बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

यहाँ हम जानेंगे कि SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें ? वर्तमान में बहुत से ऐसे एसबीआई खाताधारक है जो एटीएम फ्रॉड का शिकार हो रहे है। इसक मुख्य कारण जानकारी का अभाव है। बैंक हमसे चिल्ला चिल्ला के बोलते है कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, पिन, CVV नंबर फ़ोन पर किसी को भी ना बताएं। लेकिन बहुत लोग इससे भी अनजान है। अगर कभी भी आप किसी फ्रॉड कॉलर को आपने एटीएम डिटेल दे दिये हो तो फौरन बंद कराना चाहिए। SBI एटीएम / डेबिट कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक करने का तीन आसान तरीका यहाँ बताया गया है। जो सभी भारतीय स्टेट बैंक खाताधारक के लिए उपयोगी है। 

आज लगभग सभी खाताधारक के पास ATM Card होगा। क्योंकि सभी बैंक account open करते समय ही ये कार्ड अपने customers को provide कर देते है। लेकिन ATM Card की जानकारी यानि कैसे इसे मैनेज करे, इसकी जानकारी सभी को नहीं होती। जैसे ये कार्ड खो जाये या चोरी जाये तो क्या करना चाहिए ? ऐसे स्थिति में आपको फ़ौरन अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना होगा। इसके लिए हम यहाँ तीन तरीका बताएँगे। तो चलिए शुरू करते है।

विषय-सूची छुपाएँ

SBI ATM Card Block कैसे करें ? 3 बेहतर तरीके जानें

एटीएम बंद करने का नंबर से SBI कार्ड ब्लॉक कैसे करें ?

Yono Lite SBI App से एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें ?

Net Banking से Online SBI ATM Card Block कैसे करें ?

SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए ये वीडियो देखें

SBI ATM Card Unblock कैसे करें ?

एटीएम कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

SBI ATM Card Block कैसे करें ? 3 बेहतर तरीके जानें

एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का मुख्य और आसान तरीका ये है –

  1. SBI एटीएम बंद करने का नंबर
  2. एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का ऐप्स
  3. Online SBI ATM Card Block करना

चलिए हम इन तीनो तरीकों को स्टेप by स्टेप समझते है।

एटीएम बंद करने का नंबर से SBI कार्ड ब्लॉक कैसे करें ?

एटीएम कार्ड बंद करने का नंबर है – 1800–11–22–11 या 1800–425–3800 एटीएम ब्लॉक करने के नंबर से आप अपने SBI कार्ड को बहुत जल्दी ब्लॉक कर सकते हो। हम अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए यहाँ बताये गए स्टेप को फॉलो करें –

  • इसके लिए नीचे दिए गए एटीएम कार्ड बंद करने का toll free number पर कॉल कीजिये – 1800–11–22–11 या 1800–425–3800
  • कॉल लगने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी को बोलिये कि आपने गलती से अपना एटीएम कार्ड डिटेल शेयर कर दिया है। इसे फ़ौरन ब्लॉक कर दें।
  • कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ सामान्य जानकारी पूछेगा। उसके बाद आपका कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।
  • अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया हो या चोरी हो गया हो तब भी यही तरीका अपनाएं।
  • SMS के द्वारा sbi एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से एक SMS करना है – BLOCK <कार्ड का लास्ट 4 डिजिट नम्बर> और भेज दें – 567676 पर
  • जैसे – BLOCK 1234 और भेज दें – 567676 पर। नीचे स्क्रीनशॉट की हेल्प भी ले सकते है।

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

जब भी आपका sbi एटीएम कार्ड गुम जाए या चोरी हो जाए तो कॉल या sms के माध्यम से फ़ौरन ब्लॉक कराइये। इसके लिए स्मार्टफोन की जरुरत नहीं पड़ेगा। आप किसी भी नार्मल फीचर फ़ोन से बंद करवा सकते हो।

इसे पढ़ें – SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करे ?

Yono Lite SBI App से एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें ?

