जिओ का पिन कोड कैसे खोलें? - jio ka pin kod kaise kholen?

jio puk code : नमस्कार दोस्तों यदि आपको जियो सिम लॉक हो गया, PUK Code मांग रहा है तो इस पोस्ट में हम बता रहे है, जिओ सिम कार्ड लॉक हो जाने पर PUK कोड कैसे पता करे, JIO सिम का PUK कोड कैसे खोले, Sim Unlock करने का तरीका बताने के साथ-साथ आपको यह भी बताएँगे, सिम PUK कोड क्यों मांगता है, जिओ सिम लॉक क्यों होता है, सबसे पहले हम जान लेते है PUK कोड क्या होता है।

जिओ का पिन कोड कैसे खोलें? - jio ka pin kod kaise kholen?

  Puk का फुल फॉर्म Personal Unblocking Key होता है, PUK कोड सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया Key होता है जो सिम का दुरूपयोग होने से बचाता है, PUK तब पूछा जाता है जब हम मोबाइल में सिम लॉक को इनेबल कर देते हैं, उसके बाद मोबाइल को 0N  करते हैं तो सीम पिन पूछा जाता है, 3 बार गलत पिन डालने पर PUK कोड पूछा जाता है।10 बार गलत jio PUK कोड डालने पर सिम कार्ड ब्लॉक हो जाता है फिर आपको उस नंबर का न्यू सिम कार्ड ही लेना होगा, इस प्रकार से मोबाइल गिर जाने पर, चोरी हो जाने पर jio PUK Code सिम कार्ड का दुरूपयोग होने से बचाता है ।

सिम पिन चार अंको का होता है और सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों का सिम पिन अलग अलग होता है, पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Jio Sim का Default Pin Number क्या है और इसका क्या यूज़ है जिओ सिम पर पिन लॉक इनेबल करने के लिए आपको जिओ का सिम पिन नंबर मालूम होना चाहिए इसके लिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

इसके अलावा मोबाइल में Pin Lock Enable करते समय भी तीन बार गलत पिन डालते हैं तो भी Sim puk code पूछा जाता है Sim Lock और Pin Lock अलग अलग होता है Sim Lock को Enable/disable करने के लिए Sim pin डालना होता है, जबकि Pin Lock Enable/disable करने के लिए मोबाइल का Default Security Pin डालना होता है।

Pin Lock Enable/disable करने के लिए आपको अपने मोबाइल का Default Security Number मालूम होना चाहिए, अब आप यह तो समझ गए होंगे PUK कोड क्या है, और PUK कोड कैसे काम करता है, चलिए आगे बढ़ते है और सिख लेते है jio puk code कैसे पता करे।

JIO सिम का PUK कोड कैसे पता करे {Sim Unlock करने का तरीका}

गलत तीन नंबर डालने से यदि आपका जियो सिम बंद हो गया है और आप पीयूके कोड पता करना चाहते है, तो आपको कस्टमर केयर में कॉल करना होगा, यदि आपके पास कोई दूसरा जियो का सिम है तो उससे कस्टमर केयर में कॉल कर सकते हैं   इसके अलावा यदि आपके पास जियो का कोई भी दूसरा सिम नहीं है तो किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी की  सिम से जिओ कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, हम आपको दोनों नंबर बता देंगे।

  • Jio Recharge क्या है? – Jio Recharge Plan List
  1. यदि आपके पास कोई दूसरा जिओ नंबर है तो उस नंबर से 198 या 1860-893-3333 डायल करें
  2. यदि आपके पास जिओ का दूसरा सिम नहीं है तो Airtel, Vodafone, Idea, BSNL नंबर से 1800-889-9999 पर कॉल करे
  3. नंबर डायल करने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने
  4. अब कस्टमर अधिकारी को jio PUK के बारे में बताएं
  5. आप से ब्लॉक jio सिम कार्ड की जानकारी पूछी जाएगी जानकारी कंफर्म करने के बाद आपको PUK कोड बता दिया जाएगा
  6. PUK कोड को कहीं पर लिख लेना है उसके बाद मोबाइल में PUK CODE डालना है, PUK सावधानी से दर्ज करें, क्योंकि jio puk गलत तरीके से 10 बार दर्ज किया गया है, तो आपका jio सिम स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो जाएगा और सभी सहेजे गए संपर्क खो जाएंगे
  7. jio PUK कोड डालने पर आपको New Pin Set के लिए बोला जायेग, 4 अंको कोई भी पिन डाले फिर Confirm करे आपका Jio SIM Card Unlock हो जायेगा

