प्रेगनेंसी में बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए क्या क्या खाएं? - preganensee mein bachche ka vajan badhaane ke lie kya kya khaen?

Show

प्रेगनेंसी के दौरान बच्चे की बेहतर ग्रोथ के लिए महिला का खानपान हेल्दी होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर महिला का वजन बहुत कम है, या शरीर में पोषक तत्वों की कमी है, तो इससे बच्चे का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है.

प्रेगनेंसी में बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए क्या क्या खाएं? - preganensee mein bachche ka vajan badhaane ke lie kya kya khaen?

प्रेगनेंसी के दौरान खानपान

प्रेगनेंसी (Pregnancy) के दौरान महिला के शरीर में एक नई जान पनप रही होती है. ऐसे में महिला को अपना विशेष खयाल रखने की जरूरत होती है, ताकि बच्चा (Baby) सुरक्षित रहे और उसका विकास भी ठीक से हो सके. ऐसे में महिला के लिए वजन को संतुलित रखना भी बहुत जरूरी है. हालांकि बच्चे के कारण महिला को थोड़ा वेट तो नेचुरली बढ़ता है, लेकिन अगर महिला मोटी है और प्रेगनेंसी में उसका वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ गया, या महिला बहुत कमजोर है और जरूरत भर का भी वजन नहीं बढ़ा पायी, ये दोनों ही स्थितियां उसके लिए समस्या पैदा कर सकती है. ऐसे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, वो डाइट जो अंडर वेट महिलाओं का वजन बढ़ाने (Diet for Weight Gain) व उन्हें सेहतमंद रखने में मददगार मानी जाती हैं.

प्रेगनेंट महिलाओं का वजन बढ़ाने और सेहतमंद रखने में मददगार है ये डाइट

प्रेगनेंसी के दौरान आप अगर अंडर वेट हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं. नियमित रूप से डाइट में दूध, दही और टोफू लेना शुरू करें. इनसे आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिल जाएगा. वजन नहीं भी बढ़ा तो भी आपके शरीर की जरूरतें काफी हद तक पूरी हो जाएंगी.

नारियल पानी प्रेगनेंसी के दौरान बहुत फायदेमंद माना जाता है. इससे बच्चे को भी काफी लाभ मिलते हैं. आप रोजाना एक नारियल पानी जरूर लें. इसके अलावा संतरे का जूस, गाजर का जूस लेने से भी आपको काफी लाभ मिलेगा.

प्रेगनेंसी के दौरान अगर आपको भूख नहीं भी लगती है, तो भी खाएं. लगातार एक बार में न खाएं. थोड़ी थोड़ी देर में कुछ कुछ चीजें खाती रहें. इससे आपके शरीर को भरपूर मात्रा में एनर्जी भी मिल जाएगी और आपका वजन बेहतर होगा, लेकिन आप बहुत मोटी नहीं होंगी, सेहतमंद होंगी.

राजमा, दाल, पनीर, सोयाबींस, ब्रोकली आदि खाने से भी आपके शरीर को लाभ मिलते हैं और आपका वजन भी बेहतर होता है. इसके अलावा हाई कैलोरी फूड जैसे अंकुरित अनाज, सोयाबीन आदि को भी ले सकती हैं. इसके अलावा रोजाना कम से कम एक से दो फल खाने की आदत जरूर डालें.

अपनी पसंद की भाषा में प्रेगनेंसी केयर से जुड़े वीडियो देखने के लिए डाउनलोड करें Saheli App

ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें – डिलीवरी के बाद करनी है कॅरियर की शुरुआत, तो ये टिप्स फॉलो करें

यह भी पढ़ें – प्रेगनेंसी में हंसना मां और बच्चे दोनों के लिए है फायदेमंद, जानिए कैसे !

प्रेगनेंसी में बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए क्या क्या खाएं? - preganensee mein bachche ka vajan badhaane ke lie kya kya khaen?

प्रेगनेंसी में बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए क्या क्या खाएं? - preganensee mein bachche ka vajan badhaane ke lie kya kya khaen?

