पैरामेडिकल का फॉर्म भरने में कितना पैसा लगता है? - pairaamedikal ka phorm bharane mein kitana paisa lagata hai?

बिहार पारा मेडिकल का फॉर्म कब भरा जाता है ? 

Bihar Paramedical ka form kab Bhara jaega: दोस्तों अगर आप लोग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके हैं। या सीबीएसई बोर्ड के द्वारा माध्यमिक एवं इंटर की परीक्षा पास कर चुके हैं। तो अगर आप बिहार पारा मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं , तो आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी यहां पर दिया जाएगा कि बिहार पारा मेडिकल क्या है ? बिहार पारा मेडिकल का फॉर्म कब भरा जाएगा ? बिहार पारा मेडिकल की तैयारी कैसे करें ? तथा बिहार पारा मेडिकल का सिलेबस क्या है ? इससे संबंधित पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको नीचे दिया जाएगा तो आप लोग इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

बिहार पारा मेडिकल क्या है ? ( Bihar Paramedical Keya hai )

Bihar Paramedical Keya hai : अगर जो भी विद्यार्थी बिहार पारा मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं , तो वैसे विद्यार्थी को पारा मेडिकल के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। सबसे पहले आपको बता दें कि बिहार पारा मेडिकल जो कि एक मेडिकल कोर्स है जिसे करने के बाद आप किसी सरकारी अस्पताल या किसी प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्य कर सकते हैं। यह कोर्स करने के लिए आपको 3 से 4 साल का समय देना होता है। Bihar Paramedical की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको पूरी जानकारी नीचे दिया गया है।

Bihar Para Medical Application Form Date 2022 | Bihar Paramedical Ka Form Kab Bhara Jaega

Bihar Para Medical Application Form Date 2022 : बिहार पारा मेडिकल का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले सभी विद्यार्थी को BCECE ( PM/MD ) की आधिकारिक वेबसाइट http://bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां से सभी जानकारी को भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म भरा जाएगा। BCECE ( PM/MD ) फॉर्म भरने से पहले आपको माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट में 35% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है तभी आप बिहार पारा मेडिकल का फॉर्म भर सकते हैं उसके लिए आपको मैट्रिक एवं इंटर का मार्कशीट ईमेल आईडी मोबाइल नंबर एवं अन्य डॉक्यूमेंट ऑनलाइन आवेदन करने के समय लगता है।

बिहार पारा मेडिकल का फॉर्म कब भरा जाएगा ?

Online application form release  15.05.2022
Last date fill application  07.06.2022
Last date payment through debit card/ net banking/credit card after submission of the online application form of register candidate  07.06.22 
Online editing of application form 9 june to 10 june
Issue of online admit card  Update Soon
Proposed date of examination     (PE/PPE) Update Soon
Proposed date of examination     (PM/PMD) Update Soon 

बिहार पारा मेडिकल का सिलेबस ( Syllabus ) क्या है ?

Bihar paramedical syllabus : बिहार पारा मेडिकल की तैयारी करने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए उनको सबसे पहले इसका सिलेबस ( Syllabus ) के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि आपको Bihar Paramedical Entrance Exam की तैयारी करने में काफी मदद मिले और प्रवेश परीक्षा में सफल हो जाए।

SUBJECT QUESTION MARKS
गणित 15 75
हिंदी 15 75
सामान्य ज्ञान 20 100
अंग्रेजी 15 75
विज्ञान  25 125
Total 90  450

बिहार पारा मेडिकल में कौन-कौन से कोर्स होते हैं ?

Bihar paramedical course : बिहार पारा मेडिकल डेंटल की तैयारी अगर जो भी विद्यार्थी करना चाहते हैं तो उनको कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि बिहार पारा मेडिकल में कौन-कौन से कोर्स होते हैं कौन सा कोर्स सबसे बढ़िया होता है यह सभी जानकारी आपको नीचे दिया गया है तो दिए गए जानकारी को आप लोग ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

• ए.एन.एम.(नर्सिग) कोर्स (केवल महिलाओं के लिए)
• ऑफथैलमिक असिस्टेंट (चक्षु सहायक)
• लेबोरेट्री टेकनीशियन (प्रयोगशाला प्रावैधिक)
• डिप्लोमा-इन-फार्मेसी
• डेन्टल मैकेनिक्स
• ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक
• एक्स-रे टेकनीशियन (एक्स-रे प्रावैधिक)
• सैनिटरी इन्सपेक्टर (स्वच्छता निरीक्षक)
• स्टाफ ग्रेड ‘ए’ नर्सिग कोर्स (केवल महिलाओं के लिये)
• ओ.टी. असिस्टेंट (शल्य गृह सहायक)
• डेन्टल हाइजीनिस्ट

बिहार पारा मेडिकल का आयु सीमा क्या होता है ?