यदि आप चाहते हैं, भविष्य में कभी भी आपका jio सिम कार्ड PUK ना पूछे तो Sim Card Lock Disable करना होगा, इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें Sim Card Lock Kaise Disable Kare, Keypad, Android, iPhone चाहे आप कोई भी मोबाइल यूज़ करते हैं, जैसे कीपैड, एंडॉयड, आईफोन, सभी मोबाइल में Sim Card Lock Disable करने का तरीका बताया गया है।   तो अब आपको पता चल गया होगा, जिओ सिम का पुक कोड कैसे खोले, इस प्रकार से जिओ कस्टमर केयर से बात करके JIO सिम का PUK कोड जान सकते है, जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

आप यह भी पढ़ें:

  • शेयरचैट पर प्रत्येक रेफरल के लिए 40 रुपये कमाए | Sharechat Referral Code
  • कॉल क्यों नहीं आ रही है? मोबाइल पर कॉल नहीं आने का कारण और समस्या का समाधान
  • एंड्रॉइड पर वीडियो कॉल कैसे करें | Video Calling Setting
  • यह नंबर किसके नाम से है – गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम
  • Ads Exchange क्या है और ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
  • अपने मोबाइल फोन में कॉल वेटिंग सेटिंग कैसे करें?
  • कॉल फॉरवर्डिंग क्या है? कैसे की जाती है? बंद और चालू करने की पूरी जानकारी
  • मेरे मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है – एंड्रॉयड फोन पर इंटरनेट काम नहीं करने पर क्या करें?

दोस्तों अगर आप जियो का सिम कार्ड यूज करते हो और किन्ही परिस्थिति में आपका जिओ का सिम कार्ड ब्लॉक हो जाता है तो आप उसे कैसे अनब्लॉक करोगे क्या आपको इसके बारे में कुछ जानकारी पता है। शायद आपको पता ना हो और कहीं ना कहीं आप भी इस जानकारी को भी जानना चाहते होंगे। चलिए आप सभी लोगों को अपने इस लेख के माध्यम से Jio Puk Code Kaise Khole के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी बताने वाले हैं। 

अगर आपको जिओ के पीयूके कोड को अनलॉक करने से संबंधित जानकारी के बारे में जानना है तो आपको हमारा यह लेख शुरू से अंतिम तक पढ़ना होगा क्योंकि हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को पीयूके कोड को खोलने के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक पर जानकारी दी है और अगर आपने एक भी जानकारी मिस कर दिया तो समझ लीजिए आपको लिख समझ में नहीं आएगा और ना ही आप अपने जियो के सिम कार्ड का पीयूके कोड अनलॉक कर पाओगे इसीलिए लेख को पूरा और ध्यान से अवश्य पढ़ें।

जिस प्रकार से मार्केट में अन्य टेलीकॉम कंपनी अपनी सर्विस दे रही है ठीक उसी प्रकार से रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से जिओएलटीई एक बेहतरीन टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी है। जिओ केबल 4G सिम ही लांच करता है और अब हाल ही में 5G टेक्नोलॉजी के ऊपर भी जिओ कार्य कर रहा है और कुछ ही समय में हमें जिओ के तरफ से 5G सिम देखने को मिल जाएगी। जिओ कंपनी ने ही अपने भारत देश में सबसे ज्यादा सस्ते दामों पर डाटा को अवेलेबल करवाया था और तब से लेकर आज तक अगर किसी टेलीकॉम कंपनी का डाटा पैक एवं अन्य टैरिफ प्लान सत्ता रहता है तो वह केवल जिओ कंपनी का ही रहता है।

इसे भी पढ़े

  • Airtel sim main puk kaise sahi kare
  • Online sim card block कैसे करें?
  • Free Home Delivery Of New Sim Online
  • Call Waiting enable kare

Jio फुल फॉर्म इन हिंदी

क्या आपको पता है कि जिओ कंपनी का फुल फॉर्म क्या है अगर आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं जिओ का फुल फॉर्म Joint Implementation Opportunities (ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन अपॉर्चुनिटी)होता है।

अब आप से जब कोई भी जिओ का फुल फॉर्म पूछे सवाल पूछे उसका जवाब जिओ की फुल फॉर्म को जरूर बता कर दीजिए।

जिओ का पिन कोड कैसे खोलें? - jio ka pin kod kaise kholen?