गर्भावस्था के दौरान महिलाएं 9 महीने अपनी और अपने बच्चे का पूरा ख्याल रखने की कोशिश करती हैं। ऐसे में वे अपनी डाइट में उन चीजों को जोड़ती हैं जिससे उन्हें और उनके बच्चों को फायदा हो। ऐसे में अगर गर्भावस्था के दौरान महिला का वजन कम हो जाए तो इससे उनके बच्चे की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं का वजन संतुलित होना चाहिए। अर्थात वजन ना ज्यादा कम होना चाहिए और ना ज्यादा ज्यादा होना चाहिए। ऐसे में कम वजन वाली महिलाएं गर्भावस्था के दौरान कुछ घरेलू उपाय को अपनाकर अपने वजन को बढ़ा सकती हैं। कुछ घरेलू उपाय महिलाओं के वजन को बढ़ाने में उनके काम आ सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गर्भावस्था के दौरान महिलाएं अपने वजन को कैसे सकारात्मक रूप से बढ़ा सकती हैं। इसके लिए हमने न्यूट्रिशनिस्ट और वैलनेस एक्सपर्ट वरुण कत्याल ( Nutritionist and wellness expert varun katyal) से भी बात की है।पढ़ते हैं आगे...

 

प्रेगनेंसी में बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए क्या क्या खाएं? - preganensee mein bachche ka vajan badhaane ke lie kya kya khaen?

1 - डाइट में जोड़ें हेल्दी फैट्स

महिलाओं को अपनी डाइट में कुछ ऐसे हेल्दी फैट्स जोड़ने चाहिए जो सकारात्मक रूप से महिलाओं का वजन बढ़ा सकें। उदाहरण के तौर पर जैसे- काजू, बादाम, अखरोट, फैटी फिश, एवोकाडो, ऑलिव ऑयल आदि चीजों के अंदर फैट मौजूद होता है जो महिलाओं के वजन को बढ़ाने में उपयोगी है। ध्यान रहें कि ज्यादा कैलोरी और ज्यादा फैट एक साथ वजन को बढ़ा सकते हैं ऐसे में सही मात्रा के लिए डाइटीशियन की मदद लें। 

इसे भी पढ़ें- पिंडलियों के दर्द से हैं परेशान तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

2 - रिच प्रोटीन फूड्स को जोड़ें

रिच प्रोटीन फूड्समहिलाओं में सकारात्मक रूप से वजन बढ़ाने में उपयोगी है। उदाहरण के तौर पर महिलाएं अपनी डाइट में मूंगफली, बींस, राजमा, दाल, पनीर, सोयाबींस, ब्रोकली, चिया सीड्स आदि को अपनी डाइट में जोड़ सकती हैं और अपने वजन को सकारात्मक रूप से बढ़ा सकती हैं। बता दें कि इन फूड के अंदर भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी है। लेकिन इसके सेवन से पहले भी मात्रा की जानकारी डाइटीशियन से ले लें।

3 - डाइट में जोड़ें हेल्दी ड्रिंक्स

कुछ हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन महिलाएं में सकारात्मक रूप से वजन को बढ़ा सकता है। बता दें कि इन ड्रिंक्स में संतरे का जूस, गाजर का जूस या पपीते के जूस आदि शामिल हैं। इन ड्रिंक्स के अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। साथ ही यह जूस कैरोटीन के भी मुख्य स्रोतों में से हैं। ऐसे में महिलाएं अपनी डाइट में इन जूस को जोड़कर सकारात्मक रूप से वजन को बढ़ा सकते हैं।

प्रेगनेंसी में बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए क्या क्या खाएं? - preganensee mein bachche ka vajan badhaane ke lie kya kya khaen?

