राजस्थान की नील जनजाति कौन से जिले में निवास करती है? - raajasthaan kee neel janajaati kaun se jile mein nivaas karatee hai?

भील

Bhil

Show
राजस्थान की नील जनजाति कौन से जिले में निवास करती है? - raajasthaan kee neel janajaati kaun se jile mein nivaas karatee hai?

Stamp of India, 1981

विशेष निवासक्षेत्र
              गुजरात , जम्मू कश्मीर3,441,945[1]
              मध्य प्रदेश4,619,068[2]
              महाराष्ट्र1,818,792[3]
              राजस्थान2,805,948[4]
भाषाएँ
भील भाषा
सम्बन्धित सजातीय समूह

  • राजस्थानी
  • सिन्धी
  • वारली
  • हल्बी

भील मध्य भारत की एक जनजाति का नाम है। भील जनजाति भारत की सर्वाधिक विस्तृत क्षेत्र में फैली हुई जनजाति है। प्राचीन समय में यह लोग मिश्र से लेकर लंका तक फैले हुए थे [5]। भील जनजाति के लोग भील भाषा बोलते है।[6] भील जनजाति को " भारत का बहादुर धनुष पुरुष " कहा जाता है[7]भारत के प्राचीनतम जनसमूहों में से एक भीलों की गणना पुरातन काल में राजवंशों में की जाती थी, जो विहिल वंश के नाम से प्रसिद्ध था। इस वंश का शासन पहाड़ी इलाकों में था[8] ।भील शासकों का शासन मुख्यत मालवा[9],दक्षिण राजस्थान[10],गुजरात [11]ओडिशा[12]और महाराष्ट्र[13] में था । भील गुजरात, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान में एक अनुसूचित जनजाति है। अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिम भी भील पूर्वजों के वंशज हैं।[14] [15] भील त्रिपुरा और पाकिस्तान के सिन्ध के थारपरकर जिले में भी बसे हुये हैं। भील जनजाति भारत समेत पाकिस्तान तक विस्तृत रूप से फैली हुई है। प्राचीन समय में भील जनजाति का शासन शिवी जनपद जिसे वर्तमान में मेवाड़ कहते है , स्थापित था , जब सिकंदर ने मिनांडर के जरिए भारत पर आक्रमण किया तब पंजाब और शिवी जनपद के भील शासकों ने विश्वविजेता सिकंदर को भारत में प्रवेश नहीं करने दिया , सिकंदर को वापस जाना पड़ा।

मेवाड़ और मेयो कॉलेज के राज चिन्ह पर भील योद्धा का चित्र अंकित है।

भील इतिहास[संपादित करें]

टंट्या भील
राजस्थान की नील जनजाति कौन से जिले में निवास करती है? - raajasthaan kee neel janajaati kaun se jile mein nivaas karatee hai?

द ट्राइब्स ऐन्ड कास्ट्स ऑफ सेन्ट्रल प्रोविन्सेस ऑफ इंडिया (1916) से एक चित्र
जन्म 1840/1842

भीलों का अपना एक लम्बा इतिहास रहा है। कुछ इतिहासकारो ने भीलों को द्रविड़ों से पहले का भारतीय निवासी माना तो कुछ ने भीलों को द्रविड़ ही माना है। भील को ही निषाद , व्याघ्र , किरात , शबर और पुलिंद कहा गया है । आज भी पूरे हिमालय में भिल्ल महापुरुषों के स्मारक बने हुए है । भिलंगना क्षेत्र में भील्लेश्वर महादेव मंदिर भीलों से ही संबंधित है [16]। थारू जनजाति के लोगों का दावा है कि मातृ - पक्ष से वे राजपूत उत्पत्ति के हैं और पितृ - पक्ष से भील है [17]

मध्यकाल में भील राजाओं की स्वतंत्र सत्ता थी। करीब 11 वी सदी तक भील राजाओं का शासन विस्तृत क्षेत्र में फैला था। इतिहास में अन्य जनजातियों जैसे कि मीना आदि से इनके अच्छे संबंध रहे है। 6 ठी शताब्दी में एक शक्तिशाली भील राजा का पराक्रम देखने को मिलता है जहां मालवा के भील राजा हाथी पर सवार होकर विंध्य क्षेत्र से होकर युद्ध करने जाते हैं। जब सिकंदर ने मिनांडर के जरिए भारत पर हमला किया इस दौरान शिवी जनपद का शासन भील राजाओं के हाथो में था। भील पूजा और हिन्दू पूजा में काफी समानतऐ मिलती ।[18] मौर्यकाल में पश्चिम और मध्य भारत में भील जनजाति के अंतर्गत 4 नाग राजा , 7 गर्धभिल भील राजा और 13 पुष्प मित्र राजाओं की स्वतंत्र सत्ता थी [19]।

इडर में एक शक्तिशाली भील राजा हुए जिनका नाम राजा मांडलिक रहा । राजा मांडलिक ने ही गुहिल वंश अथवा मेवाड़ के प्रथम संस्थापक राजा गुहादित्य को अपने इडर राज्य मे रखकर संरक्षण किया । गुहादित्य राजा मांडलिक के राजमहल मे रहता और भील बालको के साथ घुड़सवारी करता , राजा मांडलिक ने गुहादित्य को कुछ जमीन और जंगल दिए , आगे चलकर वही बालक गुहादित्य इडर साम्राज्य का राजा बना । गुहिलवंश की चौथी पीढ़ी के शासक नागादित्य का व्यवहार भील समुदाय के साथ अच्छा नहीं था इसी कारण भीलों और नागादित्य के बीच युद्ध हुआ और भीलों ने इडर पर पुनः अपना अधिकार कर लिया । बप्पा रावल का लालन - पालन भील समुदाय ने किया और बप्पा को रावल की उपाधि भील समुदाय ने ही दी थी । बप्पारावल ने भीलों से सहयोग पाकर अरबों से युद्ध किया । खानवा के युद्ध में भील अपनी आखरी सांस तक युद्ध करते रहे । मेवाड़ और मुगल काल के दौरान भीलों को रावत , भोमिया और जागीरदार के पद प्राप्त थे यह लोग आम लोगो से भोलई नामक कर वसूला करते थे [20] । भोमट के भील होलांकी गोत्र लगते थे , राणा दयालदास , राणा हरपाल भील भोमट के राजा थे[21] । नाहेसर के भील सरदार नरासिमदास भील थे जो रावत लगाते थे [22]

बाबर और अकबर के खिलाफ मेवाड़ राजपूतो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध करने वाले भील ही थे ।

  • गुजरात के डांग जिले के पांच भील राजाओं ने मिलकर अंग्रेज़ो को युद्ध में हरा दिया,लश्करिया अंबा में सबसे बड़ा युद्ध हुए, इस युद्ध को डांग का सबसे बड़ा युद्ध कहा जाता है । डांग के यह पांच भील राजा भारत के एकमात्र वंशानुगत राजा है और इन्हें भारत सरकार की तरफ से पेंशन मिलती हैं , आजादी के पहले ब्रिटिश सरकार इन राजाओं को धन देती थी ।
  • राजस्थान में मेवाड़ भील कॉर्प है।

भील लोग आम जनता की सुरक्षा करते थे और यह भोलाई नामक कर वसूलते थे । शिसोदा के भील राजा रोहितास्व भील रहे थे । [23] अध्याय प्रथम वागड़ के आदिवासी: ऩररचय एवंअवधारणा - Shodhganga

