मनुष्य को अपना जीवन कैसे जीना चाहिए? - manushy ko apana jeevan kaise jeena chaahie?

अच्छी लाइफ कैसे जियें ? यह सवाल हर इंसान के मन में जरूर उठता है। ज़िन्दगी में हर इंसान के पास ऐसी समस्याएं सामने आती हैं जिससे वह उभरना चाहता है, क्योंकि वह ज़िन्दगी जीने का नहीं बल्कि गुजारने का रूप ले लेता है। जीवन में यह पल सबसे बुरे होते हैं जो हर किसी को यह सोचने में मजबूर कर देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही आपके जीवन से जुड़े कुछ उन पहलुओं के बारे में बात करने जा रहें हैं, जिनसे हर इंसान का कहीं न कहीं सामना हो ही जाता है।

आज अपने इस आर्टिकल ”अच्छी लाइफ कैसे जियें ? एक अच्छा जीवन जीने का सही तरीका” में कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनको अपना कर आप भी अपने आप को खुश रख सकतें हैं।  इसके आलावा बड़ी से बड़ी परेशानियों में खुद को सम्हाल सकते हैं उनसे उबर सकते हैं।

अनुक्रम - Table of Contents

  • 1 अच्छी लाइफ कैसे जियें ?
  • 2 एक अच्छा जीवन जीने का सही तरीका :
    • 2.1 खुद की तुलना दूसरों से ना करें :
    • 2.2 हमेशा कोशिश करें कुछ हटकर करने की :
    • 2.3 अपनी सोच सही रखें :
    • 2.4 किसी चीज की जिद ना करें :
    • 2.5 खुद की अच्छाइयों को पहचाने :
    • 2.6 हमेशा मुस्कुराते रहें :
    • 2.7 दिल की बात सुने :
    • 2.8 अपनी सेहत का ख्याल रखें :
    • 2.9 अपने आप से प्यार करें :
    • 2.10 वक्त के साथ सब सही होगा :
  • 3 अंत में :
    • 3.1 Share this:
    • 3.2 Related

अच्छी लाइफ कैसे जियें ?

अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं इसका मतलब कहीं ना कहीं आपकी जिंदगी में भी कोई दुख है और आप अब उससे उभरना चाहते हैं, अब आप एक अच्छी लाइफ जीना चाहते हैं। अच्छी लाइफ तो सब जीना चाहतें हैं लेकिन, कुछ ही लोग हैं जो अच्छी लाइफ जी पाते हैं, जो अपने उसूलों पर चलते हैं और जिंदगी जीने का सही तरीका अपनाते हैं। सभी के जीवन में कठिनाइयां आती हैं चाहे वो जिस रूप में आएं या जब भी आएं लेकिन जो अपने सूझबूझ से कठिनाइयों का सामना कर लेते हैं वही लोग अपनी जिंदगी खुशहाली से जीते हैं, आसानी से हार मान लेने और हाँथ पकड़ कर बैठ जाने वाले कठिनाईओं का सामना नहीं कर पाते।

एक अच्छा जीवन जीने का सही तरीका :

खुद की तुलना दूसरों से ना करें :

दुनिया में जितने भी लोग हैं सब अपने लिए स्पेशल होतें हैं,सभी में कोई ना कोई खूबी होती हैं फर्क सिर्फ इतना होता हैं की सबके पास एक जैसी खूबी नहीं होती सबकी अलग अलग होती हैं सिर्फ जरुरत होती हैं उन्हें पहचानने की फिर जीवन में खुशियां ही खुशियां होती हैं।

हमेशा कोशिश करें कुछ हटकर करने की :

हमारा कहने का मतलब हैं की आप जो भी नया करना चाहतें हैं, उसे बेहतर तकनीकों के साथ करें और बेहतर उपायों के साथ करें जिससे आपका काम लोगो को पसंद आये। इसके आलावा उनके लिए भी और आसान साबित हो सके। जो लोग दुनिया को कुछ नया और आसान तरीके से देता हैं उसे लोग ज्यादा पसंद करते हैं।और आप हमेशा खुश रहेंगे। हैं, क्योंकि संसार के सभी लोग एक जैसे नहीं हो सकते हैं। इसलिए कभी भी खुद की दूसरों से तुलना ना करें। आप जैसे भी हैं, बहुत अच्छे हैं।