  • स्टेप-1 Yono SBI App Download करें – अगर आप स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे है तो एप्लीकेशन के द्वरा बहुत आसानी से और फ़ास्ट तरीके से अपना sbi एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। सबसे पहले यहाँ से अपने मोबाइल में Yono SBI एप्प डाउनलोड कर लीजिये। अगर पहले से ये एप्प आपके फ़ोन में है तो उसे अपडेट कर लें।
  • स्टेप-2 Yono App में लॉगिन करें – अब योनो एप्प को ओपन करें और username & password से लॉगिन कीजिये।

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

  • स्टेप-3 Services विकल्प में जाइये – लॉगिन होने के बाद योनो एप्प का डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहाँ सबसे नीचे की तरह Services विकल्प को चुनिए। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

  • स्टेप-4 Debit Card Hotlisting विकल्प को सेलेक्ट करें – Services में जाने पर सबसे ऊपर Debit Card Hotlisting का विकल्प दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट करें –

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

  • स्टेप-5 एटीएम डिटेल सेलेक्ट करें – अब सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर चुनिए। फिर जिस एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है उसके नंबर को सेलेक्ट। इसके बाद Reason में Lost/Stolen सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

  • स्टेप-6 डिटेल कन्फर्म करें – इसके बाद सभी डिटेल को ध्यानपूर्वक देखें। डिटेल सही होने पर Confirm कर दें।

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

  • स्टेप-7 एटीएम कार्ड ब्लॉक करें – डिटेल कन्फर्म करने के बाद आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit कर दीजिये।

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

इसके बाद आपका एटीएम कार्ड बंद हो जायेगा। इसका कन्फर्मेशन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर रिसीव हो जायेगा। इस तरह बहुत आसानी से हम योनो एप्प के द्वारा अपना sbi एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है।

इसे पढ़ें – किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे जाने मोबाइल से

Net Banking से Online SBI ATM Card Block कैसे करें ?

  • स्टेप-1 Online SBI में लॉगिन करें – आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग के द्वारा भी अपना एटीएम कार्ड बंद कर सकते हो।सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें और onlinesbi.com में जाइये। वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये।
  • स्टेप-2 ATM Card Services में जाइये – आपका SBI नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जाने के बाद मेनू में e-Srvices विकल्प के नीचे ATM Card Services के विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

  • स्टेप-3 Block ATM Card को चुने – अब ATM Card Services में अलग-अलग विकल्प आएंगे। इसमें Block ATM Card ऑप्शन को सेलेक्ट करना है –

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

  • स्टेप-4 Account Number सेलेक्ट करें – अगले स्टेप में अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है। एटीएम कार्ड जिस भी अकाउंट से सम्बंधित है उस अकाउंट को सेलेक्ट करें और Continue ऑप्शन में जाइये।

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

  • स्टेप-5 ATM Card Number सेलेक्ट करें – अकाउंट नंबर सेलेक्ट करने के बाद उससे सम्बंधित सबहि एटीएम कार्ड का नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें से जिसे भी ब्लॉक करना हो उसे सेलेक्ट कीजिये। फिर reason सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

  • स्टेप-6 डिटेल कन्फर्म करें – अगले स्टेप में आपको डिटेल कन्फर्म करना है। यहाँ अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर को ध्यान से चेक करें। इसके बाद Confirm कर दें।

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

  • स्टेप-7 एटीएम कार्ड बंद करें – इसके बाद OTP या प्रोफाइल पासवर्ड के द्वारा अपना कार्ड बंद कर सकते है। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में OTP एंटर करें और Submit कर दें।

बंद एटीएम को कैसे चालू करें? - band eteeem ko kaise chaaloo karen?

इस तरह जब चाहे घर बैठे ऑनलाइन अपना एसबीआई एटीएम कार्ड बंद कर सकते हो।

SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए ये वीडियो देखें

sbi atm card block कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में बताया गया है। ऑनलाइन अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे किया जाता है। इसके लिए नीचे दिए गए वीडियो को भी जरूर देखें।

SBI ATM Card Unblock कैसे करें ?

बहुत से विजिटर ने हमसे ये पूछा है कि एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाए तो क्या करे, इसे अनब्लॉक कैसे करे। तो इसके लिए कंडीशन ये है –

  1. अगर गलत पिन एंटर करने से एटीएम ब्लॉक हुआ हो तो ऑटोमॅटिक 24 घंटे बाद अनब्लॉक हो जाता है। इसके लिए आपको कुछ करने करने की जरुरत नहीं है। 
  2. अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी होने जाने के बाद आपने स्वयं ब्लॉक कराया है तो उसे फिर से अनब्लॉक नहीं किया जा सकता। आप दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये। 
  3. अगर ना ही गलत पिन एंटर करने से एटीएम ब्लॉक हुआ है और ना ही आपने ब्लॉक कराया है यानि अपने आप कार्ड ब्लॉक बता रहा है तो फ़ौरन अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क कीजिये। और ब्रांच मैनेजर को इसकी सूचना दीजिये।

So फ्रेंड्स, अब जब भी आपका कार्ड खो जाये या चोरी हो जाये तो इस तरह बहुत आसानी से अपना sbi ATM Card block कर सकते है। और हाँ इसके लिए अपना एटीएम कार्ड नम्बर नोट करना ना भूलें।

एटीएम कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 एटीएम ब्लॉक होने पर क्या करे ?

