पंजाब नेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? - panjaab neshanal baink ka raashtreeyakaran kab kiya gaya?

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट इसका संपष्ट उत्तर है पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यिक बैंकहै जिसका कुल संपत्ति 2021 में 12.8 लाख करोड़, 10,528 घरेलू शाखाए, और 13,506 एटीएम संचालित किये जा रहे थे । अब यदि संक्षेप में पंजाब नेशनल बैंक का इतिहास पर चर्चा किया जाए तो पंजाब नेशनल बैंक का संस्थापक 'दयाल सिंह मजीठिया' थे जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत अनारकली बाज़ार लाहौर पाकिस्तान में इसके कार्यालय के साथ पंजीकृत कराया था, लेकिन स्वतंत्रता बाद पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय द्वारका, नई दिल्ली, भारत में हस्तांतरित कर लिया गया । शुरूआत में पंजाब नेशनल बैंक प्राइवेट बैंक के रूप में लोगों को बैंकिंग सेवाए उपलब्ध करा रही थी जिसे आजादी के बाद भारतीय सरकार ने अपने अधीन कर लिया यानि की पंजाब नेशनल बैंक को सरकारीकरण घोषित कर दिया । दोस्तों Punjab National Bank Sarkari Hai Ya Private शायद आप समझ गए होगें, आईयें अब जानते है भारत सरकार द्वारा पंजाबनेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण यानि सरकारीकरण कब किया था?

पंजाब नेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? - panjaab neshanal baink ka raashtreeyakaran kab kiya gaya?
पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट

पंजाब नेशनल बैंक का सरकारीकरण कब हुआ?

1969 से पहले सभी बैंक भारत में निजी क्षेत्र के बैंक के रूप में कार्य कर रहे थे, जिसके कारण कुछ बैंक व्यवस्थित ढंग से संचालित ना होने के क्रम में पुर्ण रूप से बंद हो जाते थे और अधिकांश बैंक केवल लाभ अर्जित करने के मकसद से बड़े बड़े उद्योगपतियों को ऋण एवं बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराते थे, आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओ का लाभ नही मिल रहा था जिसके कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई 1969 में 14 बड़े निजी बैंकों को राष्ट्रीयकरण यानि सरकारीकरण घोषित कर दिया इन 14 निजी बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक भी मौजूद था । भारत सरकार का निजी बैंकों का सरकारीकरण करने का मुख्य उद्देश्य छोटें आम लोगों को बैंकिंग सुविधाए प्रदान कराना था एवं यह सब निजी बैंकों को सरकारीकरण करने के बाद सफल भी रहा था, वर्तमान में सभी लोग बैंकिंग सुविधाओ का लाभ ले रहे है देश में सरकारी बैंकों की वजह से संभव हो पाया है ।

ये भी जानिए:-

राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते हैं?

बैंकों का सरकारीकरण क्या है?

बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्या है?

भारत में कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कितने प्राइवेट बैंक है?

भारत का केंद्रीय बैंक कौन है?

भारतीय रिज़र्व बैंक कहां है?

ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट 

भारत का सबसे पहला बैंक कौन है?

विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

PNB का 1969 में 13 और बैंकों के साथ राष्ट्रीयकरण हुआ। धीरे धीरे यह बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया। ब्रिटेन में भी पीएनबी का बैंकिंग सहायक उपक्रम है। इसके अलावा हांगकांग और काबुल में भी शाखाएं हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का महाघोटाला चर्चा में है। इसमें अब तक बैंक के 18 अधिकारी भी सस्पेंड कर दिए गए हैं। पीएनबी में 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले के बाद ऐसा हुआ है। क्या आपको पता है कि इस बैंक की शुरूआत कहां से हई थी और किसने की थी? चलिए हम बताते हैं। पीएनबी की शुरुआत लाहौर से 12 अप्रैल सन 1895 को हुई थी। उस समय पाकिस्तान नहीं था। लाहौर भी भारत का ही हिस्सा था। 19 मई 1894 को लाहौर के अनारकली बाजार में इसके हैड ऑफिस के साथ रजिस्टर कराया गया था। इसके बाद सन 1900 में पहली बार लाहौर के बाहर इसकी ब्रांच कराची-पेशावर में खोली गई थी।

1940 तक भारत में भगवान दास बैंक भी था, जिसका 1940 में पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर हो गया। पीएनबी को अपना रजिस्टर्ड ऑफिस खोना पड़ा। इसके बाद 31 मार्च 1947 को लाहौर हाईकोर्ट से पीएनबी को दिल्ली में रजिस्ट्रेशन कराने की मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद 1952 में इसने भारत बैंक को टैकओवर कर लिया। इसके बाद 1969 में 13 और बैंकों के साथ इसका राष्ट्रीयकरण हुआ। धीरे धीरे यह बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया। ब्रिटेन में भी पीएनबी का बैंकिंग सहायक उपक्रम है। इसके अलावा हांगकांग और काबुल में भी शाखाएं हैं।

पीएनबी के संस्थापकों में लाला लाजपत राय भी शामिल थे। इनके अलावा इसके संस्थापकों में दयाल सिंह मजीठिया, लाला हरकिशन लाल, लाला डोलन दास, जयशी राम बक्शी, प्रभु दयाल, ईसी जेस्सावाला, काली प्रसन्न राय शामिल थे। जब पीएनबी की स्थापना की गई थी तब संस्थापकों ने बहुत ही कम शेयर अपने पास रखे थे। यह पहला ऐसा बैंक है जिसने पूरी तरह से भारतीय पैसे के साथ शुरुआत की थी।

अभी पंजाब नेशनल बैंक 764 शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है। पीएनबी के 10 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर हैं। इसमें 70 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं। इसकी 6,941 शाखाएं हैं। बैंक के करीब 10,700 एटीएम हैं। पीएनबी को नेशनल ट्रेनिंग अवॉर्ड 2011 मिला था। इसके अलावा 2013 में फोर्ब्स ग्लोबल ने पीएनबी को दुनिया भर में 717 वीं रैंक दी थी।

पंजाब नेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

- पंजाब नेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण 13 अन्य बैंकों के साथ जुलाई, 1969 में हुआ। छोटी सी शुरुआत से आगे बढ़ते हुए यह आज देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है। पंजाब नेशनल बैंक का ब्रिटेन में बैंकिंग सहायक उपक्रम है। हांगकांग और काबुल में शाखाएं और अल्माटी, शंघाई, और दुबई में भी रिप्रेजेंटटिव्स ऑफिस है।

PNB के संस्थापक कौन है?

दयाल सिंह मजीठियापंजाब नैशनल बैंक / संस्थापकnull

पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब और किसने की थी?

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को १९ मई, १८९४ को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत अनारकली बाज़ार लाहौर में इसके कार्यालय के साथ पंजीकृत किया गया था। पंजाब नैशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यिक बैंक है और भारत के ७६४ शहरों में इसकी लगभग ४,५०० शाखायें हैं।

पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?

उत्तर: मोबाइल फोन से अपने पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप टोल-फ्री नंबर 1800 180 2223 पर एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं या BAL <16-अंकों का अकाउंट नंबर> लिखकर 5607040 पर SMS भेज सकते हैं।