ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

Safety Tips for Winter Season: ठंड के मौसम में आप हमेशा ऐसी चीजें अपनानी चाहिए, जिससे आपका शरीर गर्म रहे और ठंड ना लगें। साथ ही आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या भी ना हो।

How To Keep Warm In Winter: सर्दियों का मौसम शुरु होते ही लोग बहुत सारे कपड़ें पहनने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत सारा कपड़ा पहनना आपको ठंड से नहीं बचाता है बल्कि गर्म और टाइट फिटेड कपड़ें आपको ठंड से बचाते हैं। यदि आपको ठंड से बचना है तो आपके लिए सबसे जरूरी यह है कि आप किस तरह के गर्म कपड़े पहन रहे हैं। बहुत सारे गर्म कपड़ें पहनने से अच्छा है कि आप बाहर क्या पहन रहे हैं, उसपर ध्यान दें। बाहर पहने जानें वाले कपड़ें हमेशा टाइट होने चाहिए। वह आपके शरीर को गर्म रखने में मदद करता है और आपको ठंड से बचाता भी है।

ठंड के मौसम के जोखिम के लक्षणों को कैसे पहचानें:
– भ्रम, चक्कर आना, थकावट और कंपकंपी हाइपोथर्मिया के संकेत हैं। यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
– ग्रे, सफ़ेद या पीली त्वचा, सुन्नता या वैक्सी स्किन, शीतदंश(फॉस्टबाइट) के लक्षण हैं। यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
– ठंड महसूस होने पर तुरंत गिले कपड़े हटा दें और तुरंत गर्म कपड़े पहन लें। या फिर कंबल या गर्म लिक्विड डाइट लें ताकि शरीर गर्म हो सके।

अत्यधिक ठंड लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। अधिक ठंड और ठंड के तापमान से बचने के लिए बेहतरीन उपाय:

सूखे कपड़े पहनें: ठंड में हमेशा सूखे कपड़े ही पहनें। हल्के गिले कपड़े पहनने से भी आपकी तबीयत खराब हो सकती है या सर्दी-जुकाम हो सकता है।

खुद को कवर कर के रखें: ठंड में खुद को पूरी तरह कवर कर के रखें ताकि ठंडी हवा आपके शरीर के तापमान को प्रभावित ना कर सके।

मूव करें: ठंड के मौसम में अपने शरीर को मूव करते रहें क्योंकि एक ही जगह पर खड़े रहने से भी आपको ठंड महसूस हो सकती है। इसके अलावा अपने अपने शरीर को गर्म करने के लिए तेज-तेज चल भी सकते हैं। ऐसा करने से आपके शरीर में गर्माहट आती है।

ब्रेक लें: यदि आपको अधिक ठंड महसूस होती है तो आप थोड़ा ब्रेक लें। ब्रेक लेने का मतलब है अपने शरीर के तापमान को नॉर्मल लाना। इसके लिए आप अपने घर में जाएं जितना हो सके गर्म करने की कोशिश करें।

(और Health News पढ़ें)

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 1/11

हर ढलते दिन के साथ ठंड बढ़ रही है. ऐसे में लड़कियों को सबसे ज्यादा चिंता सुंदर दिखने और ठंड से बचने के लिए ढेर सारे कपड़े पहनने की रहती है. क्योंकि कई लड़कियों को लगता है कि ज्यादा कपड़े पहनने से वो मोटी तो लगेंगी ही, साथ ही उनकी उम्र भी ज्यादा दिखाई देगी. लेकिन हम आपको कपड़े पहनने के ऐसे तरीके बता रहें जिसे ट्राई कर के आप सर्दी में मौसम में भी ग्लैमरस दिखाई देंगी.

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 2/11

सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा दिलकश और हॉट लाल रंग लगता है. अगर आप भी सर्दी के इस मौसम मे हॉट दिखना चाहती हैं तो, इस तरह से लाल रंग का स्वेटर जैगिंग या जींस के साथ पहन सकती हैं. सर्दियों में डार्क रंग पहनने से चेहरा भी निखरा हुआ लगता है.

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 3/11

कार्डिगन को ज्यादातर महिलाएं आउटडेटेड समझती हैं. लेकिन आप अगर इसे सही ढंग से पहनेंगी तो इसमें भी ग्लैमरस लुक पा सकेंगी. आप कार्डिगन को खुला छोड़कर श्रग की तरह किसी टॉप या ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. साथ में मफलर का इस्तेमाल भी करेंगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा.

