मेरे भविष्य के बारे में कैसे पता चलेगा? - mere bhavishy ke baare mein kaise pata chalega?

राशिफल पढ़ने के लिए अपनी राशि चुनें:

आने वाले कल का राशिफल (कन्या राशि) / Kanya Rashifal

Tuesday, December 6, 2022

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए - कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

उपाय :- रेवड़ी, तिल और शक्कर बहते जल में प्रवाहित करना नौकरी/बिज़नेस के लिए फायदेमंद रहेगा।

कल का दिन

'कल का राशिफल' द्वारा आप कल होने वाली घटनाओं का आकलन आज ही कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि ग्रह नक्षत्रों की चाल के अनुसार आपको कल जो अच्छे और बुरे परिणाम मिलने वाले हैं उनके लिए आप पहले से ही सचेत हो जाते हैं। इसके साथ ही कल का राशिफल की मदद से आपको पता चलेगा कि कल के दिन आपको किन चीज़ों पर अधिक ध्यान देना चाहिए और किनसे बचने की कोशिश करनी चाहिए, क्या आने वाला कल आपको उन्नति के पथ पर ले जाएगा और क्या आपके सामने बाधाएं खड़ी होंगी? कल का राशिफल आपको इन्ही सब जानकारी से अवगत कराता है।

राशिफल मूलरुप से पुरातन ज्योतिषशास्त्र की एक विधा है, जिसके जरिये हम किसी व्यक्ति या स्थान के इतिहास और भविष्य के बारे में जान सकते हैं और उसके बारे में भविष्यवाणी कर सकते हैं। जहॉं एक तरफ दैनिक राशिफल से हम अपने वर्तमान के बारे में जान सकते हैं वहीं कल का राशिफल की मदद से हम आज ही अपने कल के बारे में भी जान सकते हैं। इसके अलावा साप्ताहिक राशिफल की मदद से पूरे सप्ताह, मासिक राशिफल से पूरे महीने और वार्षिक राशिफल से पूरे साल का फलादेश दिया जाता है। वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों–मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन के लिए ये सभी भविष्यकथन किए जाते हैं। इसी तरह 27 नक्षत्रों के लिए भी भविष्यवाणियां की जाती हैं। काल पुरुष की कुंडली में मौजूद हर राशि का स्वभाव और गुण-धर्म अलग-अलग होते हैं। इसलिए हर दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार भिन्न-भिन्न राशियों के लिए स्थितियाँ भी भिन्न होती हैं और उनके परिणाम भी एक जैसे नहीं होते। एस्ट्रोसेज.कॉम पर दिए गए कल का राशिफल में हमने सटीक खगोलीय गणनाओं के आधार पर ही फलादेश तैयार किया है। इसी तरह दैनिक और साप्ताहिक राशिफल में हमने सूक्ष्मतम ज्योतिषीय गणनाओं का ध्यान रखा है। यदि मासिक राशिफल की बात की जाए तो यही कसौटी उसपर भी लागू होती है। वार्षिक राशिफल में हमारे विद्वान तथा अनुभवी ज्योतिषियों ने साल भर में होने वाले सभी ग्रहीय परिवर्तनों, गोचर और अनेक अन्य ब्रह्मांडीय गणनओं के माध्यम से वर्ष के विभिन्न पहलुओं मसलन स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी-पेशे जैसे सभी विषयों की पूरी विवेचना की है और उसके अनुसार ही फलादेश दिया है।

यह राशिफल नाम राशि के अनुसार है या जन्म राशि के अनुसार?

एस्ट्रोसेज के विशेषज्ञ ज्योतिषियों का मानना है कि कल का राशिफल में दिये गये फलादेश को जन्म राशि के अनुसार देखना बेहतर है। अगर आपको अपनी जन्म राशि नहीं पता तो आप अपनी नाम राशि से भी भविष्यफल देख सकते हैं। पुराने समय में वैसे भी नाम, राशि के अनुसार ही रखे जाते थे। कई पंडितों का मानना है कि नाम राशि, जन्म राशि के बराबर ही महत्वपूर्ण है।

यह राशिफल सूर्य राशि आधारित है या चन्द्र राशि आधारित?

