नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Bihar? - naam se bijalee bil kaise nikaale bihar?

अपने नाम से बिजली का बिल डाउनलोड कैसे करे – बहुत से लोगों के दिमाग मे यह सवाल चल रहा होता है। क्या हम अपने नाम के द्वारा बिजली का बिल चेक कर सकते है। ताकि जब भी हमारा बिजली का बिल हमारे तक नहीं पहुँचे। तो हम आसानी से अपने Name Se Bijli Bill Online Nikale और बिजली का बिल समय पर बिना किसी विलंब शुल्क का भुगतान किए बिना ही जमा कर सके। अगर दोस्तों आप भी जानना चाहते है, की नाम से बिजली बिल कैसे निकाले तो इस लेख को आप शुरू से अंत तक जरूर पढे।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Bihar? - naam se bijalee bil kaise nikaale bihar?

क्या है इस लेख मे :-

  • नाम के द्वारा बिजली का बिल कैसे निकालते है ?
    • Name Se Bijli Bill Online Kaise Nikale
      • स्टेप-1. अपनी बिजली वितरण कंपनी की वेबसाईट को ओपन करे।
      • स्टेप-2. Bill Payment Services के ऑप्शन पर क्लिक करे
      • स्टेप-3. अपना BP Number को भरे
      • स्टेप-4. पास ही दिख रहे कोड को भरे
      • स्टेप-5. अपना बिजली का बिल चेक करे
  • मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकाले
      • Name Se Bijli Bill Online Kaise Nikale से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ )

नाम के द्वारा बिजली का बिल कैसे निकालते है ?

अपने नाम के द्वारा बिजली का बिल निकालना बहुत ही आसान है। अगर आपके पास एक मोबाईल फोन और इंटरनेट, बिजली अकाउंट नंबर CA Number आदि है। तो आप आसानी से ऑनलाइन अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है। बिजली का बिल ऑनलाइन निकालने से आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन PhonePe या गूगलपे के द्वारा या बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन जाम भी करवा सकते है। इससे आपके समय की भी बचत होगी। और आपको बिजली विभाग के दफ्तर मे लंबी कतार मे भी खड़ा नहो होना पड़ेगा।

Name Se Bijli Bill Online Kaise Nikale

बिजली का बिल ऑनलाइन निकालने की पूरी प्रक्रिया हम आपको आगे स्टेप by स्टेप बता रहे है। आज हम आपको छत्तीसगढ़ राज्य का बिजली का बिल चेक करना बता रहे है। आप भी अपना Bijli Ka Bill Check करने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।

स्टेप-1. अपनी बिजली वितरण कंपनी की वेबसाईट को ओपन करे।

सबसे पहले आप जिस भी विधुत वितरण कंपनी के उपभोक्ता है। आपको उस बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करना है। जैसे हम आपको छतीसगढ़ राज्य का बिजली बिल निकालना बता रहे है। हम छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाईट cspdcl.co.in को ओपन करेंगे।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Bihar? - naam se bijalee bil kaise nikaale bihar?

स्टेप-2. Bill Payment Services के ऑप्शन पर क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको Bill Payment Services के ऊपर क्लिक करने के बाद। Online Bill Payment के ऊपर क्लिक करना है।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Bihar? - naam se bijalee bil kaise nikaale bihar?

स्टेप-3. अपना BP Number को भरे

अगले स्टेप मे आपको अपने बिजली के बिल मे से देखकर BP Number को भरने के बाद Arrow के आइकान पर क्लिक करना है।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Bihar? - naam se bijalee bil kaise nikaale bihar?

स्टेप-4. पास ही दिख रहे कोड को भरे

आपको पास ही एक कोड लिखा हुआ दिखाई देगा। इस कोड को सही भरने के बाद आगे बढ़ जाना है।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Bihar? - naam se bijalee bil kaise nikaale bihar?

स्टेप-5. अपना बिजली का बिल चेक करे

अब आपके सामने आपके बिजली के बिल की सभी जानकारी जैसे BP No. और Consumer Name, के साथ बिल नंबर, बिल माह , बिल जमा करवाने की तिथि और बिल की राशि देखने को मिल जाएगी।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Bihar? - naam se bijalee bil kaise nikaale bihar?

