पीरियड मिस होने के बाद पेट में दर्द क्यों होता है - peeriyad mis hone ke baad pet mein dard kyon hota hai

विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादातर महिलाओं में गर्भावस्था के लक्षण पीरियड्स मिस होने के करीब 5 से 6 सप्ताह बाद नजर आते हैं

Pregnancy Early Symptoms:गर्भावस्था महिलाओं के जीवन में आने वाला एक सुखद दौर है, जो सभी माओं के लिए खास होता है। हालांकि, इस बीच कई शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक बदलावों से भी उन्हें गुजरना पड़ता है। वर्तमान समय में कई ऐसे जांच और अल्ट्रासाउंड होते हैं जिनके जरिये प्रेग्नेंसी का पता चल सकता है।

वहीं, गर्भधारण करने के बाद से महिलाओं के शरीर में भी कुछ नए बदलाव आते हैं जिन्हें प्रेग्नेंसी का लक्षण माना जा सकता है। ऐसे में अगर महिलाओं को लगता है कि वो प्रेग्नेंट हैं तो इन संकेतों को जानकर पता कर सकती हैं।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण हर महिला में अलग हो सकते हैं। किसी में कॉन्सेप्शन के सप्ताह भर बाद ही बदलाव आते हैं तो कुछ महिलाओं में अल्ट्रासाउंडड सबके बाद लक्षण दिखाई देते हैं। वहीं, कुछ मामलों में कोई लक्षण नजर नहीं आता है। वैसे अधिकांश महिलाओं में प्रेग्नेंसी का शुरुआती संकेत पीरियड्स मिस होना होता है। इसके अलावा, मॉर्निंग सिकनेस, थकान, चक्कर और वोमिटिंग महसूस होना भी प्रेग्नेंसी के कॉमन लक्षण होते हैं।

पेट में हो अगर ये तीन परेशानी: विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादातर महिलाओं में गर्भावस्था के लक्षण पीरियड्स मिस होने के करीब 5 से 6 सप्ताह बाद नजर आते हैं। इसके शुरुआती संकेतों में कुछ महिलाओं को ऐसा महसूस हो सकता है कि उनके पेट की मांसपेशियां खिंच रही हो या फिर स्ट्रेच होने लगती हैं। इसे एब्डॉमिनल ट्विंजेज (Abdominal Twinges) कहा जाता है। इसके अलावा, पेट में लगातार दर्द को भी प्रेग्नेंसी का इनिशियल सिंप्टम माना जा सकता है।

इसके अलावा, ब्लोटिंग यानी पेट फूलना भी गर्भवती महिलाओं को परेशान कर सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार प्रोजेस्टीरोन (जिसे प्रेग्नेंसी हार्मोन भी कहा जाता है) के प्रभाव से पेट अधिकतर समय भरा और फूला हुआ प्रतीत होता है। ऐसे में अगर महिलाओं को पेट में सूजन महसूस हो तो इसकी एक वजह प्रेग्नेंसी भी हो सकती है।


ये हैं दूसरे शुरुआती लक्षण: स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक पसंदीदा भोजन से मन ऊबना, फूड क्रेविंग ज्यादा होना, थकान, रात के समय ज्यादा पेशाब लगना, मुंह का स्वाद कसैला हो जाना, ब्रेस्ट साइज में बदलाव, दर्द और सूजन, ब्लड स्पॉटिंग, कमजोरी, कमर दर्द, सिर दर्द, पैरों में क्रैम्प्स पड़ना और शरीर का तापमान बढ़ना भी प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षणों में शामिल हैं।

पीरियड मासिक धर्म चक्र का वह हिस्सा है जब एक महिला की योनि से कुछ दिनों (करीब 3 से 5 दिन तक) के लिए खून बहता है.

ज्यादातर महिलाओं में पीरियड्स सर्कल हर 28 दिनों में होता है, लेकिन मासिक धर्म चक्र के 21 वे दिन से लेकर 40 वे दिन तक आना भी नार्मल ही माना जाता है. यदि इस अवधि से अधिक समय होने पर भी अगर किसी महिला को पीरियड्स न हो, तो इसे पीरियड्स मिस होना कहते हैं.

इस दौरान महिलाओं में पीरियड्स के लक्षण दिखते हैं जिसमें सबसे प्रमुख लक्षण है कमर दर्द. पीरियड मिस होने पर कमर दर्द के कारणों में  प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम, रीढ़ में लिगामेंट, हार्मोनल परिवर्तन जैसी परेशानियों शामिल हैं.

इस लेख के माध्यम से पीरियड मिस होने पर कमर दर्द क्यों होता है, इस बारे में हम विस्तार से जानेंगे.

(और पढ़ें - पीरियड्स में कमर दर्द)

पीरियड मिस होने पर कमर दर्द क्यों होता है?

पीरियड्स मिस होने पर कमर दर्द के कुछ प्रमुख कारण हो सकते हैं, जैसे हार्मोनल बदलाव, प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम, प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर इत्यादि.