Jio कोड कैसे खोले

अगर आपकी जिओ का सिम कार्ड ब्लॉक हो गया है या फिर बंद हो गया है तब आप जिओ के पीयूके कोड के बारे में पता लगा कर उसे अनब्लॉक्ड कर सकते हो या उसे खोल सकते हो। बस आपको इसके लिए जिओ के कस्टमर केयर को कॉल करना होगा फिर वह आपको इस विषय में पूरा सपोर्ट करेंगे।

चलिए अब हम आप सभी लोगों को जिओ के पीयूके कोड को खोलने के कंप्लीट स्टेप के बारे में जानकारी दे देते हैं और आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने जिओ के पीयूके कोड के बारे में पता कर सकते हो और अपना सिम अनलॉक करवा सकते हो। बस आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना है और उसी हिसाब से सारे स्टेप्स को भी फॉलो करते जाना है ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो और आप आसानी से अपना नंबर खुलवा सको।

1. कस्टमर केयर को कॉल करे

आपको किसी दूसरे के जिओ के नंबर से कस्टमर केयर को कॉल करना है और आप कस्टमर केयर को ‘198 या 1800 889 9999’ इन दोनों में से किसी एक नंबर पर कॉल कर सकते हो। 

2. बात करने का विकल्प चुने

दोस्तों अब आपको आगे कस्टमर केयर को कॉल लगा लेने के पश्चात आईवीआर मेनू पर कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुन लेना है फिर कस्टमर केयर को कॉल जाएगी।

3. अपनी प्रॉब्लम बताए

जैसे ही आप की कॉल कनेक्ट हो जाती है वैसे ही आपको कस्टमर केयर को अपनी प्रॉब्लम के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी समझाना है और उन्हें बताना है कि आप अपने जियो के पीयूके कोड के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हो क्योंकि आपका सिम ब्लॉक हो चुका है इस प्रकार की जानकारी कस्टमर केयर को विस्तार से जरूर समझाया।

4. कस्टमर केयर के प्रश्नों का उत्तर दे

आपकी प्रॉब्लम को सुन लेने के पश्चात कस्टमर केयर अधिकारी आपसे भी कुछ प्रश्न करेगा और वह प्रश्न आपके सिम कार्ड से ही संबंधित होगा। आपसे कस्टमर केयर अधिकारी जो भी प्रश्न कर रहा है आप उसका उत्तर ध्यान से समझकर एक-एक करके देते चले जाइए।

5. कोड प्राप्त करे और सिम अनलॉक करे

अब कस्टमर केयर अधिकारी आपके सभी समस्याओं को समझने के बाद और कुछ प्रश्न उत्तर करने के पश्चात आपको अपनी तरफ से जिओ का पीयूके कोड जनरेट करके देगा और आप इस पीओके कोड को अपने फोन में इंटर करके अपने सिम को अनलॉक कर सकते हो या फिर जिओ के सिम को खोल सकते हो। इस प्रक्रिया से आप किसी भी जिओ के सिम को अनलॉक कर सकते हो और आपको अब आगे कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगी कुछ ही सेकेंड के अंदर अंदर आपका जिओ नंबर अनलॉक हो जाएगा।

इसे भी जाने

  • ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है
  • Mobile को हिंदी में क्या कहते है? 
  • आसपास का मोबाइल नंबर कैसे पता करें
  • mobile history information in Hindi

Jio Puk कोड ऑनलाइन कैसे पता करें?

