शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से क्या फायदा होता है? - shivaling par shahad chadhaane se kya phaayada hota hai?

शिवलिंग पर अक्सर जल और बिल्वपत्र तो चढ़ाया ही जाता है लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ अर्पित किया जाता है। शिवजी का कई प्रकार के द्रव्यों से अभिषेक किया जाता है। सभी तरह के अभिषेक का अलग-अलग फल दिया गया है। शिव पुराण के अनुसार किस द्रव्य से अभिषेक करने से क्या फल मिलता है? जानिए-

श्लोक :-

जलेन वृष्टिमाप्नोति व्याधिशांत्यै कुशोदकै।

दध्ना च पशुकामाय श्रिया इक्षुरसेन वै।।

मध्वाज्येन धनार्थी स्यान्मुमुक्षुस्तीर्थवारिणा।

पुत्रार्थी पुत्रमाप्नोति पयसा चाभिषेचनात।।

बन्ध्या वा काकबंध्या वा मृतवत्सा यांगना।

जवरप्रकोपशांत्यर्थम् जलधारा शिवप्रिया।।

घृतधारा शिवे कार्या यावन्मन्त्रसहस्त्रकम्।

तदा वंशस्यविस्तारो जायते नात्र संशय:।।

प्रमेह रोग शांत्यर्थम् प्राप्नुयात मान्सेप्सितम।

केवलं दुग्धधारा च वदा कार्या विशेषत:।।

शर्करा मिश्रिता तत्र यदा बुद्धिर्जडा भवेत्।

श्रेष्ठा बुद्धिर्भवेत्तस्य कृपया शङ्करस्य च!!

सार्षपेनैव तैलेन शत्रुनाशो भवेदिह!

पापक्षयार्थी मधुना निर्व्याधि: सर्पिषा तथा।।

जीवनार्थी तू पयसा श्रीकामीक्षुरसेन वै।

पुत्रार्थी शर्करायास्तु रसेनार्चेतिछवं तथा।।

महलिंगाभिषेकेन सुप्रीत: शंकरो मुदा।

कुर्याद्विधानं रुद्राणां यजुर्वेद्विनिर्मितम्।

- जल से रुद्राभिषेक करने पर वृष्टि होती है।

- कुशा जल से अभिषेक करने पर रोग व दु:ख से छुटकारा मिलता है।

- दही से अभिषेक करने पर पशु, भवन तथा वाहन की प्राप्ति होती है।

- गन्ने के रस से अभिषेक करने पर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

- मधुयुक्त जल से अभिषेक करने पर धनवृद्धि होती है।

- तीर्थ जल से अभिषेक करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।

- इत्र मिले जल से अभिषेक करने से रोग नष्ट होते हैं।

- दूध से अभिषेक करने से पुत्र प्राप्ति होगी। प्रमेह रोग की शांति तथा मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

- गंगा जल से अभिषेक करने से ज्वर ठीक हो जाता है।

- दूध-शर्करा मिश्रित अभिषेक करने से सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है।

- घी से अभिषेक करने से वंश विस्तार होता है।

- सरसों के तेल से अभिषेक करने से रोग तथा शत्रुओं का नाश होता है।

- शुद्ध शहद से रुद्राभिषेक करने से पाप क्षय होते हैं।

इसके अलावा

1. शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने से धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है।

2. तिल चढ़ाने से समस्त पापों का नाश होता है।

3. शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से लंबे समय से चली रही परेशानी दूर होती है।

4. शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से सुयोग्य पुत्र की प्राप्ति होती है।

5. शिवलिंग पर जल चढ़ाने से परिवार के किसी सदस्य का तेज बुखार कम हो जाने की मान्यता है।

6. शिवलिंग पर दूध में चीनी मिलाकर चढ़ाने से बच्चों का मस्तिष्क तेज होता है।

7. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से सभी सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।

8. शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने से मनुष्य को भौतिक सुखों के साथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति भी होती है।

9. शिवलिंग पर शहद अर्पित करना करने से टीबी या मधुमेह की समस्या में राहत मिलती है।

