क्या पीरियड के तुरंत बाद वाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल है? - kya peeriyad ke turant baad vait dischaarj hona normal hai?

वाइट डिस्चार्ज (white discharge) को कई लोग सफेद पानी,  योनि श्राव, ल्यूकोरिया या वैजाइनल  डिस्चार्ज के नाम से भी जानते हैं हम आपको बता दे की वाइट डिस्चार्ज होना कोई बीमारी नहीं है, ये एक सामान्य स्तिथि है वाइट डिस्चार्ज हर एक महिला को होता है और होना भी जरुरी होता है क्योकि ये महिला की योनि यानी की वैजाइना को साफ़ रखने में सहायक होता है वाइट डिस्चार्ज होने से महिला का स्वास्थ्य भी सही रहता है, बस आप सभी महिलाओं को वाइट डिस्चार्ज की पूरी जानकारी होनी चाहिए की कब वाइट डिस्चार्ज में हमें डॉक्टर से संपर्क करना जरुरी होता है 

Show

माँमबेबी कार्नर के इस आर्टिकल में हम आपको आज वाइट डिस्चार्ज (white discharge) की पूरी जानकारी देंगे

महिलाओं में वाइट डिस्चार्ज हिंदी में : White discharge in female in Hindi

क्या पीरियड के तुरंत बाद वाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल है? - kya peeriyad ke turant baad vait dischaarj hona normal hai?

महिलाओं में वाइट डिस्चार्ज होने के कई कारण हो सकते है और घरेलू उपाय करके इस समस्या से बच सकते है अगर आपके योनि श्राव से बदबू और खुजली के साथ जलन भी होती है तो फिर आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी अनिवार्य है

महिलाओं को वाइट डिस्चार्ज होने का क्या कारण होता है, ये सभी महिलयों को पता होना जरुरी है जिससे वो इस समस्या से बच सके

वाइट डिस्चार्ज के कारण और समाधान

आज हम आपको इस आर्टिकल में वाइट डिस्चार्ज के कारण और इससे जल्दी छुटकारा कैसे पाए? ये बतायेगे, तो आइये देखते है

वाइट डिस्चार्ज के कारण : white discharge reason

क्या पीरियड के तुरंत बाद वाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल है? - kya peeriyad ke turant baad vait dischaarj hona normal hai?

हर एक महिला को वाइट डिस्चार्ज आने का समस्या हमेशा रहती है अगर आपको यह वाइट डिस्चार्ज बहुत ज्यादा मात्रा में हो रहा है और लगातार बना रहता है तो यह कुछ कारणों से हो सकता है जो निम्न्न है-

  •  शरीर में पोषक तत्वों की कमी 
  • बार-बार गर्भपात कराना 
  • किसी संक्रमण के कारण 
  • यीस्ट इन्फेक्शन के कारण 
  • बीमार पुरुष के साथ यौन संबंध को बनाना 
  • अपने प्राइवेट पार्ट यानी की योनि की ठीक से सफाई नहीं करना 
  • मन में हमेशा कॉमिक विचारों का रखना 
  • अलग-अलग पुरुषों के साथ संबंध बनाना 
  • हार्मोन्स  में उतार-चढ़ाव 
  • एंटीबायोटिक और स्टेरॉइड का निरंतर उपयोग 
  • किसी  सिचुएशन में बहुत ज्यादा घबराहट होना 
  • अधिक तेल मसाला वाला भोजन करना 
  • गर्भधारण करना 
  • यूरीन इनफेक्शन 
  • योनि में बैक्टीरिया का होना 
  • खून की कमी के कारण
  • विटामिन Cऔर D  की कमी के कारण

ये भी पढ़े-प्रेगनेंसी के लक्षण | Pregnancy Symptoms in Hindi

वाइट डिस्चार्ज के लक्षण : symptoms of white discharge

क्या पीरियड के तुरंत बाद वाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल है? - kya peeriyad ke turant baad vait dischaarj hona normal hai?