  • मध्यप्रदेश में मालवा पर भील राजाओं ने लंबे समय तक शासन किया , आगर ,झाबुआ,ओम्कारेश्वर,अलीराजपुर पर भील राजाओं ने शासन किया । इंदौर स्थित भील पल्टन का नाम बदलकर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय रखा , मध्यप्रदेश राज्य गठन के पूर्व यहां भील सैना प्रशिक्षण केंद्र था। मालवा की मालवा भील कॉर्प थी।
  • छत्तीसगढ़ का प्रमुख शहर भिलाई का नामकरण भील समुदाय के आधार पर ही हुआ है।
  • महाराष्टर में कई भील विद्रोह हुए जिनमें खानदेश का भील विद्रोह प्रमुख रहा ।
  • 1564 में तालिकोट का युद्ध अहमदाबाद और विजयनगर के मध्य हुआ , इस युद्ध में सुर्यकेतू के सेनापति ने उसके साथ विश्वासघात किया था , सूर्य केतु ने अपने पुत्र के एक भील सरदार के हाथो में सौंप दिया [24]।

सिंधु घाटी सभ्यता[संपादित करें]

सिंघु घाटी सभ्यता पर हो रहे शोध के दौरान वह से भगवान शिव और नाग के पूजा करने के प्रमाण मिले है साथ ही साथ बैल ,सूअर ,मछली , गरुड़ आदि के साथ - साथ प्रकृति पूजा के प्रमाण मिले है उस आधार पर शोधकर्ताओं के अनुसार सिंधु घाटी सभ्यता के लोग भील प्रजाति के ही थे। भील प्रजाति अपने आप में एक विस्तृत शब्द है जिसमें निषाद , शबर , किरात , पुलिंद , यक्ष , नाग और कोल , आदि सम्मिलित है । इतिहासकारों ने माना कि करोड़ों वर्ष पूर्व भील प्रजाति के लोग यही पर वानर के रूप जन्मे और निरंतर विकासक्रम के बाद वे होमो सेपियन बने , धीरे - धीरे यही लोग एक जगह बस गए और गणराज्य स्थापित किया , इनके शासक हुआ करते थे , सरदार के आज्ञा के बगैर कोई कुछ नहीं कर सकता था । भील प्रजाति के लोग धनुष का उपयोग करते थे , समय के साथ उन्होंने नाव चलना सीख ली और वे हिंदेशिया की तरफ आने वाले पहले लोग थे , ये भील प्रजाति के लोग मिश्र से लेकर लंका तक फैले हुए थे , इन्होंने ही सिंधु घाटी सभ्यता बसाई , जब फारस , इराक में बाढ आई तब वह के लोग भारत की तरफ आए , यहां के मूलनिवासियों ने उनकी सहायता करी , लेकिन उन लोगो ने भारत पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया , भील प्रजाति के शासकों के साथ छल - कपट कर उन्हें धोखे से हरा दिया फिर यही भील प्रजाति के लोग धीरे - धीरे बिखर गए [25] ।

भील शब्दावली व अन्य विशेषताएं[संपादित करें]

शब्दावली[संपादित करें]

भील जनजाति की अपने खुद की भाषा है जिसका Iso code -ISO 639-3 हैं।

  • भोपा - झाड़ - फूंक करने वाला
  • गमेती - गांव का मुखिया
  • अटक - भीलों का गोत्र है |
  • टापरा -भीलों के एक घर को "टापरा " कहते हैं |
  • ढालिया - घर के बरामदे को " ढालिया "कहते हैं|
  • कू - घरों " कू " कहते हैं |
  • फल्ला - बहुत सारे झोपड़े से बने छोटे गांव या मोहल्ले को फल्ला या खेड़ा कहते हैं |
  • पाल - फला /खेड़ा से बड़े गांव को "पाल "कहते है |
  • पालवी - पाल का मुख्य पालवी होता है ,गांव का मुख्य गमेती कहलाता है ,तो एक ही वंशज के भील गांव का मुखिया तदवी / वसाओ कहलाता है |
  • रावत - बांसवाड़ा जिले में भील जनजाति के गांव का मुखिया रावत कहलाता है ,
  • डाहल - भीलो के गांव का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कहलाता है ।
  • वसावा-भील
  • पोयरो-पोयरी - लडका-लडकी
  • बाहको - पिताजी
  • याहकी - माता
  • काकोह-काकीही - चाचा-चाची
  • पावुह-बोअही - भाई-बहन
  • आजलोह-आजलीह - दादा-दादी
  • कोअवालो-कोअवाली - घरवाला-घरवाली
  • मामोह-फुयेह - मामा-बुआ
  • हालोह-हालीह - साला-साली
  • जोवाह-वोवळीह - दामाद-बहू

विशेषताएं[संपादित करें]

  • नंदनाप्रिंट साड़ीया - नीमच की भील महिलाए नंदनाप्रिंट साड़ियां पहनती है [26]।

मुद्दे[संपादित करें]

भीलो के प्रमुख मुद्दे

  • भील प्रदेश - भील जनजाति करीब 30 वर्षों से भी अधिक समय से भील प्रदेश राज्य बनाने के लिए आंदोलन कर रही है , भील प्रदेश काफी पुराना मामला है , पहले जन्हा जंहा भीलों का शासन था , अथवा भीलों की जनसंख्या अधिक थी वह क्षेत्र भील प्रदेश कहलाता था , लेकिन जैसे जैसे भीलों का राजपाठ छीना गया , वैसे ही भील प्रदेशों के नाम बदल दिए गए । प्राचीन समय में भील देश विस्तृत क्षेत्र में फैला था । भील देश हिमालय क्षेत्र , उत्तराखंड [27], उत्तरप्रदेश ,बिहार , नेपाल ,बांग्लादेश , राजस्थान , मध्यप्रदेश , झारखंड , छत्तीसगढ़ , गुजरात , मध्यप्रदेश , पूर्वी मध्यप्रदेश, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश के बड़े भाग शामिल थे ।
  • भील रेजिमेंट - भील भारत देश में एक भील रेजिमेंट चाहते है ,
  • सिंगाही : एक समय उत्तरप्रदेश का सिंगाही क्षेत्र भील शासकों के खेरगढ़ राज्य की राजधानी हुआ करता था , खेरगढ उस दौरान नेपाल तक फैला था , हाल ही में इस क्षेत्र से खुदाई के दौरान भील युग कालीन मूर्तियां प्राप्त हुई जो उस दौरान के भील इतिहास को बयां करती है , लेकिन सरकार उस क्षेत्र संबंधित विकास कार्य नहीं कर रही है [28]।
  • सिंधु घाटी सभ्यता - सिंधु घाटी सभ्यता पर हो रहे शोध से पता चला है कि , सिंधु घाटी सभ्यता भील और अन्य आदिवासियों की सभ्यता थी , भीलों ने हजारों वर्ष पूर्व विशाल किले , महल , घर , नहरे , कुएं और अन्य विकास कार्य कर लिए थे , लेकिन सरकार स्कूल पाठ्यक्रम में यह सब सामिल नहीं कर रही है ।
  • सरदार पटेल मूर्ति [ स्टैचू ऑफ यूनिटी ] - स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाने के लिए हजारों भील और अन्य आदिवासियों की जमीन हड़पी गई , उन्हें अपने घर छोड़कर जाना पड़ा , सरकार ने नहीं आदिवासियों के लिए घर बनाए और नहीं उन्हें मुवावजे दिए ।
  • आदिवासी जब भी कोई मुद्दा उठाते है , उन मुद्दों को दबा दिया जाता है
  • आदिवासी क्षेत्र : जनहा आदिवासियों की आबादी अधिक है , उस क्षेत्र को संविधान के अनुसार , आदिवासी क्षेत्र घोषित किया जाए , ताकी मूलनिवासी लोगो का सही मायने में विकास हो सके , उनके अधिकारों की रक्षा हो सके ।

