पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला दौरा - paakistaan kriket teem ka agala daura

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Asia Cup 2023 Schedule; Team India Will GoTo Pakistan Next Year

मुंबई21 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • वीडियो

टीम इंडिया अगले साल पाकिस्तानी सरजमीं पर खेल सकती है। BCCI ने एशिया कप-2023 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने का प्लान बनाया है। यह टूर्नामेंट अगले साल पाकिस्तान में खेला जाना है। हालांकि, यह सरकार से क्लियरेंस मिलने के बाद ही संभव होगा। फिलहाल, यह BCCI के एजेंडा में शामिल है। इस पर 18 अक्टूबर को होने वाली एजीएम में चर्चा होगी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने अगले साल पाकिस्तान जाएगी। टीम ने पाकिस्तान में 2008 में आखिरी मुकाबला खेला था। तब से दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलती आई हैं, वो भी ICC और एसीसी के इवेंट में। दोनों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी। तब पाकिस्तान भारत दौरे पर आई थी। आखिरी मुकाबले की बात करें तो दोनों आखिरी बार एशिया कप में 4 अक्टूबर को दुबई में भिड़े थे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला दौरा - paakistaan kriket teem ka agala daura

टूर्नामेंट की तारीख अभी तय नहीं
अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसलिए अगला एशिया कप भी इसी फार्मेट में होगा। हालांकि, इसकी तारीख अभी फाइनल नहीं हैं। यह जून से सितंबर के बीच कभी भी हो सकता है।

'आतंकवाद-क्रिकेट एक साथ नहीं' के स्टैंड पर सरकार
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के रिश्ते लंबे समय से बंद पड़े है। क्योंकि, भारत 'आतंकवाद-क्रिकेट एक साथ नहीं' के स्टैंड पर कायम हैं। इस पर ACC प्रेसिडेंट और BCCI सचिव जय शाह ने साफ कहा- 'भारतीय सरकार से अनुमति मिलना हमेशा की ही तरह अनिवार्य होगी'।

UAE को भी न्यूट्रल वेन्यू के तौर हपर देखा जा सकता है। लेकिन BCCI के इस नोट के चलते कुछ और ही संकेत मिल रहे है।

आखिरी बार भी एशिया कप ही खेलने गए थे पाक
टीम इंडिया ने पाकिस्तान में आखिरी मुकाबला एशिया कप में ही खेला था। उस सीजन में श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी थी।

23 अक्टूबर को आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीमें
मौजूदा समय में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के फैंस में जोश भरपूर है, क्योंकि जंद महीनों में तीसरी बार यह दोनों टीमें आपस में भिड़ने वाली है। एशिया कप 2022 में दो मैचों में आमना-सामना करने के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भिड़ने को तैयार है। दोनों ही टीमें इस मेगा इवेंट में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को करेगी। पिछले साल पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था, वहीं एशिया कप में भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था।

Asia cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कथित तौर पर अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगले साल भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई एशिया कप के लिए टीम को भेजने के लिए तैयार है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया 2008 के बाद पहली बार पाकिस्तान जाएगी।

पढ़ें :- एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने किया ऐलान

बता दें कि, एशिया कप के बाद अगले साल ही भारत वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई कोई विवाद नहीं चाहता है। भारतीय टीम अगर पाकिस्तान जाती है तो वर्ल्ड कप के लिए बिना किसी विवाद के पाकिस्तानी टीम भी भारत का दौरा कर सकती है। हालांकि, इस पर अभी भी मामला अटका हुआ है। बोर्ड ने कहा है कि टीम को भेजने का अंतिम फैसला सरकार का होगा। केंद्र सरकार अगर इजाजत देगी तभी भारतीय टीम(Indian Team) वहां जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम 2027 तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी। बोर्ड ने 2023 से 2027 तक के लिए अपना प्रोगाम जारी कर दिया है। बीसीसीआई ने राज्यों के क्रिकेट बोर्ड को भविष्य का जो कार्यक्रम का सूची भेजी है, उसमें पाकिस्तान का कॉलम खाली रखा गया है। उसी पत्र में यह बताया गया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएगी, लेकिन सरकार का फैसला अंतिम होगा।

आपको बता दें कि, भारतीय टीम आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट खेलने के अलावा 38 टेस्ट खेलेगी। इसमें 20 टेस्ट भारत में 18 विदेश में खेले जाएंगे। इन पांच सालों में भारत 42 वनडे मैच भी खेलेगा। इसमें से 21 मैच घर में और 21 मैच बाहर खेले जाएंगे। 2023-2027 के बीच भारत कुल 61 टी20 मैच खेलेगा। 31 टी20 घर में और 30 बाहर खेले जाएंगे।

बीसीसीआई के अधिकारी के अनुसार, उन्हें भारत सरकार से अनुमति मिली तो भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल में प्रेसिडेंट की भूमिका भी निभा रहे हैं. ऐसे में उनके लिए पाकिस्तान में हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम को भेजना एक बड़ी चुनौती होगी. पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. आखिरी बार इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में 2018 में खेला गया था.

पढ़ें :- पाकिस्तान से हार के बाद Virat Kohli ने किया एक बड़ा खुलासा, कहा - टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद....

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Fri, 14 Oct 2022 04:00 PM IST

सार

एसीसी और आईसीसी के टूर्नामेंट तो भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, लेकिन दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी। भारतीय टीम 2027 तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला दौरा - paakistaan kriket teem ka agala daura

भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगले साल भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई एशिया कप के लिए टीम को भेजने के लिए तैयार है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया 2008 के बाद पहली बार पाकिस्तान जाएगी।

फॉलो करें और पाएं ताजा अपडेट्स

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें