जल प्रदूषण के कारण क्या है इसे दूर करने के उपाय? - jal pradooshan ke kaaran kya hai ise door karane ke upaay?

विभिन्न स्रोतों के जल में अनेक रासायनिक पदार्थ, मल-मूत्र तथा दूसरे अवांछित पदार्थ जैसे कूड़ा-करकट, नालियों का गंदा पानी आदि मिल जाते हैं।

जिससे यह पीने तथा घरेलू कार्यों को करने के योग्य नहीं रहता। ऐसे जल को प्रदूषित जल कहते हैं।

जल को प्रदूषित करने वाले पदार्थ प्रदूषक तथा इनके द्वारा जल का दूषित हो जाना “जल-प्रदूषण” कहलाता है।

बढ़ते औद्योगिकीकरण के कारण जल प्रदूषण एक गंभीर समस्या के रूप में सामने आया है।

जल प्रदूषण के कारण –

1 मनुष्यों के कार्यकलाप – मनुष्यों के बहुत से कार्यकलाप जल को प्रदूषित करते हैं।

आपने देखा होगा प्रायः लोग अपने घरों का कचरा, सड़ी-गली वस्तुएँ आदि नाली में फेंक देते हैं।

नालियों का यह जल तालाब, नदियों में मिलकर उसे प्रदूषित करता है।

इसी प्रकार नदी-तालाबों में नहाकर, कपड़े धोकर, जानवरों तथा गाड़ियों को साफ कर जल को गंदा करते हैं।

कुछ स्थानों पर शवों को भी जल में बहा दिया जाता है।

देवी-देवताओं की मूर्तियों के जल में विसर्जन से उनके निर्माण में उपयोग किए गए रंगों के कारण जल प्रदूषित हो जाता है।

अस्पतालों से फेंका गया अपशिष्ट,जंतुओं का मल-मूत्र भी जल को प्रदूषित करता है। इससे जल में अनेक रोगों के जीवाणु मिल जाते हैं।

2 खेती से – फसलों को नष्ट होने से बचाने के लिए तथा पैदावार बढ़ाने के लिए कीटनाशी, खरपतवारनाशी दवाइयों तथा अनेक प्रकार की खादों का उपयोग किया जाता है।

इनमें प्रयुक्त घातक पदार्थ जल में घुलकर नदी, तालाबों में पहुँच जाते हैं तथा जल को प्रदूषित करते हैं।

3 उद्योगों से – विभिन्न उद्योग धंधों में मुख्य पदार्थ के निर्माण के साथ-साथ कुछ अनुपयोगी पदार्थ (अपशिष्ट पदार्थ) भी बनते हैं।

ये अपशिष्ट पदार्थ प्रायः हानिकारक होते हैं। जब कारखानों में इन अपशिष्ट पदार्थों के निकासी की व्यवस्था उचित नहीं होती तब वे उसे नदी, तालाबों में छोड़ देते हैं जिससे जल प्रदूषित हो जाता है।

जब यह जल पेड़-पौधों तथा जीव-जंतुओं द्वारा उपयोग किया जाता है तब उन्हें हानि पहुंचाता है।

अपशिष्ट पदार्थों में यदि लैड, मरकरी, क्रोमियम, कैडमियम आदि उपस्थित हों तो वे घातक रोग उत्पन्न करते हैं।

जल प्रदूषण की रोकथाम –

*  शासन द्वारा पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए कुछ नियम बनाये हैं । जिनका सभी नागरिकों, संस्थानों तथा उद्योग धंधों को अनिवार्यतः पालन करना चाहिए।

*  प्रत्येक घर में सेप्टिक टैंक होना चाहिए ।

* शोधन के पूर्व औद्योगिक अपशिष्टों को जल में नहीं छोडना चाहिए। जल स्रोतों में पशुओं को भी नहीं धोना चाहिए।

* कीटनाशियों, कवकनाशियों इत्यादि के रूप में निम्नीकरण योग्य पदार्थों का प्रयोग करना चाहिए ।

* खतरनाक कीटनाशियों के उपयोग में प्रतिबन्ध लगाना चाहिए।

* जल स्रोतों के जल के शोधन पर विशिष्ट ध्यान देना चाहिए।

* बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में जल शोधन संयन्त्रों को लगाना चाहिए, जिससे इनके द्वारा निकला जल शुद्ध होने के बाद ही जल स्रोतों में जा सके ।

* नगरों के वाहित मल को आबादी से दूर छोड़ना चाहिए। वाहित मल में कार्बनिक पदार्थों को कम करने के लिए ऑक्सीकरण तालाब या फिल्टर बेड का प्रयोग करना चाहिए ।

