मेरा नेटवर्क बहुत स्लो चल रहा है क्या करूं? - mera netavark bahut slo chal raha hai kya karoon?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • फोन सेटिंग में करना होगा बदलाव
  • स्लो इंटरनेट पर ऐप्स और ब्राउजर का लाइट वर्जन करें यूज
  • Cache क्लियर करना भी है बहुत जरूरी

स्मार्टफोन्स के आने के बाद से इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा बन चुका है. जैसे फोन को चार्ज करना जरूरी है, उसकी तरह से इंटरनेट भी लोगों की जरूरत बन गया है. ऐसे में स्लो इंटरनेट से ना सिर्फ आपके कई काम अटकेंगे. बल्कि आप डिस्कनेक्टेड भी फील कर सकते हैं.

अगर आप भी स्लो इंटरनेट जैसी समस्या से परेशान हैं, तो कुछ ट्रिक्स को फॉलो करके अपनी इंटरनेट स्पीड को बेहतर कर सकते हैं. 2G और 3G के बाद 4G नेटवर्क पर लोगों को पहले के मुकाबले शानदार इंटरनेट स्पीड मिलती है.

4G पर आप 100Mbps तक की स्पीड हासिल कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके फोन में स्लो इंटरनेट चल रहा है, तो आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

सम्बंधित ख़बरें

Cache क्लियर करें 

Cache की वजह से ना सिर्फ आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज भरता है, बल्कि Internet Speed भी स्लो होती है. अगर आपने लंबे समय से अपने फोन का Cache क्लियर नहीं किया है, तो इसकी वजह से भी इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है. समय समय पर आपको इसे क्लियर करते रहना चाहिए. 

ऐप्स को बंद कर दें 

आज कल के स्मार्टफोन मल्टी टास्किंग आसानी से कर सकते हैं. मगर इंटरनेट स्पीड पर इसका असर पड़ता है. स्लो इंटरनेट की स्थिति में उन ऐप्स को क्लोज यानी बंद कर दें, जिन्हें आप यूज नहीं कर रहे हैं. क्योंकि बैकग्राउंड में रन करते इन ऐप्स की वजह से आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है. 

दूसरे ब्राउजर का इस्तेमाल करें 

कई बार इंटरनेट स्लो की वजह आपका वेब ब्राउजर भी हो सकता है. ऐसे में आपको दूसरे ब्राउजर ट्राई करने चाहिए. आप चाहें तो ब्राउजर और ऐप्स का लाइट वर्जन भी यूज कर सकते हैं. इन पर स्लो डेटा में भी आप आसानी वेब सर्फिंग कर पाएंगे. 

नेटवर्क सेटिंग को करें रिसेट 

स्लो इंटरनेट की एक बड़ी दिक्कत आपके फोन में ही छिपी हो सकती है. डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से भी आपके इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है. इसके लिए आपको नेटवर्क सेटिंग रिसेट करनी होगी.

सबसे पहले आपको Setting>>Mobile Network>> Network Operator >> Select Automatic >> Turn Off पर जाना होगा. इसके बाद आपको मैन्युअली नेटवर्क प्रोवाइडर सलेक्ट करना होगा. 

कैसे सलेक्ट कर सकते हैं 4G या LTE नेटवर्क 

सबसे पहले आपको सेटिंग पर जाना होगा. यहां आपको Connection पर क्लिक करना होगा और फिर SIM Card मैनेजर पर जाना होगा. अब आपको Mobile Data या Mobile Network का ऑप्शन मिलेगा. अब आपको LTE/3G/2G (Auto Connect) पर क्लिक करना होगा. 

ये भी पढ़ें-

  • बिना पैसे खर्च किए मिलेगा इंटरनेट, बहुत आसान है Free Wi-Fi पाने का तरीका, जानिए डिटेल्स
  • 5G in India: 5जी लॉन्च होने पर बदल जाएंगी बहुत सी चीजें, चुटकियों में होंगे आपके काम, जानिए डिटेल्स

मोबाइल में तेज इंटरनेट की जरूरत हर वक्त रहती है.  कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट पर निर्भरता और बढ़ गई है. ऐसे मे अगर आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड स्लो है तो आपको ऑनलाइन काम करने में खासी परेशानी होगी.  मोबाइल में अगर इंटरनेट स्लो चल रहा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. कुछ टिप्स को फॉलो कर आप इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं. जानते हैं वे टिप्स क्या हैं.

