रेलवे ग्रुप C में कौन कौन सी पोस्ट होती है? - relave grup ch mein kaun kaun see post hotee hai?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

Show

रेलवे ग्रुप C में कौन कौन सी पोस्ट होती है? - relave grup ch mein kaun kaun see post hotee hai?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • RRB Exam, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षा, रेलवे में नौकरी, RRB का पेपर कैसे पास करें, Jobs In Railway

Railway jobs : रेल मंत्रालय समय-समय पर रेलवे विभाग में बड़ी संख्या में वैकेंसी जारी करता है। इस समय रेलवे में ग्रुप C और ग्रुप D के लिए करीब 90 हजार पदों के लिए एग्जाम होने जा रही है। लेकिन रेलवे ग्रुप A और B के पदों पर भी नियुक्ति करता है। ये दोनों रेलवे की शीर्ष पोस्ट होती हैं। यहां जानते हैं कि रेलवे में किस कैटेगरी में कौन-कौन सी पोस्ट हैं और इनमें सिलेक्शन कैसे होता है।

ग्रप A :  
यह रेलवे की हाईएस्ट रैंक और गजेटेड पोस्ट होती है। इसमें सिलेक्शन UPSC और कम्बाइंड इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (CESE) द्वारा होता है। इनके जरिए रेलवे में इन सेवाओं में नियुक्ति दी जाती है : 

- इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस
- इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस
- इंडियन रेलवे परसोनेल सर्विस
- रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
- इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स
- इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस
- इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकेनिकल इंजीनियर्स
- इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स
- रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स 

ग्रुप B :
यह भी गजेटेड पोस्ट होती है। लेकिन इसमें सारे अपॉइंटमेंट प्रमोशन से होते हैं। ग्रुप C की पोस्ट पर कार्यरत योग्य कर्मचारियों को ग्रुप B में प्रमोट किया जाता है। इसमें 70 फीसदी पोस्ट तो सीनियरटी के आधार पर भरी जाती हैं, जबकि शेष 30 फीसदी पोस्ट डिपार्टमेंटल प्रमोशनल टेस्ट से भरी जाती है। इस टेस्ट को Limited Departmental Competitive Examination(LDCE) कहा जाता है। 

ग्रुप C : 
यह रेलवे की सबसे पॉपुलर कैटेगरी मानी जाती है। इनमें भती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRBs) के जरिए की जाती है। अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग बोर्ड हैं। इनमें दो तरह की पोस्ट होती हैं :
1.नॉन-टेक्नीकल पोस्ट : क्लर्क, टिकट कलेक्टर, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल एप्रेन्टाइस, ट्रैफिक एप्रेन्टाइस, असिस्टेंट लोको पॉयलट आदि।  अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मांगी जाती है।
2.टेक्नीकल पोस्ट : रेलवे के ही विभिन्न विभागों में इंजीनियर्स की पोस्ट पर इनकी नियुक्ति की जाती है। इसके लिए न्यूनतम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन संबंधित ब्रांच में किसी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य होती है। 

ग्रुप D :
रेलवे में यह सबसे लोअर कैटेगरी मानी जाती है। इनमें भी भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRBs) के जरिए की जाती है। इसके तहत ट्रैकमैन, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, गनमैन, कैबिनमैन, हेल्पर, प्यून आदि पोस्ट्स पर नियुक्ति की जाती है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होती है। हालांकि कुछ पोस्ट के लिए आईटीआई भी मांगा जाता है। 

रेलवे एग्जाम का ऑनलाइन मॉक टेस्ट : रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें -

खबरें और भी हैं...

  • RRB 2018 Exam: ऑनलाइन मॉक टेस्ट के होते हैं ये 5 फायदे, एग्जाम क्रैक करने में मिलेगी मदद

  • अगर रेलवे की एग्जाम देने जा रहे हैं, तो मदद करेंगी ये 7 Tips

  • रेलवे एग्जाम : इस तरह से आते हैं सवाल, जान जाएंगे तो क्रैक करना होगा आसान

  • अगर आप रेलवे की एग्जाम देने जा रहे हैं तो ये 7 बातें भी जान लीजिए

आज के समय में सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है । ऐसे में रेलवे के अंतर्गत नौकरी पाने के लिए ना जाने कितने लोग प्रयत्न करते हैं , किंतु यह नौकरी कुछ लोगों को ही मिल पाती है।

रेल मंत्रालय समय-समय पर रेलवे विभाग में बड़ी संख्या में वैकेंसी जारी करती रहती है। जिसे आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर चेक कर सकते हैं और साथ ही रेलवे की तैयारी करके आप इन परीक्षाओं को पास कर सकते हैं।

तो आज के आर्टिकल में मैं आपको यह बताऊंगी कि रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं? बहुत सारे लोग ऐसे होते जो रेलवे की तैयारी तो करते हैं; किंतु उन्हें रेलवे के अंतर्गत पदों के विषय में पता ही नहीं होता है।

तो आज मैं आपको बताऊंगी कि रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं?, रेलवे ग्रुप A में कौन से पद होते है?, रेलवे ग्रुप B में कौन से पद होते है?, रेलवे ग्रुप C में कौन से पद होते है?, रेलवे ग्रुप D में कौन से पद होते हैं?

