पेट की गैस के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? - pet kee gais ke lie sabase achchhee dava kaun see hai?

Author: Shilpa SrivastavaPublish Date: Thu, 11 Feb 2021 01:04 PM (IST)Updated Date: Thu, 11 Feb 2021 01:04 PM (IST)

Home Remedies For Gas आप भी गैस की परेशानी से पीड़ित हैं तो इसका देसी इलाज कीजिए। अजवाइन जीरा हींग और अदरक जैसे गर्म मसालों का सेवन करके आप भी गैस जैसी परेशानी से निजात पा सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। पेट में गैस बनना खानपान की गड़बड़ी से तेजी से पनपने वाली ऐसी बीमारी है जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। पेट में गैस बनने के कई कारण है जैसे अत्यधिक भोजन करना, बैक्टीरिया का पेट में ज्यादा उत्पादन होना, भोजन करते समय बातें करना और भोजन को ठीक तरह से चबाकर नहीं खाना। इसके अलावा भी पेट में गैस अम्ल बनने के कारण भी बनती है। किसी को कुछ खानों से एलर्जी रहती हैं जिसकी वजह से भी पेट में गैस बनती है। शराब और तनाव भी गैस बनने का कारण हो सकता है। आप भी गैस की परेशानी से पीड़ित हैं तो इसका देसी इलाज कीजिए। प्राकृतिक रूप से गैस की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ सर्वश्रेष्ठ घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर सकते है। आइये जानते हैं उसके बारे में

अजवाइन से करें गैस का इलाज:

पेट में गैस बनने पर अजवाइन का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है। यह मसाला पाचन क्रिया को दुरुस्त करके एसिडिटी से निजात दिलाता है। इसका इस्तेमाल आप दिन में दो बार गर्म पानी से कर सकते हैं।

जीरा के पानी का सेवन करें:

जीरा का पानी पीने से गैस की समस्या का उपचार किया जा सकता है। जीरा में आवश्यक तेल होते हैं जो भोजन को बेहतर पाचन करने में मदद करते है और पेट में गैस बनने से रोकते हैं। एक बड़ा चम्मच जीरा लें और इसे दो कप पानी में 10-15 मिनट के लिए उबालें। इसे ठंडा होने दें और खाने के बाद इसका सेवन करें।

हींग: 

हींग ऐसा देसी इलाज है जिसका इस्तेमाल गैस से निजात पाने में किया जा सकता है। आधा चम्मच हींग को गर्म पानी के साथ मिलाकर उसका सेवन करने से गैस की समस्या से निजात पाई जा सकती है। हींग एक एंटी-फ़्लैटुलेंट के रूप में कार्य करती है जो पेट में अतिरिक्त गैस उत्पन्न करने वाले आंत बैक्टीरिया के विकास को रोकती है।

अदरक:

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर अदरक एक बेहतरीन औषधी है जिससे गैस का भी इलाज किया जा सकता है। एक चम्मच ताज़े अदरक को कद्दूकस करके लाइम जूस के साथ इसका सेवन खाना खाने के बाद करें। अदरक का इस्तेमाल आप चाय के साथ भी कर सकते हैं आपको गैस से निजात मिलेगी।

बेकिंग पाउडर के साथ नींबू का रस:

बेकिंग पाउडर गैस को कम करने के लिए एक सरल उपाय है। 1 चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच बेकिंग सोडा को एक कप पानी में घोलें। इस घोल का इस्तेमाल आप खाना खाने के बाद करें आपको गैस से निजात मिलेगी। ये मिश्रण पाचन प्रक्रिया को आसान बनाता है।

त्रिफला:

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर त्रिफला पेट के दर्द से निपटने में काफी मददगार है। इसका आधा चम्मच उबलते पानी मे 5-10 मिनट के लिए रखें और फिर बिस्तर पर जाने से पहले इसका सेवन करें। याद रखें कि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है इसका अत्याधिक सेवन करने पर सूजन की समस्या हो सकती है। 

                Written By: Shahina Noor

Edited By: Shilpa Srivastava

गैस की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?

Dabur Gastrina 60 टैबलेट [3 का पैक] - गैस समस्याओं के लिए

गैस का परमानेंट इलाज क्या है?

पेट की गैस से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय- -नीबू के रस में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर सुबह के वक्त खाली पेट पिएं। - काली मिर्च का सेवन करने से हाजमे की समस्या दूर होती है। -आप दूध में काली मिर्च मिलाकर भी पी सकते हैं। - छाछ में काला नमक और अजवाइन मिलाकर पीने से भी गैस की समस्या में काफी लाभ मिलता है।

पेट की गैस को जड़ से खत्म कैसे करें?

आप अपने घर में रखे जीरा, अजवाइन, काला नमक और हिंग का पाउडर को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और मात्र 2 ग्राम चूर्ण को पानी के साथ दिन में 2 बार लें। ऐसा करने से आपको पेट की गैस को बाहर निकालने में बहुत आराम मिलता है।

पेट में गैस बनने पर कौन सी गोली लेनी चाहिए?

नो गैस 150mg टैबलेट एक ऐसी दवा है जो आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करती है. इसका उपयोग हार्ट बर्न, अपच और पेट में बहुत अधिक एसिड के कारण होने वाले अन्य लक्षणों के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है.