पेट के कीड़े कैसे साफ होते हैं? - pet ke keede kaise saaph hote hain?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

Stomach Worm Home Remedies: पेट में कीड़ों की शिकायत अक्सर बच्चों में देखी जाती है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वयस्क और बुजुर्ग लोग इससे अछूते हैं. दरअसल, खराब खानपान, साफ-सफाई का ख्याल ना रखना जैसी आदतें पेट में कीड़े होने का कारण बनती हैं. मगर आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से पेट के कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं. इन घरेलू इलाज को अपनाने से पेट के कीड़े रातभर में खत्म हो जाएंगे.

Home remedies For Stomach Worms: बच्चों के पेट में कीड़े होने की समस्या काफी कॉमन है। हालांकि बच्चे इससे काफी ज्यादा परेशान होते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ आसान घरेलू तरीकों को अपना सकते है

पेट के कीड़े कैसे साफ होते हैं? - pet ke keede kaise saaph hote hain?

Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 28 Aug 2022 10:39 AM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

Intestinal Worms Treatment at Home: पेट में कीड़े ज्यादातर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में मौजूद होते हैं, ये आंतों की वॉल्स पर होते हैं। इनके होने की वजह कच्चा मांस खाना, कमजोर इम्यून सिस्टम, गंदा पानी पीना और साफ-सफाई न बनाए रखना, इनके कारण हो सकते हैं। आंतों के कीड़े के सबसे आम प्रकार राउंडवॉर्म, पिनवॉर्म, व्हिपवर्म, फ्लूक और टैपवार्म हैं। यह समस्या बच्चों में ज्यादा देखी जाती है।हालांकि इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं।  

 

पेट के कीड़ों से बचने के घरेलू उपाय

1) कच्चा पपीता- एक गिलास गर्म दूध में एक बड़ा चम्मच कच्चा पपीता और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं। इसे रोजाना एक हफ्ते तक खाली पेट पिएं।

पेट में कीड़े (Stomach Worm) होना एक आम बात है जो किसी भी उम्र के लोगों में हो सकता है. हालांकि यह छोटे बच्‍चों और ग्रोइंग एज बच्‍चों को सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचाता है. इसकी वजह से बच्‍चों का विकास रुक जाता है और शरीर के सारे न्‍यूट्रिशन धीरे धीरे कम होने लगते हैं. पेट में कीड़े होने का मुख्‍य कारण हाइजीन की कमी होती है. खेलते वक्‍त मिट्टी के संपर्क में आने से बच्‍चे इसके कॉन्टैक्ट में आसानी से आ जाते हैं. इसके लक्षण भी बहुत ही सामान्‍य होते हैं जिन्हें ध्‍यान में रखकर हम घरेलू उपचार (Home Remedies) से इनसे निजात पा सकते हैं.

क्‍या हैं लक्षण

-पेट में कीड़े होने पर सोते समय बच्चों और बड़ों दोनों की ही मुंह से लार टपकती है.

-जिन बच्चों या बड़ों के पेट में कीड़े हो जाते हैं, उनके चेहरे से रौनक कम होने लगती है और त्वचा मुरझाई सी लगती है.

-होंंठों के दोनों तरफ सफेदी बढ़ना और होठों की दोनों साइड रूखापन होना भी पेट में कीड़े होने की निशानी होती है.

इसे भी पढ़ेंः आयरन की कमी दूर करती है उड़द की दाल, जानें इसके कमाल के फायदे

-बच्चों के पेट में जब कीड़े होने की समस्या होती है तो उनके प्राइवेट पार्ट पर के बाहरी हिस्से पर खुजली और जलन की शिकायत हो सकती है.

कैसे करें इनका घरेलू उपचार

-जब भी भोजन करने जाएं तो सबसे पहले छोटा आधा चम्मच अजवाइन पानी के साथ निगल लें. ऐसा आप दिन में दो बार कर सकते हैं. 3 से 4 दिनों तक ऐसा  करें. इन दिनों मीठे से परहेज रखें लेकिन इसके बाद भी आराम ना मिले तो डॉक्टर की सलाह लें.

-तवे पर जीरे को भून लें. इन्हें आधा चम्मच लें और गुड़ के साथ खाएं. आप जीरे को पाउडर बनाकर भी खा सकते हैं. 5-6 दिनों में आपको आराम मिल जाएगा.

-तुलसी पत्तों का सेवन या तुलसी अर्क का सेवन पेट के कीड़े को मारने के लिए रामबाण का काम करता है.

-एक ग्‍लास गर्म दूध में एक चम्‍मच हल्‍दी मिलाकर पिएं.

– लगातार लौंग खाएं. इसमें मौजूद इयुजिनॉल तत्‍व पेट के कीड़े और उसके अंडे को नष्‍ट करता है.

-नारियल तेल के सेवन से भी पेट में कीड़े की समस्‍या खत्‍म होती है. एक से दो चम्‍मच नारियल तेल रोजाना भोजन में शामिल करें.

