जिओ फोन में नाम का पासवर्ड कैसे डालें? - jio phon mein naam ka paasavard kaise daalen?

Jio Phone में password lock कैसे लगाए :- आज के समय मे हर व्यक्ति के मोबाइल में उसकी खुद की बहुत सारी पर्सनल चीजे जरूर से होती है। ऐसे में कई बार हमारा मोबाइल हमारे दोस्तो को मिल जाता है।

यदि हम किसी भी प्रकार का लॉक लगाकर नही रखते है तो वो लोग हमारी पर्सनल चीजे देख लेते हैं ऐसे में हमे अपनी पर्सनल चीजो को छुपाए रखने के लिए मोबाइल में कोई लॉक लगा कर रखना चाहिए।

यदि आपके पास में है स्मार्ट फोन है तो उसमें तो बहुत ही आसानी से आप अलग अलग प्रकार के लॉक लगा सकते हो और अपनी पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रख सकते हो।

लेकिन आज के समय ज्यादातर लोगों के पास में जिओ फ़ोन होता है और उनको पता नही होता है कि इसमें कोई लॉक कैसे लगाए।

जिओ फोन में नाम का पासवर्ड कैसे डालें? - jio phon mein naam ka paasavard kaise daalen?

आज के इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे कि Jio Phone में Password Lock कैसे लगाए (आसान तरीका)।

जिओ फ़ोन में आपको पैटर्न, फेस और फिंगरप्रिंट जैसे ज्यादा पावर फूल लॉक देखने को तो नही मिलते है, लेकिन आप इसमें एक चार अंको का पासवर्ड लॉक लगा सकते हो।

जिओ फोन में आप पासवर्ड लॉक लगा कर भी उसे सुरक्षित बना सकते हो। जिओ कम्पनी ने अपनी सिम की अपार सफलता के बाद में भारत मे भारत मे जिओ फोन लॉन्च किया था।

यह भी पढ़े - 
●   Free में Jio Phone के लिए ringtone Download कैसे करे ? 
●   जिओ फोन में Tik Tok Video डाउनलोड कैसे करे ?
●   Jio फोन में Movie download कैसे करे ?

आज के समय लाखो की संख्या में लोगो के पास जिओ फोन है और वो इसका उपयोग भी करते है। इसलिए जिओ कम्पनी ने इसमे एक पासवर्ड लॉक का ऑप्शन भी दिया है ताकि फ़ोन को सुरक्षित किया जस सके।

Jio Phone में Password Lock कैसे लगाए 

यदि आप लोग जिओ फोन में अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड लॉक लगाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।

जिओ फोन में पासवर्ड लॉक लगाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का एप्प नही डाउनलोड करना पड़ेगा, क्योंकि जिओ फोन पहले से ही आपको ये सुविधा मिल जाती है।

तो ऐसे में यदि आप लोग अपने Jio Phone में password Lock लगाना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

फोन की setting में जाए

सबसे पहले आपको अपने Jio Phone का लॉक अनलॉक कर लेना हूं उसके बाद में होम बटन (बीच वाले बटन) पर क्लिक करे और फिर सेटिंग पर जाए।

जिओ फोन में नाम का पासवर्ड कैसे डालें? - jio phon mein naam ka paasavard kaise daalen?

Privacy and Security पर क्लिक करे

अब आपको सेटिंग में Privacy And Security (गोपनीयता और सुरक्षा) वाले सेक्शन ने चला जाना है। (अच्छी तरह से समझने के लिए नीचे दी गई इमेज को देखे)

जिओ फोन में नाम का पासवर्ड कैसे डालें? - jio phon mein naam ka paasavard kaise daalen?

Screen Lock पर क्लिक करे

Privacy And Security (गोपनीयता और सुरक्षा) वाले सेक्शन में आपको सबसे पहले Screen Lock का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।

जिओ फोन में नाम का पासवर्ड कैसे डालें? - jio phon mein naam ka paasavard kaise daalen?

On पर क्लिक करे

Screen Lock वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने On और Off का ऑप्शन होगा, पासवर्ड लॉक लगाने के लिए On वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

जिओ फोन में नाम का पासवर्ड कैसे डालें? - jio phon mein naam ka paasavard kaise daalen?

अपना Password सेट करे

On वाले ऑप्शन को चुनते ही आपसे चार अंको का पासवर्ड पूछा जाएगा, अब जो पासवर्ड आप सेट करने चाहते हो उस पासवर्ड दोनो जगह पर भर देना है।

जिओ फोन में नाम का पासवर्ड कैसे डालें? - jio phon mein naam ka paasavard kaise daalen?

पासवर्ड भरने के बाद में Jio नाम लिखे हुए बटन को एक बार दबाना है, जिससे आपका पासवर्ड लॉक Create हो जाएगा।

तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी अपने Jio Phone में Password Lock सेट कर सकते हो। अब यदि आपको चेक करना है कि पासवर्ड लॉक लगा है या नही।

तो ऐसे में सबसे पहले अपने जिओ फोन को लॉक कर दे उसके बाद में लॉक को फिर से ओपन करे, अब आपसे पासवर्ड पूछेगा वहाँ पर चार अंको के पासवर्ड डाल दे।

पासवर्ड डालते ही आपका जिओ फ़ोन अनलॉक हो जाएगा, तो आप इस तरह से अपने जिओ फ़ोन को एक पासवर्ड लॉक की मदद से सुरक्षित बना सकते हो।

हम उम्मीद करते है कि Jio Phone में Password Lock कैसे लगाए की आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी और आपको पसंद भी आई होगी।

यह भी पढ़े - 
●   Best Jio Caller Tunes in hindi बेस्ट जिओ कॉलर ट्यून्स (2020)
●   जिओ फोन का पासवर्ड कैसे तोड़े ?
●  जिओ फोन को फॉरमेट कैसे करे ?

यदि अभी आपके मन में जिओ फोन में पासवर्ड लॉक कैसे लगाए से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो।

Jio फ़ोन में Password Lock कैसे लगाए की इस जानकारी को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तो को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।

फोन में कोड कैसे लगाएं?

आम तौर पर आप पिन, पैटर्न या पासवर्ड का इस्तेमाल करके डिवाइस अनलॉक कर सकते हैं..
अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
सुरक्षा पर टैप करें. ... .
अपने डिवाइस पर स्क्रीन लॉक चुनने के लिए स्क्रीन लॉक पर टैप करें. ... .
स्क्रीन लॉक का वह विकल्प टैप करें जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं..

जिओ के मोबाइल में पासवर्ड कैसे लगाया जाता है?

अनुक्रम दिखाए.
Step 1. Jio Phone का सेटिंग खोले.
Step 2. Privacy & Security के आप्शन पर जाएँ.
Step 3. Screen Lock के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 4. Screen Lock On करें.
Step 5. 4 अंकों का Password सेट करें.
Step 6. Create के आप्शन पर क्लिक करें.

जियो फोन में कैसे डालें?

Jio Phone Is a Single SIM Mobile, Works Only on 4G VoLTE Networks, जियो फोन होगा एक सिम वाला मोबाइल

जिओ फोन पर अपना नाम कैसे लिखें?

Jio Phone Photo Pe Naam Edit Kaise Kare फ़ोन के ब्राउज़र में जाके addtext.com पर जाएँ. या लिख कर सर्च करें. अब नया पेज खुल जायेगा जहाँ आप को from device के विकल्प को चुने.