पार्ट टाइम जॉब कौन कौन सी होती है? - paart taim job kaun kaun see hotee hai?

आज के समय अधिकतर युवा स्टुडेंट्स पैसों और कैरियर लाइन में अपना वर्क एक्सपीरियंस मजबूत करने के लिए पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं, ताकि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ अतिरिक्त कमाई भी हो और कुछ नया सीखने को मिले। हमारा यह आर्टिकल “पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स (Part time job in hindi) इसी टॉपिक पर आधारित है

Show

मतलब इस लेख में हम ऐसे टॉप 50 पार्ट टाइम जॉब के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से आप कॉलेज की पढ़ाई लिखाई के साथ साथ अच्छी खासी अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं

पार्ट टाइम जॉब कौन कौन सी होती है? - paart taim job kaun kaun see hotee hai?

आज के समय गांव और शहर में अधिकतर स्टूडेंट्स पार्ट टाइम जॉब से पैसे कमाना चाहते हैं जिसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे अधिकतर स्टूडेंट्स अपनी रोजमर्रा की जरूरतों, फैशन स्टेटस और कॉलेज लाइफ के शौक आदि को पूरा करने के लिए पार्ट टाइम जॉब करते हैं

पार्ट टाइम जॉब में किसी विशेष क्वालिफिकेशन या ट्रेनिंग की जरूरत नही होती और यह काम बस 3 से 4 घण्टों तक ही करना होता है। जिससे आप प्रति महिने 10 से 30,000 रूपयें तक आराम से कमा सकते हैं

जानिए बेस्ट 50 पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स जो आप आराम से शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं

1. ट्यूशन/कोचिंग सेंटर का आइडिया

पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टुडेंट्स के लिए “ट्यूशन या कोचिंग सेंटर” एक बहुत ही शानदार आइडिया है, क्योंकि कॉलेज स्टुडेंट्स सीनियर होते है और उनके पास पढ़ाई का अच्छा नॉलेज भी होता है। अतः ऐसे में वे अपनी किसी Favourite विषय का कॉचिंग सेंटर खोल सकते हैं और अपने से जूनियर स्टूडेंट्स को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। यह कॉचिंग आप अपने फ्री समय में 3 से 4 घंटे तक चला सकते हैं

ट्यूशन/कोचिंग सेंटर को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नही होती है, इसे आप खुद के घर या रूम के आस-पास आराम से ही शुरू कर सकते है। और अपनी सुविधानुसार कक्षा 1 से लेकर 10वीं 12वीं के तक के स्टूडेंट्स को ट्यूशन पढ़ा सकते है।

आज के समय में कई सारे स्टूडेंट्स ट्यूशन लेकर अच्छे नंबर लाना चाहते है। अतः यह पार्ट टाइम जॉब के लिए बहुत ही अच्छा आईडिया है, जिससेे आप प्रति माह 10 से 20,000 रूपयें तक आराम से कमा सकते हैं

2. इवेंट प्लानिंग & डेकोरेशन जॉब

अधिकतर कॉलेज स्टुडेंट्स के पास क्रिएटीव दिमाग ज्यादा होता है। मतलब वे काफी नयी चीजे सोच सकते है। इवेंट प्लानिंग के काम में बर्थडे, एनिवर्सरी जैसी पार्टी और किसी प्रोग्राम आदि को डेकोरेट करना होता है। अगर आपके पास डेकोरेशन की अच्छी जानकारी है, तो आप इवेंट प्लानिंग या गाइडर का काम कर सकते हैं

यह जॉब आप ऑनलाइन naukari.com या indeed.com जैसी वेबसाइट से ढुंढ सकते है। अगर आप कॉलेज स्टुडेंट है और पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है, तो आपको अपने आस-पास ही ऑर्डर लेने चाहिए

यह ऑर्डर आप शुरूआती समय में कॉलेज स्टुडेंट्स और टीचर्स की पार्टीयों से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप आस-पास के डिजाइनर शॉप पर भी संपर्क कर सकते है।

3. सोशल मीडिया Influencer

कॉलेज स्टु़डेंट सोशल मीडिया पर फोलोअर्स बढ़ाने की कला बहुत अच्छे से जानते हैं, अत: आप इंफ्लुएंसर बनकर पैसे कमा सकते है। इंफ्लुएंसर बनने के लिए आप कुछ अद्वितीय पोस्ट अपलोड करे, ताकि लोग कुछ नयी चीजे देखने के लिए आपको फोलो करे

Social Media Influencer का मतलब है आपको अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, पिंटरेस्ट जैसे सोशल मीडिया प्रोफाइल पर 5000 से अधिक फोलोअर्स बनाने होंगे। अगर आप सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो जाते हैं तो कंपनी अपने प्रोडक्ट और सेवाओं के प्रमोशन के लिए आपकी प्रोफाइल पर विज्ञापन देगी। और आप इस विज्ञापन के बदले पैसे ले सकते हैं

4. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग

शेयर मार्केट पैसिव कमाई का एक बहुत ही अच्छा तरीका है और यह बेस्ट पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स का अच्छा आईडिया है, जिसमें आप इंट्राडे और स्विंग ट्रेडिंग के माध्यम से कुछ मिनटों या घण्टों में ही शेयरों के उतार चढ़ाव को समझकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

आज के समय में डीमैट अकाउंट को ऑनलाइन खोलने की सुविधा से यह काम और भी आसान हो गया है और कई सारे स्टूडेंट्स इससे पार्ट जॉब के रूप में हजारों रुपये कमा रहे हैं। पर जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शेयर मार्केट में जोखिम भी समाहित होता है, इसलिए इसे पार्ट जॉब के रूप में अपनाकर कमाई करने से पहले आपको इसे अच्छे से समझना होगा

जानिए शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र

5. डोमेस्टिक कॉल सेंटर में जॉब

कॉल सेंटर यानी किसी कंपनी का एक ऐसा सेंटर जहां पर ग्राहकों की आने वाली सभी कॉल्स का जवाब दिया जाता है। इस पार्ट टाइम जॉब में आपको ग्राहकों के कॉल उठाने होते हैं और उनकी शिकायतों को सुनकर आगे दर्ज करना होता है। कुल मिलाकर इस जॉब में आपको कंपनी के कस्टमरों को पूछी गयी जानकारी देनी होती है।

  • Domestic Call Center की जॉब के लिए आपके पास कॉल सुनने की अच्छी कैपेसिटी होनी चाहिए
  • और मस्तिष्क को शांत रखते हुए ग्राहको को सही जानकारी देने का गुण होना चाहिए
  • यह काम कई कंपनीयां घर पर करने की भी छूट देती है।

अत: इस काम को घर पर पार्ट टाइम जॉब के रूप में कॉलेज स्टुडेंट आराम से कर सकते है और प्रतिमहिने 10 से 25 हजार रूपयें कमा सकते है। यह जॉब आप निम्न ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं

  • naukri.com
  • indeed.com
  • monsterindia.com
  • quickr.com आदि

नोट: इन वेबसाइट पर फ्रोड विज्ञापन भी होते हैं, इसलिए कंपनी से लेटर आने के बाद ही अपने बैंकिंग से संबंधित डॉक्यूमेंट शेयर करे और अपना OTP किसी के साथ शेयर नाा करे। आप डायरेक्ट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, उनके “Contact Us” पेज पर मौजुद email id पर mail भेज सकते हैं

6. ऑफलाइन डाटा एंट्री (Form filling)

डाटा एंट्री का काम बहुत ही आसान होता है, जिसे कोई भी स्टुडेंट कर सकता है। अत: यह भी पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा आइडिया है। डाटा एंट्री जॉब की मांग अस्पताल, सरकारी व प्राइवेट कार्यालय, शॉप, ऑफिस, बैंक आदि जगहों पर होती है। इसमें आपको सिर्फ दिये गए डाटा को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में डाटा के तौर पर Store करना होता है

इस जॉब के लिए आपको MS Word, Excel, Note Pad जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए। और टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए। डाटा एंट्री काम आप ऑनलाइन यूट्यूब विडियों या कोर्सेस के माध्यम से सीख सकते है।

आप Data Entry Offline का यह काम naukari.com और “Shine.com” जैसी वेबसाइट पर ढुंढ सकते है। लेकिन मेरी राय है कि अगर आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो इसके लिए अपने आस-पास की ऑफिस, शॉप, बैंक या अस्पताल में संपर्क करे तो ज्यादा बेहतर होगा

7. फ्रीलांसिंग – द बेस्ट पार्ट टाइम जॉब

फ्रीलांसिंग, पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स का एक सबसे अच्छा उदाहरण है, इसलिए अगर आप अपने पैशन के हिसाब से किसी बेहतरीन पार्ट टाइम जॉब की तलाश में हैं तो आप एक Freelancer बन सकते है। फ्रीलांसर का मतलब है, अपने हुनर (Skill) को बेचना और उससे पैसे कमाना।

मेरे कहने का तात्पर्य है कि आप अपने हुनर से लोगों को उनका काम पूरा करके दे सकते है, और उस काम के बदले पैसे ले सकते हैं वर्तमान समय में ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं जहां पर आप अपने हुनर के हिसाब से Content writing, Logo designing, Language translation, Photos & video editing जैसा कोई भी काम ऑनलाइन कर सकते हैं

  • Fiverr.com
  • Upwork.com
  • Freelancer.in
  • Peopleperhoure.com

उपरोक्त वेबसाइटो पर आप प्रत्येक दिन पार्ट टाइम 2 से 3 घंटे काम करके डॉलर में पैसे कमा सकते है। भारत में 1 डॉलर की कीमत 75 रूपयें के आस-पास है, और अगर आप एक काम के लिए 10 डॉलर भी कमाते है तो आप 750 रूपयें सिर्फ एक काम से प्राप्त कर सकते हैं

