पेट में कीड़े होने के लक्षण क्या है? - pet mein keede hone ke lakshan kya hai?

पेट में कीड़े होने के लक्षण क्या है? - pet mein keede hone ke lakshan kya hai?

Stomach Worms Symptoms : पेट में कीड़े की परेशानी अधिकतर बच्चों में देखने को मिलती है. हालांकि, कई वयस्कों को भी इस तरह की समस्या हो सकती है। पेट में कीड़े होने से हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, पेट के कीड़े आंत में रहते हैं, जो शरीर के पोषण तत्वों को नष्ट करते हैं. इसके अलावा पेट के कीड़े इंफेक्शन का कारण हो सकते हैं. पेट में कीड़े की परेशानी को नजरअंदाज करने से कई तरह की गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इन समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचें। आइए जानते हैं इसके बारे में- 

पेट में कीड़े होने के लक्षण क्या है? - pet mein keede hone ke lakshan kya hai?

पेट में कीड़े होने के लक्षण- Symptoms of Stomach Worms 

पेट में कीड़े होने पर पेट दर्द, उल्टी, गुदे में खुजली जैसे लक्षण दिख सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

1. पेट में दर्द होना

पेट में मौजूद कीड़ा आपके मेटाबोलिज्म को खराब कर देता है। इसकी वजह से आपका पाचन एंजाइम्स प्रभावित हो सकता है। ऐसे में पेट दर्द की स्थिति हो सकती है। खासतौर पर मेटाबॉलिज्म जब प्रभावित होता है, जो व्यक्ति को बदहजमी और पेट में दर्द होना काफी सामान्य है। अगर आपको इस तरह की समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। 

बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े तो उन्हें खिलाएं ये फूड्स, मिलेगा छुटकारा

2. उल्टी और मतली की शिकायत

पेट में कीड़े होने की वजह से उल्टी और मतली जैसा अनुभव हो सकता है। यह व्हिपवर्म इंफेक्शन (whipworm infection) पैरासाइट की वजह से हो सकता है। यह भी आंतों का संक्रमण है। यह संक्रमण गंदे पानी या फिर गंदगी की वजह से होता है। बच्चों में इस तरह का संक्रमण होना काफी आम है। यह गर्म या फिर नमी वाले मौसम में काफी ज्यादा होता है। इसकी वजह से उल्टी और मतली जैसा अनुभव हो सकता है। इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह लें। 

3. वजन कम होना

पेट में कीड़े होने की वजह से अचानक से वजन कम होने लगता है। दरअसल, पेट में जब कीड़ा होता है, तो यह हमारे शरीर में मौजूद पोषक तत्वों को नष्ट कर देता है, जिसकी वजह से शारीरिक कमजोरी महसूस होती है। साथ ही वजन भी तेजी से घटने लगता है। 

4. गुदे में हो सकती है खुजली

पिनवर्म इंफेक्शन (Pinworm infection)  की वजह से मलाशय में खुजली हो सकती है। यह आंतों में मौजूद कीड़ा होता है, जो काफी संक्रमण है। देखने में यह सफेद और पतला होता है। इसकी लंबाई लगभग ½ से इंच होती है। पेट में इस कीड़े की वजह से गुदे में काफी ज्यादा खुजली होती है। ऐसे में अगर आपको गुदे में खुजली जैसा अनुभव हो तो एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

5. सिरदर्द और कमजोरी रहना

पेट में कीड़े होने की वजह से सिरदर्द और कमजोरी बनी रहती है। दरअसल, पेट का कीड़ा आपके शरीर से माइक्रोन्यूट्रिएंट्स को खत्म कपने लगता है, जिसकी वजह से कमजोरी और सिर दर्द की परेशानी हो सकती है। 

पेट में कीड़े की वजह से मतली, उल्टी और सिरदर्द जैसी शिकायत हो सकती है। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। वहीं, ध्यान रखें कि शरीर में हो रहे किसी भी तरह के लक्षणों को नजरअंदाज न करें. इससे आपकी स्थिति गंभीर हो सकती है।

पेट में होने वाले कीड़े समस्याओं को पैदा कर आपके शरीर की संपूर्ण प्रक्रिया पर असर डालते हैं. कुछ कीड़े पेट से दिमाग तक जा सकते हैं.