एस्ट्रोसेज का फलकथन चन्द्र राशि यानी की मून साइन आधारित है। इस भविष्यकथन को सन साइन (सूर्य राशि) से पढ़ना सही नहीं होगा। भारतीय ज्योतिष में किसी भी तरह की गणना को करने के लिए चन्द्र राशि को ही महत्व दिया गया है और इसी के अनुसार भविष्य या भूतकाल के बारे में बताया जाता है।

मेरी राशि क्या है - कैसे जानें?

अगर आपको अपनी राशि नहीं पता या आप अपनी राशि जानना चाहते हैं तो आप एस्ट्रोसेज के राशि कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपनी राशि जान सकते हैं। आपकी राशि जानने के लिए आपको अपने जन्म तारीख की ज़रुरत पड़ेगी। राशि कैलकुलेटर से न सिर्फ आप अपनी राशि जाना सकते हैं बल्कि अपना नक्षत्र, कुंडली, ग्रह स्थिति, व दशा आदि बहुत कुछ पता कर सकते हैं।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अभी जानें अपनी चंद्र राशि: चंद्र राशि कैलकुलेटर

कल का राशिफल की गणना कैसे की गयी है?

कल का राशिफल गोचर आधारित होता है यानि कि यह देखा जाता है कि आपकी राशि से वर्तमान ग्रह कल कहाँ स्थित होंगे। आपकी राशि को लग्न मानकर उसमें गोचर के ग्रह रखकर जो कुंडली बनती है वह कुंडली फलादेश का मुख्य आधार है। इसके अलावा पंचांग के अवयव जैसे वार, नक्षत्र, योग और करन भी देखे जाते हैं। भविष्यफल लेखन में कुंडली के ग्रहों की स्थिति और दशा आदि का इस्तेमाल नहीं होता।

क्या यह राशिफल बिलकुल सही है?

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह फलादेश राशि के आधार पर लिखा गया होता है और इसीलिए इसे राशिफल कहा जाता है। पूरी दुनिया के अरबों लोगों के बारे में सिर्फ बारह राशियों की मदद से ही भविष्यवाणी की जाती है इसलिए इसे सामान्य फलकथन ही माना जाना चाहिए। सटीक भविष्यफल के लिए किसी ज्योतिषी से पूरी कुंडली का अध्ययन करवाना ज्यादा सही रहता है। अपनी कुंडली के अनुसार सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ज्योतिष विशेषज्ञों से बात कर सकते हैं।

अपना नसीब कैसे देखें?

बहुत से विद्वान मानते हैं कि यदि आप लाल किताब, सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा ज्योतिष, नक्षत्र ज्योतिष और अंगुठा शास्त्र का गहराई से अध्ययन कर लें तो आपको अपना भविष्य नजर आने लग जाएगा। ज्योतिष विद्या भारत की प्राचीन विद्या है और व्यक्ति का भविष्‍य बताने में सक्षम है।

डेट ऑफ़ बर्थ से अपना भविष्य कैसे जाने?

Date of Birth se bhavishya jane: अंक ज्‍योतिष में जन्‍म की तारीख के जोड़ यानी कि मूलांक के आधार पर जातक की पर्सनालिटी, भविष्‍य के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. अंक ज्‍योतिष में 1 से लेकर 9 तक के मूलांक होते हैं. जैसे किसी भी महीने की 4, 13 या 22 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 4 होगा.

नाम से भविष्य कैसे पता करें?

Name Astrology: ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी राशि के आधार पर रखा जाता है. व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य आदि के बारे में बताता है. Name Astrology: ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी राशि के आधार पर रखा जाता है.

क्या हम अपना भविष्य देख सकते हैं?

इसके लिए ज्योतिषी एवं भविष्यवक्ता से संपर्क करते हैं। लेकिन विज्ञान कहता है कि हम सभी भविष्य और भूत की घटनाओं को दर्पण की तरह देख सकते हैं। मानव के अंदर एक ऐसा जीन छुपा रहता है, जिससे उसे भावी घटनाओं का पता चल सकता है। लेकिन व्यावहारिक रूप से वह पता नहीं कर पाता।