8. डिलीवरी बॉय का जॉब

यह एक शानदार पार्ट टाइम जॉब आइडिया है, फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स। इस एडवांस समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन ऑर्डर करते है तो उनका ऑर्डर पहुंचाने के लिए Delivery boy की जरूरत भी पड़ती है। अत: आप किसी भी कंपनी के लिए Delivery boy का काम कर सकते है, जैसे Amazon, Flipkart, Myntra आदि।

इसके अलावा आप आस-पास के मार्केट में मौजुद पिज्जा या बेकरी शॉप पर भी डिलीवरी का काम कर सकते है। इस पार्ट टाइम जॉब में आप प्रतिमहिने कम से कम 8 से 10,000 रूपयें कमा सकते है। इस जॉब के लिए आपके पास एक बाइक होनी चाहिए, और मोबाइल फोन होना चाहिए।

9. कार वाशिंग सेंटर में जॉब

वाशिंग सेंटर में कार धुलाई करने का जॉब, ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है और यह जॉब पाने के लिए आप अपने पास के किसी भी Car washing centre में संपर्क कर सकते हैं। इसमें यदि आप प्रति दिन 3 से 4 घँटे तक काम करते हैं, तो आपको प्रति माह 7 से 8,000 रुपये तक आराम से मिल जाते हैं

10. टूरिस्ट गाइडर

यदि आपके आसपास कोई ऐसी जगह है जहां टूरिस्ट आदि भ्रमण करने आते हैं जैसे म्युज़ियम, मंदिर, किला, बावड़ी, दुर्ग आदि, और यदि आपको अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और मलयालम जैसी भाषाओं का अच्छा ज्ञान है टूरिस्ट गाइडर आपके लिए एक बहुत ही अच्छा पार्ट जॉब हो सकता है

टूरिस्ट आदि जहां भी घूमने जाते हैं तो उन्हें नई नई चीजें देखने और उनके बारे में विशेष बाते जानने की जिज्ञासा काफी ज्यादा होती है इसके लिए वे काफी सारा पैसा भी खर्च करते हैं। अतः ऐसे में आप उन्हें जो भाषा वे जानते हैं उसमें जानकारी दे सकते हैं। इस पार्ट टाइम जॉब से आप महीने का 20 से 30,000 रुपये तक कमा सकते हैं

11.  पार्ट टाइम वेटर का जॉब

वेटर का काम भी पार्ट टाइम जॉब का बहुत ही अच्छा उदाहरण है। भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध एक्टर अक्षय कुमार भी अपने शुरुआती संघर्ष के समय वेटर का जॉब ही किया करते थे।

अपने आस पास के हॉटल/रेस्टोरेंट आदि में संपर्क कर आप यह जॉब आराम से प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जरूरत तथा सुविधानुसार कॉलेज की पढ़ाई के बाद 3 से 4 घँटे वेटर की सर्विस देकर महीने के 8 से 10,000 रुपये कमा सकते हैं

12. फिटनेस और योगा क्लासेज

वर्तमान समय में अधिकतर लोग फिटनेस और योगा पर विशेष ध्यान देने लगे हैं। कॉलेज लाइफ में आप आसानी से फिटनेस या योग टीचर बन सकते है। हालांकि जिम या योगा स्टुडियों खोलने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होगी और इसके अलावा सर्टिफिकेट की भी जरूरत होगी। मतलब आपको योगा और जिम की पर्याप्त जानकारी प्राप्त करनी होगी और उसका सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना होगा।

सर्टिफिकेट लेने के बाद आप घर पर ही कॉलेज पढ़ाई के बाद फ्री टाइम में जिम या योगा की क्लासेज शुरू कर सकते है। योगा क्लासेज ज्यादा मुनाफा देती है, क्योंकि इसमें बहुत निवेश की जरूरत होती है और आसानी से योगा सिखाया जा सकता है। इसके लिए जगह भी कम चाहिए। आप जिम या योगा स्टुडियों से प्रति महिने 15 से 20,000 रूपये कमा सकते हैं

13. यूट्यूब वीडियो (ऑनलाइन Part time job in hindi)

यूट्यूब एक ऐसा विडियों कंटेंट प्लेफोर्म है, जहां पर बहुत सारे सवालों के जवाब मिल जाते है। इसलिए आज प्रत्येक मिनट में मिलियन्स की संख्या में लोग एक साथ यूट्यूब देख रहे हैं। आप भी अपने किसी भी हुनर के उपयोग से यूट्यूब चैनल बना सकते है। अगर आपका चैनल लोगों को पसंद आता है तो गुगल आपके विडियों पर विज्ञापन दिखाएगा और उसके आपको पैसे मिलेंगे।

यूट्यूब से आज Amit Bandhana जैसे भारतीय यूट्यूबर्स प्रतिदिन लाखों रूपयें कमा रहे है। आप भी कमा सकते है, लेकिन कॉलेज लाइफ में पार्ट टाइम जॉब के रूप में शुरू कर सकते है। और छोटी-मोटी कमाई शुरू कर सकते है, और उसके बाद आप चाहे तो इसे फुल टाइम भी कर सकते है।

