा-जल कौन-सा है जो पौधे के लिए अति आवश्यक है ?

(A) गुरुत्वीय जल (Gravitational water)
(B) केशिका जल (Capillary water)
(C) आसंजक जल (Hygroscopic water)
(D) यौगिक जल (Combined water)

Answer

गुरुत्वीय जल (Gravitational water)

दो सागरों अथवा जलाशयों को जोड़ने वाली सकरी जल-पट्टी को क्या कहते हैं?

(A) खाड़ी
(B) जलडमरूमध्य
(C) प्रायद्वीप
(D) स्थल-संयोजक (इस्थमस)

वह स्थान कौन सा है जहाँ खारे जल और स्वच्छ जल का सतत मिश्रण होता रहता है ?

(A) ज्वारनदमुख (एस्चुएरी)
(B) डेल्टा
(C) गल्फ
(D) खाड़ी (bay)

Answer

ज्वारनदमुख (एस्चुएरी)

जलडमरूमध्य (strait) से क्या अभिप्राय है?

(A) समुद्र से मिलते समय किसी नदी का मोहाना
(B) दो भूखंडों को विभाजित करने वाली जल की पट्टी
(C) दो महासागरों को विभाजित करने वाली भूमि की सँकरी पट्टी
(D) दो विशाल भूखंडों को जोड़न वाली भूमि की संकरी पट्टी

Answer

दो महासागरों को विभाजित करने वाली भूमि की सँकरी पट्टी

महासागरों के तटीय भाग में जलवाला मुख्य भाग जो रचना के अनुसार महाद्वीपों के मुख्य भूभाग में पड़ता है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) स्थल संयोजक
(B) महासागरीय शिखर
(C) महाद्वीपीय जल सीमा
(D) महाद्वीपीय ढलान

जल चक्र का अभिप्राय किससे है ?

(A) आपेक्षिक रूप से शुष्क क्षेत्रों में जल को पुन: चक्रित करने का एक समाकलित प्रयास
(B) जल का महासागर से पृथ्वी की ओर और पुन: महासागर की ओर निरंतर संचलन
(C) अत्याधिक जलग्रस्त होने के कारण गंदे हुए क्षेत्रों में जल का वैज्ञानिक प्रबंधन
(D) आपेक्षिक रूप से शुष्क क्षेत्रों में जल वितरण

Answer

जल का महासागर से पृथ्वी की ओर और पुन: महासागर की ओर निरंतर संचलन

जलवायु आधारित क्षेत्रों का वर्गीकरण किसके आधार पर किया जाता है?

(A) भूमध्य रेखा से दूरी
(B) ऊँचाई
(C) वर्षा
(D) समुद्र से दूरी

विश्व की सबसे गहरी खाई ‘मेरियाना खाई’ कहाँ स्थित है ?

(A) हिंद महासागर में
(B) अटलांटिक महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) प्रशान्त (पैसिफिक) महासागर में

Answer

प्रशान्त (पैसिफिक) महासागर में

वर्षा जल संग्रह के संबंध में निम्नलिखित में से क्या गलत है ?

(A) यह जल संरक्षण का साधन है।
(B) यह जल स्तर को बढ़ाने में सहायक होता है।
(C) यह जल की बढ़ती हुई माँग को पूरा करने में सहायक होता है।
(D) यह बहाव में होने वाली हानियों को बढ़ाता है।

Answer

यह बहाव में होने वाली हानियों को बढ़ाता है।

किसी झील की तली में अवरुद्ध जल को क्या कहते हैं?

(A) अधिसर
(B) मध्यतापस्तर
(C) मध्यसर
(D) अध:सर

एक जलसंयोगी (स्ट्रेट) क्या है ?

(a) दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय
(b) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी
(c) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश
(d) इनमे से कोई नहीं

Answer

दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय

मुख्य समुद्र से संकीर्ण पट्टी द्वारा आंशिक रूप से या पूरी तरह अलग किए गए समुद्री जल के विस्तार को क्या कहते हैं?

(A) खाड़ी
(B) जल संयोजक
(C) लैगून
(D) जलडमरुमध्य

ज्वालामुखीय रिंग ऑफ फायर या घेरा किस महासागर से संबंधित है ?

(A) प्रशान्त महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक घेरा

समुद्र के जल के दिन में दो बार तालबद्ध उतार-चढ़ाव को क्या कहते हैं?

(A) ज्वार-भाटा
(B) समुद्री प्रवाह (धारा)
(C) तरंग
(D) जल-चक्र (वाटर साइकिल)

इस पोस्ट में आपको जल के भिन्न-भिन्न स्रोतों की व्याख्या करो। जल के प्रमुख स्रोत जल के स्रोत जल के स्रोत कौन कौन से है प्राकृतिक जल स्रोतों के नाम जल संसाधन की समस्या जल प्राप्ति के साधन जल के स्रोत बताइए जल स्रोतों का संरक्षण जल संसाधन के क्या उपयोग है जल संसाधन के प्रकार जल का विभिन्न स्त्रोत भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF भौतिक भूगोल के क्वेश्चन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

error: Content is protected !!

जल के विभिन्न स्रोत क्या है?

जल स्रोत देश के जल संसाधनों को नदियों और नहरों, जलाशयों, कुंडों और तलाबों, आर्द्र भूमि और चापाकार झीलों तथा शुष्क पड़ते जलस्रोतों और खारे पानी के रुप में वर्गीकृत किया जा सकता है। नदियों और नहरों के अलावा बाकी के जल स्रोतों का कुल क्षेत्र 7 मिलियन हेक्टेयर है।

पानी का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?

जल का सबसे बड़ा स्रोत नदी है।

जल संसाधन कितने प्रकार के होते हैं?

जल संसाधन के प्रकार.
सतही जल संसाधन (नदियाँ, तालाब, नाले).
भूमिगत जल संसाधन.

पृथ्वी पर पानी का मुख्य स्रोत क्या है?

यदि बात पूरी पृथ्वी की है तो स्वाभाविकतः समुद्र ही पानी के मुख्य स्त्रोत है,इनसे ही हवा पानी सोख कर बादल बनाती है, जो बरसते है,फिर नदियां बहती है, सरोवर एवं कुँए भरते है। वैसे, हिमनद, नदियां, सरोवर आदि इंसानों या अन्य प्राणियों के संदर्भ मे पानी के स्त्रोत है।