कनेर का पौधा कौन सी दिशा में लगाना चाहिए? - kaner ka paudha kaun see disha mein lagaana chaahie?

नई दिल्ली: पेड़-पौधे प्रकृति के ऐसे अनुपम उपहार हैं जो पर्यावरण (Environment) को शुद्ध और संतुलित रखने में मदद करते हैं. वास्तु (Vastu Shastra) के हिसाब से भी घर में या घर के आसपास पेड़-पौधे लगाना (Plants) बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन घर की किस दिशा में कौन सा पौधा लगाना चाहिए ये जानना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आपने गलत दिशा में किसी पौधे या वृक्ष का रोपण कर दिया तो इससे न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) मिलेगी बल्कि आपके जीवन पर भी इसका अशुभ और बुरा असर पड़ेगा.

वास्तु के अनुसार घर में लगाएं पौधा

घर की खूबसूरती और हरियाली बढ़ाने के साथ ही अगर आप भाग्य का साथ भी पाना चाहते हैं तो घर में पौधे जरूर लगाएं लेकिन पौधे लगाने से पहले एक बार यह जरूर जान लें कि किस दिशा (Direction) में कौन सा पौधा लगाना शुभ माना जाता है और कौन सा अशुभ.

ये भी पढ़ें: धन हानि से बचना है तो जान लें वास्तु के ये नियम

1. पूर्व दिशा- घर की पूर्व दिशा (East) और उत्तर पूर्व (North East) दिशा में छोटे पौधे जैसे- तुलसी, गुलाब, गेंदा, लिली, पुदीना, आदि लगाने चाहिए. ऐसा करने से परिवार के सभी सदस्यों की सेहत अच्छी बनी रहती है. घर की पूर्व दिशा में लगा बरगद का पेड़ भी मनोकामनाएं पूरी करता है. लेकिन भूल से भी पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए वरना घर में निर्धनता आती है.

2. पश्चिम दिशा- पश्चिम (West) दिशा में पीपल का वृक्ष, नारियल का पेड़ या अशोक का वृक्ष लगाना शुभ फलदायी होता है. लेकिन पश्चिम दिशा में भूल से भी कांटेदार पौधे या वृक्ष नहीं लगाने चाहिए. ऐसा करने से शत्रु का भय बना रहता है.

3. उत्तर दिशा- उत्तर दिशा (North) को ईशान के नाम से भी जाना जाता है और इस दिशा में केले का पेड़, तुलसी का पौधा आदि लगाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.  इस दिशा में नीले रंग के फूल देने वाले पौधे भी लगा सकते हैं. लेकिन उत्तर की दिशा में कभी भी फल देने वाले पेड़ पौधे नहीं लगाने चाहिए. ऐसा करने से संतान को कष्ट होता है और बुद्धि को भी नुकसान पहुंचता है.

ये भी पढ़ें: घर में इन 5 पौधों को लगाने से दूर होगी पैसों की कमी

4. दक्षिण दिशा- जीवन के सभी संकटों से मुक्ति पाकर स्वस्थ और निरोग जीवना जीना चाहते हैं तो घर की दक्षिण (South) दिशा में नीम का पेड़ अवश्य लगाएं. घर की छाया से थोड़ी दूर नीम का वृक्ष लगाना शुभ माना जाता है. लेकिन दक्षिण दिशा में कांटे वाले पौधे बिलकुल न लगाएं, साथ ही इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना भी अशुभ माना जाता है.

5. दक्षिण पूर्व दिशा- इस दिशा को आग्नेय कोण भी कहा जाता है. इस दिशा में अनार का पौधा लगाने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. 

Vastu Tips: आर्थिक उन्नति के लिए लोग अपने घरों में मनी प्लांट का पौधा रखते हैं. वास्तु के अनुसार, घर में मनी प्लांट का पौधा रखने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है. कहते हैं कि जिस घर में मनी प्लांट का पौधा होता है, वहां कभी रुपये-पैसे की किल्लत नहीं रहती है. ऐसे घरों में हमेशा अन्न-धन के भंडार भरे रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि वास्तु और फेंगशुई में पांच ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जो मनी प्लांट से भी ज्यादा शुभ होते हैं. आइए आज आपको पांच ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं, जिन्हें घर में रखने से आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ मिलता है.

दूब का पौधा- वास्तु के अनुसार, जिन घर के बगीचों, छतों या बालकनी में दूब का पौधा लगा होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है. घर के सामने दूब का पौधा लगाने के और भी कई फायदे होते हैं. संतान प्राप्ति के लिए भी घर के सामने इस पौधे को लगाना शुभ माना जाता है. घर में हमेशा सुख-शांति का माहौल बना रहता है.

तुलसी का पौधा- घर में तुलसी का पौधा रखना बहुत ही शुभ होता है. ऐसा कहते हैं कि तुलसी मां लक्ष्मी का स्वरूप होती है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां श्री हरि भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहती है. तुलसी के घर में रहने से न सिर्फ आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है, बल्कि धन के भंडार भी कभी खाली नहीं होते हैं.

