मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare

नई दिल्ली। आज हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। लगभग सभी डाटा स्मार्टफोन में सेव किया जाता है। फोन की इंटरनल मेमोरी कम होने के चलते यूजर्स मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। मेमोरी कार्ड में एप्स, म्यूजिक, वीडियो, फोटो समेत अन्य डाटा स्टोर किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका मेमोरी कार्ड खराब हो जाए, तो आप क्या करेंगे? ऐसा होने से आपका पर्सनल और जरुरी डाटा डिलीट हो सकता है। इसी परेशानी को हल करने के लिए हम आपको एक आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे मेमोरी कार्ड से डिलीट हुए डाटा को रिकवर किया जा सकता है।

कार्ड को दूसरे डिवाइस के साथ चेक करें:

सबसे पहले अपने मेमोरी कार्ड को किसी दूसरे डिवाइस में चेक करें। कई बार वायरस के कारण डाटा डिवाइस में शो नहीं करता है। ऐसे में अपने एसडी कार्ड को निकालकर दूसरी डिवाइस में लगाएं और चेक करें।

कार्ड रीडर में देखें मेमोरी कार्ड:

मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में लगाकर एक बार चेक करें। इसके बाद स्टार्ट पर जाकर सर्च बॉक्सट में 'cmd' टाइप करें। अब कमांड विंडो ओपन हो जाएगी। यहां ड्राइव को फॉलो करते हुए "chkdsk" टाइप करें। इसके बाद कोलन और /एफ लिखें। एंटर कर दें और आपको आपकी समस्यां का समाधान मिल जाएगा।

ड्राइव चेक:

कई बार ऐसा होता है कि सिस्टम, मेमोरी कार्ड के लिए नई ड्राइव को असाइन नहीं करता है और यह पॉपअप आता है कि ड्राइव ई में डिस्क को लगाएं। ऐसे में सेटिंग के जरिए न्यूं ड्राइव लेटर को असाइन कर इस प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है।

कार्ड प्रॉपर्टी:

कार्ड ड्राइव की प्रॉपर्टी में जाएं और स्पेससको चेक करें। अगर आपके कार्ड से सभी फाइल डिलीट हो गई होंगी, तो एसडी कार्ड में पूरा स्पेस दिखाई देगा। कई बार सिर्फ डायरेक्ट्री ही डिलीट होती हैं। ऐसी स्थिति में, आप सैनडिस्क इनबिल्ट सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि डिलीट हुई सारी फाइल्स को रिस्टोर कर सकता है।

Deleted file recover kaise kare? Pendrive, मेमोरी कार्ड से फोटो, विडियो डिलीट हो गया recover कैसे करे? delete file, photo wapas kaise laye

आज हम इस पोस्ट में Delete Files Photo Recover Kaise Kare (डिलीट फाइल फोटो वापस कैसे लाये) इसके बारेमे बात करेंगे। 


जो लोग कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते है खास करके उन लोगो के लिए आजका यह पोस्ट बहुत उपयोगी होगी। 


कई बार देखा जाता है कंप्यूटर में काम करते टाइम लगती से हम कोई जरुरी फाइल या कोई जरुरी फोटो या फिर कोई जरुरी विडियो डिलीट कर देते है।


फाइल डिलीट करने के बाद पता चलता है की आपने जरुरी एक फाइल या विडियो डिलीट कर दिया है, तब करने का कुछ रहेता नहीं है। 


सिर्फ कंप्यूटर में ही नहीं Pen drive से भी हम लोग जरुरी फाइल डिलीट कर देते है या फिर हम आपने मोबाइल मेमोरी कार्ड या SD कार्ड से भी फाइल डिलीट कर देते है, तो अगर आप चाहते है आपने जिस फाइल या विडियो को डिलीट कर दिया है उनको फिर से Recover करोगे तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसन तरीके से आपने कंप्यूटर, मोबाइल के deleted फाइल को recover कर सकोगे।

मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Pen drive & Memory Card Ke Deleted Files Recover Kiase Kare ?


