मेमोरी में से फोटो डिलीट हो जाये तो वापस ले जा सकता है क्या? - memoree mein se photo dileet ho jaaye to vaapas le ja sakata hai kya?

गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये वापस Gallery Se Delete Photo Kaise Laye Wapas : इस पोस्ट में जानेंगे कि फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे रिकवर करे। हमारे mobile में बहुत सारे images होते है, जो हमारे लिए बेहद important होता है। इसमें अपने family, friends के साथ बिताई गई सुनहरे पल कैद होते है। ऐसे में ये मीठी यादें कोई वायरस की वजह से या अनजाने में हमसे ही delete हो जाये तो बेहद तकलीफ़देह हो सकता है।

Show

मोबाइल से फोटो डिलीट हो जाए तो हमारे सामने ये समस्या होती है कि उस डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाये ? अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। इसमें हम आपको बताएँगे कि फोटो रिकवरी एप्प डाउनलोड करके गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये ?

गैलरी के फोटो डिलीट होने पर क्या करें ? अगर किसी भी वजह से हमारे फ़ोन गैलरी से फोटो डिलीट हो जाये तो उसे रिकवर कर सकते है –

  • इसके लिए हम चाहे तो सॉफ्टवेयर के द्वारा अपने कंप्यूटर से photo recover करे या अपने एंड्राइड फ़ोन से।
  • विंडो के लिए बहुत से फ्री & paid सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे।
  • लेकिन इस आर्टिकल में आपको android मोबाइल के द्वारा Deleted photo को दुबारा वापस कैसे पाए इसकी जानकारी दूंगा। तो चलिए शुरू करते है।

गैलरी से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये ?

किसी भी मोबाइल से डिलीट या रिमूव हो चुके फोटो को रिकवर करने के लिए दो तरीका है –

  • पहला मोबाइल के द्वारा डिलीट फोटो रिकवरी एप्प से। 
  • दूसरा कंप्यूटर पर रिकवरी सॉफ्टवेयर के द्वारा।

चलिए सबसे पहले जानते है बेस्ट फोटो रिकवर एप्प के बारे में। 

गैलरी से डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए ढेर सारे एंड्राइड डिलीट फोटो रिकवरी एप्प उपलब्ध है। यहाँ आपको कुछ बेस्ट और सिलेक्टेड ऐप्स के बारे में बताएँगे –

स्टेप-1 DiskDigger एप्प इनस्टॉल करें

सबसे पहले जिस एंड्राइड मोबाइल से फोटो डिलीट हुआ है, उसमे एक app डाउनलोड करे। जिसका नाम है – DiskDigger photo recovery. इसका download लिंक नीचे दिया गया है, जहाँ से आप आसानी से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

स्टेप-2 गैलरी की फोटो स्कैन करें

इसके बाद इसे ओपन कीजिये। ओपन करने पर एक ऑप्शन आएगा – START BASIC PHOTO SCAN, इस पर Tap कीजिये।

मेमोरी में से फोटो डिलीट हो जाये तो वापस ले जा सकता है क्या? - memoree mein se photo dileet ho jaaye to vaapas le ja sakata hai kya?

स्टेप-3 Recovery ऑप्शन को सेलेक्ट करें

अब ये एप्लीकेशन स्कैन करना शुरू करेगा। इसमें कुछ टाइम लगेंगे। स्कैन कम्पलीट होने के बाद जितने भी फोटो recover हुए है उसकी लिस्ट आ जायेगा। इसमें जिस भी फोटो को आपको वापस लाना है, उसे सेलेक्ट कीजिये और ऊपर Recover ऑप्शन पर Tap करें।

मेमोरी में से फोटो डिलीट हो जाये तो वापस ले जा सकता है क्या? - memoree mein se photo dileet ho jaaye to vaapas le ja sakata hai kya?