श्वेतार्क- श्वेतार्क के पत्तों और टहनियों को तोड़ने पर उनमें से दूध जैसा सफेद पदार्थ निकलता है. इस पौधे को गणपति जी का प्रतीक माना जाता है. वास्तु में इस पौधे को घर में रखना बहुत ही शुभ बताया गया है. श्वेतार्क का पौधा घर में रखने से सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. आर्थिक समृद्धि और उन्नति के लिए इसे बहुत अच्छा माना जाता है.

कनेर का पौधा- आपने पार्क या बगीचों में लगा कनेर का पौधा जरूर देखा होगा. इस पौधे की तीन प्रजातियां होती हैं, जिनमें लाल, सफेद और पीले रंग के फूल आते हैं. कनेर का सफेद फूल माता लक्ष्मी को अर्पित किया जाता है. ऐसा कहते हैं कि घर में कनेर के फूल की बिखरी खूशबू दरिद्रता दूर करती है और खुशहाली लेकर आती है.

जेड प्लांट- आपने कई लोगों के घर की छतों और बालकनी में जेड प्लांट रखा देखा होगा. इसे क्रसुला ओवाटा भी कहा जाता है. फेंगशुई में इस पौधे को बड़ा ही चमत्कारी बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि ये पौधा घर में धन को आकर्षित करता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और नकारात्मकता दूर होती है.

Kaner ka phool : जो लोग पूजा पाठ में बहुत ध्यान देते हैं या फिर जिन लोगो को बागवानी का शौक होता हैं, उन लोगो को कनेर का महत्व बहुत ही अच्छे से पता होता हैं। कनेर का फूल बहुत ही जल्दी तैयार हो जाता हैं और जब इसमें फूल आते हैं तो यह बहुत ही सुंदर लगता हैं। कनेर की एक और खासियत यह हैं की इसके पत्तों को आवारा पशु नहीं खाते हैं, इस लिए कनेर की सुरक्षा के लिए बहुत प्रयास नही करने पड़ते हैं। कनेर सभी प्रकार की मट्टी में लग सकता हैं, यहां तक की पथरीली जमीन में भी कनेर आसानी से लग जाता हैं।

लेकिन बहुत से लोगो को यह भ्रम रहता हैं की कनेर का फूल घर में लगाया जा सकता हैं की नही? इस संशय को दूर करने के लिए यह आर्टिकल लिखा जा रहा हैं। आप लोग लेख को आगे पढ़ कर जान सकते हैं की कनेर का पेड़ घर में लगाया जा सकता हैं या नहीं?

कनेर के फूल के प्रकार | kaner ka phool

कनेर के फूल (kaner ka phool) मुख्य रूप से दो रंग के होते हैं। सफेद रंग और पीला रंग, कनेर के दोनो प्रकार पूजा पाठ में इस्तेमाल किए जातें हैं। पीला कनेर भगवान विष्णु की पूजा में इस्तेमाल होता हैं, माना जाता की कनेर का फूल भगवान विष्णु को बहुत पसंद हैं, जबकि सफेद कनेर माता लक्ष्मी जी की पूजा में इस्तेमाल किया जाता हैं। ऐसी मान्यता हैं की माता लक्ष्मी को सफेद कनेर बहुत पसंद हैं।

See also  गृह प्रवेश मुहूर्त 2022 की तिथि एवं शुभ समय || Griha Pravesh Muhurat in 2022

सफेद या पीला कौनसा कनेर घर मे लगाना चाहिए?

सफेद और पीला कनेर दोनो ही अत्यंत शुभ माने गए हैं, अपनी पसंद के अनुसार किसी भी कनेर को घर मां लगाया जा सकता हैं। अगर घर में पर्याप्त जगह हैं तो दोनो कनेर को घर में लगाया जा सकता हैं। अगर कोई व्यक्ति माता लक्ष्मी का उपासक हैं तो उसे घर में सफेद कनेर का फूल ही घर में लगाना चाहिए। लेकिन अगर कोई व्यक्ति भगवान विष्णु का भक्त हैं, और रोजाना ही वह भगवान विष्णु की पूजा करता हैं तो उसे पीला कनेर का फूल घर में लगाना चाहिए।

कनेर का फूल किस दिशा में लगाना चाहिए?

अक्सर हमने अपने बड़े बुजुर्गो के माध्यम से सुना हैं की घर में कनेर का फूल भूल कर भी नही लगाना चाहिए, परंतु ऐसा कुछ भी नही हैं, वास्तव में आधी अधूरी जानकारी को ही केवल बताया गया हैं। कनेर को घड़े लगाया जा सकता हैं और कनेर घर में लगाना सुभाना जाता हैं। लेकिन कनेर में जहरीला फल लगता हैं, जिसकी वजह से कई बार छोटे बच्चे उन फलों को खा कर बीमार पड़ जाते हैं, इस लिए यह मिथक प्रारंभ हो गया हैं की कनेर घर में नही लगाना चाहिए। कनेर को ऐसी जगह नही लगाना चाहिए, जहां बच्चे, जानवर आसानी से उसके फल तक पहुंच सके। लेकिन घर के बाहर ले परिसर में कनेर को लगाया जा सकता हैं, और पुराने घरों में जहां काफी खुली जगह होती हैं, आप उन पुराने घरों में कनेर का फूल लगा हुआ देख सकते हैं।

See also  इन दिनो भूलकर भी न पहने नए कपड़े, वरना होगा बड़ा नुकसान

गांव में लगभग सभी के घरों में कनेर का फूल लगा होता हैं, लेकिन कनेर सिर्फ बगिया या फिर बाहर ले परिसर में ही लगाया जाता हैं। घर के अंदर मौजूद आंगन में, छत में किसी गमले में कनेर का पौधा नहीं लगाना चाहिए।

कनेर के फूल को किस दिन लगाना चाहिए?

