पीएनबी का न्यू एटीएम पिन कैसे बनाएं? - peeenabee ka nyoo eteeem pin kaise banaen?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि PNB Bank ATM Pin कैसे बनाएं तो दोस्तों आपको पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम है उसका न्यू पिन बनाना चाहते हैं। तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा जिससे आपको सारी जानकारी मिलने वाली है। यह जानकारी boardexamnews.com के माध्यम से मिलने वाली है।

दोस्तों सबसे आपको एटीएम मशीन में एटीएम लगाना है उसके बाद आपको होम स्क्रीन पर आठ प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको एटीएम का न्यू पिन बनाना है तो आपको Create New Pin / Change Pin पर क्लिक करें। Create New Pin / Change Pin पर क्लिक करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको OTP Generation पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

ओटीपी जेनरेशन पर क्लिक करने के बाद आपको एटीएम मशीन से एटीएम निकालना होगा। ATM निकालने के बाद आपको फिर से ATM को ATM मशीन के अन्दर ATM डालना होगा। उसके बाद हम इस स्क्रीन पर फिर से 8 ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Create New Pin / Change Pin पर क्लिक करें। Create New Pin / Change Pin पर क्लिक करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको OTP Verification पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद जो आपके मोबाइल पर ओटीपी आई है उस ओटीपी को डालना होगा। ओटीपी डालने के बाद दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसने एक ऑप्शन होगा Yes/No आपको Yes पर क्लिक करना होगा। Yes पर क्लिक करने के बाद थोड़ा Wait करना होगा वेट करने के बाद आपको एक न्यू इंटरफेस खुलेगा जिसमें आपको अपना ATM का न्यू पिन डालना होगा। डालने के बाद Enter पर क्लिक करना होगा। Enter पर क्लिक करने के बाद आपको दोबारा वही पिन डालना होगा। और Enter पर क्लिक करने के बाद ATM मशीन की होम स्क्रीन पर शो होगा। आपका एटीएम का पिन सक्सेसफुल हो चुका है।

पीएनबी का न्यू एटीएम पिन कैसे बनाएं? - peeenabee ka nyoo eteeem pin kaise banaen?
PNB Bank ATM Pin Kaise Banaye

तो दोस्तों हमारे द्वारा यह बताई गई इंफॉर्मेशन आपको सही लगे तो उन लोगों के साथ शेयर करें जो नया एटीएम का पिन बनाना चाहते हैं।

पंजाब नैशनल बैंक का कस्टमर्स नंबर?

पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर्स नंबर नीचे दिए गए हैं।

Customer Care No.1800 180 2222
1800 103 2222
Tolled No.0120 – 2490000
Landline No.011 – 28044907
PNB Bank ATM Pin

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबर?

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबर इससे आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करना है उसके बाद आपकी कॉल कट जाएगी कॉल करने के बाद आपके पास मैसेज आएगा जिसमें आपका बैंक बैलेंस दिखाया जाएगा 1800 180 2223

जी हां दोस्तों इस नंबर से आप अपने बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं बस आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए लिंक होगा तो आप जिस नंबर पर कॉल करें कॉल करने के बाद आपका कॉल कट जाएगा और कुछ टाइम बाद आपके पास मैसेज आएगा जिसमें बैंक बैलेंस दिखाया जाएगा और पिछला ट्रांजैक्शन तो दोस्तों इस नंबर पर कॉल करके आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

PNB Bank ATM Pin

पंजाब नेशनल बैंक का सीईओ कोन है? उस का नाम?

पंजाब नेशनल बैंक का CEO अतुल कुमार गोयल है?

दोस्तों मेरे द्वारा बताया गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो उन लोगों के साथ शेयर करें जिससे उनको भी पता चल सके।

Marksheet Par Loan Kaise Le Sakte HaiClick Here
Join Indian Army Ncc 52 EntryClick Here
UP BOARD EXAM RELATED UPDATEClick Here
ARMY RALLY BHARTI NOTIFICATIONClick Here
10th Class Se Sarkari JobClick Here
10th Pass Sarkari Job Kon Se Dekh Sakte HaiClick Here
PNB Bank ATM Pin

यह भी पढ़ें

  • BSF क्या है। बीएसएफ चयन प्रक्रिया?
  • RTO Officer कैसे बनें?
  • बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या है इन हिंदी?
  • Patwari कैसे बनें?
  • Raw Agent कैसे बनें?

FAQ Question?

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम का पिन कैसे बनाएं?

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम का पिन बनाने के लिए एटीएम लगाना है। आठ प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे Create New Pin / Change Pin पर क्लिक करें। अब दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको OTP Generation पर क्लिक करना होगा।

एटीएम का पिन नंबर कैसे बनाया जाता है?

एटीएम का पिन कुछ इस प्रकार से बनाया जाता है जिसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है।

घर पर एटीएम कैसे बनाएं PNB?

घर पर एटीएम नहीं बन सकता है अगर आप एटीएम चाहते हैं तो आपको बैंक में जाना होगा और एटीएम के लिए आवेदन करना होगा।

नया पिन कैसे बनाएं?

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम का पिन बनाने के लिए एटीएम लगाना है। आठ प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे Create New Pin / Change Pin पर क्लिक करें। अब दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको OTP Generation पर क्लिक करना होगा। मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको OTP Verification पर क्लिक करना होगा।

नया एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

अपनी बैंक ब्रांच में कैसे पिन जनरेट करें: आप अपनी बैंक ब्रांच यानी शाखा में जाकर भी अपना एटीएम कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि आपको एक फॉर्म मिलेगा, उसको भरना होगा. फिर आपको नया पिन ब्रांच में मिल सकता है या आपके एड्रेस पर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा.

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कैसे चालू करें?

इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मेसेज भेजना होगा. उसका बाद आपको एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे 6 Digit का Green Pin लिखा हुआ होगा. जैसे ही हम Green Pin जनरेट कर के Validate करते हैं वैसे ही आपका नया PNB एटीएम/डेबिट कार्ड Activate हो जाता है.

पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें?

चरण 1: अपने फोन पर योनो एसबीआई ऐप में लॉग इन करें और योनो कैश विकल्प पर क्लिक करें। Step 2: अब, YONO Cash के ATM सेक्शन पर क्लिक करें। चरण 3: वह राशि दर्ज करें जिसे आप निकालना चाहते हैं और 6 अंकों का पिन बनाएं। चरण 4: आपके मोबाइल फोन पर एक योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर प्राप्त होगा।

एटीएम चालू कैसे होता है?

ऐसे एक्टिवेट कर सकते हैं अपना नया ATM कार्ड ग्राहक को सबसे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइसट www.onlinesbi.com पर जाना होगा। वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद 'e-Services' सेक्शन के अंदर 'ATM Card Services' ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां एक नया सेक्सशन खुलेगा। यहां आप किस खाते के लिए एटीएम कार्ड जारी किया गया है, उसका चयन करें।