तेजाजी का मेला कौन सी तारीख को है - tejaajee ka mela kaun see taareekh ko hai

एसडीएम ने तेजाजी महोत्सव को उपखंड क्षेत्र के सामाजिक सौहार्द की धूरी बताते हुए तेजाजी की शिक्षाएं ग्रहण करने का संदेश दिया।अध्यक्षता करते हुए बूंदी कृषि उपज मंडी चेयरमैन कमलेश चांदना ने किसानों को खुशहाली का संदेश देकर अच्छी पैदावार की उम्मीद जताई। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, मेला संरक्षक रामकिशन गुर्जर, सरपंच संघ प्रदेश सचिव प्रेमशंकर राठौर, युकां नेता जगरूपसिंह रंधावा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष गोपाल सुवालका, सिख समाज अध्यक्ष चरणजीत सिंह, भूपेंद्र यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष रामलाल मीणा, मेघवाल समाज संरक्षक घासीलाल मेघवाल, मोतीलाल चौधरी, सरपंच हेतराम चांदना, मेला अध्यक्ष उच्छब शर्मा, हरीश गुप्ता, राकेश जैन, मेला कोषाध्यक्ष जुगल शर्मा, बजरंगलाल मेघवंशी, जोधराज गेदा, अंबेडकर युवा मंच जिलाध्यक्ष मोहन मेघवंशी, लक्ष्मीनारायण पंचोली, भीम पंचोली, मडीलाल मेघवाल ने थानक से सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

शब्बीरने उठाया भगवान शंकर का विमान: सांप्रदायिकसौहार्द की पहचान बने तेजाजी महोत्सव में निकली शोभायात्रा में भगवान शंकर के विमान को शब्बीर मंसूरी सिख समाज के जगरूपसिंह, मडीलाल मेघवाल, मूलचंद शर्मा ने उठाया और सभी जाति धर्म के लोग विमान उठाते हुए थानक तक पहुंचे। तेजाजी के थानक की ओर से कस्बे की जामा मस्जिद, गुरुद्वारे, जैन मंदिर लक्ष्मीनाथ बालाजी मंदिर पर पूजा भेजी गई।

डस्सीकटाने वालों की भीड़ लगी: कालेका काटा पानी नहीं मांगता, लेकिन थानक के नाम से डस्सी बांधने पर हर प्रकार का जहर प्रभावहीन होेने के आत्म विश्वास के साथ 58 साल से थानक पर श्रद्धालु डसियां कटाने रहे हैं। शुक्रवार को तेजाजी के घोड़ले द्वारा एक सौ से अधिक लोगों की डसियां काटी गई।

कारसेवा की होड़ मची: मेलेमें श्रद्धालुओं की सेवा में समाज सेवी संस्थाओं ने उत्साह से भाग लिया। शिवशक्ति सेवा मंडल प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में युवकों ने जल-पान सेवा की। स्काउट के बच्चे, समाजसेवी हेमंत गुप्ता के परिवार द्वारा ठंडा पिलाया गया। विश्वकर्मा कारीगर यूनियन, राठौर समाज, नवयुवक मंडलों द्वारा जगह-जगह छबीले लगाई गई।

अखाड़ेरहे चर्चा में: धूमधामसे निकली तेजाजी की शोभायात्रा में गुर्जर समाज तहसील अध्यक्ष महावीर चांदना की अश्वशाला के घुड़सवार तेजाजी की सवारी में सुरक्षा करते नजर आए। केशवरायपाटन से आए अखाड़े ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। बजरंग व्यायामशाला लक्ष्मीनाथ बालाजी मंदिर से जुड़े नवयुवकों ने व्यायाम प्रदर्शन कर तेजाजी के जयकारे लगाए। शोभायात्रा में स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। डीएसपी शोराजमल मीणा, थानाधिकारी सत्यनारायण जांगिड ने मेला स्थल का दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। मेला संयोजक हेतराम चांदना के अनुसार शनिवार रात स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। रविवार रात तेजा रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ मेले का समापन होगा।

