मोबाइल में 3 व्हाट्सएप कैसे बनाएं? - mobail mein 3 vhaatsep kaise banaen?

 Ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye | या 3 व्हाट्सएप्प चलाएं

मोबाइल में 3 व्हाट्सएप कैसे बनाएं? - mobail mein 3 vhaatsep kaise banaen?

हैल्लो गाइज उम्मीद करता हूँ आप सब बिल्कुल अच्छे होंगे आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye या एक मोबाइल में 3 व्हाट्सएप कैसे चलाएं व्हाट्सएप्प लगभग आज कल सभी इंसान की एक बहुत बड़ी ज़रूरत बन चुका है बहुत सारे लोग अपने फ़ोन में एक से ज़्यादा व्हाट्सएप्प चलाना चाहते हैं तब उनके सामने एक बहुत बड़ी दिक्कत आती है कि वो एक फ़ोन में 2 या 3 व्हाट्सएप्प नही चला पाते हैं तब वो बहुत परेशान हो जाते हैं और ढूँढने लगते हैं गूगल पर एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं , एक मोबाइल में 3 व्हाट्सएप कैसे चलाएं तो आज मैं आपको पूरी डिटेल के साथ इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने फ़ोन में एक से ज़्यादा व्हाट्सएप्प चला सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से।

दोस्तों जैसा की पता है व्हाट्सएप्प एक फेसबुक की ही कम्पनी है जिसे हाल ही में फेसबुक ने खरीद लिया था उसके बाद से व्हाट्सएप्प काफी पॉपुलर होगया और आज प्लेस्टोर पर इसके बिलियन्स ऑफ़ यूज़र्स हैं जिन्होंने इसे डाउनलोड किया है तभी तो व्हाट्सएप्प आज हर किसी के फ़ोन में देखने को मिल जायेगा।

आज कल हर किसी के पास स्मार्टफोन तो ज़रूर है और ज़्यादातर सभी स्मार्टफोन में डबल सिम का सिस्टम होता है और लोग डबल सिम इस्तेमाल भी करते हैं बहुत सारे लोग तो 3 सिम भी इस्तेमाल करते हैं और वो चाहते हैं कि मैं अपने दोनों या तीनो नंबर से एक फ़ोन में 2 या 3 व्हाट्सएप्प चला सकूँ क्यू की कभी कभी ऐसा होता है कि बहुत सारे लोग एक व्हाट्सएप्प में अपनी फैमिली को रखना चाहते हैं और दूसरे व्हाट्सएप्प में अपने दोस्तों को रखना चाहते हैं और जबकि वहीं तीसरे व्हाट्सएप्प पर अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड मतलब लवर को रखना चाहते हैं तो ऐसे में उन्हें ये पता होना बहुत ज़रूरी होता है कि आखिर ek phone me do whatsapp kaise chalaye या ek phone mein 3 whatsapp kaise chalayen हालांकि ये कोई बहुत कठिन काम नही है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगों को बिलकुल भी नही पता होता है कि एक फ़ोन में एक से अधिक व्हाट्सएप्प कैसे चलाते हैं।

सबसे पहले तो हम जान लेते हैं क्या एक फ़ोन में 1 अधिक व्हाट्सएप्प चलाना illegal है तो मैं आपको बता दूँ जी नही आप एक फ़ोन चाहे जितने व्हाट्सएप्प चला सकते हैं ये पूरी तरह से लीगल है।

चलिये अब हम जान लेते हैं वो कौन सा तरीका है जिसकी मदद से हम कई सारे व्हाट्सएप्प चला सकते हैं वो भी एक ही फ़ोन में।

Whatsapp hack karne wala app – ये है सबसे बेहतर ऍप – डार्क मीडिया

Whatsapp पर quality loss किये बिना फोटो कैसे भेजें

Whatsapp पर quality loss किये बिना फोटो कैसे भेजें

  • Ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye
      • अपने क्या सीखा

1- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से ही whatsapp app को डाउनलोड कर के इंस्टॉल कर लेना है उसके बाद उसे ओपन करना है और अपना एक नंबर डाल कर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आयेगा उसे डाल कर कन्फर्म कर लें अब आपका व्हाट्सएप्प ओपन हो जायेगा तो ये था हमारा पहला तरीका जिससे हम अपने फ़ोन में एक व्हाट्सएप्प को इंस्टॉल कर सकते हैं।

2- इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना है और जाकर सर्च करलेना है whatsapp business अब आपके सामने व्हाट्सएप्प बिज़नस आजायेगा उसे डाउनलोड कर के इंस्टॉल कर लेना है अब उसे ओपन कर लें और अपना दूसरा नंबर डाल कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें अब ओटीपी आयेगा उसे डाल कर रजिस्टर कर लें बस बन गया आपका दूसरा व्हाट्सएप्प हालांकि व्हाट्सएप्प बिज़नस को व्हाट्सएप्प कंपनी ने बिज़नस के तौर पर बनाया है लेकिन आप इससे भी किसी से भी चैटिंग कालिंग सब कुछ कर सकते हैं बस इसमें आपको कुछ और भी एक्स्ट्रा ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे आप उनका भी लाभ उठा सकेंगे तो ये था हमारा दूसरा तरीका जिससे हम दो व्हाट्सएप्प को एक ही फ़ोन में चला सकते हैं।

