पैरों की नसों में दर्द होने पर क्या करना चाहिए? - pairon kee nason mein dard hone par kya karana chaahie?

Health News : भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से शरीर में कई तरह की समस्याएं होती हैं. इन समस्याओं में पैरों में दर्द भी शामिल है. पैरों की नसों में होने वाला दर्द बहुत ही असहनीय होता है. इसकी  वजह से चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है. साथ ही यह रोजमर्रा की दिनचर्या को भी प्रभावित कर सकता है. ऐसे में पैरों की नसों में होने वाले दर्द से राहत पाना बहुत ही जरूरी है. अगर आपके पैरों की नसों में दर्द हो रहा है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आप कुछ असरदार घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में

पैरों की नसों में दर्द के घरेलू उपाय

हल्दी का लेप

पैरों की नसों में दर्द होने पर आप हल्दी के लेप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पैरों की नसों में हो रहे दर्द से छुटकारा दिलाने में असरदार हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए हल्दी में थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर इसे पैरों पर लगा लें. इससे काफी आराम मिलेगा. इसके अलावा हल्दी वाला दूध पीने से भी पैरों की नसों में हो रहे दर्द से राहत मिल सकती है. 

News Reels

नीलगिरी का तेल

नसों में हो रहे दर्द को कम करने के लिए नीलगिरी का तेल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस तेल का इस्तेमाल रात में सोने से पहले करें. इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले पैरों को गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें. अब इस तेल को पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे नसों में हो रहे खिंचाव और दर्द से आराम मिल सकता है. 

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल पैरों में हो रहे दर्द और ऐंठन से आराम दिला सकता है. नियमित रूप से इस तेल से पैरों की मालिश करें. इसके अलावा अगर आपके पास तेल नहीं है तो अरंडी के पत्तों को किसी भी तेल में डालकर इसे हल्का सा गर्म कर लें. अब इस तेल से पैरों की मालिश करें.

ये भी पढ़ें:

Monkeypox Risk for Kids: इस तरह से पैरेंट्स बचाएं अपने बच्चों को मंकीपॉक्स से, इन लक्षणों का रखें खास ध्यान

Ganesh Chaturthi 2022: गणपति महराज को खुश करने के लिए लगाएं सूजी के शीरे का भोग, ऐसे बनाएंगे तो डायबिटीज पेशेंट भी चख सकते हैं इसका स्वाद

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

पैरों की नसों में दर्द होने पर क्या करना चाहिए? - pairon kee nason mein dard hone par kya karana chaahie?

Nerve Pain in Legs: इस तरह दूर होगा पैरों की नसों का दर्द. 

खास बातें

  • नसों की दर्द को दूर करते हैं कुछ उपाय.
  • पैरों का दर्द होगा कम.
  • ये टिप्स आजमाना है आसान.

Leg Pain: पैरों में कभी हड्डियों में दर्द होने लगता है, कभी मसल्स में तो कभी-कभी नसों में भी दर्द उठ सकता है. ज्यादातर एकदम से उठने-बैठने पर नस (Leg Nerves) खिंची हुई महसूस होती है जिस कारण दर्द (Pain) होता है और समझ नहीं आता कि क्या करें. आपकी इस तकलीफ को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) और टिप्स काम आ सकते हैं. इनका इस्तेमाल आसान है और यह पैरों को आराम देने में असरदार साबित हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

पैरों की नसों में हो रहे दर्द को दूर करने के टिप्स | Tips To Get Rid Of Nerve Pain In legs 

फूट केयर 


जब पैरों की नसों में दर्द हो तो पैरों को थोड़ी देखभाल की जरूरत भी होती है. देखभाल के लिए पैरों पर तेल से हल्के हाथ से मालिश भी कर सकते हैं. थोड़ी देर चलने से भी फायदा मिल सकता है. 

पानी में पैर डुबाना 


दर्द (Leg Pain) से छुटकारा पाने के लिए गर्म पानी में पैर डुबाना भी फायदेमंद साबित होता है. इससे ब्लड फ्लो बेहतर होता है और नसों का स्ट्रेस कम होता है. बहुत ज्यादा गर्म पानी में पैर डुबाने से परहेज करें. 


एल्कोहल से परहेज 

नसों में दर्द हो तो एल्कोहल या एल्कोहल वाली सभी ड्रिंक्स से दूरी बना रखना ही बेहतर है. इससे नसों का दर्द कम हो ना हो लेकिन बढ़ेगा नहीं. 


स्ट्रेचिंग, योगा और एक्सरसाइज 


हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग, योगा और एक्सरसाइज पैरों की नसों (Leg Nerves) को आराम दे सकती है. ऐसा करने पर नसों की टेंशन और खिंचाव कम होगा, साथ ही दिक्कत नहीं बढ़ेगी. हालांकि, अगर स्ट्रेचिंग, योगा या फिर एक्सरसाइज (Exercise) करते समय दर्द महसूस हो तो तुरंत रुक जाएं और आराम करें. 


सिकाई 


नसों के दर्द (Nerve Pain) के कारण पैरों में सूजन भी नजर आ रही हो तो बर्फ की सिकाई करें. सिकाई करने के लिए बर्फ को किसी कपड़े में लपेटकर नसों पर हल्के हाथ से लगाएं और हटाएं. इस सिकाई से दर्द कम होता है. 
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणबीर कपूर ने एसएस राजामौली और को- स्टार्स के साथ दिया पोज


पैरों में नसों के दर्द के लिए क्या लेना चाहिए?

पैरों की नसों में दर्द होने पर आप हल्दी के लेप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पैरों की नसों में हो रहे दर्द से छुटकारा दिलाने में असरदार हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए हल्दी में थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर इसे पैरों पर लगा लें. इससे काफी आराम मिलेगा.

पैरों के नस में दर्द होने का क्या कारण हो सकता है?

what does nerve pain in your feet mean जब शरीर में जरूरी विटामिन्स की कमी हो जाती है तब भी पैरों की नसों में खिंचाव हो सकता है. बता दें कि नसों में दर्द का कारण विटामिन बी-12 की कमी भी हो सकती है. ऐसे में व्यक्ति को उन चीजों का सेवन करना चाहिए जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन B-12 मौजूद हो.

नसों के दर्द के लिए क्या खाना चाहिए?

- मशरूम, गाजर, पालक, शकरकंद, केले और छोले में भी विटामिन बी पाया जाता है. अगर रोजाना के खाने में इन सभी चीजों को शामिल किया जाए तो विटामिन बी कमी पूरी हो जाएगी और नसों में होने वाले दर्द से छुटकारा मिल सकता है. अगर हम पहले से विटामिन से भरपूर भोजन का सेवन करें तो नसों में दर्द जैसी परेशानी से हमेशा दूर रहेंगे.

नसों में दर्द किसकी कमी से होता है?

किस विटामिन की कमी से होता है नसों में दर्द खसतौर पर अगर आपके शरीर में विटामिन बी6 और विटामिन बी12 की कमी है तो इस तरह की परेशानी हो सकती है. अगर आपके शरीर में लंबे समय तक विटामिन बी की कमी बनी रहती है और समय पर इसका उपचार नहीं किया तो इससे आपका नर्व डैमेज हो सकता है.