डिलीट फाइल को Recover करने के लिए आज हम दो tips शेयर करने वाले है और दोनों में आपको सॉफ्टवेर use करना होगा, दोनों सॉफ्टवेर में से एक पेड version है दूसरा फ्री, दोनों सॉफ्टवेर बहुत ही अच्छा है और deleted फाइल को बहती बढ़िया तरीके से recover भी करते है।

EaseUS Data Recovery से डिलीट फाइल वापस कैसे लाये?


मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Step 1. सबसे पहले उपर डाउनलोड पर क्लिक करके "EaseUs Data Recovery" सॉफ्टवेर को डाउनलोड करे।

Step 2. सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे, इनस्टॉल करना बहुत आसन है।

Step 3. सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद Open करे।

Step 4. जब सॉफ्टवेर को ओपन करोगे तो कुछ निचे की तरह ओपन होगा, आपके कंप्यूटर में जितने भी driver है वो सब आपको देखने को मिलेगा, अगर आप कोई Pen Drive या Memory कार्ड से डाटा Recover करना चाहते हो तो आपको External Devices option में आपको आपने मेमोरी कार्ड या पेन drive म्दिखा।

Step 5. तो आप जिस Drive को Recover करना चाहते है उसको Select करे उसके बाद Scan पर क्लिक करे।

मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Step 6. Scan होने में थोड़ा बहुत टाइम लगेगा Scan complete होने तक आपको Wait करना होगा। जब Scan होगा तब कितना फाइल Scan हुआ उसका एक Result आपको दिखने को मिलेगा।

मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Step 7. जब Scan Complete हो जायेगा तब आपको Scan Completed मेसेज Show करेगा मतलब आपके Drive scan हो गए है।


मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Step 8. आब जितने भी Files आपने डिलीट किया था वो Show करेगा आप जो जो Files, विडियो, फोटो Recover करना चाहते है उनको Select करे, उसके बाद Recover पर क्लिक करे।


मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Recuva Software Use Karke Data Recover Kaise Kare ?


मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Step 1. पहले आप Recuva सॉफ्टवेर को उपर से डाउनलोड करे फ्री सॉफ्टवेर है।

Step 2. डाउनलोड करने के बाद सॉफ्टवेर को कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करे।

Step 3. सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे उसके बाद आपको कुछ Option मिलेगा निचे की तरह, आप आपने Pendirve या मेमोरी कार्ड से जो कुछ Recover करना चाहते है वो Select करे उसके बाद Next पे क्लिक करे।

मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Step 4. आब आप किस Drive से फाइल Recover करना चाहते है वो Select करे, अगर आपको मेमोरी कार्ड या Pendirve से Recover करना है तो "In a specific location" को select करे उसके बाद Browse पर क्लिक करके आपना मेमोरी कार्ड या Pendrive Select करे और Next पर क्लिक करे।

मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Step 5. आब आपको Deep scan को Select करके Next पर क्लिक करना है।

मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Step 6. आब Scan सुरु होगा, जब तक ना Scan complete हो जाता है तब तक आपको Wait करना है, जब Scan Complete हो जायेगा तब आप Simple all फाइल को select करके Recover button पर क्लिक करके Files को Recover कर सकोगे।

मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे - memoree kaard se dileet photo kaise rikavar kare


Delete Files, Photo वापस कैसे लाये वीडियो;

FAQs;


कंप्यूटर में डिलीट फाइल को वापस कैसे लाये?


कंप्यूटर में डिलीट फाइल को वापस लाना बहुत आसान है इसके लिए आपको बस एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना है और उस सॉफ्टवेयर का नाम है "Recuva" बस इसको इनस्टॉल करे उसके बाद अपने कंप्यूटर के जिस ड्राइव के फाइल, फोटो डिलीट हुआ है उस ड्राइव को सेलेक्ट करे Scan करे बस आपको आपका फाइल, फोटो मिल जायेगा।


रीसायकल बिन के उपयोग क्या है?


