लोन अप्रूवल का मतलब क्या होता है? - lon aprooval ka matalab kya hota hai?

प्री-एप्रूव्ड लोन आपकी क्रेडिट रेटिंग के आधार पर मिलने वाला लोन ऑफर होता है. बैंक कुछ नियमों के आधार पर आम लोगों को ऐसे लोग ऑफर करते हैं.

लोन अप्रूवल का मतलब क्या होता है? - lon aprooval ka matalab kya hota hai?

इससे पहले मई में, महामारी की दूसरी लहर की वजह से, राज्य सरकार ने राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैंकों को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीमित समय के लिए काम करने का निर्देश दिया था.

Pre-approved loan: रोजाना हमें “बधाई” हो आपके प्री-एप्रूव्ड डेबिट कार्ड EMI-Loan लिमिट 1 लाख रुपये हो गई है या एमेजॉन के 1000 रुपये के फ्री वाउचर का फायदा उठाएं, जैसे मैसेज मोबाइल पर मिलते हैं. आपको ऐसे ऑफर्स लुभावने लग सकते हैं, लेकिन इनके पीछे कई शर्तें और नियम होते हैं. जानिए क्या होते हैं बैंक ऑफर में मिलने वाले प्री-एप्रूव्ड लोन?

क्या होता है प्री-एप्रूव्ड लोन?

साधारण शब्दों में समझें तो प्री-एप्रूव्ड लोन (Pre-approved loan) आपकी क्रेडिट रेटिंग के आधार पर मिलने वाला लोन ऑफर होता है. बैंक कुछ नियम और शर्तों के आधार पर आम लोगों को ऐसे लोग ऑफर करते हैं. प्री-एप्रूव्ड लोन कार लोन, होम और ऑटो लोन या अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड लोन के रूप में हो सकते हैं.

बैंक देखते हैं आपकी आर्थिक स्थिति

लोन ऑफर करने से पहले बैंक आपके आर्थिक हालातों का पूरा अंदाजा लगा लेता है. वो पुराने क्रेडिट कार्ड्स के पेमेंट और दूसरे ट्रांजैक्शंस के आधार पर आपके लोन चुका पाने की क्षमता का अंदाजा लगा लेता है. अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है तो आपको प्री-एप्रूव्ड लोन (Pre-approved loan) बैंक ऑफर करता है.

बैंक की बाध्यता नहीं

लेकिन, प्री-एप्रूव्ड लोन (Pre-approved loan) का मतलब ये नहीं है कि बैंक आपको लोन देने के लिए बाध्य है. ये दरअसल बैंक का ऑफर होता है. इससे ये साबित नहीं होता है कि चाहे कुछ भी हो जाए आपको लोन मिलेगा ही. प्री-एप्रूव्ड लोन हासिल करने के लिए आपको लोन प्रक्रिया का पूरा पालन करना होगा. लोन देने का ये क्राइटेरिया पूरी तरह बैंक की रिस्क लेने की क्षमता और उधारकर्ता की प्राप्त जानकारियों के आधार पर होता है.

क्या है लोन की प्रक्रिया

हर दूसरे लोन की तरह बैंक प्री-एप्रूव्ड लोन देने से पहले कुछ साधारण और जरूरी जानकारियां हासिल करता है.

होम लोन के मामले में आपकी संपत्ति का असेसटमेंट भी किया जाता है. प्री-एप्रूव्ड लोन ऑफर होना, आपकी लोन चुकाने की बेहतर क्षमता की ओर इशारा करता है. इससे बैंक को आपकी आर्थिक स्थिति और क्रेडिट रेटिंग के बारे में पहले से अंदाजा हो जाता है.

कम वक्त में मिल जाता है लोन

होम लोन के मामले में लोन जारी होने में ज्यादा समय नहीं लगता है क्योंकि उधारकर्ता की आर्थिक स्थिति को लेकर बैंक के पास पहले से जानकारी होती है. इसके बाद सिर्फ आपकी संपत्ति के मूल्यांकन का काम रह जाता है.

प्री-एप्रूव्ड लोन (Pre-approved loan) ऑफर में आमतौर पर बाजार में चल रहीं ब्याज दरों पर आधारित होता है. इसका मतलब है कि आपको कम ब्याज पर वही लोन मिल सकेगा. इससे आपको कम EMI चुकानी होगी और आपकी जेब पर कम बोझ आएगा.

लोन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी?

उधारकर्ता को प्री-एप्रूव्ड लोन (Pre-approved loan) जारी करने से पहले कागजों की पूरी जांच सत्यापन की आवश्यकता होती है. प्री-एप्रूव्ड लोन के लिए जो डॉक्युमेंट्स सबसे ज्यादा जरूरी हैं, उनमें पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बीते 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और बीते तीन साल के इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी देनी होती है.

होम लोन जैसे सिक्योर्ड लोन के लिए संपत्ति के कागजात, टैक्स स्लिप या शॉर्ट में कहें तो हर जरूरी डॉक्युमेंट्स इसमें देने होते हैं.

कब सिबिल स्कोर या दूसरे बैंकों में डिफॉल्टर घोषित लोगों को प्री-एप्रूव्ड लोन ऑफर नहीं होता है. प्री-एप्रूव्ड लोन हमेशा नियम और शर्तों पर आधारित होता है और ये मिल ही जाए इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती है.

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।    

also read

  • लोन अप्रूवल का मतलब क्या होता है? - lon aprooval ka matalab kya hota hai?

    प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो जान लें क्या है Pre-EMI vs Full-EMI, आपको क्या करना चाहिए

  • लोन अप्रूवल का मतलब क्या होता है? - lon aprooval ka matalab kya hota hai?

    बैंक हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, देश भर में सेवाएं प्रभावित

लोन अप्रूवल क्या है?

प्री अप्रूव्ड लोन वह लोन होते हैं जो बैंक के द्वारा ग्राहक को पहले से ही अप्रूव कर दे जाते हैं। इसमें उन्हें अप्रूवल प्रोसेस से नहीं गुजरना पड़ता। इस तरह के लोन में आपको ब्याज दरें भी ज्यादा नहीं देनी पड़ती। इसमें आपको अपने डॉक्यूमेंट जमा कराने होते हैं और आपको लोन मिल जाता है।

प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन का क्या अर्थ है?

क्या हैं प्री-अप्रूव्ड लोन प्री-अप्रूव्ड लोन ऐसे लोन हैं जहां लेंडर पहले से ही लोन देने के लिए सहमत होते हैं. कस्टमर्स जब एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से सहमत होते हैं तो उन्हें ये लोन मिल जाता है. ऐसे मामलों में ज्यादातर बैंकों को आपकी आय के बारे में पता होता है. बैंक आपका क्रेडिट स्कोर देख चुके होते हैं.

लोन को हिंदी में क्या कहते है?

[सं-पु.] - ऋण; कर्ज़।

लोन की स्पेलिंग क्या होती है?

A loan is a sum of money that you borrow.