लेखक का प्रतिद्वंदी कौन था Smriti? - lekhak ka pratidvandee kaun tha smriti?

CBSE Class 9 Hindi Sanchayan book Chapter 2 “Smriti” Multiple Choice Questions (MCQs) with Answers

Here is a compilation of Free MCQs of Class 9 Hindi Sanchayan book Chapter 2 – Smriti by Shriram Sharma.  Students can practice free MCQs as have been added by CBSE in the new Exam pattern. At the end of Multiple Choice Questions, the answer keys have also been provided for your reference.

प्रश्न 1 – लेखक शाम के समय क्या कर रहा था?
(क) खेल रहा था
(ख) बेर तोड़ कर खा रहा था
(ग) पढ़ रहा था
(घ) आम तोड़ कर खा रहा था

प्रश्न 2 – लेखक को घर किसने बुलाया?
(क) बड़े भाई साहब ने
(ख) माँ ने
(ग) पिता ने
(घ) चाचा ने

प्रश्न 3 – लेखक ने आँगन में भाई साहब को कोई क्या करते पाया?
(क) लेखक का इंतज़ार करते पाया
(ख) बेर खाते पाया
(ग) पत्र लिखते पाया
(घ) आम खाते पाया

प्रश्न 4 – लेखक और उसके भाई को बड़े भाई ने क्या काम दिया?
(क) पढ़ाई करने का
(ख) सफाई करने का
(ग) चिठियाँ डालने का
(घ) आम लाने का

प्रश्न 5 – ठण्ड से बचने के लिए लेखक और उसके छोटे भाई ने क्या किया?
(क) कानों में धोती बाँध ली
(ख) ऊनी कपडे पहने
(ग) आग के पास बैठ गए
(घ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6 – रास्ते में खाने के लिए लेखक की माँ ने उन्हें क्या दिया?
(क) आम
(ख) बेर
(ग) चने
(घ) रोटी

प्रश्न 7 – कुऍं में कौन था?
(क) पानी
(ख) साँप
(ग) कीचड़
(घ) कोई नहीं

प्रश्न 8 – साँप को छेड़ने के लिए बच्चे क्या करते थे?
(क) आवाजें करते थे
(ख) बेर फेंकते थे
(ग) पत्थर फेकते थे
(घ) आम फेंकते थे

प्रश्न 9 – लेखक ने चिठियाँ कहाँ रखी थी?
(क) टोपी में
(ख) जेब में
(ग) धोती में
(घ) इनमें से कहीं नहीं

प्रश्न 10 – टोपी निकालते हुए क्या हुआ?
(क) टोपी गिर गई
(ख) चिठियाँ कुऍं में गिर गई
(ग) टोपी फट गई
(घ) उपरोक्त सभी

प्रश्न 11 – चिठियों के कुऍं में गिरने पर लेखक और उसके भाई ने क्या किया?
(क) खेलने लग गए
(ख) बेर खाने लग गए
(ग) रोने लग गए
(घ) घर वापिस आ गए

प्रश्न 12 – चिठियों के कुऍं में गिरने पर लेखक को किसकी याद आई?
(क) माँ की
(ख) भाई की
(ग) पिता की
(घ) मित्रों की

प्रश्न 13 – कुएँ में घुसकर चिठियों को निकालने का निश्चय भयानक निर्णय क्यों था?
(क) वह बहुत गहरा था
(ख) उसमे बहुत पानी था
(ग) उसमे भयंकर काला साँप था
(घ) वह कीचड़ से भरा पड़ा था

प्रश्न 14 – लेखक के अनुसार कुऍं में क्या था?
(क) काला भयानक साँप
(ख) ठंडा पानी
(ग) नग्न व् सजीव मौत
(घ) चिठियाँ

प्रश्न 15 – लेखक ने अपने छोटे भाई को क्या आश्वासन दिया?
(क) साँप को मारने का
(ख) चिठियाँ लाने का
(ग) बेर लाने का
(घ) मार न पड़ने का

प्रश्न 16 – लेखक और उसके भाई ने रस्सी कैसे बनाई?
(क) धोतियों को बाँध कर
(ख) कुऍं की रस्सी से
(ग) पेड़ों की लताओं से
(घ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 17 – चक्षुःश्रवा का क्या अर्थ है?
(क) आँखों से सुनना
(ख) आँखों का अँधा
(ग) कानों का बहरा
(घ) साँप

