पीरियड डेट बढ़ाने की मेडिसिन नाम - peeriyad det badhaane kee medisin naam

पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाने वाली टैबलेट्स के बारे में आपने पहले सुना है? या फिर कभी उसे लिया है? ये पीरियड्स डिले टैबलेट्स, माहवारी की वजह से बिगड़ते प्लान को सही करने के काम आती हैं। जी हां, इन टैबलेट्स का काम है पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाना। मतलब आपको कहीं जाना हो और आप चाहती हैं कि पीरियड्स उस दौरान ना आएं, तब ऐसे में ये टैबलेट्स लेकर डेट को आगे बढ़ाया जाता है

लेकिन इन गोलियों को लेकर लड़कियों में असमंजस और डर रहता है। उन्हें लगता है कि इसे लेने से कोई गंभीर समस्या ना हो जाए। तो पीरियड्स टैबलेट्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब यहां खुद तीरथ राम शाह हाॅस्पिटल की गायनोकॉलोजिस्ट सुषमा कौशिक और कोलम्बिया हाॅस्पिटल की डाॅक्टर विनीता दिवाकर बता रही हैं। 

आइये उन्हीं से जानते हैं पीरियड डिले टैबलेट्स के नाम और इनसे से जुड़ी सभी बातें। (know period date aage badhane ki tablet name and other things in hindi)

Table of Contents

पीरियड डेट बढ़ाने की मेडिसिन नाम - peeriyad det badhaane kee medisin naam

  • क्या इसका इस्तेमाल करना है सुरक्षित (Is It Safe To Use Period Delaying Tabets?)
  • पीरियड्स आगे बढ़ाने की टेबलेट के बारे में जरूरी बातें (All About Periods Delaying Tablets)
  • क्या है नॉर-एथिस्टेरोन(What Is Norethisterone)
  • पीरियड्स डिले पिल्स (Periods Delaying Pills)
  • गर्भनिरोधक गोलियों से अलग हैं ये टैबलेट्स (Period Delaying Pills Are Not Birth Control Pills)
  • पीरियड डिले टैबलेट्स के साइड इफेक्ट (Side Effects Of Period Delaying Tablets)
  • कब और कौन कर सकता है इस्तेमाल (When And Who Can Use?)
  • पीरियड डिले करने के प्राकृतिक तरीके (Natural Methods Of Delaying Periods)

क्या इसका इस्तेमाल करना है सुरक्षित (Is It Safe To Use Period Delaying Tabets?)

पीरियड डेट बढ़ाने की मेडिसिन नाम - peeriyad det badhaane kee medisin naam

डाॅ. सुषमा कौशिक का कहना है कि पीरियड्स प्राकृतिक प्रक्रिया है। हर बालिग स्त्री को माहवारी होती है। सच तो यह है कि किसी नैचुरल चीज़ को प्रकृति के विरुद्ध जाकर रोकना कभी-कभार नुकसान दायक नहीं होता है। लेकिन अगर इसे प्रैक्टिस बना लिया जाए और हर बार पीरियड्स को रोकने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल किया जाए, तो यह कहीं ना कहीं आपके शरीर पर बुरा प्रभाव डालता है। 

हर औरत के पीरियड का अलग सिस्टम होता है। बहुत सारी औरतें अनियमित माहवारी की समस्या से जूझती हैं, लेकिन कुछ औरतों को इस समस्या का सामना प्रेगनेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान करना पड़ता है। हालांकि पूरी तरह से पीरियड्स को रोक देना ठीक नहीं है, लेकिन अगर आप ऐसा करना चाहती हैं, तो इसके लिए कंबाइंड कॉन्ट्रासेप्टिव टैबलेट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आमतौर पर यह दवाई 21 दिन तक खानी होती है, उसके बाद एक सप्ताह का ब्रेक होता है, जिससे कि आपके पीरियड्स आ सकें, लेकिन अगर आप अपने पीरियड्स को रोकना चाहती हैं, तो इस दवाई को बिना ब्रेक के लगातार खाती रहें। परंतु ऐसा करने से पूर्व किसी डाॅक्टर से सलाह जरूर ले लें। क्योंकि लगातार ऐसा करने से आपकी सेहत को खतरा हो सकता है।