भील आन्दोलन[संपादित करें]

1632 का भील विद्रोह = 1632 के समय भारत में मुगल सत्ता स्थापित थी , उस दौरान प्रमुख रूप से भीलों ने मुघलों का विद्रोह किया ।

1643 = 1632 के बाद भील और गोंड जनजाति ने मिलकर मुगलों के खिलाफ 1643 में विद्रोह किया [29]।


1857 के पूर्व भीलों के दो अलग-अलग विद्रोह हुए। महाराष्ट्र के खानदेश में भील काफी संख्या में निवास करते हैं। इसके अतिरिक्त उत्तर में विंध्य से लेकर दक्षिण पश्चिम में सहाद्रि एवं पश्चिमी घाट क्षेत्र में भीलों की बस्तियाँ देखी जाती हैं। 1816 में पिंडारियों के दबाव से ये लोग पहाड़ियों पर विस्थापित होने को बाध्य हुए। पिंडारियों ने उनके साथ मुसलमान भीलों के सहयोग से क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया। इसके अतिरिक्त सामन्ती अत्याचारों ने भी भीलों को विद्रोही बना दिया। 1818 में खानदेश पर अंग्रेजी आधिपत्य की स्थापना के साथ ही भीलों का अंग्रेजों से संघर्ष शुरू हो गया। कैप्टेन बिग्स ने उनके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और भीलों के पहाड़ी गाँवों की ओर जाने वाले मार्गों को अंग्रेजी सेना ने सील कर दिया, जिससे उन्हें रसद मिलना कठिन हो गया। दूसरी ओर एलफिंस्टन ने भील नेताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया और उन्हें अनेक प्रकार की रियायतों का आश्वासन दिया। पुलिस में भर्ती होने पर अच्छे वेतन दिये जाने की घोषणा की। किंतु अधिकांश लोग अंग्रेजों के विरुद्ध बने रहे।

1819 में पुनः विद्रोह कर भीलों ने पहाड़ी चौकियों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया। अंग्रेजों ने भील विद्रोह को कुचलने के लिए सतमाला पहाड़ी क्षेत्र के कुछ नेताओं को पकड़ कर फाँसी दे दी। किंतु जन सामान्य की भीलों के प्रति सहानुभूति थी। इस तरह उनका दमन नहीं किया जा सका। 1820 में भील सरदार दशरथ ने कम्पनी के विरुद्ध उपद्रव शुरू कर दिया। पिण्डारी सरदार शेख दुल्ला ने इस विद्रोह में भीलों का साथ दिया। मेजर मोटिन को इस उपद्रव को दबाने के लिए नियुक्त किया गया, उसकी कठोर कार्रवाई से कुछ भील सरदारों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

1822 में भील नेता हिरिया भील ने लूट-पाट द्वारा आतंक मचाना शुरू किया, अत: 1823 में कर्नल राबिन्सन को विद्रोह का दमन करने के लिए नियुक्त किया। उसने बस्तियों में आग लगवा दी और लोगों को पकड़-पकड़ कर क्रूरता से मारा। 1824 में मराठा सरदार त्रियंबक के भतीजे गोड़ा जी दंगलिया ने सतारा के राजा को बगलाना के भीलों के सहयोग से मराठा राज्य की पुनर्स्थापना के लिए आह्वान किया। भीलों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया एवं अंग्रेज सेना से भिड़ गये तथा कम्पनी सेना को हराकर मुरलीहर के पहाड़ी किले पर अधिकार कर लिया। परंतु कम्पनी की बड़ी बटालियन आने पर भीलों को पहाड़ी इलाकों में जाकर शरण लेनी पड़ी। तथापि भीलों ने हार नहीं मानी और पेडिया, बून्दी, सुतवा आदि भील सरदार अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते रहे। कहा गया है कि लेफ्टिनेंट आउट्रम, कैप्टेन रिगबी एवं ओवान्स ने समझा बुझा कर तथा भेद नीति द्वारा विद्रोह को दबाने का प्रयास किया। आउट्रम के प्रयासों से अनेक भील अंग्रेज सेना में भर्ती हो गये और कुछ शांतिपूर्वक ढंग से खेती करने लगे। उन्हें तकाबी ऋण दिलवाने का आश्वासन दिया।

  • भील विद्रोह पर रवीन्द्रनाथ की बड़ी बहन स्वर्ण कुमारी ने " विद्रोह " उपन्यास की रचना करी

निवास क्षेत्र[संपादित करें]

भील शब्द की उत्पत्ति "वील" से हुई है जिसका द्रविड़ भाषा में अर्थ होता हैं "धनुष"।

भारत[संपादित करें]

भील भारत के बड़े क्षेत्र में बसे हुए है , भीलों की अधिक आबादी मध्यप्रदेश , राजस्थान , गुजरात और महाराष्ट्र में है । भील आंध्र प्रदेश , कर्नाटक , त्रिपुरा , पश्चिम बंगाल और उड़ीसा समेत कई राज्यो में बसे है ।

बंगाल[संपादित करें]

बंगाल के मूलनिवासी भील , संथाल , मुंडा और शबर जनजातियां है । यही आदिवासी लोग सबसे पहले बंगाल प्रांत में बसे थे वहीं भील राजाओं ने बंगाल में अपना शासन स्थापित किया [30] ।

पाकिस्तान[संपादित करें]

पाकिस्तान में करीब 40 लाख भील निवास करते है। पाकिस्तान में जबरन भिलों को इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है । कृश्ण भील पाकिस्तान में प्रमुख आदिवासी हिन्दू नेता है ।

उप-विभाग[संपादित करें]

भील कई प्रकार के कुख्यात क्षेत्रीय विभाजनों में विभाजित हैं, जिनमें कई कुलों और वंशों की संख्या है। इतिहास में भील जनजाति को कई नाम से संबोधित किया है जैसे किरात कोल शबर और पुलिंद आदि ।

भील जनजाति की उपजातियां व भील प्रजाति से संबंधित जातियां

  • बॉरी - यह भील जनजाति पश्चिम बंगाल , बंगाल में निवास करती है , इस जाति की उपजातियां है [31]
  • बर्दा - बर्दा समूह गुजरात ,महाराष्ट्र और कर्नाटक में निवास करता है । यह भिलो का समूह है ।
  • गर्दभिल्ल - पूर्वी ओडिशा और मालवा [32]
  • वेद्या - उत्तरभारत की भील जाति [33]।
  • गरासिया - गरासिया मुख्यत राजस्थान में बसते है , यह भीलों की एक शाखा है ।
  • ढोली भील - भील उपशाखा
  • डुंगरी भील -
  • डुंगरी गरासिया
  • भील ​​पटेलिया -
  • रावल भील -
  • तड़वी भील - औरंगजेब के समय लोगो को मुस्लिम बनाया गया , तडवी दरसअल भील मुखिया को कहते है , तडवी भील मुख्यता महाराष्ट्र में निवास करते है ।
  • भागलिया
  • भिलाला - भिलाला , भील आदिवासियों की उपशाखा है ।
  • पावरा - यह भील जनजाति की उपशाखा गुजरात में निवास करती है ।
  • वासरी या वासेव
  • वसावा - गुजरात के भील
  • भील मावची
  • कोतवाल उनके मुख्य उप-समूह हैं ।
  • खादिम जाति - यह भील जाती राजस्थान के अजमेर में निवास करती हैं ।[34]
  • मीणा - मीणा भी भीलों का एक उप-समूह है।[35]

