मुझे इंग्लिश सीखना है ट्रांसलेट इन इंग्लिश - mujhe inglish seekhana hai traansalet in inglish

अनुवाद के तरीके

टेक्स्ट का अनुवाद

इस अनुवाद में संवेदनशील शब्द हो सकते हैं

इस अनुवाद में ऐसे शब्द हो सकते हैं जिनसे विवाद हो

इस अनुवाद में संवेदनशील और ऐसे शब्द हो सकते हैं जिनसे विवाद हो

अनुवाद के लिए दिया गया टेक्स्ट

अनुवाद के नतीजे

अनुवाद

अनुवाद हो रहा है...

लिंग के हिसाब से अलग-अलग अनुवाद दिखाए जा रहे हैं. ज़्यादा जानें

कुछ वाक्यों में लिंग के हिसाब से किए गए अनुवाद के विकल्प मौजूद हो सकते हैं. अनुवाद के विकल्प देखने के लिए, किसी वाक्य पर क्लिक करें. ज़्यादा जानें

लिंग के हिसाब से किए जाने वाले अनुवादों की संख्या सीमित है. ज़्यादा जानें

इस सोर्स टेक्स्ट के बारे में ज़्यादा जानें

अनुवाद के बारे में अलग से जानकारी के लिए, सोर्स टेक्स्ट ज़रूरी है

दस्तावेज़ का अनुवाद

अनुवाद के लिए दस्तावेज़ चुनें

.docx, .pdf, .pptx या .xlsx के फ़ॉर्मैट में दस्तावेज़ अपलोड करें. ज़्यादा जानें

अपने कंप्यूटर से कोई फ़ाइल चुनें

वेबसाइट का अनुवाद

सुझाव भेजें

साइड पैनल

इतिहास

सहेजा गया

योगदान दें

वर्ण सीमा 5,000 है. वर्ण सीमा से ज़्यादा अनुवाद करने के लिए, ऐरो के निशान वाले बटन दबाएं.

Learn English Speaking: अगर आप इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं, तो बेसिक से शुरुआत करें. इस आर्टिकल में ऐसे 30 वाक्य बताए जा रहे हैं जो आप रोज के इस्तेमाल में ला सकते हैं.

मुझे इंग्लिश सीखना है ट्रांसलेट इन इंग्लिश - mujhe inglish seekhana hai traansalet in inglish

कुछ आसान वाक्यों को याद करके और प्रैक्टिस में लाकर आप बेसिक इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं

Image Credit source: Representative Image

How to speak in English: अगर आपकी अंग्रेजी कमजोर है, तो भी इससे घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. अंग्रेजी बोलना इतना मुश्किल भी नहीं. बेसिक से शुरुआत करके आप अच्छी इंग्लिश बोलना (English Speaking) सीख सकते हैं. इसके लिए कोई कोचिंग संस्थान या इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स (English Speaking Course) ज्वाइन करके मोटी फीस देने की भी जरूरत नहीं है. बस जरूरत है ऐसे शब्दों और वाक्यों से शुरुआत करने की जिन्हें हम रोज के इस्तेमाल में ला सकते हैं. कुछ आसान शब्दों और छोटे-छोटे वाक्य सीखना (Learn English) शुरू करिए. इस आर्टिकल में आपको ऐसे 30 वाक्य बताए जा रहे हैं, जिन्हें समझकर और याद करके आप अंग्रेजी बोलना सीखना शुरू कर सकते हैं.

यहां ऐसे हिन्दी वाक्य और उनके इंग्लिश ट्रांसलेशन दिए जा रहे हैं जिनकी जरूरत आपको रोजमर्रा की जिंदगी में पड़ती रहती है. चाहे वह स्कूल हो, कॉलेज या ऑफिस. आप इन वाक्यों को अपनी नोटबुक में लिख सकते हैं, या इस पेज को बुकमार्क कर सकते हैं. फिर रोज एक बार इसे रिवाइज करें. इसकी मदद से आप आसानी से बेसिक इंग्लिश स्पीकिंग सीख सकते हैं.

Hindi to English Translation: रोज काम आएंगे ये वाक्य

वो कैसे – How that? किसने कहा – Who said? किस बारे में – About what? किसके बारे में – About whom? किस तरह से – In what way?

क्या पूछना है – What to ask? क्या कहना है – What to say? क्या करना है – What to do? क्या पढ़ना है – What to read? क्या पीना है – What to drink? क्या खाना है – What to eat? क्या सुनना है – What to listen? क्या खरीदना है – What to purchase? या What to buy? क्या लाना है – What to bring? क्या दिखाना है – What to show? क्या पहनना है – What to wear? क्या देखना है – What to watch? या What to see? क्या मुसीबत है – What a bother?

इसे लो – Take it. जल्दी आओ – Come fast. देर मत करो – Don’t be late. कोशिश करते रहो – Keep trying. नहीं मतलब नहीं – No means No. ये हुई न बात – That’s the spirit. हां जरूर – Yes, sure. नहीं, मैं नहीं हूं – No, I am not. नहीं, कभी नहीं – No, not at all.

अपना हाथ धो लो – Wash your hand. मेरा पेट भर गया – I am full. मुझे सरदर्द है – I have head ache.

