न्यूनतम मेमोरी साइज की इकाई क्या है? - nyoonatam memoree saij kee ikaee kya hai?

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई क्या होती है, और यह कितने प्रकार के होते हैं, और किस इकाई की कितनी क्षमता होती है, यह जानकारी आपको विस्तार से इस पोस्ट में मिलेगा. 


मेमोरी किसे कहते हैं?

साथियों हर वस्तु को मापने की एक इकाई होती है जैसे :- किसी भार वाले वस्तु की किलोग्राम में मापते  हैं और द्रव पदार्थ की मापने की इकाई लीटर और दूरी को मापने के लिए मीटर होता है, वैसे ही हमारे Computer की  मेमोरी में कितना सूचना अर्थात डांटा रख सकते हैं उसे मापने की अपनी इकाई होती है जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया जा रहा है.

Show

1- Bit

 साथियों bit कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है इससे छोटा कोई इकाई नहीं होती जब आप कंप्यूटर में कुछ भी लिखते हैं तो आपके द्वारा लिखा गया  अक्षर या चिन्ह, एक स्पेस कंप्यूटर की मेमोरी में 1 बीट का जगह लेती है यदि आप दो अक्षर या दो चिन्ह या दो बार स्पेस click करेंगे तो वह आपकी मेमोरी में 2 बीट का जगह लेता है. इस तरह से कंप्यूटर में जितना अक्षर लिखेंगे उतना बीट का जगह मेमोरी में लेगा. 

2- Nibble 

यह मेमोरी की की दूसरी सबसे बड़ी इकाई यह 4 bit मिलकर 1 निबल बनता है. अर्थात 4 bit = 1 nibble होता है.

4 bit = 1 nibble 

Byte 

यह मेमोरी की तीसरी सबसे बड़ी इकाई है यह 8 bit मिलकर 1 byte  होता है या 2 निबल का 1 byte  होता है.

8 bit = 1 byte

2 nibble = 1 byte 

Killo byte (KB) 

यह मेमोरी की चौथी सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 byte मिलाकर एक किलोबाइट होता है. 

1024 byte = 1 KB 

Mega byte (MB) 

यह मेमोरी की पांचवीं सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 Kb मिलकर 1 मेगाबाइट होता है

1024 KB = 1 mega byte 

Giga byte (GB)

यह मेमोरी का 6 नंबर का सबसे बड़ी काई है यह 1024 मेगा बाइट मिलकर 1 गीगाबाइट होता है.

1024 MB= 1 GB

Terra byte (TB) 

यह मेमोरी का सातवें नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 गीगाबाइट मिलकर एक टेराबाइट होता है.

1024 GB = 1 Tera byte 

Peta byte (PB)

यह मेमोरी का 8 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 TB मिलकर एक Peta byte  होता है.

1024 TB = 1 PB

Exa byte (EB)

यह मेमोरी का 9 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 PB  मिलकर एक EXA BYTE  होता है.

1024 PB =1 EB

Zetta Byte (ZB)

यह मेमोरी का 10 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 EB मिलकर एक ZETTA BYTE  होता है.

1024 EB = 1 ZB 

Yotta Byte (YB)

यह मेमोरी का 11 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 ZB मिलकर एक Yotta Byte  होता है.

1024 ZB  =1 YB

Bronto Byte (BB)

यह मेमोरी का 12 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 YB मिलकर एक Bronto Byte  होता है.

1024 ZB = 1 Bronto Byte 

Geop Byte (GB)

यह मेमोरी का  सबसे बड़ी इकाई है इससे बड़ा कोई इकाई नहीं है यह  highest capacity of Memory   यह 1024 BB मिलकर एक Geop byte  होता है.


Unit of Memory 

Bit (सबसे छोटी इकाई)

4 bit = 1 nibble 

8 bit or 2 nibble = 1 byte

1024 byte = 1 KB(kilo byte) 

1024 KB = 1 MB(Mega byte)

1024 MB = 1 GB(Giga byte)

1024 GB = 1 TB(Terra byte)

1024 TB = 1 PB(Peta byte)

1024 PB = 1 EB(Exa byte)

1024 EB = 1 ZB(Zetta byte)

1024 ZB= 1 YB(Yotta byte)

1024 YB = 1 BB(Bronto byte)

1024 BB = 1 geop byte 

Note :- You remember that Geop byte is highest capacity of Memory. 


कंप्यूटर फंडामेंटल (Fundamental ) की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिस्ट पर क्लिक कर उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के डेटा को सहेजने और प्रोसेस करने के लिये मेमोरी(स्मृति) की आवश्यकता होती है।कंप्यूटर में उपलब्ध विभ्भिन अवयवों की डेटा सहेजने और हस्तांतरण करने की अलग अलग क्षमता होती है, इन क्षमताओं को नापने और उल्लेख करने के लिए हमें कंप्यूटर मेमोरी इकाई की आवश्यकता होती है।कंप्यूटर और उसी प्रकार के यंत्रों में मेमोरी को नापने के लिए निम्न इकाइयां उपलब्ध है:1. बिट (b)- मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट, इसकी दो अवस्थाएं होती है – चालू और बंद2. निबल – 4 बिट मिल कर एक निबल3. बाइट (B)- 8 बिट मिल कर एक बाइट4. किलोबाइट (KB) – 1024 बाइट5. मेगाबाइट (MB) – 1024 किलोबाइट6. गीगाबाइट (GB) – 1024 मेगाबाइट7. टेराबाइट (TB) – 1024 गीगाबाइट8. पेटाबाइट (PB) – 1024 टेराबाइटPosted on December 24, 2015May 16, 2016Author खेतेशCategories Information Technology, Internet and you, कंप्यूटर हार्डवेयर मेमोरी की न्यूनतम इकाई क्या है?

Answer: बाइट डिजिटल जानकारी की एक इकाई है जिसमें सबसे अधिक आठ बिट्स होते हैं। ऐतिहासिक रूप से, बाइट एक कंप्यूटर में पाठ के एकल वर्ण को एन्कोड करने के लिए उपयोग की जाने वाली बिट्स की संख्या थी और इस कारण से यह कई कंप्यूटर आर्किटेक्चर में मेमोरी की सबसे छोटी पता योग्य इकाई है।

सबसे कम मेमोरी साइज क्या है?

सही उत्तर किलोबाइट है। सबसे छोटा मेमोरी आकार किलोबाइट होता है।

कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है?

​सही उत्तर एक बिट है। सबसे छोटी मेमोरी यूनिट को बिट कहा जाता है। "बिट" शब्द एक बाइनरी अंक को संदर्भित करता है।

मेमोरी की सबसे बड़ी इकाई क्या है?

Geop Byte (GB) यह मेमोरी का सबसे बड़ी इकाई है इससे बड़ा कोई इकाई नहीं है यह highest capacity of Memory यह 1024 BB मिलकर एक Geop byte होता है.