मोबाइल से ब्लड शुगर कैसे चेक करें? - mobail se blad shugar kaise chek karen?

Seयदि आप घर बैठे शुगर की जांच करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको इस लेख में शुगर चेक करने वाला App के बारे में बताने जा रहे हैं।

अधिक मात्रा में मीठी चीजों का सेवन करने के कारण या फिर किसी अन्य वजह से कई लोगों को डायबिटीज की समस्या परेशान करने लगती है और डायबिटीज तभी होती है,जब व्यक्ति की बॉडी के खून में शुगर की मात्रा ज्यादा हो जाती है। और यह तब होता है जब व्यक्ति अधिक मात्रा में मीठी चीजों का सेवन करता है।

बॉडी के शुगर लेवल को टेस्ट करने के लिए बाजार में कई मशीन उपलब्ध है परंतु अब शुगर लेवल टेस्ट करने के लिए कई एप्लीकेशन भी मार्केट में आ चुके हैं।

आप ये टॉपिक्स जानेंगे

  • शुगर चेक करने वाला App| ऐसे करें घर बैठे शुगर Test
    • 1: Phabale
    • 2: Blood Sugar Test by Finger info
    • 3: Bp and Sugar Checker info
    • 4: BeatO Smart Diabeteas Managment
    • 5: Blood Sugar Test and Info
      • Faq: शुगर चेक करने वाला App से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
      • निष्कर्ष

शुगर चेक करने वाला App| ऐसे करें घर बैठे शुगर Test

अगर आप शुगर की समस्या से परेशान हैं और आपको अपना शुगर लेवल टेस्ट करवाने के लिए बार-बार डॉक्टर के पास जाना पड़ता है, तो अब आपकी यह समस्या काफी हद तक सॉल्व हो सकती है।

क्योंकि अब ऐसी कई एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर और इंटरनेट पर आ चुकी है, जो आपको घर बैठे ही शुगर लेवल टेस्ट करने का ऑप्शन प्रदान करती हैं। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको शुगर चेक करने वाला एप्लीकेशन बताएंगे, जिसका यूज़ करके आप अपना शुगर लेवल अथवा डायबिटीज के लेवल को चेक कर सकते हैं वह भी घर बैठे।

1: Phabale

अगर आप बेस्ट शुगर चेक करने वाला एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं तो आप फेबल ऐप्लीकेशन का यूज शुगर टेस्ट करने के लिए कर सकते हैं।

मोबाइल से ब्लड शुगर कैसे चेक करें? - mobail se blad shugar kaise chek karen?
मोबाइल से ब्लड शुगर कैसे चेक करें? - mobail se blad shugar kaise chek karen?

यह एक all-in-one एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने शुगर लेवल को तो टेस्ट कर ही सकते हैं साथ ही आप तकरीबन 5000 डॉक्टर से इस एप्लीकेशन की सहायता से कंसल्ट कर सकते हैं।

साथ ही आप इस एप्लीकेशन से मेडिसिन भी आर्डर कर सकते हैं और कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं आप इस एप्लीकेशन की सहायता से हेल्थ डिवाइस भी खरीद सकते हैं साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस भी खरीद सकते हैं।

यह शुगर चेक करने वाली एप्लीकेशन बेस्ट डायबिटीज लेवल चेक करने वाली एप्लीकेशन मानी जाती है,जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिल्कुल मुफ्त में।

पढ़े:- {Top 3} Question का Answer देने वाला App| आज ही करें…


2: Blood Sugar Test by Finger info

घर बैठे एप्लीकेशन की सहायता से शुगर चेक करने के लिए यह भी सबसे बढ़िया शुगर चेक करने वाली एप्लीकेशन मानी जाती है,जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

मोबाइल से ब्लड शुगर कैसे चेक करें? - mobail se blad shugar kaise chek karen?
मोबाइल से ब्लड शुगर कैसे चेक करें? - mobail se blad shugar kaise chek karen?

यह ब्लड शुगर टेस्ट बाय फिंगर इंफॉर्मेशन एप्लीकेशन आपके ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करने का और उसका रिकॉर्ड रखने का काम करती है।

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप इसे इंटरनेट के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं,क्योंकि यह एप्लीकेशन ऑफलाइन भी काम करती है।

यह एप्लीकेशन सभी प्रकार के प्लेटफार्म पर बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए अवेलेबल है। हर कोई इसका इस्तेमाल अपने डेटा के रिकॉर्ड को रखने के लिए कर सकता है।

3: Bp and Sugar Checker info

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बीपी और शुगर डाटा को सेव करने के लिए किया जाता है। इस एप्लीकेशन के अंदर आप अपने बीपी डाटा को Enter करके शुगर ब्लड ग्लूकोस डाटा को इंटर करके उसके रिकॉर्ड को ग्राफ और लिस्ट के हिसाब से देख सकते हैं।

मोबाइल से ब्लड शुगर कैसे चेक करें? - mobail se blad shugar kaise chek karen?
मोबाइल से ब्लड शुगर कैसे चेक करें? - mobail se blad shugar kaise chek karen?