आज आप इन सारी बातों को इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानेंगे, जिसके बाद आपकी सारी दुविधा दूर हो जाएगी तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं?

रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं?

रेलवे ग्रुप C में कौन कौन सी पोस्ट होती है? - relave grup ch mein kaun kaun see post hotee hai?

रेलवे के अंतर्गत कुल 4 कैटेगरी वाले पद होते हैं ,जो कुछ इस प्रकार है:-

  • रेलवे ग्रूप A
  • रेलवे ग्रूप B
  • रेलवे ग्रूप C
  • रेलवे ग्रूप D

रेलवे ग्रूप A

रेलवे की highest rank and gadget वाली पोस्ट ग्रुप A की पोस्ट कहलाती है। इसमें सिलेक्शन यूपीएससी और कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन द्वारा किया जाता है ।इसके जरिए रेलवे में ग्रुप A लेवल की पोस्ट आपको मिलती है।

रेलवे ग्रूप B:-

यह भी रेलवे के अंतर्गत डेजर्ट पोस्ट होती है ;लेकिन इसमें सारे अपॉइंटमेंट प्रमोशन से होते हैं, यानी इस लेवल की परीक्षा डायरेक्ट नहीं ली जाती है। जब आप ग्रुप सी की पोस्ट पर कार्यरत होते हैं,

तब आपको ग्रुप बी के पोस्ट पर प्रमोट किया जाता है। इसमें 70% फ़ीसदी पोस्ट तो सीनियरिटी के आधार पर भी भरी जाती है ,जबकि शेष 30% पोस्ट डिपार्टमेंटल प्रमोशन टेस्ट के जरिए लिया जाता है।

रेलवे ग्रूप C

यह रेलवे के अंतर्गत काफी पॉपुलर कैटेगरी है, जिससे अधिकतर लोग पाना चाहते हैं और ना जाने कितने लोग इस पोस्ट को पाने के लिए बे-तोड़ मेहनत करते हैं।

इसमें रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के जरिए इसमें भर्ती ली जाती है। जिसके अंतर्गत अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग बोर्ड निर्धारित किए जाते है। इसमें दो तरह की पोस्ट होती है- नॉन टेक्निकल पोस्ट और टेक्निकल पोस्ट।

इन दोनों पोस्ट पर नौकरी पाने के लिए आपके पास अलग-अलग क्वालिफिकेशन होनी चाहिए ।अगर आपने टेक्निकल पोस्ट जैसे-clerk, टिकट कलेक्टर, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करते हैं,

तो आपके पास ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं अगर आप टेक्निकल पोस्ट पर कार्यरत होना चाहते हैं तो आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है।

रेलवे ग्रूप D

रेलवे के अंतर्गत रियासत सिल्वर कैटेगरी का पद माना जाता है। जिसमे आरआरबी के जरिए अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाता है। इसके तहत ट्रैक मैन असिस्टेंट पॉइंट मैन यंग मैन इत्यादि पदों पर नियुक्ति की जाती है।

जिसमें नियुक्ति हेतु आपके पास निम्नलिखित योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए, हालांकि कुछ -कुछ पोस्ट में आईटीआई की मांग भी इसके तहत की जाती है।

रेलवे Group A में कौन कौन से पद होते हैं?

रेलवे ग्रुप Aके अंतर्गत निम्नलिखित पर आते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (Indian Railway Traffic Service)
  2.  इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस (Indian Railway Accountant Service)
  3.  इंडियन रेलवे परसौनल सर्विस (Indian Railway Parsonal Service)
  4.  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स  (Railway Protection Force)
  5. इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (Indian Railway Service Of Engineers)
  6. इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस (Indian Railway Store Services)
  7. इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर (Indian Railway Service Of Mechanical Engineering)
  8. इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (Indian Railway Service Of Electrical Engineers)
  9. रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स (Railway Service Of Single Engineers)
  10. मैनेजर  (Manager)
  11. जनरल मैनेजर (General Manager)

रेलवे ग्रुप A के पदों को ऑफिसर श्रेणी के अंतर्गत गिना जाता है । इसमें अधिकांश भर्तियां सिविल सर्विस के माध्यम से ही नियुक्त की जाती है। इसके अलावा अन्य जो भी पद इस कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं ;वह इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम ,कंबाइंड मेडिकल एग्जाम के माध्यम से ली जाती है।

रेलवे Group B में कौन-कौन से पद होते हैं?