14. Blogging – अ बेस्ट पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स

ब्लॉगिंग भी यूट्यूब की तरह ही है, लेकिन यहां पर आपको विडियों की जगह कंटेंट देखने को मिलेंगे। ब्लॉगिंग यानी वेबसाइट बनाना, और आज के समय में वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान होता है। एक साधारण वेबसाइट बनाने के लिए सिर्फ डोमेन व होस्टिंग की जरूरत होती है।

अगर आपकी वेबसाइट के आर्टिकल गुगल के प्रथम पेज पर रेंक करते है तो आप भी अपने आर्टिकल पर गुगल के विज्ञापन दिखाकर लाखों रूपये कमा सकते है, उदारण के लिए hindime.net

ब्लोगिंग कैसे करते है, यह आप इंटरनेट से सिख सकते है। ब्लोगिंग को आप पार्ट टाइम शुरू कर सकते है। और एक या दो वर्ष कड़ी मेहनत के बाद आप भी अच्छी काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

15. सर्वेक्षण भरने की जॉब

कई कंपनीयां ऐसी होती है, जो बाजार से प्राथमिक शोध डेटा प्राप्त करने के लिए फ्रीलांस या पार्ट टाइम वर्क करने वाले व्यक्तियों को नियुक्त करती है। इस तरह की जॉब करने के लिए आपको यात्रा करनी होगी और लोगों से बातचीत करनी होगी। सर्वेक्षण करना काफी आसान जॉब है। क्योंकि इस जॉब के लिए सिर्फ लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और वाहन की आवश्यकता होती है।

यह काम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह का हो सकता है, और यह कंपनी पर निर्भर करता है। आप सर्वेक्षण का काम ऑनलाइन वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते हैं, जैसे- ySense, Your Surveys, Prize Rebels आदि।

16. ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाए

आज के समय में ऐसे काफी सारे गेमिंग प्लेटफार्म हैं जहां आप घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ एक Smart mobile फोन की जरूरत होती है

अपने खाली समय में मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलकर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कुछ गेम में कुछ टास्क पूरे करने पड़ते हैं तो पैसे मिलते हैं। तो कुछ में आपसे खेल, राजनीति, इतिहास और जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका सही जवाब देने वालों को रिवार्ड पॉइन्ट मिलते हैं। जिन्हें आप Paytm wallet में ट्रासंफर कर सकते हैं

ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले टॉप 50 एप्प

17. App से पैसे पैसे कमाए

यदि आप पैसे कमाने के लिए किसी ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब की तलाश में हैं, तो मोबाइल App के जरिए पैसे कमाना एक बेहतरीन आईडिया है। अलग अलग अप्प से पैसे कमाने के तरीके अलग अलग होते हैं, जिनमें आपको अपनी किसी स्किल का उपयोग करना होता है

लेकिन इसके साथ ही रेफर & अर्न, रिवॉर्ड पॉइंट्स, और कैशबैक जैसी अपॉर्च्युनिटी लगभग सभी एप्स में होती हैं क्योंकि इससे इन अप्प कंपनियों को भी फायदा होता है उदाहरण के लिए Upstox, Zerodha और Cred app आदि तो एक ही रेफरल के हजारों रुपये और ट्रेडिंग कमीशन भी देते हैं

जानिए टॉप 50 पैसे कमाने वाला अप्प जिनसे प्रति दिन 500 से 5 हजार तक कमाई कर सकते हैं

18. लैंगुएज ट्रांसलेशन

आज के समय में अधिकतर सभी छोटी-बड़ी और देशी विदेशी कंपनियों को अपने प्रोजेक्ट्स और डेटा आदि को अन्य भाषाओं में बदलने की आवश्यकता होती है। ताकि वे प्रोजेक्ट्स अन्य भाषाओं के जानकार विशेषज्ञों को भी अच्छे से समझ में आ सकें।

अतः यदि आपको हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, तमिल, तेलुगु जैसी भाषाओं की अच्छी जानकारी है, तो Language translator आपके लिए एक बेहतरीन पार्ट टाइम जॉब हो सकता है। इस काम में मुनाफा और स्कॉप इतना ज्यादा है कि कई लोग तो इसे एक फुल टाइम प्रॉफेसनल जॉब की तरह करते हैं

19. पार्ट टाइम बेबी केअर

यदि आप बच्चों की देखभाल और उनका अच्छा मनोरंजन कर सकते हैं तो Baby day care centre भी काफी अच्छा आईडिया है। इसके लिए आप अपने घर ही एक बेबी केअर सेंटर शुरू कर सकते हैं और स्कूल टाइम के बाद कुछ घण्टों यानी बच्चों के माता पिता के उनके जॉब से वापिस तक बच्चों की देखभाल का काम शुरू कर सकते हैं

