जिओ फोन से फोटो डिलीट कैसे करें? - jio phon se photo dileet kaise karen?

जियो फोन में गैलरी से फोटो कैसे डिलीट करें?

फ़ोटो के नीचे ज़्यादा विकल्प पर टैप करें. फ़ोटो एडिट करें पर टैप करें. डिलीट करें पर टैप करें. इसके बाद, कन्फ़र्म करने के लिए फिर से डिलीट करें पर टैप करें.

जियो फोन में प्रोफाइल फोटो कैसे डिलीट करें?

सबसे पहले अपने जियो फोन की गैलरी में जाएं। इसके बाद जिस फोटो को एडिट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। ऑप्शन बटन पर क्लिक करें। आपको सबसे ऊपर डिलीट, उसके बाद एडिट का विकल्प मिलेगा।

फोटो डिलीट कैसे हैं?

अहम जानकारी: अगर मोबाइल डिवाइस से, Google Photos पर फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लिया जाता है, तो इन्हें Google Photos ऐप्लिकेशन से मिटाने पर, ये डिवाइस से भी मिट जाते हैं. बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो को अपने डिवाइस से हटाए बिना, Google Photos से हटाने का तरीका जानें.

जियो फोन में डिलीट किए हुए नंबर कैसे निकाले?

जियो फोन में डिलीट नंबर कैसे निकाले.
सबसे पहले, स्क्रीन पर “Contacts” ऐप पर जाएं.
अब मेनू से “Restore” चुनें.
यहां से, आपके सभी डिलीट फोन नंबर को रिकवर कर पाएंगे।.