डाॅ. विनीता के अनुसार जब आपको बहुत ज्यादा जरूरत हो, तभी ऐसी दवाइयों का इस्तेमाल करें। बाकी समय अपनी माहवारी को उसके नैचुरल तरीके से आने दें।

पीरियड्स आगे बढ़ाने की टेबलेट के बारे में जरूरी बातें (All About Periods Delaying Tablets)

पीरियड डेट बढ़ाने की मेडिसिन नाम - peeriyad det badhaane kee medisin naam

इसका इस्तेमाल करने से पूर्व उसके बारे में सारी बातें जानना बेहद जरूरी है। डाॅक्टर सुषमा कौशिक के अनुसार जब आप पीरियड्स को आगे बढ़ाने के लिए दवाई का इस्तेमाल करती हैं, तो इसका प्रभाव लगभग 17 दिनों तक रहता है। हर उस चीज़ का साइड इफेक्ट होता है, जो प्राकृतिक तौर पर होने वाली चीज में बाधा उत्पन्न करता है। इसलिए माहवारी आगे बढ़ाने वाली दवाई का जितना कम इस्तेमाल कम किया जाए उतना अच्छा।

 क्या है नॉर-एथिस्टेरोन(What Is Norethisterone)

पीरियड्स आगे बढ़ाने की टैबलेट्स के अंदर नॉर-एथिस्टेरोन होता है, जिसका संबंध प्रोजेस्टोन नाम की दवाओं के समूह से है। इन दवाइयों में मौजूद नाॅर-एथिस्टेरोन महिला के सेक्स हाॅर्मोन प्रोजेस्टोन के स्तर को कृत्रिम रूप से बनाए रखने में मददगार साबित होता है। जिसकी वजह से आपके गर्भ के अंदर से निकलने वाले किसी भी तरह के स्राव को रोकने में मदद मिलती है। यही वजह है कि ऐसी दवाइयों के सेवन से आपकी माहवारी कुछ दिनों के लिए टल जाती है।

पीरियड्स डिले पिल्स (Periods Delaying Pills)

पीरियड डेट बढ़ाने की मेडिसिन नाम - peeriyad det badhaane kee medisin naam

डाॅ. विनीता के अनुसार पीरियड्स डिले के लिए आमतौर पर दो तरह की दवाइयों फेसिक पिल्स (Phasic Pills) और मिनी पिल्स (Mini Pills) का इस्तेमाल किया जाता है। फेसिक पिल्स में अलग-अलग रगों की गोलियों के दो या तीन सेक्शन होते हैं। जिनमें हाॅर्मोन के अलग-अलग स्तर होते हैं। यह 21 गोलियों का पत्ता होता है, जिसमें से हर दिन एक गोली खानी होती है। उसके बाद अगले सात दिनों तक कोई गोली नहीं खानी होती। इसे खाते समय यह पत्ते में जिस क्रम में स्थित हो उसे उसी क्रम में खाना जरूरी है। अन्यथा इसका फायदा नहीं होगा। जबकि मिनी पिल्स में केवल प्रोजेस्टोन होता है, जिसमें केवल नाॅर-एथिस्टेरोन ही मौजूद होता है। जब आप प्रोजेस्टोन का एक पत्ता खा लेती हैं, तो फिर आप इसके अलगे दिन से ही आप दूसरे पत्ते से गोलियां खा सकती हैं। इसे खाने में किसी तरह का गैप करने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन इन दवाइयों का इस्तेमाल करने से पूर्व आप किसी महिला रोग एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें।

गर्भनिरोधक गोलियों से अलग हैं ये टैबलेट्स (Period Delaying Pills Are Not Birth Control Pills)