20. इंश्योरेंस/बीमा एजेंट

कॉलेज स्टुडेंट्स के लिए पार्ट टाइम जॉब के रूप में Insurance Agent जॉब एक अच्छा आइडिया है। एक सफल इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए आपको IRDA (भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण) से पंजीकृत कंपनी में काम करना चाहिए। इस जॉब में आपको पॉलिसी बेचने और अवेयरनेस के लिए फिल्ड में उतरना पड़ता है। 

Insurance Agent बनने के लिए 10 या 12th पास और 18 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। हालांकि सभी कंपन की Eligibility अलग-अलग होती है, अत: किसी भी कंपनी में काम करने से पहले उनके नियम व शर्तों को अवश्य पढ़े। और फ्रोड कंपनीयों से बचे रहे।

अगर कमाई की बात करें तो कुछ कंपनी निश्चित सैलेरी देती है, लेकिन अधिकतर कंपनीयां इंश्योरेंस एजेंट को पॉलिसी बेचने पर कमिशन के रूप में पैसे देती है। पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार आइडिया है

21. Home Based Franchise बिजनेस आइडिया

मार्केट में जितनी भी ब्रांडेड चीजे आती है, उनकी फ्रेंचाइज शॉप भी अवश्य होती है। आपके मार्केट में भी अनेक तरह की फ्रेंचाइज शॉप होगी। कई फ्रेंचाइजी ऐसी भी होती है, जिन्हे पार्ट टाइम घर पर किया जा सकता है। उदारहण के लिए अगरबत्ती, टॉर्च, कुरकुरे, बिस्कुट आदि की फ्रेंचाइजी।

इस तरह की फ्रेंचाइजी लेना बहुत ही आसान होता है, और इनके लिए निवेश भी ज्यादा नही होता है। हालांकि फ्रेंचाइजी के लिए आपके पास एक जगह होनी चाहिए। और वह जगह मार्केट में सामान ले जाने या लाने के लिए सही होनी चाहिए।

फ्रेंचाइजी के लिए आप ऑनलाइन सर्च कर सकते है और आस-पास के मार्केट को एनालाइस भी कर सकते है। ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइज लेने के लिए पूरी जांच करे।

22. पार्ट टाइम फोटोग्राफी

इस जॉब को भी आसानी से पार्ट टाइम शुरू किया जा सकता है। फोटोग्राफी में आपको अच्छे और क्लिअर फोटो लेने का हुनर होना चाहिए। इसके अलावा आप फोटो एडिटिंग का काम भी कर सकते है। इसके लिए कुछ सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए, जैसे Adobe Photoshop, PhotoWorks, Luminar AI, ON1 Photo RAW आदि।

फोटो एडीटिंग का काम आप कॉलेज से फ्री होने के बाद घर पर कर सकते है। और फोटो खिचने का काम भी कॉलेज के फ्री टाइम में सेट सकते है। आप किसी शॉप पर भी काम कर सकते है। इससे आपको प्रतिमहिने 10 से 15 हजार रूपये कमा सकते है। 

23. कैंडल मेकिंग का बिजनेस आईडिया

कई स्टुडेंट्स अपनी कॉलेज लाइफ से भी बिजनेस करना पसंद करते है। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है और पार्ट टाइम करना चाहते है, तो Candle Making बिजनेस काफी अच्छा आइडिया है। क्योंकि इस बिजनेस को कम निवेश से शुरू किया जा सकता है, और कॉलेज के फ्री टाइम में हम आसानी इस बिजनेस को कुछ लोगों के साथ मिलकर कर सकते है।

मोमबत्ति का व्यापार करने के लिए कुछ औजारों की जरूरत होती है। इसके अलावा एक जगह की जरूरत होती है। मोमबत्तियां बनाना बहुत ही आसान होता है। इस बिजनेस से आप 9 से 15 हजार रूपयें प्रतिमहिने कमा सकते है

टॉप 100 गांव में पैसे कमाने के तरीके और गांव में चलने वाला बिजनेस

24. डोमेन की खरीद बेच

यदि आपको डोमेन के बारे में संक्षिप्त में बताऊँ तो देखिए डोमेन एक ऐसा यूनिक नाम होता है, जो किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट को बनाने के लिए आवश्यक होता है और एक डोमेन नेम को दुनिया में सिर्फ एक ही व्यक्ति खरीद सकता है।

उदाहरण के लिए यदि आप TrendyClothe.com डोमेन खरीद लेते हैं और फिर यदि फ्यूचर में किसी को इस नाम से अपनी वेबसाइट बनानी है तो उसे, इसे आपसे ही खरीदना होगा। अतः आप अपनी अपनी समझ से कुछ यूनिक डोमेन खरीद सकते हैं और फिर उन्हें जरूरतमंद लोगों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं

25. पार्ट टाइम कुकिंग जॉब

यदि आप खाना बनाने में माहिर हैं तो पार्ट टाइम कुकिंग आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा आईडिया है, इसके लिए आप अपने निकटवर्ती होटल और रेस्टोरेंट आदि में संपर्क कर सकते हैं और अपनी कॉलेज पढ़ाई के बाद 3 से 4 घँटे कुकिंग का काम करके प्रति महीने 8 से 10,0000 रुपये तक आराम से कमा सकते हैं

