पूजा का थाली कैसे सजाते हैं? - pooja ka thaalee kaise sajaate hain?

पूजा की थाली में क्या क्या रखा जाता है?

पूजा सामग्री इसके अतिरिक्त घंटी, शंख, छोटा सा पानी का कलश, मौली या कलावा, धूप, अगरबत्ती, कपूर, पान, चंदन, फल, मेवे, भगवान की मूर्ति और सोने व चाँदी के सिक्के भी परंपरा या आवश्यकतानुसार थाली में रखे जाते हैं।

थाली डेकोरेशन कब किया जाता है?

जन्माष्टमी के मौके पर घर की डेकोरेशन के साथ-साथ आपको पूजा की थाली को भी एक अलग तरह से सजाना चाहिए। जानिए इस लेख में थाली डेकोर आइडियाज। कृष्ण जन्माष्टमी एक ऐसा त्योहार है, जिसे पूरे देश में लोग बेहद ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। यूं तो इस अवसर पर पूरे घर को सजाया जाता है।

पूजा की थाली कैसे बनाते हैं?

आप पूजा की थाली बनाने के लिए गोटा पट्टी के साथ मोतियों से भी सजावट कर सकती है। पूजा के लिए खास मौके पर खास थाली बनाना चाहती है तो रंग बिरंगे मोतियों का इस्तेमाल करके आप थाली को सजा सकती है। आप थाली को सजाकर उसमें दीपक, सिंदूर और पूजा की अन्य सामग्री रखकर उसे डेकोरेट कर सकती हैं।

लक्ष्मी पूजा की थाली कैसे सजाएं?

फूलों से सजाएं थाली दिवाली पर यदि पूजा की थाली को डिफ्रेंट लुक देना है तो उसे फूलों से डेकोरेट कर सकते हैं. वैसे तो थाली को असली फूलों से सजाया जा सकता है, लेकिन यदि थाली का दोबारा इस्‍तेमाल करना है तो इसे लाल और पीले रंग के आर्टि‍फिशियल फूलों से सजा सकते हैं. साथ ही इसके चारों ओर सफेद मोती का बॉर्डर बना सकते हैं.