आइए विस्तार से जानते हैं इन कारणों के बारे में -

हार्मोनल चेंज

पीरियड मिस होने पर कमर दर्द आमतौर पर हार्मोनल बदलाव और रीढ़ में लिगमेंट (स्नायुबंधन) पर उनके प्रभाव से जुड़ा हो सकता है.

पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के मेडिकल शोधकर्ताओं ने यह पता लगाया है कि हार्मोनल बदलाव कोलेजन उत्पादन को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे लिगामेंट में शिथिलता या शरीर में ढीले लिगामेंट विकसित हो सकते हैं. ढीले लिगामेंट की वजह से रीढ़ की हड्डी में अस्थिरता उत्पन्न होती है, जिसके कारण कमर में दर्द हो सकता है.

(और पढ़ें - मासिक धर्म में देरी के कारण)

पीएमएस (प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम)

प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस) से प्रभावित महिलाओं को पीरियड्स मिस होने पर कमर में दर्द की परेशानी हो सकती है. यह एक ऐसी जटिल स्थिति है, जो कई महिलाओं को प्रभावित करती है. पीएमएस के लक्षण आमतौर पर पीरियड्स से पहले सप्ताह के भीतर होते हैं और पीरियड्स शुरू होने के बाद बंद हो जाते हैं.

पीएमएस से प्रभावित महिलाओं में कमर दर्द के साथ-साथ सूजन, पेट में मरोड़, स्तनों में दर्द, कब्ज या दस्त, सिर दर्द और मूड स्विंग के लक्षण दिख सकते हैं. अगर आपको पीरियड्स होने के दिनों में या फिर पीरियड्स मिस होने पर इस तरह के लक्षण दिखते हैं, तो अपना तुरंत इलाज कराएं.

पीएमडीडी

पीएमडीडी (प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर) से ग्रसित महिलाओं को भी पीरियड्स मिस होने पर कमर दर्द की परेशानी हो सकती है. यह प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम से अधिक गंभीर समस्या है. इस समस्या से ग्रसित महिलाओं की कार्य क्षमता काफी ज्यादा प्रभावित होती है. इसकी वजह से महिलाओं में कमर दर्द के साथ-साथ अवसाद, चिंता. एलर्जी, मुंहासे, शरीर में सूजन और उल्टी-मतली जैसे लक्षण दिखते हैं.

एंडोमेट्रिओसिस

एंडोमेट्रिओसिस से प्रभावित महिलाओं में पीरियड्स के दौरान या फिर पीरियड्स मिस होने के बाद कमर दर्द की परेशानी हो सकती है. इसकी वजह से महिलाओं को लगातार गंभीर रूप से कमर दर्द हो सकता है.

एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है जो गर्भाशय के बाहर यूटेरिन टिश्यूज़ (उत्तकों) के विस्थापन की विशेषता है. यह ऊतक आमतौर पर श्रोणि के अन्य क्षेत्रों की ओर बढ़ता है. इससे प्रभावित महिलाओं को गंभीर दर्द का अनुभव करना पड़ता है.

(और पढ़ें - पीरियड ना आने पर क्या खाएं)

पीरियड मिस होने के बाद पेट दर्द क्यों होता है?

शुरुआती प्रेग्नेंसी में हल्का पेट दर्द आमतौर पर आपके गर्भ के बढ़ने के कारण होता है। यह कभी-कभी पीरियड क्रैम्प्स की तरह महसूस हो सकता है। यह चिंता की बात नहीं है जब तक कि दर्द हल्का है। लेकिन अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है तो अपना डॉक्टर से इस बारे में बात करें।

प्रेगनेंसी में कहाँ कहाँ दर्द होता है?

गर्भावस्था ऐसा समय होता है जबकि गर्भवती महिला शारीरिक और मानसिक कई तरह के बदलावों से गुजरती है..
पीठ में दर्द होना इस दौरान पीठ में दर्द होना बहुत आम है. ... .
पांव में दर्द होना ... .
सिर दर्द ... .
ब्रेस्ट में दर्द ... .
पेट दर्द.

पीरियड मिस होने से पहले प्रेग्नेंसी के लक्षण क्या हैं?

पीरियड्स मिस होने से पहले प्रेग्नेंसी के क्या लक्षण दिखाई देते हैं? (pregnancy symptoms before missed period in hindi).
प्रत्यारोपण (Transplant), ब्लीडिंग, ऐंठन (spasm).
शारीरिक तापमान बढ़ जाना (Changes in body temperature).
थकना (Tiredness).
ब्रेस्ट में दर्द (Pain in breast).
उल्टी जैसा होना (Vomit).
सिर दर्द (head ache).

प्रेगनेंसी के कितने दिन बाद पेट में दर्द होता है?

प्रेग्नेंसी के शुरुआती 3 महीनों में यानी 1 से 12 हफ्ते के दौरान पेट में हल्का दर्द होना सामान्य सी बात है क्योंकि इस दौरान आपके शरीर के अंदर काफी बदलाव हो रहा होता है। आपका गर्भाशय फैलने लगता है, लिगामेंट्स स्ट्रेच होने लगते हैं, मॉर्निंग सिकनेस रहती है। इन सबकी वजह से थोड़ा बहुत पेट दर्द होना नॉर्मल है।