* पशुओं के प्रयोग के लिए अलग जल स्रोत का प्रयोग करना चाहिए ।

* समय-समय पर जल स्रोतों से हानिकारक पौधों को निकाल देना चाहिए ।

* कीटनाशियों, खरपतवारनाशियों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए ।

* ताप तथा परमाणु बिजली घरों से निकलने वाले जल को ठण्डा होने के बाद शुद्ध करके ही जल स्रोतों में छोड़ना चाहिए।

जल प्रदूषण आज एक वैश्विक चिंता का विषय है क्योंकि जल प्रदूषण के कारण संपूर्ण विश्व में कई प्रकार की बीमारियां निरंतर अपना पैर पसार रही हैं। जल प्रदूषण के कारण उत्पन्न इन बीमारियों से अनगिनत लोगों की मौत भी हो रही है। एक जानकारी के अनुसार जल प्रदूषण के कारण प्रतिदिन लगभग 14000 लोगों की मौत हो रही है जिसमें 580 लोग भारत के हैं। बड़े-बड़े शहरों में जल का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में होता है। उपयोग के बाद यह अपशिष्ट जल सीवरों एवं नालियों के माध्यम से जल स्रोतों में गिराया जाता है। जो जल प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है। इन जल अपशिष्टों में विषैले रासायनिक एवं कार्बनिक पदार्थ होते हैं जो जल को प्रदूषित कर देते हैं और अनेक बीमारियों का कारण बनते हैं।  आज इस लेख में हम jal pradushan, jal pradushan pr nibandh, essay on water pollution in hindi एवं Jal pradushan ke karak, जल प्रदूषण पर हिंदी में निबंध और jal pradushan rokane ke upay आदि विषयों में विस्तार से देखेंगे।

जल प्रदूषण 

Water Pollution Essay in English: Read Here

जल प्रदूषण से अभिप्राय जल निकायों जैसे कि तालाबों, झीलों, नदियों, समुद्रों और भूजल के प्राकृतिक रूप में कुछ अनावश्यक तत्वों के मिश्रण से जल के संदूषित होने से है। प्रदूषित जल इन जल निकायों के पादपों और जीवों को ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जैविक तंत्र को प्रभावित करता है जिससे प्रतिवर्ष लाखों जीवधारियों के लिए प्राणघातक सिद्ध होते होते हैं।  jal pradushan

पर्यावरण प्रदूषण: नियंत्रण के उपाय पर निबंध

जल प्रदूषण के कारण

Causes of Water Pollution, jal pradushan ke karak

जल प्रदूषण के प्रमुख कारणों को मुख्यतः दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है। 

  1. प्राकृतिक कारण 
  2. मानवीय कारण

जल प्रदूषण के प्राकृतिक कारण

प्राकृतिक रूप से जल प्रदूषण भूक्षरण, पौधों की पत्तियों, ह्यूमस पदार्थ एवं प्राणियों के मल-मूत्र आदि जल में मिलने के कारण होता है। हवा में उपस्थित गैसों और धूल के कणों का वर्षा जल में मिलने से वर्षा जल प्रदूषित जाता है। इसके अलावा ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा भी प्राकृतिक जल प्रदूषण के प्रमुख कारणों में से एक है।

जल प्रदूषण के मानवीय कारण

मनुष्य अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अनेक अपशिष्ट पदार्थों को जल स्रोतों में विसर्जित करता रहता है।और यही जल प्रदूषण का कारण बनता है। इन्हें हम कुछ निम्न भागों में वर्गीकृत कर सकते हैं। 

  1. घरेलू बहिःस्राव,  
  2. औद्योगिक अपशिष्ट बहिःस्राव, 
  3. कृषि बहिःस्राव
  4. उष्मीय या तापीय रेक्टरों के कारण जल प्रदूषण, 
  5. तेल रिसाव
  6.  रेडियोएक्टिव अपशिष्ट से जल प्रदूषण इत्यादि। jal pradushan

1. घरेलू बहिःस्राव : 

विभिन्न घरेलू अपशिष्ट domestic waste जो कि दैनिक घरेलू कार्यों जैसे; खाना पकाने, स्नान करने, कपड़ा धोने, सफाई कार्य इत्यादि से निकलते हैं जल प्रदूषण के कारण बनते हैं। क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के हानिकारक रासायनिक पदार्थ होते हैं। ये घरेलू अपशिष्ट नालियों से बहकर जलश्रोतों में मिलते हैं और जल को प्रदूषित करते हैं। आधुनिक युग में सफाई के कार्यों में प्रयुक्त संश्लेषित प्रक्षालक जलस्रोतों में मिलकर जल को स्थाई रूप से प्रदूषित कर रहे हैं।

सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन पर निबंध

2. औद्योगिक अपशिष्ट बहिःस्राव : 

उद्योग धंधों से निकलने वाला अपशिष्ट जल प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है। लुग्दी एवं कागज उद्योग, चीनी उद्योग, चमड़ा उद्योग, वस्त्र उद्योग, शराब उद्योग, औषधि निर्माण उद्योग, रासायनिक उद्योग इत्यादि से बहुत ही अधिक मात्रा में अपशिष्ट निकलते है। ये अपशिष्ट नालियों एवं सीवरों के माध्यम से बहकर नदियों गिरते हैं।  इन अपशिष्टों में अनेक तरह के अम्ल, क्षार, लवण, तेल, वसा, आर्सेनिक, सायनाइड, पारा, सीसा, ताम्बा, लोहा, इत्यादि विषैले रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहते हैं जो जल में मिलकर जल को विषैला एवं प्रदूषित बनाते हैं। विश्व भर में नदियों के जल प्रदूषण में औद्योगिक अपशिष्ट बहिःस्राव प्रमुख कारण है। क्योंकि ये हानिकारक औद्योगिक अपशिष्ट बिना संशोधित किये मुख्यतः नदियों में फेंके जाते हैं। भारत में गंगा एवं यमुना जैसी पवित्र नदियां औद्योगिक अपशिष्ट बहिःस्राव के कारण ही सबसे अधिक प्रदूषित हो रही हैं। 

3. कृषि बहिःस्राव : 

आधुनिक युग में कृषि उत्पादन में वृद्धि कृषि की नई-नई वैज्ञानिक पद्धतियों एवं रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से संभव हुआ है।  ये रासायनिक उर्वरक एक ओर जहाँ कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए सहायक हैं वही दूसरे ओर जल प्रदूषण के साथ -साथ कई प्रकार के जानलेवा बीमारियों के लिए भी उत्तरदायी हैं। सिचाईं के लिए अतिशय भूजल का दोहन एवं रासायनिक उर्वरकों के साथ-साथ कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग से भूजल के प्रदूषण स्तर में दिनों-दिन वृद्धि हो रही है। 

सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन पर निबंध

4. उष्मीय या तापीय रेक्टरों के कारण जल प्रदूषण

विभिन्न उत्पादक संयंत्रों एवं रिएक्टरों के अति उष्मीय प्रभाव को शीतलतन की प्रक्रिया के माध्यम से निवारित किया जाता है। इस निवारण के लिए नदी एवं तालाबों के जल का उपयोग किया जाता है। शीतलतन की प्रक्रिया के परिणाम स्वरूप गर्म हुआ यह जल पुनः जल स्रोतों में गिराया जाता है इस तरह के जल से जल स्रोतों के ताप स्तर में वृद्धि हो जाती है परिणाम स्वरूप यही jal pradushan का कारण बनता है।

5. तेल रिसाव

जल स्रोतों में तेल रिसाव या तेल के मिलने के कारण हुआ प्रदूषण तैलीय जल प्रदूषण कहलाता है। बहुत बार समुद्र में तेल से भरे जहाज में रिसाव होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण हो जाता है जिससे समुद्री जीवधारियों एवं वनस्पतियों की सर्वाधिक क्षति होती है। औद्योगिक संयंत्रों से निकलने वाले तैलीय अपशिष्ट नदी एवं अन्य जल स्रोतों में तैलीय पदार्थ मिलाकर जल को प्रदूषित कर देते हैं। तेल शोधन के कारखानों से निकलने वाले अपशिष्ट नदियों में मिलकर जल प्रदूषण का कारण बनते हैं। भारत में बिहार के मुंगेर जिले के पास तेल शोधन कारखाने से निकलने वाले अपशिष्ट के कारण वश गंगा नदी में एक बार आग भी लग चुकी है।

6. रेडियोएक्टिव अपशिष्ट से जल प्रदूषण

आधुनिक वैज्ञानिक समय में परमाणुविक प्रयोगों से असंख्य रेडियो एक्टिव कण वायुमंडल में विद्यमान हो जाते हैं जो बाद में धीरे-धीरे धरातल पर आकर जल स्रोतों में मिल जाते हैं। यही रेडियो एक्टिव कण जल में मिलकर जल को प्रदूषित एवं विषैला करके जल प्रदूषण का कारण बनते हैं।

जल प्रदूषण के कारण क्या है इसे दूर करने के उपाय? - jal pradooshan ke kaaran kya hai ise door karane ke upaay?