अपनी सोच सही रखें :

जो इंसान जैसी सोच रखता है उसके साथ वही होता है , गलत सोच रखोगे तो कभी खुश नहीं रह पाओगे।  इसलिए हमेशा कोशिश करो अपने जीवन को अच्छा बनाने के लिए हमारी सोच का सही होना बहुत महत्पूर्ण होता है। हम जीवन में सब कुछ नहीं पा सकते हैं। दुनिया में जो कुछ है उसमें से सब कुछ हमारा नहीं है। जिंदगी ने हमें जितना दिया है इतना काफी होना चाहिए।हमारा यह सोचना कि सब हमारा है, यह गलत है। हमें ऐसी सोच नहीं रखनी चाहिए। जो लोग ऐसा सोचते हैं वह कभी भी दुखी नहीं होते हैं और अपनी लाइफ में बहुत ही खुश होते हैं।

किसी चीज की जिद ना करें :

जीवन में हम जो कुछ भी चाहतें हैं ,जो कुछ भी सोचते हैं वह सब हमारा नहीं हो सकता आप जितना जल्दी इस बात को अपना लेंगे आपके लिए उतना ही बेहतर होगा। यह बात तो सब जानते हैं की जब हमें मनचाही चीज नहीं मिलती तो दिल दुखता है लेकिन, जो इस बात को समझ गया की सबकुछ हमें नहीं मिल सकता हर चीज के अपने उसूल होते हैं तो हमें जो नहीं मिला उसकी फ़िक्र किये बिना आगे बढ़ने में मदद मिलती है। और आप अपने जीवन में हसी ख़ुशी के साथ रहेंगे।

खुद की अच्छाइयों को पहचाने :

जीवन में कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता ,हो सकता है आप भी परफेक्ट नहीं हो आपमें भी बहुत सी कमियां हो, लेकिन यह भी सच है कि आपमें बहुत सी अच्छाईया भी होंगी। आपको अपनी उन्हीं अच्छाइयों के बल पर बेहतर जिंदगी जीने की कोशिश करनी चाहिए।

बहुत से लोग होते हैं जो हमेशा अपनी कमियों को याद करके दु:खी रहते है और हमेशा नकारात्मकता से घिरे रहते हैं। आपको ऐसा नहीं करना है और सकारात्मक के साथ जीना है।

हमेशा मुस्कुराते रहें :

मुस्कराहट सरे गम भुला देती है ,इमोशनल भावनाओं के साथ जिंदगी नहीं जी जा सकती है। अच्छा जीवन जीने के लिए आपको हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए, फिर भले ही आपकी लाइफ में कितने भी दुख क्यों ना हो।

दिल की बात सुने :

हमेशा दिमाग की ना सुन के कभी-कभी दिल की बात सुने। भले ही दिल से लिए गए निर्णय गलत हो लेकिन हमें उनका अफसोस नहीं होता, क्योंकि हमने जो कुछ किया दिल से किया था।अफसोस तब करना चाहिए जब आपने किसी के कहने पर या थोपे गए निर्णय लिए हो। इसलिए एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए हमें निर्णय खुद से और दिल से लेना चाहिए।

अपनी सेहत का ख्याल रखें :

मन को खुश रखने, सोचने की शक्ति देने का सबसे अहम् रोल होता है आपकी सेहत का स्वस्थ्य होना। आप खुश रहने के सारे उपाय कर लेंगे लेकिन आप खुद को स्वास्थ्य नहीं रखेंगे, खुद का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपको अंदर से ख़ुशी नहीं मिलेगी। आपको इसकी समझ होनी चाहिए कि आपका स्वस्थ रहना ही जीवन में खुश रहने का सबसे बेहतरीन तरीका है।अगर आप चाहतें हैं की आप एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें तो आपको खुद की सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए।

अपने आप से प्यार करें :