ये भी पढ़ें : Financial Analyst career: फाइनेंशियल एनालिस्ट कैसे बनें? कोर्स, कमाई के साथ जानें फाइनांस एक्सपर्ट बनने के 5 स्टेप्स

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

आपका सवाल है मुझे पढ़ना है ट्रांसलेशन इंग्लिश मुझे पढ़ना का ट्रांसलेशन इंग्लिश होता है i1st

Romanized Version

नई दिल्ली (English Learning, English Sikhen). घर हो या ऑफिस, इंग्लिश बोलना, लिखना और समझ पाना हर किसी के लिए एक जरूरत बन चुका है. इन दिनों इंग्लिश एक ऐसी भाषा बन चुकी है, जिसका इस्तेमाल स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस तक के सभी जरूरी कामों में किया जाता है. कहना गलत नहीं होगा कि अब अंग्रेजी हमारी सेकंड भाषा बन चुकी है.

अगर आप मन में ठान लें कि आपको अंग्रेजी भाषा का एक्सपर्ट बनना है तो यह आपके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है. इन दिनों इंग्लिश लैंग्वेज (English Language) सीखने के लिए कई ऑनलाइन कोर्स भी मौजूद हैं. उनके अलावा भी कई ऐसे तरीके हैं, जिनसे आप घर पर बैठे-बैठे अंग्रेजी बोलना, लिखना और समझना सीख सकते हैं.

1- अगर आपको अंग्रेजी बोलना सीखना हैं तो कम से कम 1000 शब्द, उनकी स्पेलिंग और मीनिंग पता होनी चाहिए. बिना स्पेलिंग याद किए आप कभी भी अंग्रेजी नहीं सीख सकते.
2- अंग्रेजी की कुछ ऐसी किताबें खरीद लें, जिनमें काफी आसान भाषा का इस्तेमाल किया गया हो. उन्हें पढ़कर आप अपनी वोकैबुलरी में सुधार कर सकते हैं.
3- आप अपने दोस्तों, परिजनों और कुलीग्स आदि से इंग्लिश में बातचीत करें. इससे आपमें कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप आसानी से संवाद करना सीख जाएंगे.
4- इंग्लिश बोलने और समझने के लिए उसे सुनना भी जरूरी है. इसलिए इंग्लिश गाने सुनें और मूवीज भी देखें. आपको हफ्ते भर में ही फर्क महसूस होने लगेगा.
5- रोजाना इंग्लिश में आर्टिकल लिखें. खुद के लिए कुछ टार्गेट सेट करें और उन्हें हासिल करने की पूरी कोशिश करें. आप हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन (Hindi to English Translation) भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:
Career Tips: अगले 5 सालों में आप क्या करना चाहते हैं? जानिए करियर प्लानिंग के फायदे
CBSE Board Result 2022: इस ऐप पर चेक कर सकेंगे CBSE बोर्ड रिजल्ट, नोट करें स्टेप्स

अगर आपको अंग्रेजी बोलना सीखना हैं तो कम से कम 1000 शब्द, उनकी स्पेलिंग और मीनिंग पता होनी चाहिए. बिना स्पेलिंग याद किए आप कभी भी अंग्रेजी नहीं सीख सकते.

अंग्रेजी की कुछ ऐसी किताबें खरीद लें, जिनमें काफी आसान भाषा का इस्तेमाल किया गया हो. उन्हें पढ़कर आप अपनी वोकैबुलरी में सुधार कर सकते हैं.

आप अपने दोस्तों, परिजनों और कुलीग्स आदि से इंग्लिश में बातचीत करें. इससे आपमें कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप आसानी से संवाद करना सीख जाएंगे.

इंग्लिश बोलने और समझने के लिए उसे सुनना भी जरूरी है. इसलिए इंग्लिश गाने सुनें और मूवीज भी देखें. आपको हफ्ते भर में ही फर्क महसूस होने लगेगा.

रोजाना इंग्लिश में आर्टिकल लिखें. खुद के लिए कुछ टार्गेट सेट करें और उन्हें हासिल करने की पूरी कोशिश करें. आप हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन (Hindi to English Translation) भी कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Career, English Learning, Language

FIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 22:21 IST

हे गूगल मुझे इंग्लिश नहीं आती मैं क्या करूं?

अंग्रेजी किताब पढ़ें: अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो आप अपनी पसंद की अंग्रेजी की किताब पढ़ें. इसके लिए ध्यान रखें कि कोई ऐसी किताब पढ़ें जिसे आप मन लगाकर पढ़ सकें. शुरुआत में अगर हो सके तो बच्चों की इंग्लिश की किताब पढ़ें. इसके बाद धीरे-धीरे अपने लेवल और पसंद की अंग्रेजी की किताबें पढ़ें.

सीखना को इंग्लिश में क्या कहता है?

सीखना {transitive verb} get {v.t.} learn {v.t.}

इंग्लिश कैसे बदले?

अपने Android डिवाइस की भाषा बदलना.
अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग पर टैप करें..
सिस्टम भाषाएं और इनपुट भाषाएं पर टैप करें. ... .
भाषा जोड़ें पर टैप करें और इस्तेमाल करने के लिए अपनी पसंदीदा भाषा चुनें..
अपनी पसंदीदा भाषा को खींचकर, सूची में सबसे ऊपर ले जाएं..

इंग्लिश को हिंदी में कैसे जाने app?

Google Translate: हिंदी या किसी भी भाषा के अनुवाद के लिए सबसे पहला नाम गूगल ट्रांसलेट का ही आता है। हाल ही में इस एप में ऑफलाइन फीचर को भी जोड़ दिया गया है। यहां से यूजर्स लगभग 130 भाषाओं का अनुवाद कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन 59 भाषाओं का अनुवाद किया जा सकता है।