आमतौर पर औरतें माहवारी को डिले करने वाली गोलियों और गर्भनिरोधक गोलियों को एक समझ लेती हैं। इसकी वजह यह है कि इन दोनों गोलियों को खाने का तरीका लगभग एक सा ही है। लेकिन डाॅक्टर सुषमा की मानें तो ये दोनों एक-दूसरे से पूरी तरह से अलग हैं। पीरियड्स डिले टैबलेट्स का एकमात्र काम आपके पीरियड की अवधि को आगे बढ़ाना ही होता है। बर्थ कंट्रोल पिल्स आपके फर्टिलाइजेशन की प्रक्रिया को रोकती हैं, इसका सेवन करने से आप प्रेगनेंट नहीं होंगी। जबकि पीरियड डिले टैबलेट्स का इस्तेमाल करके आप केवल अपने पीरियड की अवधि को 17 दिनों तक के लिए आगे बढ़ा सकती हैं। इसलिए आप कॉन्ट्रासेप्टिव के तौर पर माहवारी को आगे बढ़ाने वाली गोली का इस्तेमाल ना करें। अन्यथा आप प्रेगनेंट हो सकती हैं। 

पीरियड डिले टैबलेट्स के साइड इफेक्ट (Side Effects Of Period Delaying Tablets) 

पीरियड डेट बढ़ाने की मेडिसिन नाम - peeriyad det badhaane kee medisin naam

हालांकि माहवारी को रोकने के लिए ली जाने वाली दवाई पूरी तरह से सुरक्षित हैं। लेकिन हर किसी की शारीरिक बनावट और चीज़ो को ग्रहण करने की क्षमता अलग होती है। इसलिए हो सकता है कि यह किसी को सूट करे और किसी को इसकी वजह से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़े। कुछ औरतों को पीरियड्स आगे बढ़ाने वाली दवाई का इस्तेमाल करने से ये साइड इफेक्ट (Side effects of period date delaying tablets) हो सकते हैं।

  • शरीर पर रैशेज़ पड़ जाना
  • चक्कर आना
  • सिर में दर्द
  • हाॅर्मोन्स में असंतुलन की समस्या
  • पीलिया
  • वजन बढ़ना
  • शरीर में सूजन
  • स्तनों में शिथिलता
  • मुहांसे आना
  • मितली आना
  • मूड स्विंग और सेक्स करने की इच्छा में बदलाव
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • अस्थमा और माइग्रेशन की शिकायत
  • दवाई छोड़ देने पर पीरियड्स के दौरान हैवी फ्लो

कब और कौन कर सकता है इस्तेमाल (When And Who Can Use?)

पीरियड डेट बढ़ाने की मेडिसिन नाम - peeriyad det badhaane kee medisin naam

अगर पहली बार इस गोली को इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहीं हो तो किसी डाॅक्टर से संपर्क करें। उनसे इसके संबंध में पूरी जानकारी लेने के बाद ही इसको खाएं। जब आप पहली बार इस गोली को लें, तो इसे अपनी एक्सपेक्टिड पीरियड की डेट से तीन दिन पहले लेना शुरू करें। यह गोली एक-एक करके दिन में तीन बार लेनी होती है। इसे खाते समय इस बात का ध्यान रखें कि तीनों दिन इसे खाने का समय एक हो। यह दवाई भारी होती है, इसलिए इसकी ओवरडोज लेने से परहेज करें। मान लीजिये आपने सुबह एक गोली ली, लेकिन दोपहर में इसे खाना भूल गईं, तो उसे छोड़ दें। रात में इसकी दो डोज़ लेने की गलती कभी भी ना करें। 

पीरियड डिले करने के प्राकृतिक तरीके (Natural Methods Of Delaying Periods)

