किसी विशेष वस्तु के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा को क्या कहते हैं? - kisee vishesh vastu ke naam ka bodh karaane vaalee sangya ko kya kahate hain?

Q.121198: किसी व्यक्ति या वस्तु के नाम का बोध कराने वाले शब्द कहलाते है-


More quiz in Hindi

किसी व्यक्ति या वस्तु के नाम का बोध कराने वाले शब्द कहलाते है- - Words that make sense of the name of a person or thing are called- - Kisi Vyakti Ya Vastu Ke Naam Ka Bodh Karane Wale Shabd Kehlate Hai -  हिन्दी व्याकरण in hindi,   संज्ञा और उसके भेद Sangya question answers in hindi pdf  naamdhari questions in hindi, Know About Naamwachi हिन्दी व्याकरण online test हिन्दी व्याकरण MCQS Online Coaching in hindi quiz book    Visheshan

भाषा चयन करें
Select Language
हिन्दी

किसी विशेष वस्तु के नाम का बोध कराने वाले संज्ञा को क्या कहते है?

जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति , वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

व्यक्ति स्थान या वस्तु विशेष का बोध कराने वाले शब्दों को क्या कहते हैं?

(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा - किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- गंगा, भारत, राजेश, लखनऊ आदि। (2) जातिवाचक संज्ञा - किसी जाति या वर्ग का बोध कराने वाले संज्ञा शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे- मोर, बाग, पेड़ बंदर आदि ।

जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति स्थान या वस्तु का बोध हो उसे कौन सी संज्ञा शब्द कहते हैं?

जिन शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु के नाम का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं

जिस शब्द से संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता का बोध होता है उसे क्या कहते है?

संबंधवाचक सर्वनाम- जो सर्वनाम किसी दूसरी संज्ञा या सर्वनाम से संबंध दिखाने के लिए प्रयुक्त हो, संबंधवाचक सर्वनाम का प्रयोग वाक्य में दो शब्दों को जोड़ने के लिए भी किया जाता है उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे जो,वो,सो आदि उदाहरण:- "जो करेगा सो भरेगा, जैसे-वैसे, जिसकी-उसकी, जितना-उतना, आदि।"