निम्नलिखित में से कौन सा श्रीकांत वर्मा का कविता संग्रह नहीं है? - nimnalikhit mein se kaun sa shreekaant varma ka kavita sangrah nahin hai?

रचना एवं रचनाकार के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

1. ‘छिताई वार्ता’ के रचनाकार हैं –

(A) नाभादास

(B) नारायणदास

(C) कुंभनदास

(D) छीत स्‍वामी

2. ‘नेपाली क्रांति कथा’ शीर्षक रिपोर्ताज के रचयिता हैं-

(A) फणीश्‍वरनाथ ‘रेणु’

(B) अमृतराय

(C) डॉ. भगवतशरण उपाध्‍याय

(D) विवेकी राय

3. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचनाओं का सही कालानुक्रम है –

(A) रेणुका – हुंकार – रसवन्‍ती – कुरुक्षेत्र

(B) रेणुका – रसवन्‍ती – हुंकार – कुरुक्षेत्र

(C) हुंकार – रसवन्‍ती – रेणुका – कुरुक्षेत्र

(D) हुंकार – रेणुका – रसवन्‍ती – कुरुक्षेत्र

4. हजारीप्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित कौनसा एक निबंध संग्रह नहीं है?

(A) आलोक पर्व

(B) पुनर्नवा

(C) कुटज

(D) विचार और वितर्क

5. ‘इसी ग्रंथ को सूफी पद्धति का अंतिम ग्रंथ मानना चाहिए।’ रामचन्‍द्र शुक्‍ल ने किस ग्रंथ को संकेतित करते हुए यह कहा है?

(A) इन्‍द्रावती

(B) ज्ञानदीप

(C) अनुराग बाँसुरी

(D) प्रेम दर्पण

6. ‘वल्‍लभ दिग्विजय’ कृति के रचयिता हैं –

(A) गोकुलनाथ

(B) नाभादास

(C) हरिराय

(D) यदुनाथ

7. 1942 ई. में प्रकाशित लेख ‘प्रगतिवाद : एक दृष्टि’ के रचयिता हैं –

(A) शिवदान सिंह चौहान

(B) मुक्तिबोध

(C) प्रेमचंद

(D) रामविलास शर्मा

8. भारतेन्‍दुकालीन कविता का स्‍वर नहीं है –

(A) अंग्रेजों के प्रति आक्रोश

(B) ऐहिकता

(C) आध्‍यात्मिकता

(D) व्‍यंग्‍य एवं सुधार

9. ‘हवा में हस्‍ताक्षर’ शीर्षक काव्‍य-संग्रह के रचयिता हैं –

(A) अशोक वाजपेयी

(B) कैलाश वाजपेयी

(C) ज्ञानेन्‍द्रपति

(D) चंद्रकांत देवताले

10. ‘नये इलाके में’ शीर्षक काव्‍य-संग्रह के रचयिता हैं –

(A) प्रकाश मनु

(B) अरुण कमल

(C) शिरीष ढोबले

(D) गिरधर राठी

11. निम्‍न में से कौनसा एक साम्‍यवादी उपन्‍यासकार नहीं है?

(A) राहुल सांकृत्‍यायन

(B) यशपाल

(C) रांगेय राघव

(D) मोहन राकेश

12. ‘कोहरे में कैद रंग’ शीर्षक उपन्‍यास के रचयिता हैं –

(A) शिवप्रसाद सिंह

(B) गोविन्‍द मिश्र

(C) राजकमल चौधरी

(D) चतुरसेन शास्‍त्री

13. ‘सूखता हुआ तालाब’ उपन्‍यास के रचनाकार हैं –

(A) लक्ष्‍मीकांत वर्मा

(B) भारतभूषण अग्रवाल

(C) शैलेष मटियानी

(D) रामदरश मिश्र

14. निम्‍नलिखित में कौनसा एक युग्‍म सही नहीं है?

(A) गिरिराज किशोर – ‘इन्‍द्र सुने’

(B) शानी – ‘काला जल’

(C) चित्रा मुद्गल – ‘आवां’

(D) राजेन्‍द्र अवस्‍थी – ‘शहर था शहर नहीं था’

15. ‘भारतीय संस्‍कृति के स्‍वर’ निबंध संग्रह के रचयिता हैं –

(A) महादेवी वर्मा

(B) मैथिलीशरण गुप्‍त

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) इन्‍द्रनाथ मदान

16. ‘ठलुआ बुद्धिजीवी’ चर्चित निबंध के रचयिता हैं –

(A) गुलाबराय

(B) विजयदेवनारायण साही

(C) डॉ. नगेन्‍द्र

(D) श्रीकांत वर्मा

17. निम्‍नलिखित आत्‍मकथा एवं संबंधित रचनाकार का कौनसा युग्‍म सही नहीं है?