26. एफिलिएट मार्केटिंग

आज के समय में कई सारे ब्लॉगर और यूटूबर एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने लाखों रुपए कमा रहें हैं। अतः यदि आपका भी यूट्यूब, फेसबुक, ब्लॉग, इंस्टाग्राम या टेलीग्राम जैसे किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अच्छा खासा फॉलोवर है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पार्ट टाइम अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

27. सर्वेक्षण भरने की जॉब

कई कंपनीयां ऐसी होती है, जो बाजार से प्राथमिक शोध डेटा प्राप्त करने के लिए फ्रीलांस या पार्ट टाइम वर्क करने वाले व्यक्तियों को नियुक्त करती है। इस तरह की जॉब करने के लिए आपको यात्रा करनी होगी और लोगों से बातचीत करनी होगी। सर्वेक्षण करना काफी आसान जॉब है। क्योंकि इस जॉब के लिए सिर्फ लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और वाहन की आवश्यकता होती है।

यह काम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह का हो सकता है, और यह कंपनी पर निर्भर करता है। आप सर्वेक्षण का काम ऑनलाइन वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते हैं, जैसे- ySense, Your Surveys, Prize Rebels आदि।

28. सोशल मीडिया मैनेजमेंट पार्ट टाइम जॉब

यह तो आप जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, लिंक्डइन, ट्विटर आदि। आज इन सोशल मीडिया का उपयोग व्यवसाय के लिए भी शुरू हो चुका है। कई कंपनीया अपने ब्रांड का प्रमोशन सोशल मीडिया से करवाना चाहती है। अत: आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का पार्ट टाइम काम कर सकते है।

आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट पर एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी ले सकते है। भविष्य में इसकी काफी मांग बढ़ने वाली है। इस जॉब में सामग्री का विश्लेषण करना, सोशल पेज की बैंडविड्थ बढ़ाना, ब्रांड को अनोखे अंदाज में विज्ञापित करना, विशेष दर्शकों को लक्षित करना आदि शामिल हैं। यहां पर आप हुनर के आधार पर काफी पैसा कमा सकते है।

29. ग्राफिक्स डिजाइनर पार्ट टाइम जॉब (फॉर कॉलेज स्टुडेंट्स)

आप यह जानते होंगे कि इंटरनेट का काफी ज्यादा उपयोग बढ़ चुका है। आज हर काम ऑनलाइन शुरू हो रहे है। इसलिए अब कंपनीयां भी अपनी दुकान/बिजनेस को ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए तैयार कर रही हैं। मतलब कंपनीयां पोस्टर, वेब डिजाइन (वेबसाइट मेकर), लोगो, लेआउट, फोटो, विजुअल, ग्राफिक्स आदि के लिए लोगों को हायर कर रही है। इससे कंपनीयां अपने ब्रांड को अच्छे से प्रमोट करना चाहती है।

इस काम के लिए आपको Photoshop, Adobe, कोरल ड्रॉ इत्यादि जैसे डिजाइनर सॉफ्टवेयर व तकनीकों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। यह ज्ञान आप ऑनलाइन क्लासेस के फ्री या पेड कोर्सेस से ले सकते है।

इससे स्टुडेंट काफी अच्छी कमाई कर सकते है। यह काम आप Fiverr, Indeed, Upwork जैसी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। अन्यथा आप किसी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट को भी mail भेज सकते हैं

30. ऑनलाइन शिक्षण क्लासेज

कई सारे छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करना पसंद कर रहे है, अत: यूट्यूब या Online Study platform (जैसे- Unacademy, Doubtnut, Byju’s, Sankalp आदि) पर टिचर के रूप में पढ़ा सकते है। इसके अलावा आप अपने ऑनलाइन स्टडी कोर्सेस भी बना सकते है और उन्हे ऑनलाइन बेच सकते हैं

आप ऑनलाइन क्लासेज अलग-अलग टॉपिक पर बना सकते है, जैसे- Study Classes, योगा, फिटनेस और फूड क्लासेस आदि। आप अपने कोर्स बनाकर उन्हे ऑनलाइन बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। यह काम आप पार्ट टाइम आसानी से कर सकते है

और आज के समय में ऐसी कई सारी वेबसाइट्स हैं, जहां पर आप अपने कोर्सेस बड़ी आसानी से ऑनलाइन बेच सकते है, जैसे Udemy, Visymo, learnyst आदि

31. नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग

पार्ट टाइम जॉब से पैसे कमाने का एक शानदार आइडिया Network Marketing भी है। नेटवर्क मार्केटिंग को शुरूआत में पार्ट टाइम शुरू किया जा सकता है और फिर पढ़ाई के बाद फुल टाइम भी किया जा सकता है। नेटवर्क मार्केटिंग में आपकों कंपनी के प्रोडक्ट बेचने होते हैं। साथ ही इन प्रोडक्ट्स को आप टीम बनाकर भी बेच सकते है

यह एक तरह का बिजनेस है, जिससे आप एक ही सप्ताह में लाखों रुपयें कमा सकते है। हालांकि शुरूआत कठिन होती है, लेकिन पार्ट टाइम शुरू करके कॉलेज स्टुडेंट अपना स्वयं का बिजनेस कर सकते हैं

नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी कंपनी के साथ जॉइन होना होगा, जो आपको Distributor Price पर प्रोडक्ट देगी। और उसे आप MRP पर आगे बेच सकते हैं

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? इसे क्यों और कैसे शुरू करे

भारत की टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी हैं?