कभी कभी बार बार गलत पिन एंटर करने पर सुरक्षा की दृष्टि से एटीएम ब्लॉक कर दिया जाता है। ये अस्थायी होता है। यानि 24 घंटे बाद फिर से चालू हो जायेगा।

प्रश्न 02 एटीएम कार्ड ऑटोमॅटिक बंद हो गया है क्या करे ?

अगर एटीएम कार्ड बंद हो जाए तब ऐसा हो सकता है कि आपके कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है। यानि एक्सपायरी डेट ख़त्म हो चूका है। अगर आपके कार्ड की वैधता बची है और फिर भी बंद हो गया है तब फ़ौरन अपने बैंक की ब्रांच में जाकर संपर्क कीजिये।

प्रश्न 03 एटीएम ब्लॉक करने का नंबर क्या है ?

एटीएम कार्ड बंद करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन नंबर पर कॉल करें – 1800–11–22–11 या 1800–425–3800

प्रश्न 04 कॉल या SMS से एटीएम कार्ड ब्लॉक नहीं हो रहा है क्या करे ?

ऐसे स्थिति में आप एप्लीकेशन या नेटबैंकिंग से अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते है। अगर ये दोनों सुविधा भी आप यूज़ नहीं कर पा रहे है तब ब्रांच में जाकर बंद करवा सकते है।

प्रश्न 05 एटीएम ब्लॉक करने के बाद क्या वो अनब्लॉक हो जायेगा ?

अगर आपका कार्ड खो गया है और आपने उसे ब्लॉक कर दिया है। कुछ दिन बाद वो कार्ड मिल जाता है तो क्या वो अनब्लॉक हो जायेगा ? तो आपको बता दें कि वो कार्ड अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरे डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करें।

प्रश्न 06 मैंने फ़ोन पर किसी को अपना एटीएम कार्ड की डिटेल दे दिया है अब क्या करें ?

अगर गलती से आपने किसी फ्रॉड कॉलर को अपनी कार्ड की डिटेल दे दिए है तो फ़ौरन उसे ब्लॉक कीजिये। ब्लॉक करने का तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है।

सारांश – इस आर्टिकल में आपने ये भी जाना कि SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें। ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं। अगर ATM से सम्बंधित कोई सवाल या कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

एसबीआई एटीएम ब्लॉक करने का नंबर, एप्लीकेशन और ऑनलाइन नेटबैंकिंग से डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें। फ्रेंड्स ये साईट आपको पसंद आया हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You & Take Care !

बंद हुआ एटीएम कैसे चालू करें?

अगर आपका एटीएम कार्ड बार-बार पिन डालने की वजह से ब्लॉक हो गया है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस स्थिति में 24 घंटे बाद आपका एटीएम कार्ड खुद एक्टिवेट हो जाएगा। लेकिन अगर 24 घंटे के बाद भी आप का एटीएम कार्ड एक्टिवेट नहीं होता है तो आपको बैंक शाखा में जाकर नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।

एटीएम को अनब्लॉक कैसे करें?

बैंक जाकर अप्लाई: अगर सुरक्षा कारणों की वजह से या किसी लापरवाही की वजह से आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है, तो आप अपने पास की किसी बैंक ब्रांच में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आईडी प्रूफ भी दिखाना पड़ सकता है. इसके बाद, 48 घंटे से पांच दिनों के बीच बैंक आपकी एप्लीकेशन को आगे भेज देगा.

एटीएम कार्ड ब्लॉक क्यों होता है?

अगर आप लगातार तीन बार गलत एटीएम पिन डालते हैं, तो आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है। यानी लगातार तीन बार गलत पिन डालने के बाद आप अपना एटीएम इस्तेमाल नहीं कर सकते। हालांकि, ऐसी स्थिति में 24 घंटे बाद आपका एटीएम अपने आप अनब्लॉक हो जाता है और आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

एटीएम चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

महोदय आपको सूचित करना चाहता हूँ की मुझे मेरा खोया हुआ एटीएम कार्ड मुझे मिल गया है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे एटीएम कार्ड को पुनः चालू कर मुझे उसके इस्तेमाल की अनुमति प्रदान की जाये अथवा मुझे नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करे।