4 - एक्सरसाइज भी है जरूरी

गर्भावस्था के दौरान अकसर महिलाएं गतिविधियों को अपनी दिनचर्या से निकाल देती हैं। ऐसा करना गलत होता है। महिलाएं अपनी दिनचर्या में एक्सपर्ट की सलाह पर कुछ ऐसी एक्सरसाइज को जोड़ें, जिससे महिलाओं का वजन नियंत्रित रहे और बच्चे और मां की सेहत भी सही बनी रहे। ध्यान दें कि किसी के कहने पर महिलाएं कोई भी शारीरिक गतिविधि को ना करें।

5 - जंक फूड से दूरी जरूरी

गर्भावस्था के दौरान महिलाएं जंक फूड का सेवन ना करें। बता दें कि जंक फूड के सेवन से मेटाबॉलिज्म रेगुलेशंस में दिक्कत आ सकती है, जिससे महिलाओं का वजन भी असंतुलित हो सकता है और भ्रूण की सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में जंक फूड या प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ महिलाएं गर्भावस्था के दौराम अपनी डाइट से निकाल दें। उदाहरण के तौर पर बर्गर, पिज़्ज़ा, नूडल्स, चाऊमिन, मैदा, सोडा आदि चीजों से दूरी बनाए रखें।

इसे भी पढ़ें- गर्दन के पिछले हिस्से में दर्द को दूर करने के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू नुस्खे

6 - थोड़े- थोड़े समय में कुछ खाते रहें

एक ही समय में ज्यादा मात्रा में भोजन करने से अच्छा है कि महिलाएं दिन में चार से पांच बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में भोजन करें। ऐसा करने से न केवल मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है बल्कि वजन को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। उदाहरण के तौर पर महिलाएं प्रोटीन, हरी सब्जियां आदि को अपनी डाइट में जोड़ सकती हैं।

नोट  -ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि प्रेगनेंसी के दौरान कम वजन वाली महिलाएं अपनी डाइट और अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव करके अपने वजन को सकारात्मक रूप से बढ़ा सकती हैं। लेकिन अगर ऊपर बताए गए किसी भी चीज से आपको एलर्जी है तो उसका सेवन करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। वरना आपकी सेहत के साथ भ्रूण की सेहत पर भी प्रभाव पड़ सकता है। वहीं अगर महिलाएं एक्सरसाइज कर रही हैं तो सही जानकारी के लिए एक्सपर्ट की राय लें। किसी के कहने पर अपनी दिनचर्या या डाइट में बदलाव ना करें।

इस लेख में फोटोज़ FREEPIK से ली गई हैं। 

Read More Articles on home remedies in hindi

प्रेगनेंसी में ऐसा क्या खाएं जिससे बच्चे का वजन बढ़े?

दूध, अंडा, दही और टोफू- इस समय आप जो भी प्रोटीन लेती हैं, वो सारा बच्‍चे के विकास में लग जाता है।

पेट में बच्चा कमजोर क्यों होता है?

डॉ. कल्पेश ने बताया कि ऐसे बच्चे पैदा होने की मुख्य वजह समय से पहले बच्चे का जन्म होना है। इसके अलावा मां में संक्रमण होना या गर्भवती होने के समय खून की कमी के अलावा उसकी नियमित जांच नहीं करवाने से भी बच्चा कमजोर हो सकता है। अगर नियमित जांच करवाई जाए तो बच्चे के कमजोर पैदा होने की स्थिति कई गुना तक कम हो सकती है।

पेट में बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

बच्चों का वजन बढ़ाने के लिए दूध, दही, पनीर, बटर, घी आदि देना चाहिए. सब्जियों में सभी ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो एक बच्चे के शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी होते हैं. आप अपने बच्चे को आलू, शकरकंद, गोभी, पालक, हरी पत्तेदार सब्जियां खिला सकते हैं. आप बच्चों को फलों की स्मूदी बनाकर पिला सकते हैं.

प्रेगनेंसी में माँ का वजन कितना होना चाहिए?

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन और नेशनल रिसर्च काउंसिल के अनुसार गर्भावस्था में वजन बढ़ाने के बारे में बताया है। अगर बॉडी मास इंडेक्स 18.5 से कम यानी की अंडरवेट बीएमआई है तो वेट गेन 13 से 18 किलो होना चाहिए। अगर बॉडी मास इंडेक्स 18.5-24.9 यानि नॉर्मल बीएमआई है तो वजन 11 से 16 किलो तक बढ़ाया जा सकता है।