  • News18Hindi
  • Last Updated : September 21, 2018, 13:14 IST

    बच्चों के पेट में कीड़े होना आम बात है. लेकिन अगर यही कीड़े बड़ों के पेट में हो जाते हैं तो और भी खतरनाक होते हैं. पेट में कीड़े होना शरीर में छिपा हुआ ऐसा रोग है जो कि आदमी के पेट से खून में और खून से शरीर के किसी भी हिस्स्से में जा सकता है. ये कीड़े बाहर खाने पीने से पेट में जा सकते हैं या पेट में ही पैदा हो सकते हैं.

    लेकिन पेट में किसी भी तरह का कीड़ा कैसे विकसित होता है? परजीवी या कीड़े की श्रेणी में टेपवर्म शामिल है. ये परजीवी किसी भी आकार का हो सकता है और कई प्रकार की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं. कुछ कीड़े लाल रक्त कोशिकाओं को अपना आहार बनाकर एनीमिया का शिकार बना देता है. शेष कीड़े आपके भोजन का उपभोग करते है. ये आपको भूखा रखते हुए वजन बढ़ने से रोकता है. पेट के कीड़े से खुजली, चिड़चिड़ापन और यहां तक कि अनिद्रा की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.

    पत्तेदार सब्ज़ियों से या बीमार जानवर के मीट से ये कीड़े सबसे जल्दी पनपते हैं. ये कीड़े आसानी से शरीर से बाहर नहीं निकलते. इसके साथ प्रजनन करते हैं जिससे इनका संख्या में वृद्धि होती है . इनका इलाज तुरंत करना जरूरी है वरना समस्या बढ़ सकती है.

    टेपवर्म क्या होते हैं

    टेपवर्म खंडित कीड़े होते हैं, जो कुछ जानवरों की आंतों में रहते हैं. जानवर चारागाहों में चरते समय या दूषित पानी पीकर इन परजीवियों से संक्रमित हो सकते हैं. संक्रमित पशुओं का कच्‍चा या अधपका मांस खाने से ही ये टेपवर्म मनुष्‍यों के शरीर में प्रवेश करते हैं. हालांकि, टेपवर्म के कारण मनुष्‍यों में जो लक्षण नजर आते हैं, उन्‍हें आसानी से ठीक किया जा सकता है. लेकिन, कई बार ये काफी गंभीर भी हो सकते हैं. और कई बार ये जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए टेपवर्म के लक्षणों को पहचानना जरूरी है ताकि आप स्‍वयं को और अपने परिवार को इसके दुष्‍प्रभावों से सुरक्षित रख पायें.

    पेट में कीड़े होने के लक्षण क्या है? - pet mein keede hone ke lakshan kya hai?

    मनुष्‍यों को छह प्रकार के टेपवर्म प्रभावित कर सकते हैं. इन्‍हें उन पशुओं के जरिये पहचाना जाता है, जिसके जरिये ये मनुष्‍य के शरीर में प्रवेश करते हैं. टिनिया सेगिनाता बकरे के मांस से, टिनिया सोलिलयम  सुअर से, और डिफिलोबोट्रियम लॉटम (मछली) से इनसानी शरीर में प्रवेश करता है. टेपवर्म का जीवन तीन-स्‍तरीय होता है. अंडा, शुरुआती स्थिति जिसे लार्वा कहा जाता है, व्‍यस्‍क स्थिति में कीड़ा और अंडे देने लगता है. क्‍योंकि यह लार्वा मांसपेशियों में प्रवेश कर जाता है, इसलिए जब आप कच्‍चा या अधपका मांस खाते हैं, तो संक्रमण होने की आशंका काफी बढ़ जाती है.
    यदि संक्रमित व्‍यक्ति शौच के बाद अच्‍छे से हाथ धोये बिना खाना पकाता है, तो ये वर्म उस खाने में प्रवेश कर बाकी लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं.

    पेट में कीड़े होने के बहुत सारे लक्षण हो सकते हैं.

    अगर आपको लगातार कब्ज़ की शिकायत रहती है या खाना पच नहीं पाता है.  दस्त का होना भी बड़ा लक्षण हो सकता है.  खाना खाने के तुरन्त बाद मल का आ जाना या मल में बलगम तथा खून आना खतरनाक स्थिति है. पेट में दर्द तथा जलन और गैस और सूजन का अनुभव या बवासीर का हो जाना. बार बार थकान होना और अत्यधिक कमजोरी में भी कीडे हो सकते हैं.
    कीड़े त्वचा में प्रवेश करते हैं और खुजली को जन्म देते हैं.