-सुबह खाली पेट 4 से 5 कच्‍चे लहसुन की कलियां जरूर खाएं. इनमें मौजूद एलिसिन और अजोएन तत्‍व पेट के कीड़ों को धीरे धीरे मार देते हैं.

-बच्चों के पेट में अगर कीड़े होने के लक्षण दिख रहे हैं तो आप उन्हें सीधा डॉक्टर को ही दिखाएं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

पेट में कीडे पड़ना एक आम समस्या है। पेट में कीड़े हो जाने पर अचानक पेट में दर्द की समस्या हो जाती हैं। कई लोगों को भूख न लगना, जी मिचलाना, उल्टी आना जैसी समास्याओं का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि पेट में कीड़े 20 प्रकार के होते हैं जो आपके पेट में घाव करने तक की क्षमता रखते हैं। 

आमतौर पर पेट में कीड़े खराब लाइफस्टाइल, मिट्टी खाने, दूषित खाना खाने, खाने खाने से पहले गंदे पानी से हाथ धोना आद के कारण हो सकते हैं। पेट में कीड़े की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपना लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं।  जिससे आप छोटे से छोटे कीड़ों से भी छुटकारा पा सकते हैं। 

पेट साफ नहीं रहता? इन 15 टिप्स की बदौलत मिनटों में साफ हो जाएगा पेट

अजवाइन

अजवाइन में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कीड़ों को खत्म कर देते हैं। इसके लिए  आधा चम्मच अजवाइन पाउडर में आधा चम्मच गुड़ मिक्स करके गोली बना लें। इसका दिन में 3 बार सेवन करें। वहीं अगर बच्चों के पेट में कीड़े हैं तोचुटकी भर काला नमक में आधा ग्राम अजवाइन पाउडर मिलाकर रात को होने से पहले गर्म पानी के साथ पिला दें। 

एसिडिटी, कब्ज और खट्टी डकार आने पर तुरंत आराम देगा ये घरेलू नुस्खा, एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने किया शेयर

नीम के पत्ते
नीम के पत्तों में भी एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो आपको कीड़ों की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं। इसके  लिए खाली पेट नीम की पत्तियों को पीसकर शहद के साथ इसका सेवन करें। 

लहसुन
बच्चे या बड़ों किसी के भी पेट में कीड़े हैं तो लहसुन की चटनी में सेंधा नमक मिलाकर दिन में 2 बार सेवन करें। 

डायबिटीज के मरीजों के लिए जहर हैं ये 3 चीजें, बिल्कुल न खाएं, वरना बढ़ जाएगा शुगर लेवल

तुलसी
पेट के कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के पत्तियों का रस दिन में 2 बार 1-1 चम्मच पिएं। इससे मल के साथ कीड़े बाहर निकल जाएंगे। 

कच्चा पपीता
कत्ता पपीता पेट के कीड़ों से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर हैं। इसके लिए चार चम्मच गर्म पानी में कच्चा पतीता के एक चम्मच दूध  और एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करें। 

लौंग
लौंग का पानी पीने से भी पेट के कीड़ों की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। 

अनार
अनार के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। दिन में 2 बार 1-1 चम्मच इसका सेवन करें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आ जाएगा। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

पेट में कीड़े को कैसे खत्म करें?

पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय राहुल के अनुसार, रात में सोते समय एक चम्मच अरंडी का तेल गर्म दूध या गर्म पानी के साथ पी लें। इससे पेट के कीड़े मर जाते हैं और मल के रास्ते शरीर से बाहर आ जाते हैं। एक गिलास पानी में एक टीस्पून काला नमक और चुटकीभर हींग मिलाकर पी जाएं, पेट के कीड़े मर जाएंगे।

पेट के कीड़े मारने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

-तुलसी पत्तों का सेवन या तुलसी अर्क का सेवन पेट के कीड़े को मारने के लिए रामबाण का काम करता है. -एक ग्‍लास गर्म दूध में एक चम्‍मच हल्‍दी मिलाकर पिएं. – लगातार लौंग खाएं. इसमें मौजूद इयुजिनॉल तत्‍व पेट के कीड़े और उसके अंडे को नष्‍ट करता है.

पेट में कीड़े मारने की दवा का नाम क्या है?

एल्बेंडाजोल की गोली स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष में दो बार दी जाती है।

पेट में कीड़े होने की क्या पहचान है?

पेट में कीड़े होने के लक्षण-Stomach worms symptoms in hindi.
मलाशय में खुजली (Anal itching) ... .
लगातार होने वाली मतली और उल्टी (Nausea and vomiting) ... .
ज्यादा दांत पीसना (Grinding teeth) ... .
पेट में दर्द (Stomach Pain) ... .
अचानक से वजन का कम होना (Sudden Weight loss) ... .
मल में सफेद डॉट्स आना (White dots in the stool).