कैशे जरूर करें क्लियर
समय-समय पर कैशे क्लियर करते रहें. दरअसल कैशे फुल होने के बाद एंड्रॉयड फोन स्लो हो जाता है, जिसका इंटरनेट की स्पीड पर पड़ता है.

APN पर दें ध्यान
Access Point Network यानी APN की सेटिंग इंटरनेट के स्पीड के लिए बहुत अहम है. इसका सही होना जरूरी है. मैन्यूअली भी APN को सेट कर किया जा सकता है.

सोशल मीडिया एप
इंटरनेट की स्पीड सोशल मीडिया एप्स की वजह से भी स्लो होती है. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप डेटा की ज्यादा खपत करते हैं. इसके लिए सेटिंग में जाकर ऑटो प्ले और डाउनलोड ऑप्शन को बंद कर देना चाहिए. इसके साथ ही ब्राउजर में डेटा सेव मोड को ओपन कर देना चाहिए. इससे डेटा स्पीड बढ़ जाएगी.

News Reels

फोन सेटिंग
इंटरनेट स्लो चलने पर फोन की सेटिंग चेक करें. फोन सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग के ऑप्शन पर टैप करें. यहां पर preferred type of network को 4G या LTE चुनें.

ऑटो अपडेट्स
इंटरनेट स्पीड में कमी आने की एक वजह ऑटो अपडेट भी हैं. इनकी वजह से डिवाइस अपने आप गूगल प्ले-स्टोर से अपडेट्स को डाउनलोड करना शुरू कर देता है जिसका असर इंटरनेट स्पीड पर पढ़ता है. इसलिए ऑटो डाउनलोड अपडेट को बंद कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

कोई नहीं जान पाएगा आपने क्या किया है सर्च, Chrome से ऐसे डिलीट करें हिस्ट्री

https://www.abplive.com/technology/no-one-will-know-what-you-have-searched-delete-history-from-chrome-1923320


Prepaid Plans Under 150: अधिक डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS , जानें Jio, Airtel और VI में से किसका प्लान है बेस्ट

डाटा बहुत स्लो चल रहा है क्या करें?

नेटवर्क सेटिंग को करें रिसेट डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से भी आपके इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है. इसके लिए आपको नेटवर्क सेटिंग रिसेट करनी होगी. सबसे पहले आपको Setting>>Mobile Network>> Network Operator >> Select Automatic >> Turn Off पर जाना होगा. इसके बाद आपको मैन्युअली नेटवर्क प्रोवाइडर सलेक्ट करना होगा.

मेरा नेट स्लो चल रहा है क्यों?

यदि ये मेमोरी मोबाइल में फुल हो जाए और इसे सही समय पर क्लियर न किया जाए तो नेट तो स्लो होगा ही साथ साथ मोबाइल भी स्लो हो जाता है. तो इसे समय पर साफ़ करते रहें नेट की स्पीड बढ़ जायेगी. APN सेटिंग चेक करें - इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको अपने मोबाइल की Access Point Network यानी APN सेटिंग चेक करनी होगी.

नेटवर्क कैसे बढ़ा सकते हैं?

इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के 13+ तरीके – चलायें High Speed इंटरनेट (....
APN settings को सही करके.
Mobile या Computer में ad blocker का उपयोग करके.
Device को Change करके.
फालतू Apps को delete करके.
Background Apps को बंद करके.
Data Management Apps का उपयोग करके.
Browser को Update करे.
Fast browser का इस्तेमाल करके.

नेटवर्क 4G सेटिंग कैसे करें?

1. अगर आपके फोन का इंटरनेट धीरे चल रहा है तो आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। फिर नेटवर्क सेटिंग में जाएं। यहां पर Preferred Type Of Network में जो विकल्प दिए गए होंगे उनमें से 4G या LTE को सेलेक्ट करें