वाइट डिस्चार्ज का होना एक महिला में बिल्कुल नॉर्मल बात है। पर अगर वाइट डिस्चार्ज बहुत ज्यादा मात्रा में होने लगता है और और उस वाइट डिस्चार्ज से बदबू के साथ खुजली जलन भी होने लगती है तो आप ल्यूकोरिया नामक बीमारी से पीड़ित है। फिर यह एक समस्या का विषय बन जाता है इसका पता लगाने के लिए कि आप ल्यूकोरिया से पीड़ित हैं इससे कुछ लक्षण होते हैं जो निम्न है- 

  • योनि में खुजली होना
  • योनि में हमेशा गीला गीला महसूस होना
  • बार-बार पेशाब आना 
  • कमर और पेट में दर्द 
  • भूख कम लगना 
  • कमजोरी होना 
  • चक्कर जैसा महसूस होना 
  • पेट साफ नहीं होना 
  • चिड़चिड़ापन  बना रहना 
  • यौन संबंध बनाते समय योनि में जलन और बहुत दर्द होना 
  • भूख कम लगना

ये भी पढ़े-HCG हार्मोन्स क्या होता है? | HCG Hormones kya hota hai?

वाइट डिस्चार्ज के प्रकार : types of white discharge

वाइट डिस्चार्ज के कुछ प्रकार भी होते है, जिसे देखकर महिलाएं समझ सकती है की उनका डिस्चार्ज नार्मल है या उनको किसी तरह का कोई इन्फेक्शन है अगर किसी तरह का  कोई इन्फेक्शन है तो सही समय में डॉक्टर की सलाह लेकर इस समस्या से बच सकती है

सफ़ेद और गाढ़ा वैजाइनल डिस्चार्ज

महिलाओं को सफ़ेद और गाढ़ा जैसा डिस्चार्ज होना सही है, इसमें घबराने की कोई बात नहीं होती है, घबराने की बात तब होती है जब सफ़ेद पानी के साथ खुजली और बदबू भी आने लगे तो आप डॉक्टर की सलह ले।

पीला वैजाइनल डिस्चार्ज

कभी कभी कुछ महिलाओं को पीले रंग का डिस्चार्ज होता है और उससे बदबू के साथ जलन और खुजली भी होती है, तो ये आपको किसी संक्रमण की तरफ इशारा करता है इसलिए अगर आपको पीले रंग का श्राव हो रहा है तो तुरंत किसी डॉक्टर की सलाह ले 

भूरा वैजाइनल डिस्चार्ज

कभी कभी अत्यधिक उम्र वाली महिलाओं को भूरे रंग का डिस्चार्ज आने लगता है, ऐसे में ये आपको पीरियड्स से जुडी समस्या की तरफ इशारा करता है  इसलिए आपको सही समय में डॉक्टर से मिलकर इसका ट्रीटमेंट लेना चाहिए   

हरा वैजाइनल डिस्चार्ज

जिन महिलाओं को हरा डिस्चार्ज होता है, उनको सेक्सुअल इंफेक्शन होने के चांसेस हो सकते हैं इसलिए जैसे ही आपको हरे रंग का डिस्चार्ज दिखे तो आप किसी गायनेकोलॉजिस्ट यानी की स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिले और इसका ट्रीटमेंट सही समय में ले

अधिक जानकारी के लिए-प्रेगनेंसी कैसे होती है-पूरी जानकारी | Pregnancy kaise hoti hai-Puri Jankari

नॉर्मल वाइट डिस्चार्ज कब होता है?

हर एक महिला को वाइट डिस्चार्ज यानी सफ़ेद पानी आता है, जो की बिलकुल सामान्य बात है जैसे महिलाओं को माहवारी होना जरुरी है वैसे ही सफ़ेद पानी का योनि से निकलना भी जरुरी है। सफ़ेद पानी नेचुरल तरीके से आपकी वैजाइना को साफ़ रखता है और कई तरह के संक्रमण से भी बचाता है , इसके निकलने से शरीर तंदुरुस्त भी रहता है। हमने कुछ पॉइंट्स नीचे बताये है अगर आपको इन स्तिथियों में सफ़ेद पानी आता है तो ये बिलकुल नार्मल है।

  • वाइट डिस्चार्ज पीरियड के पहले और पीरियड के बाद होता है तो यह एक सामान्य बात है। 
  • गर्भावस्था के दौरान वाइट डिस्चार्ज का निकलना भी एक सामान्य बात होती है।  
  • ओवुलेशन के समय यानी कि पीरियड से पहले का समय ओवुलेशन  का समय होता है उस समय भी सफेद पानी काफी आता है तो यह भी एक नार्मल कंडीशन है।

ओवुलेशन की अधिक जानकारी के लिए ये भी पढ़े-ओवुलेशन समय क्या है कैसे पता करे? Ovulation Period

वाइट डिस्चार्ज के नुकसान

क्या पीरियड के तुरंत बाद वाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल है? - kya peeriyad ke turant baad vait dischaarj hona normal hai?

