सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 1/12

अब तक आपने सुना होगा केवल लाल खून वाले जीवों के बारे में. लेकिन क्या आपने कभी नीले खून वाले जीव के बारे में सुना है? यह बात आपको जरूर चौंका रही होगी, लेकिन यह सच है. दुनिया में एक ऐसा भी जीव है जिसका खून लाल नहीं बल्कि नीले रंग का है और सबसे दिलचस्प बात तो यह कि इस जीव के एक लीटर नीले खून की कीमत 11 लाख रुपये है. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 2/12

नीले खून वाले इस जीव का नाम है हॉर्स शू. जो एक दुर्लभ प्रजाति का केकड़ा है. जानकार बताते हैं कि हॉर्स शू केकड़ा दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक हैं और वो पृथ्वी पर कम से कम 45 करोड़ साल से हैं. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 3/12

अटलांटिक, हिंद और प्रशांत महासागर में पाए जाने वाले हॉर्स शू केकड़े बसंत ऋतु से मई - जून के माह तक दिखाई देते हैं. सबसे ख़ास बात तो यह कि पूर्णिमा के वक्त हाई टाइड में यह समुद्र की सतह पर तक आ जाते हैं. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 4/12

अब बात इन केकड़ों की कीमत की करें तो इनका एक लीटर नीला खून अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 लाख रुपये तक बिकता है. यह दुनिया का सबसे महंगा तरल पदार्थ भी कहा जाता है. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 5/12

खासकर दवा कंपनियां इसके खून का इस्तेमाल कई दवाइयां बनाने में करती हैं. बताया जाता है कि हॉर्स शू केकड़े के खून का इस्तेमाल साल 1970 से वैज्ञानिक कर रहे हैं. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 6/12

इसके जरिये वैज्ञानिक मेडिकल उपकरणों और दवाओं के जीवाणु रहित होने की जांच करते हैं. इनमें आईवी और टीकाकरण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मेडिकल उपकरण शामिल हैं. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 7/12

अटलांटिक स्टेट्स मरीन फिशरीज़ कमीशन के अनुसार, हर साल पांच करोड़ अटलांटिक हॉर्स शू केकड़ों का इस्तेमाल मेडिकल कामों में होता है. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 8/12

जानकार बताते हैं कि हॉर्स शू केकड़े के नीले खून में तांबा मौजूद होता है. साथ ही एक ख़ास रसायन होता है जो किसी बैक्टीरिया के आसपास जमा हो जाता है और उसकी पहचान करता है. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 9/12

हॉर्स शू केकड़ों का खून उनके दिल के पास छेद करके निकाला जाता है. एक केकड़े से तीस फीसदी खून निकाला जाता है फिर उन्हें वापस समंदर में छोड़ दिया जाता है. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 10/12

वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, दस से तीस प्रतिशत केकड़े खून निकालने की प्रक्रिया में मर जाते हैं. इसके बाद बचे मादा केकड़ों को प्रजनन में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 11/12

फिलहाल दुनिया में इस समय हॉर्स शू केकेड़ों की चार प्रजातियां ही बची हैं. कई प्रजातियां तो शिकार और प्रदूषण के कारण खतरे में हैं. (फोटोः गेटी)

सबसे महंगा खून कौन सा होता है? - sabase mahanga khoon kaun sa hota hai?

  • 12/12

दुनिया में इस प्रजाति के केकड़ों पर लगातार खतरा बना रहता है. इनके खून की वजह से इनकी ब्लैक मार्केटिंग होती है. (फोटोः गेटी)

दुनिया में सबसे महंगा खून किसका होता है?

जवाब 3- दुनिया में सबसे महंगा खून केकड़े का होता है. इसे हॉर्स शू के नाम से भी जाना जाता है. इसका प्रयोग कई तरह की दवाई बनाने के लिए किया जाता है.

सबसे अच्छा खून कौन सा होता है?

दरअसल, गोल्डन ब्लड ग्रुप का नाम आरएच नल है लेकिन शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने इसका नाम बदलकर गोल्डन ब्लड ग्रुप रख दिया। कारण कि यह बहुत ही रेयर है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एंटीजन नहीं पाया जाता है। यह खून किसी भी ब्लड ग्रुप वाले को चढ़ाया जाए तो शरीर इसे स्वीकार कर लेगा।

कौन सा ब्लड ग्रुप सबसे कम पाया जाता है?

सिविल अस्पताल की पैथोलॉजिस्ट डॉ. निशा के अनुसार यह आम धारणा है कि सबसे कम लोगों में पाया जाने वाला रक्त समूह O नेगेटिव होता है। लेकिन O नेगेटिव से भी ज्यादा दुर्लभ बॉम्बे ब्लड ग्रुप है। बॉम्बे ब्लड ग्रुप पूरे विश्व में लगभग 0.04 प्रतिशत लोगों में ही पाया जाता है।

मनुष्य के शरीर में कितने प्रकार का खून होता है?

मुख्य रूप से चार रक्त समूह होते हैं (रक्त के प्रकार) - ए, बी, एबी और ओ। आपका रक्त समूह उन जीनों द्वारा निर्धारित होता है जिन्हें आप अपने माता-पिता से विरासत में पाते हैं। प्रत्येक समूह या तो RhD पॉजिटिव या RhD नेगेटिव हो सकता है, जिसका अर्थ यह है कुल मिलाकर आठ मुख्य रक्त समूह होते हैं।