कान से पानी निकल रहा है क्या करें? - kaan se paanee nikal raha hai kya karen?

नहाने, स्विमिंग करने या मुंह धोने के बाद कई बार हमारे कानों में पानी चला जाता है। वैसे सामान्यतः कान में पानी चले जाने पर वह अपने आप ही बाहर आ जाता है, लेकिन कुछ मामलों में वह कान में भी रह सकता है। ऐसा एक या दोनों ही कानों में हो सकता है। हम सभी कभी न कभी इस तरह की समस्या का सामना करते रहते हैं। किसी भी तरह से कान में पानी जाने से सुनाई देने में परेशानी होने के साथ ही काफी असहजता भी हो सकती है।

कान में बाहरी नलिका में (outer ear canal) में पानी रह जाने से स्विमर्स इयर नामक संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। कान में पानी जाने पर व्यक्ति को कान के अंदरुनी हिस्से में गुदगुदी का अहसास होता है, जो उसके गले और जबड़े तक फैल सकता है। कान में पानी जाने पर होने वाली परेशानी से बचने के लिए व्यक्ति को किसी भी तरह की चीज जैसे – पेन, उंगली, पिन, रूई आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इस लेख में आपके कान में पानी जाने पर क्या करे इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही कान में पानी चला जाए तो कैसे निकाले, कान से पानी निकालने के उपाय, तरीके और विधि को भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है। 

(और पढ़ें - कान में संक्रमण का इलाज)

कान से पानी निकालने के लिए न झटकें सिर, ब्रेन डैमेज का खतरा

| Updated: Nov 25, 2019, 10:00 AM

अक्सर आपने देखा होगा कि नहाने के दौरान कान के अंदर पानी चला जाता है जिसे निकालने के लिए बहुत से लोग अपना सिर झटकते हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल न करें खासकर छोटे बच्चों के साथ वरना ब्रेन डैमेज का खतरा रहता है।

कान से पानी निकल रहा है क्या करें? - kaan se paanee nikal raha hai kya karen?
कान में पानी चला जाए तो सिर न झटकें

वॉशिंगटन
कान में पानी भर जाने पाने पर अमूमन हम में से ज्यादातर लोग अपना सिर झटककर पानी को निकालने की कोशिश करते हैं। वैसे तो अगर पानी कान में जमा रह जाए तो इससे न सिर्फ कान में इंफेक्शन हो सकता है बल्कि कान डैमेज भी हो सकता है। लेकिन सिर झटककर कान से पानी निकालने का यह तरीका आपके शरीक के लिए और भी ज्यादा खतरनाक और डेंजरेस साबित हो सकता है। एक स्टडी में यह बात कही गई है।

छोटे बच्चों के दिमाग को नुकसान
अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एक नई स्टडी की जिसमें यह बात सामने आयी कि कान में फंसे पानी को निकालने के लिए अगर सिर को जोर से झटका जाए तो इससे छोटे बच्चों के दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है। इस स्टडी के नतीजों को अमेरिकन फिजिकल सोसायटी के डिविजन ऑफ फ्लूइड डाइनैमिक्स के 72वें वार्षिक मीटिंग में रखा गया।

कान में फंगल इंफेक्शन, इन आदतों को छोड़ दें

रुई से कान साफ करने से पहले जान लें ये बातें


ऐल्कॉहॉल या विनिगर की बूंद का करें इस्तेमाल
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कहा है कि कान में फंसा पानी छोटे बच्चों के दिमाग के लिए खतरा है। इसके लिए उन्होंने एक थ्री डी कान और ग्लास ट्यूब पर शोध किया। स्टडी के मुताबिक वयस्कों में कान की नली का व्यास बड़ा होता है। स्टडी में कहा गया है कि कान की निचली सतह पर ऐल्कॉहॉल या फिर विनिगर की बूंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सतह के तनाव को कम कर देता है और पानी आराम से कान से बाहर निकल सकता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