(A) सेठ गोविन्‍ददास – ‘आत्‍म निरीक्षण’

(B) श्‍यामसुंदर दास – ‘मेरी आत्‍म कहानी’

(C) हरिभाऊ उपाध्‍याय – ‘साधना के पथ पर’

(D) वियोगी हरि – ‘मेरी जीवन यात्रा’

18. ‘शेष स्‍मृतियाँ’ संस्‍मरण-संग्रह के रचयिता हैं –

(A) रघुवीर सहाय

(B) रघुवीर सिंह

(C) श्रीराम वर्मा

(D) बनारसीदास चतुर्वेदी

19. निर्मल वर्मा कृत यात्रावृत्त संग्रह ‘चीड़ों पर चाँदनी’ का प्रकाशन वर्ष है –

(A) 1961 ई.

(B) 1962 ई.

(C) 1963 ई.

(D) 1964 ई.

20. भारत पाक युद्ध के संदर्भ में लिखा गया रिपोर्ताज ‘वे लड़ेंगे हजार साल’ के रचयिता हैं –

(A) धर्मवीर भारती

(B) विवेकी राय

(C) रांगेय राघव

(D) शिवसागर मिश्र

21. निम्‍नलिखित रचना व रचनाकारों का कौनसा एक युग्‍म सही नहीं है –

(A) श्‍यामसुंदर दास – ‘रूपक रहस्‍य’

(B) गुलाबराय – ‘नवरस’

(C) नंददुलारे वाजपेयी – ‘हिन्‍दी साहित्‍य : बीसवीं सदी’

(D) मुक्तिबोध – ‘आलोचना के मान’

22. ‘अब गरीबी हटाओ’ शीर्षक नाटक के रचयिता हैं –

(A) भीष्‍म साहनी

(B) मणि मधुकर

(C) सर्वेश्‍वरदयाल सक्‍सेना

(D) शंकर शेष

23. निम्‍नलिखित में से कौनसा एक युग्‍म सही है?

(A) मुद्राराक्षस – ‘योर्स फेथफली’

(B) मोहन राकेश – ‘अधूरी आवाज’

(C) विष्‍णु प्रभाकर – ‘चिंदिंयों की एक झालर’

(D) गिरिराज किशोर – ‘दुलारी बाई

24. ‘ताई’ सुप्रसिद्ध कहानी के रचयिता हैं –

(A) ज्‍वालादत्त शर्मा

(B) प्रेमचन्‍द

(C) विश्‍वम्‍भरनाथ शर्मा ‘कौशिक’

(D) भगवतीचरण वर्मा

25. अज्ञेय के कहानी – संग्रहों का सही कालानुक्रम होगा –

(A) विपथगा – परम्‍परा – कोठरी की बात – ये तेरे प्रतिरूप

(B) परम्‍परा – विपथगा – कोठरी की बात – ये तेरे प्रतिरूप

(C) कोठरी की बात – विपथगा – परम्‍परा – ये तेरे प्रतिरूप

(D) ये तेरे प्रतिरूप – विपथगा – परम्‍परा – कोठरी की बात

26. ‘झूठी है तेतरी दादी’ शीर्षक कहानी संग्रह के रचयिता हैं –

(A) मिथिलेश्‍वर

(B) संजीव

(C) नरेन्‍द्र कोहली

(D) हिमांशु जोशी

27. भीष्‍म साहनी की आत्‍मकथा का नाम है –

(A) अतीत के चलचित्र

(B) आज के अतीत

(C) बहती गंगा

(D) अपनी बात

28. ‘चौरासी वैष्‍णवन की वार्ता’ के रचनाकार हैं –

(A) विट्ठलनाथ

(B) वल्‍लभाचार्य

(C) गोकुलनाथ

(D) गोपीनाथ

29. ‘नशा’ कहानी के रचयिता हैं –

(A) प्रेमचन्‍द

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) भगवती प्रसाद वाजपेयी

(D) अज्ञेय

30. ‘विपात्र’ उपन्‍यास के रचयिता हैं –

(A) अज्ञेय

(B) जैनेन्‍द्र

(C) मुक्तिबोध

(D) सर्वेश्‍वरदयाल सक्‍सेना

31. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा रचित ‘उर्वशी’ का प्रकाशन वर्ष है –

(A) 1960 ई.