दहेलवालजीमेले में कवि सम्मेलन आयोजित

करवर|आंतरदा मेंदहेलवालजी महाराज के चार दिवसीय मेले के समापन पर गुरुवार रात को कवि सम्मेलन कार्यक्रम हुआ। कवि सम्मेलन में कवियों ने हिंदी, राजस्थानी, हास्य, शृंगार, व्यंग्य, ओजस्वी, रचनाएं चुटकुले सुनाकर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा। कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मेला मंच पर कवयित्री कमलेश कोकिला द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का आगाज हुआ। कवि हरीश शर्मा ने मनरेगा योजना का वास्तविक चित्रण तथा भूपेंद्र राठौड़ ने चुटकलों, हास्य, व्यंग्य सुनाकर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कवि रामशंकर सैनी ने देहात-गांवों का चित्रण किया। कवि बाबू बंजारा ने हास्य रचनाओं श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। अंदाज हाड़ोती ने शृंगार रस की रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कवि जसराज सलोना, परमानंद दाधीच, प्रेम शास्त्री ने भी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा थे। अध्यक्षता डीसीसी अध्यक्ष पूर्व विधायक सीएल प्रेमी ने की। विशिष्ठ अतिथि नैनवां प्रधान प्रसन्न देवी, जिपस रामावतार शर्मा, पूर्व जिपस सतीश गुर्जर, पंसस बुद्धिप्रकाश प्रजापत रहे। अतिथियों का सरपंच विजय कंवर, खुशराज सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच बद्रीलाल नागर, महावीर गुर्जर वार्ड पंचों ने स्वागत किया। अतिथियों सरपंच ने मेले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता-उपविजेता, सर्वश्रेष्ठ दुकानदारों को पुरस्कार वितरण किए।

हिंडौली|कस्बेमेंवीर तेजाजी रंगमंच पर गुरुवार रात को स्थानीय विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद राजस्थानी लोकनृत्य, पंजाबी, रिमिक्स की प्रस्तुतियों से दर्शकों को बांधे रखा। विवेकानंद मॉडल स्कूल के युवराज कहार, पूजा कहार ने तेजाजी का गीत, उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरत्या के बालकों ने मुझे आंखे दे दो माता भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया। बालिकाओं ने चिरमी रा डाला चार, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने रिमिक्स पैरोडी नृत्य, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने राधा नाचेगी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बालकों ने सीने पर ईंटें तोड़ना, पिरामिड डांस आग के गोले हवा में उड़ाकर देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया तो दर्शक अभिभूत हो गए। संचालनकर्ता कवि कैलाश मयंक मदनलाल रैगर की हास्य, चुटकियों ने दर्शकों को बांधे रखा। मुख्य अतिथि बीडीओ योगेश मीणा रहे। अध्यक्ष मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र निर्मल ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व उपसरपंच शोजीलाल सैनी, व्याख्याता जाकिर हुसैन थे। सरपंच मीनू खटोड़, मेला संयोजक ईश्वर सैनी, वार्ड पंच महेंद्र सैनी, संजय सैनी, बाबूलाल वर्मा, सुनील भारद्वाज ने अतिथियों कलाकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कलाकार परमेश्वर शर्मा, दिनेश वैष्णव, सीताराम राव दीपक राव ने संगीत दिया।

हिंडौली|कस्बेमेंचल रहे तेजाजी मेले में शनिवार को कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल भी आएंगे। मेला संयोजक ईश्वर सैनी सांस्कृ़तिक संध्या के आयोजक सुरेश लाठी ने बताया कि मेले में रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विधायक प्रहलाद गुंजल मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ नेता महिपतसिंह हाड़ा करेंगे। विशिष्ट अतिथि युवा नेता रुपेश शर्मा होंगे।

लाखेरी|शहरमेंगुरुवार को अलग-अलग जगह पर चल रहे धार्मिक आयोजनों का विधिवत समापन हो गया। बंधेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर गुरुवार रात को आयोजित भजन संध्या में प्रस्तुत किए भजनों पर भक्त जमकर झूमे। खासकर भगवान शिव माताजी के भजनों ने लोगों को काफी प्रभावित किया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत रहे। उधर, शहर में सात जगहों पर चल रहे गणेश महोत्सव के तहत गुरुवार देर रात प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

केशवरायपाटन|अरनेठामेंआयोजित चार दिवसीय डोल मेले में आयोजित वृंदावन की रासलीला मंडली द्वारा मंचित कृष्ण-सुदामा की रासलीला के मंचन को देखकर श्रोता भाव-विभोर हो गए। रासलीला को देखने के लिए समीप के गांवों से भी काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

झालीजीका बराना|गैंडोलीखुर्द गांवमें चल रहे पांच दिवसीय तेजाजी मेले का गुरुवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। मुख्य अतिथि केशवरायपाटन बीडीओ डॉ. शिवराम मीणा रहे, अध्यक्षता करवर थाना प्रभारी दिग्विजयसिंह ने की। विशिष्ट अतिथि गैंडोली थाना प्रभारी संपतसिंह थे। अतिथियों का सरपंच मदनलाल गोचर ने स्वागत किया।