उल्लेखनीय लोग[संपादित करें]

पौराणिक और धार्मिक[संपादित करें]

  • एकलव्य - एकलव्य एक महान धनुर्धर थे , उनके पिता श्रृंगवेरपुर के राजा थे , और वे अपने पिता के बाद राजा बने । वर्तमान में एकलव्य नाम से कई संस्थान चल रहे है , वे आधुनिक तीरंदाजी शेली के निर्माता रहे ।
  • संत सुरमाल दास भील - संत सुरमल जी खराड़ी , आदिवासी भील धर्म के प्रमुख गुरु थे , उनसे संबंधित एक पुस्तक प्रकाशित हुई है [36]।
  • गुहराजा - निषाद राज जिन्होंने राम भगवान की सहायता करी ।
  • माता शबरी - माता शबरी एक राजकुमारी थी , उनके पिता राजा थे , माता शबरी रामभक्त थी , राजकुमारी शबरी की शादी भील राजकुमार से हुई थी ।
  • बीजल भील - रामास्वामी जी को पीट दिए थे पर बाद में भक्त बने [37]।

क्रांतिकारी[संपादित करें]

  • सरदार हेमसिंह भील - बाड़मेर के सरदार पाकिस्तानी सेना से युद्ध किया ।
  • टंट्या भील - मराठो के हार के बाद अंग्रेजी सत्ता से संघर्ष।
  • नानक भील - अंग्रेजो का विरोध , शिक्षा का प्रचार किया ।
  • सरदार हिरीया भील - अंग्रज़ों का विरोध

मराठो ने सहयोग मांगा ।

  • कृशण भिल - पाकिस्तान में प्रमुख राजनेता ।
  • गुलाब महाराज - संत थे , अंगेजो के खिलाफ असहकर आंदोलन शुरू किया , सामाजिक कार्य किया ।
  • काली बाई - आधुनिक एकलव्य कहीं जाती है , शिक्षा और गुरु के लिए बलिदान दिया , अंग्रेज और महारावल का विरोध ।
  • भीमा नायक - 1857 के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी ।
  • गोविन्द गुरु - प्रमुख समाजसुधारक ।
  • ठक्कर बापा - आदिवासियों के मसीहा ।
  • मोतीलाल तेजावत - राजस्थान के प्रमुख ब्रिटिश विद्रोही ।
  • भागोजीनायक - महाराष्ट्र देशवासी एक भील सरदार

शिक्षा का क्षेत्र[संपादित करें]

  • राजेन्द्र भारूड - भील आदिवासी समाज के महाराष्ट्र में पहले आईएएस अफसर [38]

कला प्रेमी[संपादित करें]

  • कृष्ना भील - पाकिस्तान के प्रमुख गीतकार , वे मारवाड़ी , पंजाबी और उर्दू समेत अन्य भाषओं में गीत गाते थे [39]।
  • दिवालीबेन भील - गाईका , गुजरात
  • लाडो भील - पिथोरा पेंटिंग ,

मध्यप्रदेश

  • भूरी बाई भील - पिथोरा पेंटिंग
  • तगाराम भील - अलघोजा वादक , राजस्थान

राजनीति / नेता[संपादित करें]

  • भीखाभाई भील -
  • राजकुमार रोत - राजस्थान विधानसभा क्षेत्र के सबसे कम उम्र के विधायक
  • छोटूभाई वसावा - बीटीपी के संस्थापक और गुजरात विधान सभा के सदस्य

खेल क्षेत्र[संपादित करें]

भील राजवंश[संपादित करें]

  • राजा पुरुरवा भील - राजा पुरुरवा भील पुष्कलावती देश के राजा थे , यह वर्तमान में पाकिस्तान में है[40] । यही आगे चलकर महावीर स्वामी कहलाए ।
  • राजा विश्वासु भील - नीलगिरी के पहाड़ी क्षेत्र पूरी के राजा, इन्हे ही भगवान जगन्नाथ जी की मूर्ति प्राप्त हुई थी ।
  • राजा हिरण्य धनु  : एक भील राजा [41]
  • राजा सुबाहु - इनका शासन हिमालय क्षेत्र में था , इनकी राजधानी श्रीनगर गढ़वाल थी , इन्होंने पांडवो की सहायता करी [42]।
  • राजा बेजू भील - बैजू भील का इतिहास वैधनाथ धाम से जुड़ा है वे संथालो के राजा थे [43]।
  • यलम्बर - यह नेपाल के भील प्रजाति [44] के किरात राजा थे , उन्होंने नेपाल में किरात वंश की नींव रखी ।
  • राजा धन्ना भील 850 ईसा पूर्व मालवा के शासक थे। [45][46] वे बहादुर , कुशल और शक्तिशाली राजा थे । उनके वंशजों ने 387 वर्ष मालवा पर राज किया इस दौरान मालवा का विकास हुआ ।

उन्हीं के वंश में जन्मे एक भील राजा ने 730 ईसा पूर्व के दौरान दिल्ली के शासक को चुनौती दी , इस प्रकार मालवा उस समय एक शक्ति के रूप में विद्यमान था। [47]।

  • राजकुमार विजय - यह भील प्रजाति के पूलिंद राजा थे , इनका शासन वर्तमान के बंगाल में था [48] , उस समय भारत बंगाल एक थे , राजकुमार विजय का उल्लेख महावंश आदि इतिहास ग्रन्थों में हुआ है। परम्परा के अनुसार उनका राज्यकाल 543–505 ईसापूर्व में था , वे श्रीलंका आए , श्रीलंका में उन्होंने सिंहल और क्षत्रिय स्त्री से विवाह किया जनके फलस्वरूप वेदा जनजाति की उत्पत्ति हुए , यह जनजाति भारत से ही चलकर श्रीलंका तक पहुंची यह इतिहासकारों का मानना है [49]।
  • राजा खादिरसार भील - जैन ग्रंथों के अनुसार राजा खादिरसार मगध के राजा थे , राजा खादिरसार की पत्नी का नाम चेलमा था , प्रारंभ में राजा खादिरसार बौद्घ धर्म के अनुयाई थे , परन्तु रानी चेलामा के उपदेश से प्रभावित होकर उन्होंने जैन धर्म अपना लिया और महावीर स्वामी जी के प्रथम भक्त बन गए [50]।
  • राजा गर्दभिल्ल - उज्जैन के शासक , इनके उतराधिकारी सम्राट विक्रमादित्य हुए जिन्होंने शक शकों को पराजित किया , उनके नाम से ही कुल 14 राजाओं को विक्रमादित्य की उपाधि दी गई ।
  • राजा देवो भील - यह ओगाना - पनारवा के शासक थे इनका समयकाल बापा रावल के समय से मिलता है , बप्पा रावल के बुरे दिनों में इन्होंने बेहद सहायता करी , अरबों को युद्ध में खदेड़ा ।
  • राजा बालिय भील - यह ऊंदेरी के शासक थे और बप्पा रावल के मित्र थे , अरबों के खिलाफ इन्होंने बप्पा रावल का साथ दिया ।
  • राजा बांसिया भील - बांसवाड़ा के संस्थापक [51] ।
  • सरदार भोज भील - भील सरदार भोज ने अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ मेवाड़ के राणा हम्मीर का साथ दिया वे हरावल दस्ते के सेनापति थे और उनका युद्ध सिकन्दर खां से हुआ जिसमे वे और सिकन्दर खां दोनों ही एक - दूसरे की तलवार से युद्ध करते हुए एक साथ वीरगतिको प्राप्त हुए [52]।
  • राजा विंध्यकेतु - मां कालिका के भक्त , विंध्य के राजा।
  • राजा कालिया भील - छोटा उदयपुर के अंतिम भील राजा [53]
  • राजा चक्रसेन भील - मनोहर थाना के शासक , किले का निर्माण कराया , 1675 तक शासन किया ।
  • राजा चम्पा भील - राजा चम्पा भील ने चांपानेर की स्थापना की थी , वे 14वी शताब्दी में चांपानेर के शासक बने , उन्होंने चांपानेर किला बनवाया था ।
  • राजा राम भील - राजा राम भील रामपुरा के शासक थे , व एक शक्तिशाली शासक थे , उन्होंने मार्चिंग आक्रमणकारियों से युद्ध किया और इसमें उनकी गर्दन काट गई लेकिन उनका धड दुश्मन से लड़ता रहा ।
  • राजा आशा भील - राजा आशा भील अहमदाबाद के शासक थे , उन्होंने अहमदाबाद में उद्योगों की नींव रखी , इनके समय अहमदाबाद में नए सड़क , पेयजल स्रोतों आदि का निर्माण हुआ ।
  • दंतारिया भील - राजा दांतारिया भील ने