कनेर का फूल हफ्ते में तीन दिन लगाया जा सकता हैं, सफेद कनेर के पौधे को बुधवार और शुक्रवार के दिन लगाया जा सकता हैं। जबकि पीले कनेर के पौधे को बुधवार और गुरुवार के दिन लगाया जा सकता हैं। कनेर को लगाने का सही समय सुबह के 9 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे का शुभाना गया हैं, जैसे जैसे सूरज की गर्मी बढ़ती जायेगी और दिन ढलने लगेगा, उस समय कनेर के फूल को लगाना सही महीना जाता हैं।

Google me पुछे जाने वाले FAQ:

FAQ : क्या कनेर का पेड़ घर में शुभ या अशुभ?

घर मे कनेर का फूल लगाना सुभ माना गया हैं, लेकिन इसे घर के अंदर वाले आँगन मे नहीं लगाना चाहिए, कनेर को घर के बाहर या फिर बगीचे माँ लगाना चाहिए।

FAQ : क्या कनेर जहरीला होता है?

कनेर एक जहरीला पौधा होता हैं, यही कारण हैं की कनेर के जहरीले होने की वजह से उससे संबन्धित भ्रम फैलाया गया की कनेर को घर मे नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि अक्सर छोटे बच्चे खल-खेल मे कनेर के फल को निगल लेते हैं और गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं क्योंकि कनेर बहुत ही जहरीला होता हैं।

FAQ : कनेर का फूल कौन से भगवान को चढ़ता है?

सफ़ेद कनेर का फूल माता लक्ष्मी जो को चढ़ाया जाता हैं, जबकि पीले रंग का कनेर का फूल भगवान विष्णु जी को बहुत पसंद हैं। मान्यता हैं की कनेर के जड़ मे भगवान विष्णु का निवास होता हैं।

See also  Vastu Tips : घर मे भूल कर भी ना लगाए 10 पेड़ो को वरना हो जाएंगे बर्बाद

FAQ : माता लक्ष्मी को कौन सा फूल पसंद है?

माता लक्ष्मी को सफ़ेद कनेर का फूल बहुत पसंद हैं, इसके अलावा माता लक्ष्मी को कमाल का फूल, गूढ़हला का फूल, लाल गुलाब का फूल और गेंदा का फूल बहुत पसंद हैं।

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी आम मान्यताओ के अनुसार दी गई हैं, तथा कुछ लोकप्रिय वैबसाइट से आधान करके लिखी गईं हैं, इस जानकारी की सत्यता की पुष्टि हमारी वैबसाइट meribaate.in नहीं करती हैं।

कनेर का पौधा कहाँ लगाना चाहिए?

ध्यान रखें यूं तो कनेर का पौधा कई बीमारियों औषधि के रूप में काम आता है लेकिन इसके फूल औऱ बीज जहरीले होते हैं। इसलिए इसे घर के अंदर लगाने की बजाय घर की सीमा से बाहर या आंगन में ऐसी जगह लगाना चाहिए ताकि बच्चों की पहुंच से यह दूर रहे।

क्या हम घर में कनेर का पौधा लगा सकते हैं?

कहते हैं कि जिस प्रकार कनेर का पेड़ पूरे साल फूलों से भरा रहता है, उसी तरह इसे घर में लगाने से हमेशा धन का आगमन होता रहता है. कनेर का पौधा घर के वातावरण को शांत रखता है. साथ ही घर में सकारात्मकता भी बरकरार रखता है. इसे पूरब या पूरब-उत्तर के कोण में लगाने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है.

घर के मेन गेट पर कौन सा पौधा लगाना चाहिए?

घर के मुख्य द्वार पर इन 7 पौधों को लगाना होता है शुभ, बढ़ती है....
तुलसी का पौधे तुलसी के पौधे को धार्मिक दृष्टि से जहां महत्‍वपूर्ण माना जाता है वहीं वास्‍तु में तुलसी को सकारात्‍मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है। ... .
जैस्मिन प्‍लांट ... .
मनी प्‍लांट ... .
पाम ट्री ... .
फर्न का प्‍लांट ... .
सिट्रस ट्री.

कौन सा पौधा लगाने से लक्ष्मी आती है?

ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर बाईं तरफ (लेफ्ट साइड) शमी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ होता है. इस जगह शमी का पौधा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है. इसी तरह, मुख्य द्वार पर दाईं तरफ (राइट साइड) अनार का पौधा भी इंसान को भाग्यशाली बनाता है.