यदि आपके मनमे यह सवाल है की आखिर रीसायकल बिन के उपयोग क्या है? दोस्तों विंडोज कंप्यूटर हो या एंड्राइड आपको रीसायकल नाम से एक ऑप्शन मिलता है और इस रीसायकल का काम है डिलीट files को स्टोर करना। ताकि अगर अपने गलती से किसी फाइल को डिलीट कर दिया है तो रीसायकल से फिर से वापस ला साके।


मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे?


मोबाइल के डिलीट फोटो वापस लाने के लिए लिए आप EaseUs Data Recovery का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आप मोबाइल ऐप से वापस लाना चाहते है तो DiskDigger photo recovery ऐप से डिलीट फोटो को वापस ला सकते है। 


यह भी पढ़े...

  • कंप्यूटर फोल्डर लॉक कैसे करे?
  • मोबाइल को कंप्यूटर माउस बनाये
  • Hard Disk Partition डिलीट कैसे करे
  • लैपटॉप पासवर्ड रिसेट कैसे करे?

आज हमने क्या सीखा?


तो उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और आप इस पोस्ट से सिख गया होंगे की Delete Files Photo Recover Kaise Kare (डिलीट फाइल फोटो वापस कैसे लाये) यदि आपको सही में यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।


डिलीट फाइल वापस कैसे करे इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपको आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

मेमोरी में से फोटो डिलीट हो जाये तो वापस ले जा सकता है क्या?

डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए गूगल फोटोज ऐप पर जाना है और साइड मेन्यू से ट्रैश या बिन ऑप्शन में जाएं. आपको जिस भी फोटो को रिकवर करना है है उसपर क्लिक करें और रिकवर ऑप्शन को प्रेस कर दें, इससे आपकी फोटो फोन में वापस आ जायेगी. मगर आपको बता दें की डाटा डिलीट होने के केवल 60 दिनों के अंदर ही रिकवर किया जा सकता है.

मेमोरी कार्ड से डिलीट हुई फाइल कैसे निकाले?

स्टेप 1- जब भी आपको पता चले कि आपके मेमरी कार्ड से तस्वीरें डिलीट हो गई हैं तो कार्ड का इस्तेमाल न करें। इसका मतलब यह है कि इस कार्ड में कोई और तस्वीर सेव न करें। ... .
स्टेप 3- सॉफ्टवेयर को अपने पीसी या मैक पर इंस्टॉल कीजिए। ... .
स्टेप 5- स्कैन शुरू कीजिए और देखिए कौन सी फाइलें मिलनी शुरू हो गई हैं।.

डिलीट करे हुए फोटो कैसे निकलेंगे?

एंड्रॉयड पर डिलीट किए गए फोटो को दोबारा पाना पहले से ज्यादा आसान हो गया है।.
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Photos ओपन कीजिए।.
फिर नीचे नेविगेशन बार से लाइब्रेरी टैब का चयन कीजिए।.
सबसे टॉप पर आपको 4 ऑप्शन नजर आएंगे, बिन का चयन कीजिए।.
यहां पर आप आप अपनी डिलीट की गई फोटो को दोबारा रिकवर कर सकते हैं।.

फोन मेमोरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?

गैलरी से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये ?.
स्टेप-1 DiskDigger एप्प इनस्टॉल करें.
स्टेप-2 गैलरी की फोटो स्कैन करें.
स्टेप-3 Recovery ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 डिलीट हुए फोटो वापस लाये.
स्टेप-1 Image Recovery App Download करें.
स्टेप-2 डिलीट फोटो को स्कैन करें.
स्टेप-3 डिलीट हुए फोटो को रिकवर करें.