गुजरात के दंता नगर की स्थापना की थी [54]।

  • राजा वेगडाजी भील - यह भील कोली थे इन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा की थी ।
  • राजा भाभरदेव - प्रतापगढ़ के शासक 1531 [55]।
  • राजा देव भील - राजस्थान के देवलिया के शासक थे , 1561 में इन्हे धोखे से मार दिया गया [56]।
  • सरदार चार्ल नाईक - औरंगाबाद स्थित ब्रिटिश सेना पर 1819 में आक्रमण कर दिया , लेकिन ब्रिटिशों के साथ हुए युद्ध में वे शहीद हो गए [57]।
  • श्री दोशरा भील - यह एक भील शासिका थी , इनका शासन मालवा से लेकर गुजरात के विराटनगर तक था [58]।
  • राजा चौरासी मल - बागर / वागड़ प्रमुख 1175 [59]।
  • सरदार मंडालिया भील - भिनाय ठिकाना प्रमुख 1500 से 1600 के आस पास [60]।।
  • राजा सांवलिया भील - ईडर के शासक , इन्होंने ईडर की सीमा पर सांवलिया शहर बसाया [61]।
  • फाफामाऊ के राजा - फाफामाऊ , दिल्ली के समीप जगह है जहां पर भील राजा का आधिपत्य था [62]।
  • बिलग्राम - उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम क्षेत्र को भीलों ने है बसाया था , यह क्षेत्र भीलग्राम के नाम से विख्यात था और राजा हिरण्य के समय अस्तित्व में था , करीब 9 वी से 12 शताब्दी के बीच भील राजाओं पर बाहरी आक्रमणकारियों ने आक्रमण किया और क्षेत्र उनसे पा लिया [63]।
  • माला कटारा भील :- माथुगामडा क्षेत्र (डूंगरपुर) के शासक।
  • राजा कुशला कटारा भील:- कुशलगढ़ के संस्थापक
  • कोल्ह राजा - यह बिहार के गया में लखैयपुर के राजा थे , इन्होंने लखैयपुर गढ़ का निर्माण करवाया था जो कि 500 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र मै फैला था। भील राजा कोल्ह की पत्नी को नाम

लखिया देवी था उन्हीं के नाम के आधार पर उनकी रियासत का नाम लखैयपुर रखा गया । यह किला गाव के दक्षिण पश्चिम दिशा में है यही मुहाने नदी किनारे जलेश्‍वर मंदिर स्थित है ,जन्हा ज्योतिर्लिंग हमेशा पानी में डूबा रहता है । इस विशाल किले से एक सुरंग, नदी के नजदीक बने तालाब तक जाती है जनहा रानी और अन्य स्त्रियां स्नान के लिए जाती थी ।

  • केसर भील सरदार - मलवाई के शासक जिनकी हत्या दीपसेन ने 1480 के aas-paas करी [64]।
  • अर्जुन भील - सरतर के भील सरदार [65]।
  • पासा भील - पल्लीपति यानी एक लाख भील धनुर्धर के राजा थे [66]।
  • सरदार कम्मल - चूंडा की सहायता करी [67]।
  • राजा बत्तड़ भील - गुजरात में मोड़ासा रियासत के राजा जिन्होंने सर काट जाने के बाद भी अल्लुद्दिन खिलजी की सेना से युद्ध किया [68]।
  • नाहेसर के भील सरदार को ' रावत ' नाम की उपाधि प्रदान की गई थी[69]
  • सोदल्लपुर का दल्ला रावत भील काफी प्रभावशाली था । सन् 1872-73 में उसका बाँसवाड़ा रावत से बराड़ विषय पर विरोध हो गया ।
  • राजा सोनपाल - उत्तराखंड के भिलंगना क्षेत्र में भील राजाओं का ही आधिपत्य था , बालगंगा घाटी क्षेत्र के अंतिम भिल्ल राजा सोनपाल थे इनकी राजधानी भिलड़ थी[70] , इन्हें धोखे से मार दिया था तब इनके बेटे गैरपाल ने सभी धोखेबाज शत्रुओं को मारकर बदला लिया था [71]

धार्मिक स्थल[संपादित करें]

  • आदिवासी भिल कुल दैवत येडुबाई देवी मंदिर, निसर्गगढ - आदिवासी भिल कुल दैवत येडुबाई देवी मंदिर, निसर्गगढ महाराष्ट्र राज्य में पिंपलदरी जिला अहमदनगर तहसील अकोले के मुला नदी स्थित है। जो भिल समुदाय का नैसर्गिक कुलदेवता है। नैसर्गिक सौंदर्य में मुला नदि के तीर के पास वाले पहाड़ में ऊंचाई पर मध्य जगह स्थित है। हर साल चैत्र पूर्णिमा आदिवासी भील समुदाय की ओर से निसर्गगढ़ पिंपलदरी में यात्रा भरी जाती है। यात्रा में 10 से 20 लाख भिल समुदाय के लोग महाराष्ट्र राज्य से अन्य राज्यों से यहां दर्शन के लिए आते हैं। यहां पर आदिवासी भील समुदाय की सभ्यता का दर्शन होता है। यात्रा सात दिन चलती है।
  • नील माधव - राजा विश्ववासु भील को नील भगवान की मूर्ति प्राप्त हुए , उन्होंने नीलगिरी की पहाड़िया में मूर्ति स्थापित करी , वर्तमान में इस जगह को जगन्नाथ धाम कहा जाता है यह ओडिशा में है ।
  • भादवा माता मंदिर - भादवा माता मंदिर नीमच जिले मै है , भादवा माता भीलों की कुलदेवी है , रुपा भील के स्वप्न में साक्षात् मां ने दर्शन दिए ।
  • जालपा माता मंदिर - राजगढ़ में पहाड़ी पर जालपा माता मंदिर है। , यह मंदिर भील शासकों ने बनवाया था ।
  • शबरी धाम - गुजरात में स्थित है
  • एकलव्य मंदिर - गुड़गांव में स्थित है ।
  • आमजा माता - उदयपुर में स्थित है , भीलों की कुलदेवी है ।
  • जटाऊँ शिव मंदिर - इस मंदिर का निर्माण 11 वी सदी में भीलवाड़ा में भील शासकों ने करवाया था ।
  • सप्तश्रृंगी - महाराष्ट्र में भील और मराठा की कुल देवी ।
  • तुंडेश्वर महादेव - यह महादेव मंदिर देवप्रयाग में स्थित है , तुंडा भील ने यह तपस्या की थी [72]।
  • भिलट देव - भीलों के प्रमुख देवता [73]।
  • भगवान गेपरनाथ मंदिर - यह मंदिर कोटा जिले में स्थित है , यह एक शिव मंदिर है , इस मंदिर का निर्माण भील राजाओं ने और उनके शेव गुरु द्वारा किया गया था[74] [75]।

संस्कृति[संपादित करें]

राजस्थान की नील जनजाति कौन से जिले में निवास करती है? - raajasthaan kee neel janajaati kaun se jile mein nivaas karatee hai?