अगर आप अपने बिल का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते है। तो Pay Bill पर क्लिक करके आप अपने बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है।

इस तरह से दोस्तों आप आसानी से अपना बिजली का बिल अपने बिजली बिल के BP Number को डालकर ऑनलाइन निकाल सकते है।

मध्यप्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे ?यहाँ क्लिक करेउत्तर प्रदेश राज्य का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे ?यहाँ क्लिक करेराजस्थान राज्य का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखे ?यहाँ क्लिक करेबिहार का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे ?यहाँ क्लिक करेबिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे ?यहाँ क्लिक करे

मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकाले

मीटर नंबर के द्वारा बिजली का बिल निकालने का कोई भी तरीका नहीं है। लेकिन आप बिजली कनेक्शन के CA Number, BP Number या K Number को डालकर अपना बिजली का बिल निकाल सकते है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको अपने बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Pay Bijli Bill Online पर क्लिक करना है।
  • आप अपने बिजली बिल मे से देखकर CA Number ( Consumer Number ) डालने के बाद अपना बिजली का ल ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Name Se Bijli Bill Online Kaise Nikale से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ )

नाम से बिजली का बिल कैसे चेक करे ?

नाम के द्वारा आप अपना बिजली का बिल चेक नहीं कर सकते है। लेकिन आप अपने बिजली कनेक्शन के BP Number या CA Number के द्वारा अपने बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।

मोबाईल से बिजली का बिल कैसे देखे ?

मोबाईल फोन से किसी भी बिजली कंपनी का बिजली का बिल चेक करना बहुत आसान है। आप जिस भी राज्य के निवासी है। उस राज्य की बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद। आपने बिजली के बिल मे से देखकर अकाउंट नंबर आदि की जानकारी डालकर अपने मोबाईल फोन से अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।

ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कैसे करे ?

बिजली का बिल ऑनलाइन बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाईट या मोबाईल बैंकिंग जैसे Phonepe या Google Pay और Paytm मोबाईल एप्प के द्वारा ऑनलाइन जमा करवाया जा सकता है।

अगर आपको हमारी Name Se Bijli Bill Online Kaise Nikale की जानकारी पसंद आई है। तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ ज़्यादा से ज्यादा शेयर करे। ताकि यह जानकारी सभी तक पहुँच सके। Bijli Bill Check करने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी।

बिजली कनेक्शन किसके नाम से है कैसे पता करें?

बिजली कनेक्शन किसके नाम से है कैसे पता करें ?.
स्टेप-1 मीटर नंबर पता करें ... .
स्टेप-2 बिल अकाउंट नंबर पता करें ... .
स्टेप-3 फोनपे एप्प डाउनलोड करें ... .
स्टेप-4 Electricity विकल्प को चुनें ... .
स्टेप-5 बिजली कंपनी का नाम चुनें ... .
स्टेप-6 बिल अकाउंट नंबर सबमिट करें ... .
स्टेप-7 बिजली कनेक्शन किसके नाम से है देखें.

मैं बिहार में अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूं?

नार्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए nbpdcl की ऑफिसियल वेबसाइट nbpdcl.co.in में जाना है। इसके अब्द इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिस्ट में बिजली बिल चेक विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपना उपभोक्ता नंबर यानि CA नंबर भरकर सबमिट करना है। जैसे ही CA नंबर वेरीफाई होगा, बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले CG?

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले उप ?.
बस राज्य बिजली बोर्ड की वेबसाइट खोलें.
अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
बिजली बिल भुगतान पृष्ठ पर जाएं.
अपना 'राज्य' और 'बिजली बोर्ड' चुनें.
जिला/प्रकार का चयन करें (यदि कोई हो).
बिजली बिल पर अपना उपभोक्ता नंबर या नाम देखने के लिए 'बिल देखें' पर क्लिक करें.

पुराना बिजली बिल कैसे निकाले Bihar?

पुराना बिजली बिल कैसे निकाले घर बैठे ऑनलाइन.
स्टेप-1 CSPDCL की वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप-2 Consumer Registration विकल्प को चुनें.
स्टेप-3 डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
स्टेप-4 वेब पोर्टल में लॉगिन करें.
स्टेप-5 Download Bills विकल्प को चुनें.
स्टेप-6 पुराना बिजली बिल सेलेक्ट करें.
स्टेप-7 पुराना बिजली बिल निकाले.