अक्सर नहाते समय आपके भी कान में पानी चला जाता है तो उसे कुछ इस तरह आराम से निकाल सकती हैं। 

नहाने वक्त कान में पानी चला जाना सामान्य ही बात है, लेकिन ये बात तब बिगड़ जाती है जब आप कान से पानी निकालने के लिए खुद से तरह-तरह की उपाय करने लगती हैं। कभी-कभी ये पानी आराम से निकल तो जाता है, लेकिन कभी-कभी निकलने में बड़ी परेशानी होती है। यही परेशानी कभी-कभी इन्फेक्शन्स का कारण भी बन जाता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है, तो आज आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से कान से पानी को निकाल सकती हैं।  तो बिना देर किए हुए चलिए जानते हैं इस उपायों के बारे में-

सिर को झुकाकर पानी निकाले  

कान से पानी निकल रहा है क्या करें? - kaan se paanee nikal raha hai kya karen?

अगर नहाते समय आपके भी कान में पानी चला गया है तो घबराए नहीं, बल्कि जिस कान में पानी चला गया उस साइड से सिर को झुकाए और हल्का-हल्का सिर को झटका दें। ऐसे करने से पानी निकलने का अधिक चांस रहता है। एक-दो बार झटका देने पर पानी निकल भी जाता है। 

इसे भी पढ़ें: रहना है डिहाइड्रेशन से दूर तो इन ड्रिंक्स का आप भी करें सेवन

इअर बड्स का सहारा लें 

कान से पानी निकल रहा है क्या करें? - kaan se paanee nikal raha hai kya karen?

अगर कान में पानी चला गया तो पानी निकालने के लिए इअर बड्स का भी सहारा ले सकती हैं आप। अक्सर स्विमिंग पूल में नहाते वक्त या शॉवर लेते समय कान में हल्का पानी चला ही जाता है। हां, इअर बड्स का इतेमाल सकते समय ये ध्यान रहे कि इसे एकदम से कान में नहीं डाल देना है। अचानक से कान में डालने से कई बार गंभीर समस्या भी हो जाती है। (ऐसे करें कान की सफाई)

 सो कर भी निकाल सकती हैं पानी 

कान से पानी निकल रहा है क्या करें? - kaan se paanee nikal raha hai kya karen?

अगर कान में पानी चला गया है तो कुछ देर सो के भी पानी को निकाला जा सकता है। जिस कान में पानी गया है उस करवट दो से तीन मिनट के लिए सो जाइए। सोने से भी कभी-कभी कान से पानी निकल जाता है। (बच्चों को कान में दर्द)

इसे भी पढ़ें: तेजी से वजन घटाने के लिए अंडे को इन चीजों के साथ मिलाकर करें सेवन

जम्प करें

कान से पानी निकल रहा है क्या करें? - kaan se paanee nikal raha hai kya karen?

अगर कान में पानी चला जाता है तो कभी-कभी जम्प करने से भी पानी निकल जाता है। अगर पानी जम्प करने से भी नहीं निकल रहा है तो आप एक से दो मिनट के तेज रनिंग भी कर सकती हैं, इससे भी कभी-कभी पानी निकलने का चांस रहता है। रनिंग करने से शरीर के साथ कान भी तेजी से हिलता है जिसके चलते पानी निकलने की संभवाना रहती है। (बहरा बना सकती हैं कान से जुड़ी ये गलतियां)

डॉक्टर को भी दिखाएं

आपको बता दें कि ये लेख सिर्फ आपकी जानकरी के लिए हैं। अगर कान में पानी जाने से आपको अधिक तकलीफ हो रही है तो आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकती हैं। खुद से इलाज करना भी कभी-कभी मुसीबत बन जाती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@post.healthline.com,i.insider.com)

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

कान से पानी निकल रहा है क्या करें? - kaan se paanee nikal raha hai kya karen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।