भीलों के पास समृद्ध और अनोखी संस्कृति है। भील अपनी पिथौरा पेंटिंग के लिए जाना जाता है।[76] घूमर भील जनजाति का पारंपरिक लोक नृत्य है।[77][78] घूमर नारीत्व का प्रतीक है। युवा लड़कियां इस नृत्य में भाग लेती हैं और घोषणा करती हैं कि वे महिलाओं के जूते में कदम रख रही हैं।

कला[संपादित करें]

भील पेंटिंग को भरने के रूप में बहु-रंगीन डॉट्स के उपयोग की विशेषता है। भूरी बाई पहली भील कलाकार थीं, जिन्होंने रेडीमेड रंगों और कागजों का उपयोग किया था।

राजस्थान की नील जनजाति कौन से जिले में निवास करती है? - raajasthaan kee neel janajaati kaun se jile mein nivaas karatee hai?

अन्य ज्ञात भील कलाकारों में लाडो बाई , शेर सिंह, राम सिंह और डब्बू बारिया शामिल हैं।[79]

भोजन[संपादित करें]

भीलों के मुख्य खाद्य पदार्थ मक्का , प्याज , लहसुन और मिर्च हैं जो वे अपने छोटे खेतों में खेती करते हैं। वे स्थानीय जंगलों से फल और सब्जियां एकत्र करते हैं। त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों पर ही गेहूं और चावल का उपयोग किया जाता है। वे स्व-निर्मित धनुष और तीर, तलवार, चाकू, गोफन, भाला, कुल्हाड़ी इत्यादि अपने साथ आत्मरक्षा के लिए हथियार के रूप में रखते हैं और जंगली जीवों का शिकार करते हैं। वे महुआ ( मधुका लोंगिफोलिया ) के फूल से उनके द्वारा आसुत शराब का उपयोग करते हैं। त्यौहारों के अवसर पर पकवानों से भरपूर विभिन्न प्रकार की चीजें तैयार की जाती हैं, यानी मक्का, गेहूं, जौ, माल्ट और चावल। भील पारंपरिक रूप से सर्वाहारी होते हैं।[80]

आस्था और उपासना[संपादित करें]

भीलों के प्रत्येक गाँव का अपना स्थानीय देवता ( ग्रामदेव ) होते है और परिवारों के पास भी उनके जतीदेव, कुलदेव और कुलदेवी (घर में रहने वाले देवता) होते हैं जो कि पत्थरों के प्रतीक हैं। 'भाटी देव' और 'भीलट देव' उनके नाग-देवता हैं। 'बाबा देव' उनके ग्राम देवता हैं। बाबा देव का प्रमुख स्थान झाबुआ जिले के ग्राम समोई में एक पहाड़ी पर है।भील बड़े अंधविश्वासी होते है। करकुलिया देव उनके फसल देवता हैं, गोपाल देव उनके देहाती देवता हैं, बाग देव उनके शेर भगवान हैं, भैरव देव उनके कुत्ते भगवान हैं। उनके कुछ अन्य देवता हैं इंद्र देव, बड़ा देव, महादेव, तेजाजी, लोथा माई, टेकमा, ओर्का चिचमा और काजल देव।

उन्हें अपने शारीरिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक उपचारों के लिए अंधविश्वासों और भोपों पर अत्यधिक विश्वास है।[80]

त्यौहार[संपादित करें]

कई त्यौहार हैं, अर्थात। भीलों द्वारा मनाई जाने वाली राखी,दिवाली,होली । वे कुछ पारंपरिक त्योहार भी मनाते हैं। अखातीज, दीवा( हरियाली अमावस)नवमी, हवन माता की चालवानी, सावन माता का जतरा, दीवासा, नवाई, भगोरिया, गल, गर, धोबी, संजा, इंदल, दोहा आदि जोशीले उत्साह और नैतिकता के साथ।

कुछ त्योहारों के दौरान जिलों के विभिन्न स्थानों पर कई आदिवासी मेले लगते हैं। नवरात्रि मेला, भगोरिया मेला (होली के त्योहार के दौरान) आदि।[80]

नृत्य और उत्सव[संपादित करें]

उनके मनोरंजन का मुख्य साधन लोक गीत और नृत्य हैं। महिलाएं जन्म उत्सव पर नृत्य करती हैं, पारंपरिक भोली शैली में कुछ उत्सवों पर ढोल की थाप के साथ विवाह समारोह करती हैं। उनके नृत्यों में लाठी (कर्मचारी) नृत्य, गवरी/राई, गैर, द्विचकी, हाथीमना, घुमरा, ढोल नृत्य, विवाह नृत्य, होली नृत्य, युद्ध नृत्य, भगोरिया नृत्य, दीपावली नृत्य और शिकार नृत्य शामिल हैं। वाद्ययंत्रों में हारमोनियम , सारंगी , कुंडी, बाँसुरी , अपांग, खजरिया, तबला , जे हंझ , मंडल और थाली शामिल हैं। वे आम तौर पर स्थानीय उत्पादों से बने होते हैं।[80]

भील लोकगीत[संपादित करें]

1.सुवंटिया - (भील स्त्री द्वारा)

2.हमसीढ़ो- भील स्त्री व पुरूष द्वारा युगल रूप में

किले[संपादित करें]

  • रामपुर किला - इस किले का निर्माण राजा राम भील ने कराया था , यह किला मध्यप्रदेश में स्थित है [81] ।
  • लखैयपुर गढ़ - यह गढ़ बिहार के लखैयपुर में राजा कोल्ह भील ने बनवाया था , यह किला 500 एकड़ भूमि में फैला है । किले के नजदीक जलेश्वर मंदिर है जहां हमेशा ही ज्योतिर्लिंग पानी में रहता है ।
  • कुंतित किला - फाफामाऊ के भील राजा का किला [82]
  • कानाखेडा का किला - सरदार भागीरथ भील का किला [83]।
  • राजा प्रथ्वी भील का किला - यह किला राजा प्रथ्वी भील द्वारा झालावाड़ क्षेत्र में बनवाया गया था , राजस्थान सरकार ने इस किले को संरक्षित सूची मै रखा है ।
  • हिंगलाजगढ़ - जब हिंगलाजगढ़ पर जीरन के पंवार राजा जेतसिंह का अधिकार था तब उसे हराकर भीलों ने हिंगलाजगढ़ किले पर अधिकार कर लिया , यह किला दो बार भीलों के अधिकार में रहा । इस किले में गोत्री भील की पूजा को जाती है [84]।
  • मनोहरथाना किला - राजस्थान के झालावाड़ में राजा मनोहर भील ने यह किला बनवाया था ।
  • अकेलगढ़ का किला - कोटा के रहा कोटिया भील द्वारा अकेल्गढ़ किला बनवाया गया था ।

फिल्म और धारावाहिक[संपादित करें]

  • इज्जत फिल्म - 1938 [85]
  • एकलव्य फिल्म
  • एकलव्य धारावाहिक
  • भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप
  • तात्या भील - शॉर्ट फिल्म
  • भीमा नायक - शॉर्ट फिल्म
  • सेनापति फिल्म
  • कन्नप तमिल फिल्म