जल प्रदूषण को रोकने के उपाय

jal pradooshan ko rokne ke sujhav

जल प्रदूषण की समस्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है अब यह समय आ चुका है कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपना योगदान दें अन्यथा इसकी भारी-भरकम कीमत सम्पूर्ण जीवजगत को चुकानी पड़ेगी। निम्नलिखित कुछ उपायों के माध्यम से हम जल प्रदूषण को रोकने का प्रयास कर सकते हैं।

1. किसी भी प्रकार के अपशिष्ट को वहि:स्त्राव के माध्यम से जल स्रोतों में मिलने नहीं देना चाहिए।

2. घरों से निकलने वाले अपशिष्ट को संशोधित करने के उपरांत ही जल स्रोतों में विसर्जित करना चाहिए।

3. प्रत्येक कल कारखानों में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कठोर नियम बनाने चाहिए जिससे कि अपशिष्ट को संशोधित करने के उपरांत ही जल स्रोतों में मिलाया जाए।

4. जलाशयों जैसे कि नदी, तालाब इत्यादि में नहाने, कपड़े धोने, पशुओं के नहलाने आदि पर रोक लगानी चाहिए। 

5. कृषि कार्य के लिए रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग कम से कम मात्रा में करने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करना चाहिए साथ ही जैविक खेती के लिए उन्हें बढ़ावा देना चाहिए।

6. सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाना चाहिए।

7. जल प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करके जल प्रदूषण रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : 

  • पर्यावरण प्रदूषण: नियंत्रण के उपाय पर निबंध
  • प्रदूषण: प्रकार, कारण, प्रभाव एवं नियंत्रण के उपाय पर निबंध
  • पढाई में मन कैसे लगाएं
  • दीपावली पर प्रदूषण के कारण एवं नियंत्रण के उपाय

 Keywords: जल प्रदूषण, जल प्रदूषण के कारण, जल प्रदूषण नियंत्रण के उपाय निबंध, जल प्रदूषण पर हिंदी में निबंध, Jal Pradushan Ke Karak, jal pradushan pr nibandh, jal pradooshan, essay on water pollution in hindi, Jal Pradushan Rokne ke yantra, water pollution in hindi, jal pradushan rokne ke 5 upay, jal pradushn kaise roke

जल प्रदूषण के कारण क्या है इसे दूर करने के उपाय बताइए?

भारत में जल प्रदूषण के बढ़ते स्तर के प्रमुख कारण निम्नानुसार हैं:.
औद्योगिक कूड़ा.
कृषि क्षेत्र में अनुचित गतिविधियां.
मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियों के पानी की गुणवत्ता में कमी.
सामाजिक और धार्मिक रीति-रिवाज, जैसे पानी में शव को बहाने, नहाने, कचरा फेंकने.
जहाजों से होने वाला तेल का रिसाव.

जल प्रदूषण रोकने का उपाय क्या है?

जल प्रदूषण रोकने के उपाय निम्नलिखित हैं- जल स्रोतों के पास गंदगी फैलाने, साबुन लगाकर नहाने तथा कपड़े धोने पर प्रतिबन्ध हो पशुओं के नदियों, तालाबों आदि मे नहलाने पर प्रतिबन्ध सभी प्रकार के अपशिष्टों तथा अपशिष्ट युक्त बहिःस्रावों को नदियों तालाबों तथा अन्य जलस्रोतों मे बहाने पर प्रतिबन्ध औद्योगिक बहिःस्राव या अपशिष्ट का ...

जल प्रदूषण के कारण कौन कौन से हैं बताओ?

घरेलू बहिःस्राव.
वाहित मल.
औद्योगिक बहिःस्राव.
कृषि बहिःस्राव.
ऊष्मीय या तापीय प्रदूषण.

जल प्रदूषण क्या है जल प्रदूषण के कारण एवं बचाव के बारे में लिखिए?

जल जल में प्रदूषण बढ़ता है तो प्रदूषक पदार्थो में फास्फोरस आदि कुछ ऐसे पोषक पदार्थ होते हैं, जिनकी उपस्थिति के कारण पादप सुपोषण (Eutrophication) बढ़ता है और पादपों तथा कुछ सूक्ष्म जीवों की संख्या में वृद्धि हो जाती है, परिणामस्वरूप BOD बढ़ जाती है और जल में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिसके कारण मछली जैसे अन्य जलचर मरने ...