सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 1/13

अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. पूरे दिन की भाग-दौड़ के लिए शरीर का स्वस्थ और सक्रिय रहना बेहद जरूरी है. तो अब सवाल उठता है कि फिर दिन की शुरुआत किस चीज के साथ करनी चाहिए?


सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 2/13

अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी या चाय के प्याले के साथ करते हैं. पर आप चाहें तो गर्म पानी में नींबू की कुछ बूंदें डालकर, इस हेल्दी ड्रिंक को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सकते हैं. गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीने के ये फायदे आपको चाय और कॉफी से दूरी बनाने पर मजबूर कर देंगे.

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 3/13

सुबह उठकर गुनगुने पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर पीना बहुत फायदेमंद है. अगर गर्म नींबू पानी को सुपर ड्रिंक कहें तो गलत नहीं होगा.

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 4/13

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन की रिपोर्ट के मुताबिक,  31 फीसदी पुरुष और 26 फीसदी महिलाएं हाइपरटेंशन का शिकार होती हैं. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि आपका खान-पान हाइपरटेंशन को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है. इस पर नियंत्रण करने के लिए एक सुपरफूड है- नींबू. यह ना केवल ब्लड प्रेशर को कम करता है बल्कि रक्त नलिकाओं को मुलायम और लचीला बनाता है.

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 5/13

अधिकतर सेहतमंद लोगों की तंदरुस्ती का राज गर्म नींबू पानी ही होता है. अगर आपको गर्म नींबू पानी पीने के फायदे नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं-

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 6/13

पाचन में मददगार-
हम जो खाना खाते हैं, वो फूड पाइप के जरिए पास होता है. जब हम अच्छी नींद लेकर उठते हैं तो कई अवशेष फूड पाइप में फंसे रह जाते हैं और गर्म नींबू पानी पीने से ये अवशेष बाहर निकल जाते हैं. गर्म पानी पीने से ऑयलीनेस भी कम होता है जो आजकल के खान-पान से ज्यादा हो जाती है.

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 7/13

इम्युनिटी सुधारता है-
नींबू में मौजूद विटामिन सी और पोटैशियम इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. खाली पेट नींबू पानी लेने पर पोषक तत्वों का अवशोषण और भी बेहतर ढंग से हो पाता है. इस तरह से शरीर पूरे दिन पौष्टिक तत्वों का अच्छी तरह से अवशोषण कर उनका पूरा फायदा उठा पाता है.

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 8/13

वजन घटाने में मदद-
वजन घटाने की बात आती है तो गर्म नींबू पानी का नाम सबसे पहले लिया जाता है. गर्म नींबू पानी मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाता है और फैट बर्न होता है जिससे वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है. जबकि सुबह उठकर चाय या कॉफी पीने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा तो बढ़ती है ही, साथ ही शुगर लेवल पर भी असर पड़ता है.

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 9/13

खूबसूरत स्किन-
नींबू में मौजूद विटामिन सी कोलेजन फॉर्मेशन के लिए आवश्यक है. इससे आपकी स्किन हेल्दी होती है. स्किन केयर में हाइड्रेशन भी बहुत अहम है. सुबह गर्म नींबू पानी पीने से जहरीले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और स्किन में निखार आता है.

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 10/13

कब्ज की समस्या को दूर करने में सहायक
गर्म पानी के साथ नींबू की कुछ बूंदें पेट के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं. अगर आपको पेट से जुड़ी ऐसी कोई भी समस्या है तो नींबू पानी पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 11/13

लिवर की सेहत-
लिवर की सेहत मेटाबॉलिज्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और गर्म नींबू पानी पीने से लिवर साफ होता है. लिवर पूरी रात सक्रिय रहता है और सुबह गर्म नींबू पानी पीने से लिवर की एनर्जी रिस्टोर होती है.

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 12/13

मुंह की बदबू को दूर करने में

नींबू एक नेचुरल माउथ फ्रेशनर है. रोज सुबह नींबू पानी पीने से मुंह की दुर्गंध धीरे-धीरे दूर हो जाती है.

इसके अलावा चोट भरने में मददगार है. नींबू में मौजूद विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है और घाव भरने में मदद करता है. यह ऊतकों के निर्माण में भी मदद करता है.

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी पीने से क्या होता है? - subah khaalee pet neemboo aur garm paanee peene se kya hota hai?

  • 13/13

नींबू में अम्लीय गुण पाया जाता है. ये शरीर के पीएच स्तर को भी बनाए रखने में मददगार है. यह लीवर को सक्रिय बनाता है और शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर करने में सहायक साबित होता है.

सुबह गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीने से क्या होता है?

इसे आप गर्म पानी में मिलाकर सेवन कर सकते हैं। नींबू (Nimbu ke fayde) में विटामिन सी के अलावा विटामिन बी-6, आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सोडियम आदि भी मौजूद होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं।

7 दिन तक नींबू पानी पीने से क्या होता है?

पाचन को बेहतर बनाए: हर दिन नींबू पानी पीने से पाचन बेहतर होता है और अपच, गैस, खट्टी डकारें जैसी समस्याएं दूर रहती हैं. यहां तक कि खाना खाने के बाद पेट दर्द की समस्या हो तो भी आप सिर्फ एक गिलास गुनगुने पानी में एक नींबू को निचोड़कर इसका सेवन कर लीजिए.

सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से क्या फायदे?

यहां हैं हर रोज सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने के फायदे.
1 वजन घटाने में मदद करता है.
3 गुर्दे की पथरी के खतरे को कम करता है.
4 पाचन में सहायता करता है.
5 मूड को एक्टिव और अपलिफ्ट करता है.