इन्हें देखे[संपादित करें]

  • मेवाड़
  • भील बेरी झरना
  • चितरिया
  • पचपदरा झील
  • पानरवा
  • मेवाड़ भील कॉर्प
  • मालवा भील कॉर्प
  • खानदेश भील कॉर्प
  • पंचमहल भील कॉर्प

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Gujarat: Data Highlights the Scheduled Tribes" (PDF). Census of India 2001. Census Commission of India. मूल से 24 सितंबर 2015 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 2008-03-31.
  2. "Madhya Pradesh: Data Highlights the Scheduled Tribes" (PDF). Census of India 2001. Census Commission of India. मूल से 19 दिसंबर 2008 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 2008-03-06.
  3. "Maharashtra: Data Highlights the Scheduled Tribes" (PDF). Census of India 2001. Census Commission of India. मूल से 23 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 2008-03-31.
  4. "Rajasthan: Data Highlights the Scheduled Tribes" (PDF). Census of India 2001. Census Commission of India. मूल से 24 सितंबर 2015 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 2008-03-31.
  5. {{https://shodhganga.inflibnet.ac.in/jspui/bitstream/10603/236225/4/lesson%25202.pdf&ved=2ahUKEwjK2p7GxsbqAhXNT30KHU8EABcQFjABegQIAhAB&usg=AOvVaw3nGQd7fwCUomubFgbdkXMh%7D%7D}}
  6. "Religion - Bhil". www.everyculture.com. मूल से 18 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-05-19.
  7. "पर्यटन | जिला झाबुआ, मध्य प्रदेश शासन | भारत". अभिगमन तिथि 2022-07-25.
  8. Jharoka (2018-02-03). "झरोखा-jharoka: भील राजवंशों को 'कबीला' कहना न्यायसंगत नहीं_Bluff of calling Royal families of Bhils, a tribe or tribal is a bluff". झरोखा-jharoka. अभिगमन तिथि 2022-07-25.
  9. साँचा:Shorturl.at/EGHT2
  10. Kohli, Anju; Shah, Farida; Chowdhary, A. P. (1997). Sustainable Development in Tribal and Backward Areas (अंग्रेज़ी में). Indus Publishing. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-7387-072-9.
  11. Singh, K. S.; Lavania, B. K. (1998). Rajasthan (अंग्रेज़ी में). Popular Prakashan. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-7154-766-1.
  12. Nāgari prācharini pātrika.
  13. साँचा:Shorturl.at/rsvT0
  14. "In the Court of Treasury officer and Magistrate First Class Ajmer Criminal Case no. 70 of 1928".
  15. Currie, P. M. The shrine and cult of Muʻīn al-Dīn Chishtī of Ajmer (New संस्करण). Delhi: Oxford University Press. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0195683295.
  16. Shah, Dr Sarita. Uttrakhand Mein Aadhyatmik Paryatan : Mandir Evam Tirath. Diamond Pocket Books (P) Ltd. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-7182-282-9.
  17. Valdiya, Khadg Singh (1996). Uttarākhand Today. Shree Almora Book Depot. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-85865-88-1.
  18. Tiwari, Shiv Kumar (2002). Tribal Roots of Hinduism (अंग्रेज़ी में). Sarup & Sons. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-7625-299-7.
  19. Singh, Vipul (2008). Bhartiya Itihas: Pragtihais. Pearson Education India. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-317-0891-0.
  20. "भील जनजाति". www.google.com. अभिगमन तिथि 2022-09-10.[मृत कड़ियाँ]
  21. author., Singh, Sabita,. The politics of marriage in medieval India : gender and alliance in Rajasthan. OCLC 1107611250. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0-19-949145-2.सीएस1 रखरखाव: फालतू चिह्न (link)
  22. GIRASE., JAYPALSINGH (2020). RASHTRAGAURAV MAHARANA PRATAPSINGH : ek aprajit yoddha. NOTION PRESS. OCLC 1190814612. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 1-64919-951-1.
  23. साँचा:Cite shodhganga.inflibnet.ac.inPDF
  24. Savyasachi, Dr (2020-11-05). Prasad Ki Kavy Chetana. Uttkarsh Prakashan. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-93-89298-75-8.
  25. {{ https://shodhganga.inflibnet.ac.in/jspui/bitstream/10603/236225/4/lesson%25202.pdf&ved=2ahUKEwic1oGzsaPqAhX78HMBHR0mDfUQFjAAegQIAhAC&usg=AOvVaw3nGQd7fwCUomubFgbdkXMh%7D%7D }}
  26. TEAM, YCT EXPERT. GENERAL KNOWLEDGE. Youth Competition Times.
  27. साँचा:Http://www.uttarakhandtemples.in/temples/Srinagar/kilkileshwar-temple-chauraas-srinagar
  28. साँचा:Http://npsingahibhedaura.in/History.aspx
  29. www.google.com http://www.ijims.com/uploads/6bd9df8d35bc3899587coc9.pdf&ved=2ahUKEwjV4I3kxOzqAhXRgeYKHaSzBccQFjANegQIAhAB&usg=AOvVaw1kloIqt_ifzkG5qjG6S2T_&cshid=1595822500439%7D. अभिगमन तिथि 2022-07-26.
  30. "History - Banglapedia". en.banglapedia.org (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2022-07-26.
  31. "Bauri in India District". Joshuaproject.net.[मृत कड़ियाँ]
  32. Nāgari prācharini pātrika.
  33. Cātaka, Govinda (1990). Bhāratīya loka saṃskr̥ti kā sandarbha: Madhya Himālaya. Takshaśilā Prakāśana.
  34. "List of Scheduled Tribes". Census of India: Government of India. 7 March 2007. मूल से 5 June 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 November 2012.
  35. Human Rights and Legal Pluralism.
  36. "संत सुरमालदास पर पुस्तक का प्रकाशन NationalNews :: pressnote.in". www.pressnote.in. अभिगमन तिथि 2022-07-26.
  37. Bhatt, Kantikumar (1975). Kabīra-paramparā, Gujarāta ke sandarbha meṃ. Abhinava Bhāratī.
  38. साँचा:Https://www.google.com/amp/s/hindi.oneindia.com/amphtml/news/new-delhi/rajendra-bharud-ias-biography-in-hindi-550026.html
  39. साँचा:Https://www.google.com/amp/s/www.dawn.com/news/amp/1555398
  40. Jaina, Vīrendrakumāra (1974). Anuttar Yogi : Teerthankar Mahaveer (vol.1 To 2). Śrī Vīra Nirvāṇa Grantha-Prakāśana-Samiti. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-7119-096-6.
  41. Denon, Padmini (1969). Purana Sandarbha kosa. पृ॰ 336.
  42. Uttarākhanda.
  43. Sacitra Āyurveda. Ṡrī Baidyanātha Āyurveda Bhavana. 1992.
  44. {{https://shodhganga.inflibnet.ac.in/jspui/bitstream/10603/236225/4/lesson%25202.pdf&ved=2ahUKEwic1oGzsaPqAhX78HMBHR0mDfUQFjAAegQIAhAC&usg=AOvVaw3nGQd7fwCUomubFgbdkXMh%7D%7D}}