(B) 1961 ई.

(C) 1965 ई.

(D) 1971 ई.

32. ‘हजार घोड़ों का सवार’ चर्चित उपन्‍यास के रचयिता हैं –

(A) यादवेन्‍द्र शर्मा ‘चन्‍द्र’

(B) मणि मधुकर

(C) फणीश्‍वरनाथ ‘रेणु’

(D) भगवती प्रसाद वाजपेयी

33. ‘सुख सागर तरंग’ के रचयिता हैं –

(A) मतिराम

(B) सेनापति

(C) पद्माकर

(D) देव

34. ‘भारत-दुर्दशा’ के रचनाकार हैं –

(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(B) मिश्रबन्‍धु

(C) बालकृष्‍ण भट्ट

(D) दूधनाथ सिंह

35. ‘अंगूर की बेटी’ शीर्षक नाटक के रचयिता हैं –

(A) अज्ञेय

(B) गोविंद वल्‍लभ पन्‍त

(C) सेठ गोविंददास

(D) चतुरसेन शास्‍त्री

36. ‘हार की जीत’ कहानी किस प्रकार की है?

(A) आदर्शवादी

(B) प्रकृत यथार्थवादी

(C) यथार्थवादी

(D) आदर्शोन्‍मुख यथार्थवादी

37. ‘पृथ्‍वीराज की आँखें’ प्रसिद्ध एकांकी के रचयिता हैं –

(A) जगदीशचन्‍द्र माथुर

(B) उदयशंकर भट्ट

(C) रामकुमार वर्मा

(D) उपेन्‍द्रनाथ ‘अश्‍क’

38. ‘अपोलो का रथ’ शीर्षक रचना के रचयिता हैं –

(A) श्रीकांत वर्मा

(B) श्रीराम वर्मा

(C) कन्‍हैयालाल नंदन

(D) गोविंद मिश्र

39. ‘नई कविता और अस्तित्‍ववाद’ कृति के रचयिता हैं –

(A) सर्वेश्‍वरदयाल सक्‍सेना

(B) रामविलास शर्मा

(C) मुक्तिबोध

(D) त्रिलोचन

40. ‘सभा की सभ्‍यता’ संस्‍मरण के रचयिता हैं –

(A) पदमसिंह शर्मा

(B) राधाचरण गोस्‍वामी

(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) श्रीराम शर्मा

***

Please follow and like us:

निम्नलिखित में से कौन सा श्रीकांत वर्मा का कविता संग्रह नहीं है? - nimnalikhit mein se kaun sa shreekaant varma ka kavita sangrah nahin hai?

Post Views: 1,444

श्रीकांत वर्मा की कविता का प्रमुख स्वर क्या है?

श्रीकांत वर्मा की कविता राजनीति की भीतरी दुनिया, राजनीति और समाज में व्याप्त रुग्णवादी प्रवृत्तियों को तीखे स्वर में अभिव्यक्त करती है। इतिहास पुरुषों, स्थलों के माध्यम से भी वे आधुनिक जीवन के तीव्र द्वंद्वों को निशाना बनाते हैं।

श्रीकांत वर्मा जी की रचना का कार्य क्षेत्र क्या है?

श्रीकांत वर्मा (English – Shrikant Varma) हिन्दी साहित्य में कथाकार, गीतकार और एक समीक्षक के रूप में विशेष तौर पर जाने जाते हैं। उन्होने 1956 मेंनरेश मेहता के साथ प्रख्यात साहित्यिक पत्रिका 'कृति' का दिल्ली से संपादन एवं प्रकाशन कार्य किया।

भटका में किसका काव्य संग्रह है?

भटका मेघ से शुरू हुई श्रीकांत वर्मा की काव्य–यात्रा माया दर्पण, दिनारंभ और जलसाघर से गुज़रते हुए एक ऐसी कवि की दुनिया है जहाँ बीसवीं शताब्दी के मनुष्य की अपने समय से सीधी बहस है ।

जलसाघर किसकी रचना है?

(2) 'जलसाघर' श्रीकांत वर्मा द्वारा रचित है।