प्रश्न 18 – आकाश-कुसुम का क्या अर्थ है?
(क) आसमानी फूल
(ख) आकाश का फूल
(ग) असंभव काम
(घ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19 – लेखक के छोटे भाई के कोमल हृदय को धक्का क्यों लगा?
(क) उसे लगा लेखक को साँप काट लिया है
(ख) उसे लगा चिठियाँ नहीं मिली
(ग) उसे लगा अब बड़े भाई साहब खूब मारेंगे
(घ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 20 – चिठियाँ हासिल करने के बाद लेखक ने कितनी ऊँची चढ़ाई चढ़ी?
(क) 46 फुट
(ख) 26 फुट
(ग) 15 फुट
(घ) 36 फुट

Answer Key for Class 9 Hindi Sanchayan book Chapter 2 Smriti MCQs

Question No. Answer Question No. Answer
1 11
2 12
3 13
4 14
5 15
6 16
7 17
8 18
9 19
10 20

Question 1.
स्मृति’ पाठ के पढ़ने से बच्चों के बारे में क्या पता चलता है?
(a) बच्चे ना समझ होते हैं
(b) बच्चे दुस्साहसी होते हैं
(c) बच्चे शरारती होते हैं
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं


Question 2.
‘फल किसी दूसरी शक्ति पर निर्भर है’ वह शक्ति कौन-सी है?
(a) ईश्वर
(b) लेखक का भाई
(c) विषधर
(d) लेखक का डंडा

Answer

Answer: (a) ईश्वर


Question 3.
लेखक को किस चीज से मोह थ?
(a) अपनी टोपी से
(b) अपनी छतरी से
(c) अपने कुर्ते से
(d) अपने डंडे से

Answer

Answer: (d) अपने डंडे से


Question 4.
किस विश्वास के बल पर लेखक कुँएं में उतर गया?
(a) भगवान के
(b) ईश्वर के
(c) अपने डंडे के
(d) अपनी धोती के

Answer

Answer: (c) अपने डंडे के


Question 5.
कुँएं के धरातल पर लेखक ने क्या देखा?
(a) अपना डंडा
(b) फन फैलाए विषधर
(c) मिट्टी का ढेला
(d) एक मेंढक

Answer

Answer: (b) फन फैलाए विषधर


Question 6.
यह घटना कब की है?
(a) 1902 की
(b) 1904 की
(c) 1908 की
(d) 1920 की

Answer

Answer: (c) 1908 की


Question 7.
लेखक ने कुँएं की दीवार से मिट्टी नीचे क्यों डाली?
(a) ताकि साँप मर जाए
(b) ताकि साँप भाग जाए
(c) ताकि साँप का ध्यान बँट जाए
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) ताकि साँप का ध्यान बँट जाए


Question 8.
लेखक ने कुँएं से चिट्ठियाँ निकालने का निर्णय क्यों लिया?
(a) क्योंकि चिट्ठियाँ बहुत जरूरी थीं
(b) भाई साहब की पिटाई का डर था
(c) लेखक दुस्साहसी था
(d) ‘क’ और ‘ख’ कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) ‘क’ और ‘ख’ कथन सत्य हैं


Question 9.
बच्चे कुँएं में ढेले किस पर फेंकते थे?
(a) मेंढ़क पर
(b) कछुए पर
(c) साँप पर
(d) नेवले पर

Answer

Answer: (c) साँप पर


Question 10.
बड़े भाई के बुलाने पर लेखक के मन में किस बात का डर था?
(a) भाई साहब की मार का
(b) अपने फेल होने का
(c) होमवर्क के न होने का
(d) भाई साहब द्वारा पाठ सुनने का

Answer

Answer: (a) भाई साहब की मार का


Question 11.
‘स्मृति’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) महादेवी वर्मा .
(b) श्रीराम शर्मा
(c) के. विक्रम सिंह
(d) धर्मवीर भारती

Answer

Answer: (b) श्रीराम शर्मा


स्मृति कहानी के लेखक का क्या नाम है?

'स्मृति' पाठ के लेखक कौन हैं? (a) महादेवी वर्मा .

लेखक का साथी सुमति कौन था?

सुमति एक बौद्ध भिक्षुक थे, जो लेखक राहुल सांकृत्यायन के साथ उनकी तिब्बत यात्रा में साथ थे।

स्मृति पाठ में लेखक कौन सा फल तोड़कर खा रहा था?

लेखक अपने साथियों के साथ झरबेरी के बेर तोड़ रहा था उसी समय गाँव के एक आदमी ने ज़ोर से पुकारकर कहा कि उनका भाई बुला रहा है, जल्दी घर जाओ।

स्मृति पाठ के अनुसार लेखक के डंडे की क्या विशेषता थी?

Answer: स्मृति' पाठ में लेखक के डंडे की विशेषताएं यह थीं कि बबूल की लकड़ी का बना वो डंडा लेखक को अत्यंत प्रिय था। उसका डंडा कितने साँपों के लिये नारायण वाहन बन चुका था, यानि लेखक उस डंडे से कितने ही साँपों को ठिकाने लगा चुका था।