जिन्हे खुद से प्यार होता है वह लोग अपने को कभी दुखी नहीं करते ,वो हर हाल में खुद को अच्छा और खुशियों से भरा रखते हैं। ऐसे लोगो को किसी की फालतू बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता वह अपने आप में ही बहुत खुश रहते हैं। उन्हें दुनिया की परवाह नहीं होती, ऐसा नहीं है कि वह किसी की चिंता नहीं करता है, लेकिन बस उन्हें अपने आप को खुश रखने के लिए किसी और की जरूरत महसूस नहीं होती है।

वक्त के साथ सब सही होगा :

जीवन में कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों ना आ जाए। कितना भी बुरा वक्त आ जाए, कितनी भी समस्याएं हो। आपको हमेशा सोचते रहना चाहिए कि वक्त के साथ सब सही हो जाएगा। ये सोच रखने वाले लोग जीवन में हमेशा खुश रहते हैं भले ही बड़ी तकलीफ ही क्यों ना हो। वे दुख के दिनों को भी वैसे ही जीते हैं जिस प्रकार से वो सुख के दिनों को जीते हैं।

अंत में :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने “अच्छी लाइफ कैसे जियें ? एक अच्छा जीवन जीने का सही तरीका” बताया है। उम्मीद करतें हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारियां पसंद आई हो तो, अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें ताकि और भी लोगो को इन तरीके के बारे में पता चल सके और वो भी खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें।

इसे भी पढ़ें :

  • जो ख़ुशी ढूंढ रहें हैं वो यह ब्लॉग जरूर पढ़ें
  • ज़िन्दगी में सफल होना है तो ये 10 बातें हमेशा याद रखें
  • पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाएं जानिए हिंदी में
  • अपने ऑनलाइन बिज़नेस को फेसबुक में कैसे प्रमोट करें
  • मात्र 10 हजार की लागत में शुरू करें ये Business, घर बैठे पैसे कमाने के आइडिया
  • घड़ी समय बताएगी ! और वक्त जरूर आएगा

मनुष्य को अपनी जिंदगी में क्या करना चाहिए?

अच्छी जिंदगी जीने के उपाय!.
सबसे पहले स्वयं से प्रेम करें. ... .
अपने/अपनी सबसे अच्छे/अच्छी दोस्त से शादी करें. ... .
हमेशा पैसे के लिए ही काम मत करें. ... .
हमेशा जिंदगी में कुछ ना कुछ सीखते रहें. ... .
जितना संभव हो सके दूसरों की गलतियों को माफ़ करते रहें..

हमें जीवन कैसे बिताना चाहिए?

अच्छी जिंदगी कैसे जिए - खुशी से जीवन जीने के 10 तरीके.
1.1 1. अपने हर पल को जिए.
1.2 2. चिंता ना करें.
1.3 3. हमेशा खुश रहें.
1.4 4. दूसरों की सहायता करें.
1.5 5. हँसते रहें.
1.6 6. व्यायाम करें.
1.7 7. प्यार करें.
1.8 8. सकारात्मक रहें.

जीवन जीने का सही तरीका क्या है?

ज़िन्दगी जीने का तरीका हिंदी में, जिंदगी को जीने का आसान तरीके.
जिंदगी में छोटी-छोटी खुशी में खुश हो ... .
जिंदगी के हर पल को ऐसे जिए जैसे आखरी हो ... .
जिंदगी के लिए खुदा के शुक्रिया गुजार रहे ... .
जिंदगी को जीने के लिए रिश्ते को अहमियत दे ... .
सफलता के लिए मेहनत करें ... .
जिंदगी में दूसरों के साथ अपनी खुशी और दुःख का साझा करे.

मनुष्य को कैसे रहना चाहिए?

सब कुछ सुंदर और अच्छा होना चाहिए तभी सामने वाला आपसे कैसे बात करें, ये आप तय कर सकते हैं। लोग आपको जैसा देखते हैं, आपके बारे में वैसा ही सोचते हैं। अपने घर में साफ-सफाई रखें। अपने घर को साफ करने की आदत बना लीजिए खुशी और आनंदपूर्वक, क्योंकि आपके घर की सफाई आपके शरीर का प्रतिबिम्ब है।