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 4/11

शार्ट जैकेट महिलाओं की हमेशा से ही पहली पसंद रही है. गर्मी हो या सर्दी महिलाएं इन जैकेट्स को पहनने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेती हैं. शॉर्ट जैकेट्स की खास बात यह है इन्हें किसी भी तरह कि ड्रेस के साथ पहना जा सकता हैं. मौका अगर सर्दी का हो तो इसको पहनना जरूरी हो जाता है.

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 5/11

अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप जींस पर डार्क रंग की लॉंग जैकेट पहनें. साथ में शूज भी पहन सकती हैं. यह लुक क्लासी होने के साथ बहुत ही कंफर्टेबल भी हैं.

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 6/11

वूलेन स्लिम फिट लॉंग कोट सर्दियों के मौसम के लिए सबसे बेस्ट होते हैं. क्योंकि यह खुद में ही इतने गर्म होते हैं कि इस तरह के कोट पहनने के बाद दूसरे कपड़े पहनने की जरूरत नहीं रहती है. जिस वजह से महिलाओं की ज्यादा कपड़े पहन कर मोटे लगने की समस्या भी दूर हो जाती है, साथ ही खूबसूरत भी लगते हैं.  

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 7/11

अगर आप एक कॉलेज गर्ल हैं तो यह आपके लिए सबसे परफेक्ट लुक है. जींस टॉप पर वूलेन स्वेटर को श्रग की तरह पहनें. साथ में शूज या बूट्स पहनें. थोड़ा और ज्यादा ग्लैमरस दिखने के लिए गले में मफलर डाल सकती हैं.

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 8/11

अगर आप वन पीस ड्रेस पहनने की शौकिन हैं लेकिन सर्दी की वजह से नहीं पहन पा रहीं हैं तो निराश होने के बजाए खुश हो जाएं. क्योंकि आपकी इस परेशानी का हल हमने ढूंढ निकाला है. जी हां, आप किसी गर्म हाई नेक स्वेटर पर अपना वन पीस स्टोकिंग्स और लॉंग बूट्स के साथ पहनकर ग्लेमरस और हॉट दिख सकती हैं.

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 9/11

सर्दी में अगर लॉंग कोट नहीं पहना तो क्या पहना. लॉग कोट आपको ठंड से बचाने के साथ आपकी लुक में भी निखार लाता है. लॉंग कोट कई तरह के ट्रेंडी डिजाइन्स और कलर में आते हैं.  आप अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन और कलर चुन सकती हैं. ठंड से बचाने के साथ यह बहुत ही स्टाइलिश लुक भी देते हैं.

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 10/11

सर्दी के मौसम में एक ग्लेमरस लुक पाने के लिए आप इस तरह से वूलेेन ड्रेस के उपर फैदर जैकेट्स पहन सकती हैं. साथ में बूट्स और कैप पहन कर अपनी लुक में तड़का लगाकर हॉट दिख  सकती हैं.

ठंड में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए? - thand mein kaun sa kapada pahanana chaahie?

  • 11/11

इस सर्दी आप ऑफ शोल्डर ऊनी टॉप जींस और बूट्स के साथ पहन कर अपनी लुक में ग्लेमर का तड़का लगा सकती हैं. यह लुक कॉलेज जानें वाली लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट है. 

ठंडी में कौन सा कपड़ा पहने?

पहनें हल्के रंग का कपड़ा Wear light-colored clothing क्योंकि हल्के रंग प्रकाश को परावर्तित करते हैं, जिसके चलते गर्माहट कम हो जाती है. ठीक इसके विपरीत, ठंड के मौसम में गहरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए. गहरे रंग के कपड़े ऊष्मा का शोषण कर शरीर को गर्माहट प्रदान करते हैं और इस तरह सर्दी के मौसम में ठंड से राहत मिलती है.

सर्दियों में किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए और क्यों?

Solution : सफेद कपड़े विकिरण ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं तथा रंगीन कपड़े अपने ऊपर आपतित अधिकांश विकिरण ऊष्मा को अवशोषित कर लेते हैं। इसलिए गर्मियों में सफेद कपड़े हमें गर्मी महसूस नहीं होने देते तथा सर्दियों में रंगीन कपड़े हमें गर्म रखते हैं।

सर्दियों में क्या क्या पहनते हैं?

क्योंकि ड्रैस पहननी हो या फिर क्रॉप टॉप या शर्ट-टी शर्ट इनर हमेशा आपको सर्दी से बचाता है. हालांकि सर्दी के मौसम में कई बातों का ध्यान रखना भी काफी जरुरी होता है. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि ठंड की वजह से हम इनर को धोना भूल जाते हैं, या फिर आलस करते हैं और एक ही इनर को हफ्ते भर तक पहन लेते हैं.