  • यह जरूरी नहीं है कि हर बार माहवारी को आगे बढ़ाने के लिए दवाइयों का ही इस्तेमाल किया जाए। कुछ प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करके भी आप बिना दवाइयों का सेवन किये ही पीरियड की डेट को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा सकती हैं।
  • 5 मिलीग्राम सेब के सिरके को 150 मिली ग्राम पानी में मिलाएं और इस मिश्रण को एक सप्ताह में दिन में तीन बार पियें। ये तरीका आपके पीरियड्स को लगभग दस दिनों तक आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। 
  • सरसों के दाने का सेवन करने से अनियमित माहवारी की समस्या से तो निजात मिलता ही है, लेकिन इसका इस्तेमाल आप अपनी माहवारी को आगे बढ़ाने में भी कर सकती हैं। एक गिलास गरम दूध में दो बड़े चम्मच सरसों का पाउडर मिलाकर पियें। इसका सेवन अपने पीरियड की डेट से 5-6 दिन पहले से करें।
  • ऐसा माना जाता है कि ठंडी चीजों का सेवन करने से माहवरी रुक जाती है। अगर आप अपने पीरियड्स को आगे बढ़ाना चाहती हैं, तो अपने पीरियड की डेट के एक सप्ताह पहले से ही खीरे का सेवन करना शुरू कर दें। खीरे की ठंडी तासीर आपकी माहवारी की तिथि को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी।
  • एक पैकेट जिलेटिन को एक गिलास गरम पानी में मिलायें। इसे पांच मिनट के लिए ऐसे ही रख दें फिर इसे पी लें। तीन कप जिलेटिन मिले पानी को एक सप्ताह के लिए दिन में तीन बार पियें। इसका सेवन करने से आप पूरे एक सप्ताह तक के लिए अपनी माहवारी की तिथि को आगे बढ़ा सकती हैं।  

Read iDiva for the latest in Bollywood, fashion looks, beauty and lifestyle news.

पीरियड आगे बढ़ाने की दवा कौन सी है?

जिलेटिन के इस्तेमाल से कुछ घंटों के लिए पीरियड आगे बढ़ाया जा सकता है. अगर आप ज्यादा अंतर चाहती हैं तो गर्म पीनी में घोलकर, दिन में दो बार जिलेटिन का सेवन करें. इससे डेट ज्यादा समय के लिए आगे हो सकती है. नींबू के रस में साइट्रेस एक्सट्रैक्ट भरपूर होते हैं.

पीरियड रोकने वाली टेबलेट का नाम क्या है?

रेजेस्ट्रोन 5mg टैबलेट का इस्तेमाल मेंस्ट्रुअल प्रॉब्लम्स की कई समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है, जिसमें दर्दनाक, भारी या अनियमित पीरियड्स, प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस), और एंडोमेट्रिओसिस नामक एक स्थिति शामिल है. यह नेचुरल फीमेल सेक्स हॉर्मोन प्रोजेस्टेरोन का एक मानव-निर्मित रूप है.

पीरियड की तारीख आगे कैसे बढ़ाए?

अगर बहुत जरूरी है तो आप पीरियड्स लेट करने के लिए कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं।.
सरसों के बीज- इन बीजों में कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम और सेलेनियम जैसे अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं। ... .
जिलेटिन- एक कटोरी पानी में जिलेटिन का पैकेट घोलकर उसे तुरंत पीएं। ... .
नींबू- इस खटृटे फल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है।.

पीरियड रोकने वाली दवा खाने से क्या होता है?

मेन्स्ट्रुअल साइकल होता है प्रभावित अगर आप कई बार पीरियड्स को लेट करने के लिए गोली खा लेती हैं तो ऐसा करना बंद कर दें क्योंकि इससे आपका मेन्स्ट्रुअल साइकल और प्रजनन संबंधी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप इसका बहुत ज्यादा सेवन करती हैं तो आपको प्रेग्नेंट होने में भी दिक्कत हो सकती है और बांझपन का खतरा बढ़ जाता है।