32. टीचिंग असिस्टेंट की जॉब

यह कमाई करने का काफी अच्छा आइडिया है, क्योंकि इससे आप नयी चीजे सिख सकते है, और पढ़ाई से संबंधित सभी समस्या को हल भी करवा सकते है। आजकल अधिकतर कॉलेज विद्यार्थियों को टीचिंग असिस्टेंट के रूप में पार्ट टाइम जॉब करने का मौका देती है। इस जॉब में आपको विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर प्रयोगशाला की देखभाल या संबंधित संकाय के कार्यों में मदद करने के लिए कहा जा सकता है।

टीचिंग असिस्टेंट की जॉब न केवल आय का एक स्रोत है बल्कि नयी चीजे सिखने की भी अनुमति देता है। इस नौकरी की तलाश आप ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी कर सकते हैं, जैसे- Unacademy, indeed आदि।

33. ऑनलाइन फोटो सेलिंग का काम

कॉलेज स्टुडेंट्स को फोटो लेने का काफी शौक होता है, और कुछ स्टुडेंट तो फोटो खींचने में काफी माहिर हो जाते हैं मतलब उनके पास एक हुनर आ जाता है, जिससे वे नयी स्टाइल में और क्लिअर फोटो खिच लेते हैं

और आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि आज के समय में फोटोज को ऑनलाइन खरीदा जाता है, ऐसी कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं जहां आप इन्हें ऑनलाइन बेच सकते हैं जैसे

  • Sutterstock
  • Adobe Stock Image
  • iStockPhoto
  • Alamy
  • Imagesbazaar

अगर आप भी क्रिएटिव तरिके से HD Quality में फोटों खीच सकते है, तो उन फोटो को आप उपरोक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन डॉलर्स में बेच सकते है। यह काम बहुत ही आसान होता है, अत: यह पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार आइडिया है।

34. Content Writing का काम

बड़े बड़े ब्लॉगर के पास इतना समय नहीं होता कि वे खुद से आर्टिकल लिखें अतः इसके लिए वे ऐसे व्यक्तियों को हायर करते हैं, जो उनके लिए आर्टिकल लेखन का काम कर सकें। Content writing कॉलेज लाइफ में पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हो सकता है।

क्योंकि यह काम 2 से 4 घंटों में आसानी से किया जा सकता है, और सिर्फ एक आर्टिकल लिखकर ही आप 300 से 2000 रूपयें तक प्राप्त कर सकते हैं। इस जॉब को करने के लिए आपके कंटेंट की ग्रामर सही होनी चाहिए और कंटेंट यूनिक होना चाहिए। 

कंटेंट राइटिंग का काम कहां से प्राप्त करे?

  • वर्तमान समय में ऐसी कई सारी वेबसाइट है, जो लोगों को कंटेंट राइटिंग के लिए हायर करती हैं
  •  कंटेंट राइटिंग का काम आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे- Fiverr, upwork आदि से भी प्राप्त कर सकते है
  • अन्यथा आप यह काम Linkdin, Facebook group, Telegram के माध्यम से ब्लॉगर से सीधे संपर्क करके भी प्राप्त कर सकते हैं

35.  ई-बुक बनाकर बेचिए

आज के इस डिजिटल समय में E Book पैसे कमाने का काफी ट्रेंडिंग तरीका है, और यदि आपमें किसी टॉपिक या विषय के बारे में लिखने और उसे लोगों को समझाने का अच्छा हुनर है तो आप इससे अपनी स्किल के हिसाब से हजारों और लाखों रुपए भी कमा सकते हैं

इसके लिए आपको जिस भी विषय जैसे इंग्लिश ग्रामर में कोई भी टॉपिक, फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री आदि विषय के नोट्स आदि के बारे में एक संक्षिप्त ई बुक लिख सकते हैं और फिर उसे अपने क्लासमेट और अन्य स्टूडेंट्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं

36. Zomato और Swiggy में फूड डिलीवरी का जॉब

आज के समय में कई सारे लोग ऑनलाइन फूड आर्डर करते हैं, जिसे पहुँचाने के लिए फूड डिलीवरी बॉय की जरूरत होती है। अतः यह भी पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स का अच्छा आईडिया है इसके लिए आप अपने निकटवर्ती क्षेत्र में 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में फ़ूड डिलीवरी का काम करके प्रति महीने 5 से 7 हजार रुपये कमा सकते हैं