स्टेप-4 डिलीट हुए फोटो वापस लाये

फोटो को रिकवर करने के लिए आपको विकल्प मिलेंगे। आप अपने अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। फोटो को SD Card में सेव करने के लिए सेकंड ऑप्शन Custom Location सेलेक्ट कीजिये।

मेमोरी में से फोटो डिलीट हो जाये तो वापस ले जा सकता है क्या? - memoree mein se photo dileet ho jaaye to vaapas le ja sakata hai kya?

इस तरह आपके एंड्राइड मोबाइल से डिलीट हुआ फोटो वापस sd कार्ड में सेव हो जायेगा। जिसे आप File Manager में जाकर देख सकते है।

DigDeep एप्प के द्वारा डिलीट हुए फोटो रिकवर कैसे करें ?

स्टेप-1 Image Recovery App Download करें

DiskDigger photo recovery App के अलावा और भी एप्प है जो deleted image/photo को वापस ला सकता है, ऐसे ही इस एप्प का नाम है – DigDeep Image Recovery. चलिए पहले यहाँ से इसे डाउनलोड कर लीजिये। 

स्टेप-2 डिलीट फोटो को स्कैन करें

डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। जैसे ही ओपन करेंगे ये ऑटोमैटिक स्कैन करना स्टार्ट कर देगा और डिलीट हुए फोटो आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जायेगा।

स्टेप-3 डिलीट हुए फोटो को रिकवर करें

आप जिस भी फोटो को वापस लाना यानि recover करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके नीचे Restore पर Tap कर दें।

मेमोरी में से फोटो डिलीट हो जाये तो वापस ले जा सकता है क्या? - memoree mein se photo dileet ho jaaye to vaapas le ja sakata hai kya?

Deleted Photo Recovery App से फोटो वापस लाये

इस एप्प के द्वारा अपने मोबाइल की गैलरी से डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को फॉलो करें –

स्टेप-1 रिकवरी एप्प को डाउनलोड करें

ये भी काफी अच्छी एप्लीकेशन है जो delete photo wapas लाने में आपकी मदद करेगा। इसका नाम है – Deleted Photo Recovery. पहले इसे यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये।

स्टेप-2 मोबाइल की गैलरी को स्कैन करें

डाउनलोड करने के बाद Deleted Photo Recovery एप्प को ओपन कीजिये। ओपन करने पर ये भी ऑटोमैटिक आपके फ़ोन को स्कैन करना स्टार्ट कर देगा। स्कैन कम्पलीट होने के बाद  डिलीट हुए फोटो स्क्रीन पर आ जायेगा।

स्टेप-3 डिलीट हुए फोटो को रिकवर करें

इसमें से आप जिस भी फोटो को recover करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके नीचे Restore पर Tap कर दें।

मेमोरी में से फोटो डिलीट हो जाये तो वापस ले जा सकता है क्या? - memoree mein se photo dileet ho jaaye to vaapas le ja sakata hai kya?

सभी रिस्टोर हुए फोटो को फाइल मैनेजर में जाकर देख सकते है। इस पोस्ट में फोटो रिकवर करने के लिए 3 apps की जानकारी दिया हूँ, इसके अलावा अपने जरुरत के अनुसार आप paid एंड्राइड apps भी purchase कर सकते है। जो image recover करने में फ्री एप्प से अच्छा result देगा। 

सॉफ्टवेयर के द्वारा फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे रिकवर करे ?

अगर आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के द्वारा अपने डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते है तो इसके लिए भी ढेर सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। इनमे से दो बेहतरीन और फ्री सॉफ्टवेयर ये है –

1. EaseUS MobiSaver For Android

  • अगर इस पोस्ट में बताये गए delete photo को वापस लाने वाला apps से आपके सारे फोटो वापस नहीं मिलते तो आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद लेनी चाहिए।
  • इस सॉफ्टवेयर को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – EaseUS MobiSaver for Android

2. Recuva

  • इसके अलावा फोटो रिकवर करने के लिए एक और window software है जिसका नाम है Recuva.
  • इसे यहाँ से डाउनलोड करके अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कर लीजिये। फिर deep scan करके फोटो रिकवर कर सकते है – Download Recuva

#ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये -:

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे [Best Suggetion]

पैटर्न लॉक कैसे तोड़े चुटकी में 100% Working [ All Mobiles ]

गूगल मैप पर अपने घर या दुकान का पता कैसे डाले मोबाइल से

एंड्राइड फ़ोन से वीडियो कॉल करने का 3 बेस्ट तरीका

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न – रिकवरी सॉफ्टवेयर के लिए क्या क्या लगेगा ?

इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए। इसके साथ ही एक डाटा केबल लगेगा। जिसके द्वारा मोबाइल को PC में कनेक्ट किया जायेगा।

प्रश्न – क्या ये रिकवरी सॉफ्टवेयर फ्री है ?

हाँ, इस आर्टिकल में बताये गए दोनों सॉफ्टवेयर फ्री है। इसके साथ ही बहुत से पेड softwares भी मार्किट में उपलब्ध है।

प्रश्न – फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे रिकवर करे ?

अगर आपने अपना मोबाइल रिसेट या फॉर्मेट कर दिया है और आपके मोबाइल में स्टोर सभी फोटो डिलीट हो गए। ऐसे कंडीशन में रिकवरी सॉफ्टवेयर से बेहतर रिजल्ट मिलने की उम्मीद है। सबसे पहले आप ऊपर बताये गए फोटो वापस लाने वाला apps को try कीजिये। अगर उससे फोटो रिकवर ना हो तो रिकवरी सॉफ्टवेयर का यूज़ कीजिये।

प्रश्न – फोन रिसेट करने के बाद फोटो वापस कैसे लाये ?

अगर आपने बिना बैकअप लिए अपना फोन रिसेट कर दिया है जिसके कारण मोबाइल में स्टोर सभी फोटो डिलीट हो गए है तब आपको इस आर्टिकल में बताये गए तरीके को Try करना चाहिए। यानि फोटो रिकवरी एप्प और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।

सारांश :

इस पोस्ट में गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये वापस, इसकी जानकारी आपको आसान तरीक़े से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इससे related किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है कि फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे रिकवर करे इसके बारे में जानकारी आपको अच्छा लगा होगा। So इस पोस्ट को शेयर करके दूसरों का भी मदद कर सकते है। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You !

मेमोरी से डिलीट फोटो कैसे वापस लाएं?

डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए गूगल फोटोज ऐप पर जाना है और साइड मेन्यू से ट्रैश या बिन ऑप्शन में जाएं. आपको जिस भी फोटो को रिकवर करना है है उसपर क्लिक करें और रिकवर ऑप्शन को प्रेस कर दें, इससे आपकी फोटो फोन में वापस आ जायेगी. मगर आपको बता दें की डाटा डिलीट होने के केवल 60 दिनों के अंदर ही रिकवर किया जा सकता है.

मेमोरी के फोटो कैसे देखें?

किसी फ़ोटो के बैकअप का स्टेटस और अपलोड का साइज़ देखना.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
कोई फ़ोटो या वीडियो चुनें..
ज़्यादा चुनें..
स्क्रोल करके, “जानकारी” पर जाएं..
अगर फ़ोटो का बैकअप ले लिया गया है, तो बैकअप का स्टेटस और साइज़, बैकअप लिया गया के नीचे दिखेगा..

मेरे डिलीट हुए फोटो वापस आ सकते हैं क्या?

Dumpster Recovery App Dumpster ऐप के मदद से डिलीट फोटो रिकवर करने के साथ वीडियो, फाइल, ऐप्स भी रिकवर कर सकते है यह एप फ्री तो नहीं है लेकिन एक हफ्ते के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते है उसके बाद इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इसका पेड वर्शन लेना होगा, Dumpster ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

डिलीट हुई फोटो कैसे आ सकती है?

मोबाइल में डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं ?.
दोस्तों आपको DiskDigger Photo Recovery App प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी है और इसे ओपन कर लेना है । Step..
इसमें फोटो स्कैन करने का ऑप्शन होगा Start Basic Photo Scan पर क्लिक करना है। ... .
जिस भी फोटो को आपको रिकवर (Recover) करना है उसे सेलेक्ट करना है।.