  45. Kumar, Bachchan (1997). The Bhils: An Ethno-historic Analysis (अंग्रेज़ी में). Sharada Publishing House. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-85616-47-6.
  46. साँचा:Shorturl.at/fovHR
  47. साँचा:Shorturl.at/zMO56
  48. Kukreti, Hemant (2021-01-19). Bharat Ki Lok Sanskriti. Prabhat Prakashan. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-93-5266-789-5.
  49. साँचा:Http://books.google.com/books?id=t37mAAAAMAAJ
  50. वर्णी, जिनेन्द्र (1970). जैनेन्द्र सिद्धान्त कोश. Bhāratīya Jñānapīṭha Prakāsana. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-263-1737-0.
  51. साँचा:Shorturl.at/aeWZ6
  52. Gurjar, Shakti singh. Ranathambhaur ka Itihaas Hammeer Chauhaan Ke Vishesh Sandarbh Mein (New संस्करण). Delhi: Bluerose Publisher. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-93-5628-321-3.
  53. मीणा, गंगा सहाय. आदिवासी साहित्‍य पत्रिका: अंक-9. Ganga Sahay Meena.
  54. {{http://lsi.gov.in:8081/jspui/bitstream/123456789/3702/1/50972_1961_BAN.pdf&ved=2ahUKEwjrx__Sw7nsAhV_73MBHWK0DRMQFjAKegQIBRAB&usg=AOvVaw3fOK0KkyXKohf8ySulrPqh&cshid=1602865780314 । संस्थान = शोधगंगा ]]
  55. जैन, संतोष कुमारी (1981). आदिवासी भील-मीणा. Sādhanā Buksa.
  56. Bayley, C. S. (2004). Chiefs and Leading Families in Rajputana (अंग्रेज़ी में). Asian Educational Services. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-206-1066-8.
  57. Rao, Veldurti Manik (1989). Freedom Movement in Hyderabad (अंग्रेज़ी में). Director, Publications Division, Ministry of Information and Broadcasting, Government of India.
  58. Tiwari, Shiv Kumar (2002). Tribal Roots of Hinduism (अंग्रेज़ी में). Sarup & Sons. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-7625-299-7.
  59. Chatterjee, Ramananda (1939). The Modern Review (अंग्रेज़ी में). Prabasi Press Private, Limited.
  60. Chatterjee, Ramananda (1939). The Modern Review (अंग्रेज़ी में). Prabasi Press Private, Limited.
  61. Haradayāla (1983). Kavirājā Bāṅkīdāsa, jīvana aura sāhitya. Sarasvatī Presa.
  62. Siṃha, Rāmaphala (1992). Hindū-Muslima sāṃskr̥tika ekatā kā itihāsa: Uttara mugala kāla. sana 1707 Ī. se 1857 Ī. taka. bhāga 3. Rāja Pabliśiṅga Hāusa.
  63. साँचा:Https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&url=https://sg.inflibnet.ac.in/jspui/bitstream/10603/203762/4/chapte-2.pdf&ved=2ahUKEwjI0o6XkPrqAhXV4XMBHUvZBIIQFjAOegQICBAB&usg=AOvVaw2YP6zpr3DQdrcbh o69o1o&cshid=1596289260109
  64. Gahlot, Jagadish Singh (1991). Māravāṛa Rājya kā itihāsa. Mahārājā Mānasiṃha Pustaka Prakāśa.
  65. Jaina, Jyotiprasāda (1988). Jaina-jyoti: A-Aṃ. Jñānadīpa Prakāśana.
  66. साँचा:Book- पश्चिम भारत की यात्रा ।। Writer - जेम्स टॉड
  67. Verma, Bhagwaticharan (2005-09-01). Yuvraj Chunda. Rajkamal Prakashan. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-267-0577-1.
  68. साँचा:Book-RAJA BATTAD BHIL ALLAUDDIN KHILJI MODASA NO ITIHAS
  69. Girase, Jaypalsingh (2020-08-02). Rashtragaurav Maharana Pratapsingh: Ek Aprajit Yoddha. Notion Press. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-1-64919-952-2.
  70. Ḍabarāla, Śivaprasāda (1965). Uttarākhaṇḍa kā itihāsa: Gaṛhavāla kā navn ̄a itihāsa : Candra (Paṃvara) rājavaṃs ̄a, 14411804 Ī. Vīra-Gāthā-Prakāśana.
  71. Sahastratāla. Himālayana Śikshā Prasāra Samiti. 1995.
  72. Shah, Dr Sarita. Uttrakhand Mein Aadhyatmik Paryatan : Mandir Evam Tirath. Diamond Pocket Books (P) Ltd. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-7182-282-9.
  73. Rāṭhauṛa, Ajayasiṃha (1994). Bhīla janajāti, śikshā aura ādhunikīkaraṇa. Pañcaśīla Prakāśana.
  74. "Savan 2020 : ऐसा अनोखा मंदिर जहां प्रकृति खुद करती है शिव का अभिषेक | Savan 2020 : geparnath mandir of kota rajasthan". Patrika News. 2020-07-20. अभिगमन तिथि 2022-07-26.
  75. साँचा:Https://www.google.com/amp/s/m.patrika.com/amp-news/kota-news/savan-2020-geparnath-mandir-of-kota-rajasthan-6283388
  76. Pachauri, Swasti (26 June 2014). "Pithora art depicts different hues of tribal life". Indian Express. मूल से 31 मई 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 February 2015.
  77. Kumar, Ashok Kiran (2014). Inquisitive Social Sciences. Republic of India: S. Chand Publishing. पृ॰ 93. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9789352831098.
  78. Danver, Steven L. (June 28, 2014). Native People of The World. United States of America: Routledge. पृ॰ 522. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 076568294X.
  79. "Bhil Art - How A Tribe Uses Dots To Make Their Story Come Alive". Artisera. अभिगमन तिथि 2019-03-18.
  80. ↑ अ आ इ ई "संग्रहीत प्रति". मूल से 13 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 मई 2019.
  81. Mandasaura (Daśapura): itihāsa, purātatva, evaṃ saṃskr̥ti. Āyukta, Purātatva, Abhilekhāgāra, evaṃ Saṅgrahālaya. 1996.
  82. Śarmā, Mathurālāla (1969). Dillī Saltanata. Kailāśa Pustaka Sadana.
  83. Prasad, Devi (1990). Śāhajahāṃ-nāmā. Pablikeśana Skīma. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-85263-47-2.
  84. Mandasaura (Daśapura): itihāsa, purātatva, evaṃ saṃskr̥ti. Āyukta, Purātatva, Abhilekhāgāra, evaṃ Saṅgrahālaya. पृ॰ 155.
  85. पंकज, Ashwini Kumar Pankaj अश्विनी कुमार (2016-05-18). "Endless racist violence in cinema". Forward Press (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2022-07-26.

राजस्थान में नील जनजाति कौन से जिले में निवास करती है?

अनुसूचित क्षेत्र.

भील जनजाति सर्वाधिक कौन से जिले में पाई जाती है?

बाँसवाड़ा- राजस्थान में सर्वाधिक भील जनजाति वाला जिला बाँसवाड़ा है जिसमें भीलों की आबादी लगभग 13. 40 लाख है। 2. डूँगरपुर- बाँसवाड़ा जिले के बाद राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा जिला डूँगरपुर है राजस्थान के डूँगरपुर जिले में भीलों की कुल जनसंख्या लगभग 6.87 लाख है।

राजस्थान की सबसे आदिम जनजाति कौन सी है?

भील राजस्थान की सबसे प्राचीन जनजाति है। भीलों के घरों को "कू" कहा जाता है। भीलों के घरों को टापरा भी कहा जाता है। भीलों की झोपडियों के समुह को "फला " कहते है।

राजस्थान में कुल कितनी जनजाति है?

राजस्थान की अनुसूचित जनजातियां.