3- अब हम जानेंगे ek phone me 3 whatsapp kaise chalaye इसके लिए आप को प्ले स्टोर पर जाना है वहाँ से आपको parallel space app को डाउनलोड कर के इंस्टॉल कर लेना है फिर ओपन करना है वहाँ आपको व्हाट्सएप्प का क्लोन ऍप मिल जायेगा अगर नही है तो आप वहीं से व्हाट्सएप्प का क्लोन बना लें फिर आप उसे ओपन कर के अपना तीसरा नम्बर डालें और रजिस्टर कर लें अब आपका तीसरा व्हाट्सएप्प भी बन कर तैयार है तो इस तरह से आप अपने फ़ोन में तीन व्हाट्सएप्प को चला सकते हैं।

बिना किसी प्रॉब्लम के गाइज यहां पर मैं आपको एक तरीका और बताये दे रहा हूँ अगर आप parallel space का इस्तेमाल नही करना चाहते हैं डायरेक्ट स्क्रीन पर तीसरे व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

 तो आपको गूगल ओपन करना है और वहाँ सर्च कर लेना है gb whatsapp apk download अब आप किसी भी साइट को खोल कर gb whatsapp को डाउनलोड कर के इंस्टॉल कर लें और अपना नंबर डाल कर रजिस्टर कर लें आपको मैं बता दूँ gb whatsapp एक mod version है जिसके अंदर आपको ओरिजनल whatsapp से भी ज़्यादा फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जो आपके बहुत काम के साबित हो सकते हैं एक बात का और ध्यान रखें।

 gb whatsapp आपको प्ले स्टोर पर देखने को नही मिलेगा क्यू की इसे प्ले स्टोर से whatsapp कंपनी ने रिमूव करवा दिया है क्यू की ऐसे में व्हाट्सएप्प कम्पनी का बहुत नुकसान हो रहा था सभी लोग व्हाट्सएप्प को अनइंस्टाल कर के gb whatsapp को डाउनलोड कर रहे थे इसलिए आपको इसे गूगल से जा कर डाउनलोड कर लेना है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको पता चल गया होगा की कैसे एक फ़ोन में एक से ज़्यादा व्हाट्सएप्प को चलाया जाता है अब आपको कहीं और जाने की ज़रूरत नही पड़ेगी मेरे बताये हुए तरीके से आप भी बहुत आसानी से कई सारे व्हाट्सएप्प चला सकते हैं वो भी एक ही फ़ोन में।

हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं?

अपने क्या सीखा

आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि कैसे Ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye या 3 व्हाट्सएप्प कैसे चलायें आशा करता हूँ आप सबको मेरी पोस्ट पसन्द ज़रूर आयी होगी आगर आपके मन में इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट्स में ज़रूर पूछें हम आपके जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करें।

एक फोन में 3 व्हाट्सएप कैसे चला सकते हैं?

दो व्हाट्सएप चलाने का यह है तरीका:.
सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।.
अब Parallel space एप सर्च करें। ... .
इंस्टॉल होने के बाद यह आपको मेन मेन्यू में ले जाएगा। ... .
अब इसमें व्हाट्सएप को ओपन करें। ... .
नंबर एंटर करते ही आपके पास एक OTP आएगा जिससे आपको अपना नंबर वेरिफाई करना है।.

दूसरा का व्हाट्सएप कैसे बनाएं?

ऐसे चलाएं एक फोन में दो Whatsapp स्टेप 1: इसके लिए आपको अपने फोन के Dual App या App Clone फीचर में जाना है। यहां आपको ढेर सारे ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। स्टेप 2: इस लिस्ट से Whastapp को सिलेक्ट करके उसका क्लोन तैयार कर लेना है। इसके बाद उसे Install कर लें।

किसी और का व्हाट्सएप अपने फोन में कैसे चलाएं?

ऐसा करने के लिए आपको आपने Phone में WAPro App को Download करना होगा फिर आपको दूसरे का फोन लेना होगा और उस फ़ोन में WhatsApp में जाकर > तीन डॉट पर क्लिक करे > फिर Linked Devices > इसके बाद > Link a Devices क्लिक करके WApro में जो 4th नंबर पर WhatScan ऑप्शन में QR Code मिलेगा उसको स्कैन करके WhatsApp Link करना होगा फिर ...

व्हाट्सएप कैसे जोड़ा जा सकता है?

ऐप मेनू में जाकर JioStore या स्टोर को दबाएँ. दाईं ओर स्क्रॉल करके सोशल चुनें. WhatsApp चुनें. ठीक है को दबाएँ या चुनें > इंस्टॉल करें या पाएँ को दबाएँ.