दोस्तों जब किसी कारण से या फिर अनजाने में हमारा फोन लॉक हो जाता है, तब उसे अनलॉक करने के लिए पीयूके कोड की आवश्यकता पड़ती है। वर्तमान में सबसे ज्यादा जिओ यूजर हैं और अगर आपके पास जिओ की सिम है और आपका फोन लॉक हो गया है और उसे अनलॉक करने के लिए आप पीओके कोड ढूंढ रहे है, तो दोस्तों अब आप अपने जियो के पीयूके कोड को ऑनलाइन आसानी से पता कर सकते हैं और इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल के सर्च बॉक्स को खोलना है और वहां पर आपको “jio Puk code” लिख देना है और सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा और आपको यहां पर वह मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जिसका आपको जिओ पीओके कोड जानना है।
  • इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको “प्रोसीड” का विकल्प दिखाई देगा और आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और यहां पर आपको “कैटेगरी” का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा और आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने तीन नए विकल्प दिखाई देंगे और इनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • अब अगले प्रक्रिया में आपको अपने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्टेप फॉलो करना है और फिर अंतिम में “सम्मिट” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर अगर आपने अल्टरनेटिव नंबर के विकल्प का चयन किया होगा तो वहां पर आपको अल्टरनेट नंबर दिखाई देगा और फिर उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके द्वारा दर्ज किए गए अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और आपको उस ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है।
  • ओटीपी वेरीफाई कर लेने के बाद आपको “सबमिट” के बटन पर क्लिक करना है और फिर इतनी प्रक्रिया के जरिए आपका लॉगइन आधिकारिक वेबसाइट में होने लगेगा।
  • अब आपके सामने एक नया भेजा जाएगा और यहां पर आपके जिओ के नंबर का पीयूके कोड दिखाई देगा और अपने फोन को अनलॉक करने के लिए आप इस कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jio Puk कोड कैसे खोले Faqs

Q. पुक अवरुद्ध क्या है?

अब आप अपने सिम कार्ड पर सिक्योरिटी नंबर लगाकर रखते हो और बार-बार उसे बोलने के लिए गलत नंबर एंटर करते हो तब पुक अवरुद्ध लग जाता है और इसे हटाने के लिए आपको अपने टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करके पीयूके कोड के बारे में पूछना होगा।

Q. जिओ सिम का पीयूके कोड कैसे खोलें?

इसके लिए आप कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हो और उनसे जिओ पीओके कोड के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो। 

Q. क्या पीयूके कोड जानने के लिए कोई फीस देनी होती है?

जी बिल्कुल भी नहीं किसी भी प्रकार के टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करके आप उनसे फ्री में पीयूके कोड के बारे में पता कर सकते हो और अपने सिम कार्ड को अनलॉक कर सकते हो। 

निष्कर्ष

अगर आप Jio Puk Code Kaise Khole के बारे में कुछ भी सवाल पूछना चाहते है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

सिम का पीयूके कोड कैसे जाने?

JIO PUK Code कैसे पता करें.
अगर किसी सिम में PUK Code मांग रहा है तो आपको दूसरी किसी जिओ सिम से 198 या 18608933333 पर कॉल करना है..
अगर आपके पास दूसरी जिओ सिम नहीं है तो ऐसे में आपको एयरटेल, आईडिया या वोडाफोन आदि सिम से 18008899999 पर कॉल करना होता है..

जिओ सिम लॉक हो जाए तो अनलॉक कैसे करें?

सिम को अनब्लॉक कैसे करें सबसे पहले आपको अपनी जिओ सिम से जिओ कस्टमर केयर को 198 पर फोन करना है. अब आपको कुछ IVR चुनने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको कस्टमर केयर से बात करने के विकल्प को चुनना है. अब आपको कस्टमर केयर को अपने नंबर बताने है और आपको सिम अनलॉक करने के लिए कहना है.

जियो फोन का पिन कोड कैसे तोड़ा जाता है?

JIO सिम का PUK कोड कैसे पता करे {Sim Unlock करने का तरीका}.
यदि आपके पास कोई दूसरा जिओ नंबर है तो उस नंबर से 198 या 1860-893-3333 डायल करें.
यदि आपके पास जिओ का दूसरा सिम नहीं है तो Airtel, Vodafone, Idea, BSNL नंबर से 1800-889-9999 पर कॉल करे.
नंबर डायल करने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने.

मेरा पुक कोड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

एयरटेल पुक कोड पता करने के लिए किसी एयरटेल सिम से 198 पर कस्टमर केयर को कॉल करे। कॉल करने पर आपको कस्टमर केयर का ऑप्शन चुनना है। जैसे ही कस्टमर केयर से कनेक्ट हो तो आपको अपना एयरटेल नंबर और id की details बतानी होगी। जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपको PUK code मिल जायेगा।