बूंदी|नैनवांरोडगेट नंबर 6 के पास इंद्रा काॅलोनी में श्रीवीर तेजाजी महाराज का तीन दिवसीय मेला गुरुवार रात झंडी, शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। मेला संयोजक बाबूलाल वर्मा, अध्यक्ष छोटूलाल सैनी ने बताया कि श्रीदेवनारायण नवयुवक मंडल की ओर से रात को बिंदौरी निकाली गई, जो पुराना माटूंदा रोड, माटूंदा चौराहा़ होते हुए तेजाजी के स्थान पर पहुंची। शुक्रवार सुबह थानक पर जहरीले जंतुओं से पीड़ित लोगों की डसियां काटी गई। इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष हीरालाल मीणा, उपाध्यक्ष धन्नालाल प्रजापत, सचिव रूपनारायण पांचाल, प्रचार मंत्री सुनीलकुमार सैनी, महामंत्री श्योजीलाल मीणा सहित पप्पूलाल प्रजापति, भंवरलाल गोचर, रामनाथ वर्मा, रामदेव गुर्जर, संग्राम मीणा, प्रहलाद मीणा मेले को सफल बनाने में लगे रहे। वहीं रात को भजन संध्या हुई, जिसमें कालूराम एवं पन्या सेपट पार्टी द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कलाकारों का कमेटी की ओर से सम्मान किया गया। शनिवार रात 9 बजे स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

सुमेरगंजमंड़ी|नवलपुरापंचायतमुख्यालय पर चल रहे चार दिवसीय वीर तेजाजी मेले का शनिवार को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के साथ समापन होगा। कृषि उपज मंडी सदस्य बाबूलाल मीणा ने बताया कि समापन में कोटा की आर्केस्ट्रा पार्टी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देगी। समापन में मुख्य अतिथि परिवहन राज्यमंत्री बाबूलाल वर्मा होंगे।

बांसी|दुगारीमेंचल रहे तेजाजी महाराज मेले में गुरुवार रात बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि नैनवां तहसीलदार गजराज सिंह रहे, अध्यक्षता नायब तहसीलदार शिवजीलाल ने की। पूर्व जिपस मोतीलाल धाबाई वार्डपंचों ने अतिथियों, प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्वागत किया।

नैनवां|नगरपालिकाकी ओर से आयोजित होने वाले 15 दिवसीय दहेलवाल महाराज का पशु मेला शनिवार से शुरू होगा। पालिका चेयरमैन मधुकंवर ने बताया कि मेले के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया होंगे। अध्यक्षता भाजपा नेता महिपतसिंह हाड़ा करेंगे। सुबह साढे ग्यारह बजे गांधी विश्रांति गृह से जुलूस के रूप में अतिथि मेला स्थल पर स्थित दहेलवालजी के स्थान पर पहुंचेंगे, जहां पूजा-अर्चना करेंगे।

कापरेन|नगरपालिकाकीओर से चल रहे आठ दिवसीय वीर तेजाजी मेले में गुरुवार रात को हरिबाबा गोरांग कृष्ण रामलीला मंडल द्वारा बरसाने की लट्टमार होली एवं फूलों की होली का मंचन किया गया। जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। मेले में शनिवार सुबह रासलीला रात को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं दोपहर को मेहंदी प्रतियोगिता होगी।

देई|बावड़ीगांवमें चल रहे तेजाजी महाराज के मेले में शुक्रवार को दंगल पद गायन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जमकर आनंद लिया। पद गायिका गुड्डी बाई द्वारा रामायण पर आधारित रामजन्म विभीषण जन्म के पद गाकर ग्रामीणों को खूब रोमांचित किया। वहीं पद गायक पांचूलाल मेडिया द्वारा शिव-पार्वती के पद गायन कर शिव पार्वती की कथा सुनाई। मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी चेयरमैन हेमराज नागर रहे, अध्यक्षता मोडसा सरपंच मोजीराम गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि पंसस सुरेंद्र गोयल भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हेमराज नागर थे। खजूरी सरपंच साबूलाल मीणा बालाजी नवयुवक मंडल बावडी द्वारा अतिथियों का स्वागत।

नमानारोड:रक्त्या भैरुजी के यहां मेला आयोजित

नमाना रोड|साथेली गांवमें गुरुवार को रक्त्या भैरुजी के थानक पर एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। जहां अनेक भोपाओं ने साठ-बाठ किया। यहां आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

तेजाजी महाराज का मेला कब है 2022?

Teja Dashmi 2022 Date: इस साल तेजा दशमी का पर्व 6 सितंबर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. इस दिन वीर तेजाजी के पूजन करने की परंपरा है. राजस्थान के लोकदेवता वीर तेजाजी के निर्वाण दिवस भाद्रपद शुक्ल दशमी को प्रतिवर्ष तेजादशमी के रूप में मनाया जाता है. तेजाजी जाट के घर पैदा हुए थे लेकिन सभी जातिया उनका सम्मान करती है.

तेजाजी का मेला कब आता है?

इस साल 16 सितंबर, गुरुवार को तेजा दशमी मनाई जाएगी। भाद्रपद शुक्ल दशमी को तेजादशमी पर्व मनाया जाता है। नवमी की पूरी रात रातीजगा करने के बाद दूसरे दिन दशमी को जिन-जिन स्थानों पर वीर तेजाजी के मंदिर हैं, मेला लगता है।