वाइट डिस्चार्ज के बहुत नुकसान भी होते है, इसलिए समय रहते इसका डॉक्टर से इलाज होना जरुरी होता है नहीं तो महिलाओं को कुछ इन्फेक्शन का सामना करना पढ़ सकता है जो निम्न है- 

ल्यूकोरिया (leukorrhea)

जब सफ़ेद पानी से बहुत बदबू और खुजली जलन के साथ योनि के आस पास दर्द महसूस होने लगे तो, हो सकता है आप ल्यूकोरिया से पीड़ित हो

यीस्ट इन्फेक्शन (yeast infection)

यीस्ट इन्फेक्शन कैंडिडा नामक फंगस की वृद्धि से होता है, जिसमे महिला की योनि से पनीर जैसा गाढ़ा श्राव होता है, जिसे लोग फंगल इन्फेक्शन बोलते है यीस्ट इन्फेक्शन ज्यादातर गीले कपडे पहनने से, योनि हमेशा गीली गीली रहने से और गन्दा टॉयलेट प्रयोग करने से हो सकता है

ट्राइकोमोनिएसिस (trichomoniasis)

अगर कोई महिला ट्राइकोमोनिएसिस से पीड़ित है तो उसको सेक्स के दौरान योनि में दर्द के साथ जलन महसूस होती है और बार बार पेशाब भी आती है इसमें महिला को पीला, हरा या दही जैसा श्राव होता है, जिससे बहुत बदबू के साथ योनि में खुजली होती है इसका समय रहते इलाज बहुत जरुरी है, इसलिए आप किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श करे

वाइट डिस्चार्ज से बचाव कैसे करे?

अगर किसी महिला को वाइट डिस्चार्ज ज्यादा होता है तो उसको सबसे पहले किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए फिर आपकी जांच होगी और इलाज शुरू होगा और आपको अपने से भी कुछ सफाई यानी हाइजीन का पूरा ध्यान देना होगा इसके लिए आप घर में कुछ घरेलु उपाय करे

  • पैंटी हमेशा कॉटन की पहने
  • दिन में दो बार पैंटी बदले
  • योनि को सूखा रखे इसके लिए टिश्यू का भी प्रयोग करे
  • साफ़ टॉयलेट प्रयोग करे
  • जब भी टॉयलेट प्रयोग करे, फ्लश करके ही प्रयोग  करे 
  • पेशाब करने के बाद वैजाइना को पानी से अच्छे से धोये और टॉयलेट टिश्यू से सूखा करे 
  • अगर आप कही बाहर जाये तो टॉयलेट टिश्यू पेपर अपने हैंड पर्श में रखे

ये भी पढ़े-अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के घरेलू उपाय | Home remedies to prevent unwanted pregnancy in Hindi

वाइट डिस्चार्ज को रोकने के लिए क्या खाएं?

  • थोड़े मेथी दानो को पानी में कुछ देर उबाले फिर छान कर उसे रोज़ाना पिए इससे आपका PH लेवल सही होगा
  • तुलसी में बहुत औषधीय गुण पाए जाते है आप तुलसी के पत्तो को ग्राइंडर में पानी डालकर पीस ले और उसमे शहद मिलाकर इस पानी को दिन में दो बार पियें
  • धनियां के बीज को रात में पानी में भिगो कर रख दे और सुबह के वक़्त इसको छान कर पियें  इससे काफी लाभ मिलेगा 

  • अगर आपको वाइट डिस्चार्ज की समस्या है तो आप चावल का माड़ रोज़ाना पियें इसे काफी राहत मिलेगी 
  • अदरक को पानी में अच्छे से उबाले, फिर उस पानी को दिन में दो बार पियें इससे आपको बहुत जल्दी राहत मिल सकती है 
  • रोज़ाना पका हुआ केला खाये
  • दही  खाये
  • खूब पानी पियें 

ये भी पढ़े-PCOS और PCOD मे महिला को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

वाइट डिस्चार्ज में क्या खाना चाहिए?