यह एप्लीकेशन आपको डेली बेसिस पर ब्लड प्रेशर और इंटर किए गए शुगर के डाटा रिपोर्ट को दिखाती है।आप इसमें अपने ब्लड प्रेशर और शुगर वैल्यू के लिए टारगेट भी सेट कर सकते हैं।

4: BeatO Smart Diabeteas Managment

यह भी सबसे बेस्ट शुगर चेक करने वाली एप्लीकेशन मानी जाती है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से तकरीबन 5,00000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस एप्लीकेशन की टोटल साइज 37 एमबी की है।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं,क्योंकि इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए अपलोड किया गया है। यह बहुत ही इफेक्टिव ब्लड ग्लूकोस मॉनिटरिंग एप्लीकेशन है।

आपको बता दें कि, यह एप्लीकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है। इस एप्लीकेशन में कुछ अन्य खास फीचर भी हैं।

  1. जैसे कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके टॉप डॉक्टर के साथ अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, जो अलग-अलग फील्ड के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं।
  2. आप चाहें तो इस एप्लीकेशन की सहायता से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के साथ भी अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
  3. इस एप्लीकेशन पर 5,00000 लोगों ने अपना भरोसा जताया है।यह बहुत ही पॉपुलर डायबिटीज मैनेजमेंट एप्लीकेशन मानी जाती है।
  4. इस एप्लीकेशन के डिस्क्रिप्शन में यह बताया गया है कि लोगों ने इस एप्लीकेशन का यूज करके सिर्फ 45 दिन में ही 9.45 परसेंट शुगर के लेवल में Reduction किया है।

5: Blood Sugar Test and Info

अपने शुगर लेवल को चेक करने के लिए आप इस शुगर चेक करने वाली एप्लीकेशन का भी यूज कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर से तकरीबन 1 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी साइज सिर्फ 13 एमबी की है।

मोबाइल से ब्लड शुगर कैसे चेक करें? - mobail se blad shugar kaise chek karen?
मोबाइल से ब्लड शुगर कैसे चेक करें? - mobail se blad shugar kaise chek karen?

 

इस एप्लीकेशन की सहायता से आपको यह भी जानकारी प्राप्त होगी कि, ब्लड शुगर लेवल अथवा डायबिटीज क्या होता है? टाइप टू डायबिटीज,टाइप वन डायबिटीज क्या होती है? ग्लूकोस क्या होता है? प्रीडायबिटीज क्या होती है?

gestational diabetes क्या होती है? टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण क्या है? डायबिटीज के लक्षण क्या है?नॉरमल ब्लड ग्लूकोस लेवल क्या होता है?लो ब्लड ग्लूकोस लेवल क्या होता है? हाई ब्लड शुगर लेवल क्या होता है इत्यादि।

Faq: शुगर चेक करने वाला App से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: शुगर लेवल चेक करने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें?” answer-0=”Ans: आप ऊपर दी गई किसी भी एप्लीकेशन का यूज करके शुगर लेवल चेक कर सकते हैं।” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Q: शुगर चेक करने वाली एप्लीकेशन कहां से डाउनलोड करें?” answer-1=”Ans: आप गूगल प्ले स्टोर से और इंटरनेट से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Q: क्या प्ले स्टोर पर मौजूद शुगर चेक करने वाली एप्लीकेशन पर पूर्ण रूप से भरोसा किया जा सकता है?” answer-2=”Ans: इसके बारे में संशय है।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों इस लेख में आपने शुगर चेक करने वाला App के बारे में जाना। अगर आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें।

मोबाइल से ब्लड शुगर कैसे नापे?

इनमें आपको स्मार्ट फोन कनेक्टेड ग्लूकोमीटर मिल रहे हैं जिन्हें आप यूएसबी के जरिए अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके अपना ब्लड शुगर लेवल कहीं भी आसानी से जान सकते हैं।

घर बैठे शुगर की जांच कैसे करें?

1- सबसे पहले अपने हाथ धोकर ठीक से सूखा लें. 2- अब अपनी मशीन के मीटर में एक टेस्ट स्ट्रिप को रखें. 3- अब टेस्ट किट के साथ मिलने वाली सुई को उंगली में चुभाएं और खून की एक बूंद परीक्षण पट्टी के किनारे पर डालें. 4- अब कुछ सेकेंड रुकें आपको स्क्रीन पर परिणाम दिखने लगेंगे.

शरीर में शुगर बढ़ने के क्या लक्षण होते हैं?

ब्लड शुगर लेवल हाई होने के लक्षण.
थकान होना.
कमजोरी महसूस होना.
बहुत ज्यादा प्यास लगना और मुँह सूखना.
अचानक वजन कम होना.
बार-बार यूरिन और स्किन इन्फेक्शन होना.
बार-बार पेशाब आना.
धुंधला दिखाई देना.

40 साल की उम्र में शुगर कितना होना चाहिए?

उम्र के हिसाब से शुगर लेवल जो लोग 40 से 50 की उम्र के बीच हैं और डायबिटीज के पेशेंट हैं तो उनकी फास्टिंग शुगर लेवल 90 से 130 mg/dL होनी चाहिए. जबकि खाने के बाद 140 mg/dl कम और डिनर के बाद 150 होना अच्छा माना जाता है.