 Bihar Paramedical Age Limit : बिहार पारा मेडिकल डेंटल की तैयारी करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को आयु सीमा कितनी निर्धारित होती है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए आपको बता दें कि अगर आप भी बिहार पारा मेडिकल डेंटल की तैयारी करना चाहते हैं तो आपका न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना अनिवार्य है।

बिहार पारा मेडिकल 2022 परीक्षा का प्रारूप क्या है ?

Bihar Paramedical online form : बिहार पारा मेडिकल डेंटल में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें किए परीक्षा की प्रक्रिया ऑफलाइन की जाती है बिहार पारा मेडिकल डेंटल में प्रश्नों की कुल संख्या 90 होती है जिसमें कि आपका हिंदी अंग्रेजी दोनों माध्य में प्रश्न दी जाती है जहां से जो भी विद्यार्थी हिंदी मीडियम या अंग्रेजी मीडियम में प्रश्न को बना सकते हैं। सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाता है।

बिहार पारा मेडिकल में कौन से कैटेगरी का कितना छूट दिया जाता है ?

दोस्तों आपको बता दें कि बिहार पारा मेडिकल डेंटल की तैयारी करने वाले कुछ छात्राओं को कैटेगरी का छूट दिया जाता है जिसका जानकारी आपको टेबल में दिया गया है अगर आप भी अपने कैटेगरी का छुट लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेबल को जरूर पढ़ें।

• Schedule Caste SC 16% 
• Schedule Trible ST 1% 
• Extremly Backward class 18% 
• Backward class BC 12% 
• Reserved Category girl RCG 3% 
• Reserved for Economically Weaker  Section EWS 10%

शैक्षणिक योग्यता

Paramedical ka form kab niklega :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा एवं समकछ दसवीं के परीक्षा कम से कम 35% अंको के साथ उत्तीर्ण होने चाहिएजो भी आवेदन 2022 माध्यमिक परीक्षा एवं समकक्ष दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। उनके लिए भी पारा मेडिकल पाठ्क्रम के लिए योग्यता प्राप्त है किंतु इस परीक्षा के आधार पर अंतिम कोउन्सेलिंग प्रारंभ होने की तिथि उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

दोस्तों यहां पर आपको बिहार पारा मेडिकल से संबंधित सारी जानकारी आपको ऊपर दिया गया है और आपको बिहार पारा मेडिकल डेंटल से संबंधित पूरी जानकारी आपको ऊपर बता दिया गया है। जहां से आप लोग पढ़कर बिहार पारा मेडिकल से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें :-

Bihar Polytechnic Kya Hai Iski Taiyari Kaise Karen : बिहार पॉलिटेक्निक क्या है ? इसकी तैयारी कैसे करें ? एवं इस का सिलेबस क्या है ? पढ़े पूर्ण जानकारी।

पारा मेडिकल 2022 का फॉर्म कब निकलेगा?

आपको बता दें कि, Bihar Paramedical Online Form 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 15 मई, 2022 से शुरु कर दिया गया है जिसमें आप सभी आवेदक 07.06.2022 (11:59 P.M.) तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको प्रदान करेगे।

पैरामेडिकल का लास्ट डेट कब तक है?

इसके संबंध में पूरा शेड्यूल नीचे दिया गया है। Latest Updates : बिहार पारा मेडिकल काउंसलिंग 2022 हेतु 18 सितंबर से होने वाली रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस प्रक्रिया 18 September से 24 September इस तक ऑनलाइन होगी।

पारा मेडिकल का फॉर्म भरने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

इसके लिए आपको कम से कम मैट्रिक और इंटर परीक्षा पास होना जरूरी है ! अगर आप पारा मेडिकल का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप 12वीं में पास होना जरूरी है ! और अगर आप पारा मेडिकल डेंटल का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको 10वीं पास होना जरूरी हैं !

पैरामेडिकल कोर्स में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?

पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स (Paramedical Certificate Course).
एक्स-रे / रेडियोलॉजी सहायक (या तकनीशियन) |.
सीटी स्कैन तकनीशियन |.
डायलिसिस तकनीशियन |.
एमआरआई तकनीशियन |.
नर्सिंग केयर सहायक (सर्टिफिकेट) |.
ईसीजी सहायक |.
चिकित्सा प्रयोगशाला सहायक |.
ऑपरेशन थिएटर सहायक |.