    इन कीड़ों से बचने के लिए कुछ मेडिकल परीक्षण तथा इलाज आवश्यक है इन परीक्षणों के बीच परम्परागत अंडाणु और परजीवी स्टूल टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण है.

    पेट में कीड़े होने के लक्षण क्या है? - pet mein keede hone ke lakshan kya hai?

    कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जो आपको आंतों के कीड़ों से निजात दिलाएंगे-

    अजवाइन
    अजवाइन पेट की कई समस्याओं का रामबाण इलाज है. पेट के कीड़ों का सफाया करने के लिए भी अजवाइन लाभदायक है. एक चम्मच अजवाइन के साथ थोड़ा नमक मिलाकर मिश्रण को पानी के साथ लें. कुछ ही दिनों में पेट के सारे कीड़े मर जायेंगे.

    हींग
    बच्चों में कीड़ों के काटने की समस्या आम है. ज्यादा मीठा खाने से अकसर ऐसी समस्या आती है. इसका तुरंत उपचार करने के लिए बच्चे को पानी में घोलकर हींग पिला दें. इसके अलावा गुप्तांग के पृष्ठ भाग पर हींग का घोल लगा दें. बच्चे को खुजली और दर्द से राहत मिलेगी.

    काला नमक
    रात को सोने से पहले काले नमक का पानी के साथ सेवन आंतों के कीड़ो को मारने में असरदार है. आप चाहें तो इसे अजवाइन में मिलाकर भी ले सकते है. बच्चों को सलाद पर काला नमक छिड़ककर भी दे सकते हैं.

    अनार के छिलके
    ये उपाय बड़ों के लिए भी उतना ही लाभदायक है जितना बच्चों के लिए. अनार के छिलकों को सुखाकर इसका चूर्ण बना लें. दिन में 2-3 बार एक चम्मच इस चूर्ण का सेवन करें. कुछ ही दिनों में कीड़े पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे.

    नीम के पत्ते
    नीम के पत्ते बहुत सी समस्याओं का उपचार करते हैं. स्वाद में कड़वे ये पत्ते स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं. नीम के पत्ते पीसकर इनमें शहद मिलाकर खाएं. इनका सेवन सुबह करने से अधिक लाभ होता है.undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Eat healthy

    FIRST PUBLISHED : September 19, 2018, 10:51 IST

    कैसे पता करें कि पेट में कीड़े हैं?

    कीड़ों का इनफेक्शन होने के क्या लक्षण हैं?.
    पेट में दर्द।.
    वजन घटना।.
    चिड़चिड़ापन।.
    मिचली।.
    मल में खून आना।.
    उल्टी या खांसी, संभव है कि खांसी या उल्टी के जरिये कीड़ा बाहर निकल आए।.
    गुदा के आसपास खुजली या दर्द, जहां से कीड़े अंदर दाखिल हुए। यह खासकर पिन वर्म के मामलों में होता है।.
    खुजलाहट की वजह से ठीक से नींद न आना।.

    पेट में कीड़े होने से क्या क्या परेशानी होती है?

    पेट में कीड़े होने के लक्षण-Stomach worms symptoms in hindi.
    मलाशय में खुजली (Anal itching) ... .
    लगातार होने वाली मतली और उल्टी (Nausea and vomiting) ... .
    ज्यादा दांत पीसना (Grinding teeth) ... .
    पेट में दर्द (Stomach Pain) ... .
    अचानक से वजन का कम होना (Sudden Weight loss) ... .
    मल में सफेद डॉट्स आना (White dots in the stool).

    पेट के कीड़े मारने की कौन सी दवा है?

    -तुलसी पत्तों का सेवन या तुलसी अर्क का सेवन पेट के कीड़े को मारने के लिए रामबाण का काम करता है. -एक ग्‍लास गर्म दूध में एक चम्‍मच हल्‍दी मिलाकर पिएं. – लगातार लौंग खाएं. इसमें मौजूद इयुजिनॉल तत्‍व पेट के कीड़े और उसके अंडे को नष्‍ट करता है.