  • हरी पत्तेदार सब्जी 
  • सभी तरह की पौष्टिक दाल और 
  • सूखे मेवें 
  • पानी खूब पिए 
  • दही खाये

क्या हर रोज डिस्चार्ज होना सामान्य है?

हर रोज वाइट डिस्चार्ज होना सामान्य है पर आपको ये श्राव ज्यादा मात्रा में हो रहा है और हर वक़्त गीला गीला महसूस होता है और उस श्राव इ गंध भी आ रही है तो ये सामान्य नहीं होता है इस कंडीशन में आपको किसी डॉक्टर की सलह लेनी है

नॉर्मल डिस्चार्ज कैसा दिखता है?

नार्मल डिस्चार्ज आपको पतला पानी जैसा पारदर्शी दिखेगा और उस श्राव से बदबू नहीं आती है तो ये एक नार्मल वैजाइनल डिस्चार्ज है जो आपकी योनि को नैचुरली संक्रमण से बचाता है।

वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है?

जिस तरह पीरियड्स का होना जरुरी है वैसे ही एक महिला में सफ़ेद पानी का आना भी जरुरी होता है सफेद पानी महिला की वैजाइना को प्राकर्तिक यानी नेचुरल तरीके से साफ़ रखने सहायक होता है इसलिए घबराये नहीं ये सामान्य है

पीरियड के कितने दिन पहले वाइट डिस्चार्ज होता है?

किसी -किसी महिला को पीरियड्स के 5 दिन पहले से ही वाइट डिस्चार्ज होने लगता है और किसी -किसी  महिला को 2 दिन पहले वाइट डिस्चार्ज होता है सबके साथ अलग अलग स्तिथि होती है, इसलिए हम कह सकते है की पीरियड्स के 2 या 3 दिन पहले से ही योनि से सफ़ेद पानी आने लगता है, जो बिलकुल नार्मल  होता है

पीरियड के बाद सफेद डिस्चार्ज क्यों होता है?

इसकी वजह सिर्फ एक है और वो है हॉर्मोन्स। पीरियड्स के ठीक बाद एस्ट्रोजन का लेवल गिर जाता है क्योंकि अब शरीर के अंदर कोई एग है ही नहीं जो स्पर्म का इंतजार कर रहा हो। वजाइनल डिस्चार्ज ल्यूब्रिकेटिंग फ्लूयड की तरह काम करता है। लेकिन जब इसकी जरूरत ही नहीं तो डिस्चार्ज भी ना के बराबर ही होता है

पीरियड के कितने दिन baad वाइट डिस्चार्ज होता है?

लिकोरिया को आम बोलचाल की भाषा में सफेद पानी, श्वेत प्रदर या व्हाइट डिस्चार्ज के नाम से जाना जाता है। यह महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है जो पीरियड्स से पहले या बाद में सामान्य तौर पर एक से दो दिन के लिए होता है।

क्या रोज वाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल है?

रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन में एक से पांच मिलीलिटर का डिस्चार्ज नॉर्मल होता है. हालांकि कंसिस्टेंसी अलग होती है और ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप पीरियड्स में आप कहां पर हैं. कभी ये बहुत पतला और कभी गाढ़ा हो सकता है, इसकी वजह सिर्फ एक है और वो है हॉर्मोन्स में बदलाव.

क्या वाइट डिस्चार्ज प्रेगनेंसी का संकेत है?

Watery discharge during pregnancy – प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर और हार्मोन्स में कई तरह के बदलाव होते हैं. जैसे वजन बढ़ना, मूड स्विंग होना और अचानक से हेयर ग्रोथ बढ़ने जैसी बातें शामिल हैं. इसी तरह प्रेग्नेंसी में वाइट ​या वाटरी डिसचार्ज भी इन सामान्य बदलाव व लक्षणों में से एक है.