10. शिवलिंग पर गाय के दूध से बना शुद्ध देसी घी चढ़ाने से शारीरिक दुर्बलता से मुक्ति मिलती है।

11. शिवलिंग पर आंकड़े के फूल चढ़ाने से सांसारिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

12. शिवलिंग पर शमी के पेड़ के पत्तों को चढ़ाने से सभी तरह के दु:खों से मुक्ति प्राप्त होती है।

उपरोक्त कार्य सोमवार, त्रयोदशी, शिवरात्रि या श्रावण के मास में नित्य करेंगे, तो लाभ मिलेगा।

Skip to content

Thursday, October 6, 2022

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से क्या फायदा होता है? - shivaling par shahad chadhaane se kya phaayada hota hai?

  • हमारे बारे में
  • न्यूज़.
  • स्वास्थ्य
  • रचनायें
  • स्वप्न फल
  • सामान्य ज्ञान
  • अध्यात्म
  • ज्योतिष
    • मंत्र शक्ति
    • रत्न
  • वास्तु
  • टोटके
  • इतिहास
  • कम्प्यूटर
  • संपर्क करें

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने के फायदे

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से क्या फायदा होता है? - shivaling par shahad chadhaane se kya phaayada hota hai?

शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने का महत्व, शिवलिंग पर मीठा दूध चढ़ाने से क्या फल मिलता है ?

September 20, 2022September 20, 2022 रचना पाठक शनि दशा के बुरे प्रभाव से मुक्ति, शनि दशा के बुरे प्रभाव से मुक्ति हेतु, शनि दोष शांति के ये उपाय, शिवलिंग पर अनार के जूस चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर खीर चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने का महत्व, शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने का महत्व, शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर तेल चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से क्या फल मिलता है, शिवलिंग पर पानी टपकाने वाला घड़ा का नाम, शिवलिंग पर शहद चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर शुद्ध देसी घी चढ़ाने के फायदे

शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने का महत्व (Shivling Par Gangajal Chadane Ka Mahatva): सावन के महीने का हिंदू धर्म में

Read more

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से क्या फायदा होता है? - shivaling par shahad chadhaane se kya phaayada hota hai?

शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने के फायदे, शिव को द्रव्य चढ़ाने के लाभ

July 20, 2022July 25, 2022 रचना पाठक शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर दही चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का मंत्र, शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर देसी घी चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर शहद चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने के फायदे

शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने के फायदे (Shivling Par Sarso Ka Tel Chadhane Ke Fayde): इन उपायों से पहले

Read more

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से क्या फल मिलता है?

शिवलिंग पर शहद अर्पित करना करने से टीबी या मधुमेह की समस्या में राहत मिलती है। 10. शिवलिंग पर गाय के दूध से बना शुद्ध देसी घी चढ़ाने से शारीरिक दुर्बलता से मुक्ति मिलती है।

भगवान शिव पर शहद क्यों चढ़ाया जाता है?

: विज्ञान के अनुसार शिवलिंग का पत्थर एक विशेष प्रकार का होता है। ऐसे में इसका क्षरण रोकने के लिए ही इस पर दूध, घी, शहद जैसे चिकने और ठंडे पदार्थ अर्पित किए जाते हैं।

रोग मुक्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

जो लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं, उन्हें शिवजी पर धतूरा और भांग अर्पित करना चाहिए। आयुर्वेद में भांग और धतूरे को औषधि बताया गया है। इन्हें शिवलिंग पर अर्पित करते समय भगवान शिव से सेहत की कामना करें। देवी भागवत पुराण के अनुसार, समुद्र से निकला विष पीकर शिव ने उसे अपने गले से नीचे नहीं उतरने दिया।

शिवलिंग पर दही चढ़ाने से क्या लाभ होता है?

शिवलिंग का दही से अभिषेक करने पर क्या फल प्राप्त होता है, पढ़िए ऐसी मान्यता है कि दही से अभिषेक करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। दही से रुद्राभिषेक करने से भवन-वाहन की भी प्राप्ति होती है।