पार्ट टाइम जॉब के 15 अन्य विशेष आईडिया

पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स के और भी कई सारे अच्छे अच्छे आईडिया हैं, जिन्हें आप अपने अपनी स्किल, जरूरत, क्षेत्र, होने वाली कमाई और समय को ध्यान में रखते हुए चूज कर सकते हैं जैसे

  • हस्त निर्मित निमंत्रण कार्ड
  • Ola/Uber में ड्राइवर
  • लोगो डिज़ाइनर
  • Captcha solver
  • वीडियो के लिए Subtitles & Captions बनाए
  • KFC, Dominos और Mc Donald में पार्ट टाइम जॉब
  • मोबाइल फास्ट फूड शॉप
  • Online consultant
  • Create & sell your online courses
  • शाम के समय की चाय कॉफी शॉप

ये भी पढ़े

रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं?

टॉप 50 लौ बजट बिजनेस आईडिया जो अच्छा मुनाफा देते हैं

हाउसवाइफ के लिए 50 बिजनेस आईडिया जो घर बैठे कर सकते हैं

30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं

FAQ’s

आज के समय में दिनोंदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है जबकि सैलरी उसकी तुलना में इतनी ज्यादा नहीं बढ़ रही है। इसीलिए आजकल अधिकतर व्यक्ति और स्टूडेंट्स पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं। पार्ट टाइम जॉब के बारे में ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 सबसे अच्छा पार्ट टाइम जॉब कौन सा है?

ब्लॉगिंग और यूट्यूब, इनसे आप प्रति महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं और थोड़ा सा ज्यादा समय देकर इन्हें फुल टाइम बिजनेस के रुप में भी तब्दील कर सकते हैं

Q.2 पार्ट टाइम जॉब कहां और कैसे प्राप्त करे?

Naukri.com और Indeed.com और Fiverr.com जैसी वेबसाइट पर अपनी स्किल के हिसाब से कोई भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं

Q.3 Part Time Job से कितनी कमाई कर सकते हैं?

ज्यादातर पार्ट टाइम जॉब से आप प्रति महीने 10 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं, लेकिन ब्लॉग, यूट्यूब, ई बुक और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे Self skilled part time job से आप लाखों रुपए भी कमा सकते हैं

Q.4 मुझे कौन सा पार्ट टाइम जॉब करना चाहिए?

यह आपकी पैसे की जरूरत, मिलने वाले फ्री समय और आपके क्षेत्र पर निर्भर करता है, लेकिन जहां तक हो सके आपको उस पार्ट टाइम जॉब को ज्यादा वरीयता देनी चाहिए जिसमें आपको कुछ सीखने को मिले और फ्यूचर में उसे फुल टाइम खुद से करके लाखों रुपए कमाने की अपॉर्च्युनिटी हो

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमनें टॉप 50 पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स (Part time job in hindi) के बारे एक एक करके विस्तार से बताया है, जिन्हें कोई भी स्टूडेंट या व्यक्ति अपनी स्किल, कमाई, क्षेत्र और जरूरत आदि को ध्यान में रखकर अपने फ्री समय में आराम से कर सकता है और प्रति महीने 10 से 30,000 रुपये तक कमा सकता है

आशा करते हैं कि इन पार्ट टाइम जॉब में से आपको को भी अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक कोई ना कोई आईडिया जरूर मिल गया होगा। अतः आपको सबसे अच्छा पार्ट टाइम जॉब कौन सा लगा कमेंट में जरूर बताए

पार्ट टाइम जॉब कौन कौन सी होती है? - paart taim job kaun kaun see hotee hai?

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े

पार्ट टाइम जॉब में क्या होता है?

आजकल बहुत-सी कं‍पनियां इस काम के लिए भी लोगों को रखती है. इस काम की खास बात यह है कि ये एक पार्ट टाइम जॉब है और इसे लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं. कई वेबसाइट्स ई-मेल और एसएमएस भेजती हैं, जिन्हें पढ़ना होता है.

पार्ट टाइम में पैसे कैसे कमाए?

पार्ट टाइम जॉब से पैसे कैसे कमाए?.
Freelancing करके पैसे कमाए.
Blogging से पैसे कमाए.
Instagram Influencer बनके पैसे कमाए.
Affiliate Marketing से पैसे कमाए.
YouTube से पैसे कमाए.
Data Entry Job से पैसे कमाए.
Online Photography से पैसे कमाए.
Facebook से पैसे कमाए.

पार्ट टाइम काम कैसे करें?

ऑनलाइन गेम खेलकर भी हो सकती है कमाई और इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो यहाँ पर कुछ ऐसी वेबसाइट भी है जो गेम खेलने के बदले पैसे देती हैं। अब गेम कोई फुल टाइम खेलने की चीज तो है नहीं इसलिए आप अपने खाली समय में या Part time में गेम खेलके भी पैसे कमा सकते हैं । और इसे अपनी पार्ट टाइम जॉब में सम्मिलित करके पैसे कमा सकते हैं।

फुल टाइम जॉब का मतलब क्या होता है?

a full-time job.