रेलवे ग्रुप B के अंतर्गत निम्नलिखित पद होते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. चीफ यार्ड मास्टर (Chief yard Master)
  2. स्टेशन सुपरवाइजर (Station Supervisor)
  3. जूनियर इंजीनियर (Junior Engineers)
  4.  सेक्शन ऑफिसर (Section Officer)
  5.  डिपोर्ट मैट्रियल सुपरिटेंडेंट (Deport Material Superintendent)

रेलवे ग्रुप B के अधिकारियों को ग्रुप C की भर्ती के जरिए प्रमोशन दिया जाता है; तब वह रेलवे ग्रुप B के पद पर नियुक्त होते हैं। रेलवे में ग्रुप डी के पद पर भी ऑफिसर कैटेगरी के लोगों को नियुक्त किया जाता है।

कुछ लोगों का सिलेक्शन संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से भी इस पद पर होता है ;किंतु बाकी लोगों को प्रमोशन के जरिए ही ग्रुप बी कैटेगरी की जॉब मिलती है।

रेलवे Group C में कौन कौन से पद होते हैं?

रेलवे के अंतर्गत ग्रुप C में निम्नलिखित पद आते हैं, जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. टिकट कलेक्टर (Ticket Collector)
  2. Clerk 
  3. गुड गार्ड्स (Good Guards)
  4.  असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (Assistant Station Master)
  5.  जूनियर अकाउंटेंट (Junior Accountant)
  6.  सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Senior clerk cum typist)
  7. असिस्टेंट कम टाइपिस्ट  (Assistant company typist)
  8. CA (Commercial Apprentice)
  9.  ट्रैफिक असिस्टेंट (Traffic Assistant)
  10.  इंक्वायरी कम रिजर्वेशन क्लर्क (Inquiry comes Reservation Clerk)
  11. सीनियर टाइम कीपर (Senior Time Keeper)
  12. इंजीनियरिंग पोस्ट (Engineering Post- Technical,Civil,Mechanical,Signal and Telecommunication)

रेलवे ग्रुप C के अंतर्गत दो तरह के पोस्ट होते हैं:-

  1. Non Technical Post

इस पोस्ट के अंतर्गत कलर , ,टिकट कलेक्टर असिस्टेंट स्टेशन मास्टर ,कमर्शियल ऐपेटाइट, ट्रैफिक अप्रेंटिस ,असिस्टेंट लोको पायलट इत्यादि आते हैं।

  1. Technical Post

रेलवे के अंतर्गत टेक्निकल पोस्ट में इंजीनियर की पोस्ट की नियुक्ति की जाती है । जिसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करना अनिवार्य है ,तभी आप इस पोस्ट के लिए नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे Group D में कौन-कौन से पद होते हैं?

रेलवे ग्रुप D के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पद होते हैं ,जैसे:-

  1. पियून (Peon)
  2. हेल्पर (Helper)
  3. असिस्टेंट ट्रैकर (Assistant tracker)
  4. ट्रैक मैन (Track man)
  5. गनमैन  (gang man)
  6. असिस्टेंट पॉइंट मैन (Assistant point man)
  7. केबिन मैन (Cabin Man)

इन पदों पर जिन भी लोगों की नियुक्ति होती है, वह काफी lower कैटेगरी का पद माना जाता है ; किंतु रेलवे के अंतर्गत जब इन पदों पर लोग कार्यरत हो जाते हैं तो उसके कुछ सालों के बाद उनका प्रमोशन test  के जरिए या उनके कार्य के जरिए ग्रुप C के पदों पर किया जाता है।

Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि रेलवे के अंतर्गत कौन कौन से पद होते हैं? रेलवे ग्रुप A में कौन से पद होते हैं? रेलवे ग्रुप B में कौन से पद होते हैं? रेलवे ग्रुप C में कौन से पद होते हैं? रेलवे ग्रुप D में कौन से पद होते हैं?

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज आर्टिकल पढ़कर विभिन्न पदों के विषय में ज्ञात हो गया होगा और आपको जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

रेलवे में कुल कितने पोस्ट होते हैं?

सदस्‍य रेलवे बोर्ड
अध्‍यक्ष, रेलवे बोर्ड एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)
वी.के. त्रिपाठी
विशेष कार्य अधिकारी एवं महानिदेशक
महानिदेशक (रेल सुरक्षा बल)
संजय चन्‍दर, आईपीएस
महानिदेशक (रेल स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं)
महानिदेशक (मानव संसाधन)
महानिदेशक (संरक्षा)
बोर्ड के सदस्य/महाप्रबंधक - Ministry of Railways (Railway Board)indianrailways.gov.in › railwayboard › view_sectionnull

रेलवे में सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?

रेलवे में सबसे ज्यादा वेतन देने वाली नौकरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड गार्ड्स, और टिकट कलेक्टर की होती है।

रेलवे ग्रुप डी का काम क्या होता है?

रेलवे ग्रुप D न्यूनतम भुगतान के साथ एक बेसिक रेलवे जॉब है. आप पटरियों के देखभालकर्ता या सहायक के रूप में कार्य करेंगे. आपके कार्य में पटरियों, रेलवे कोच, डिपार्टमेंट, स्टोर इत्यादि का रख-रखाव शामिल होगा. कार्य आपको मिलने वाली पोस्ट पर निर्भर करेगा.

रेलवे में कौन कौन से ग्रुप होते हैं?

Railway me job kaise paye- आप में से बहुत से लोग रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं तो रेलवे में आप अपनी एजुकेशन के अनुसार ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C, और ग्रुप D में जॉब पा सकते है तो आइये आज हम आपको रेलवे में जॉब पाने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.