दही में कौन सा नमक मिलाकर खाना चाहिए? - dahee mein kaun sa namak milaakar khaana chaahie?

अगर आप भी दही में नमक मिलकर खाते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

रायपुरPublished: Nov 19, 2019 04:50:07 pm

दही खाने के फायदे कई बार हमारी गलतियों के कारण नुकसान में बदल जाते है और उसकी वजह है दही खाने का सही तरीका और समय के बारे में नहीं जानना। बहुत से लोग दही में नामक मसाले या चीनी मिलकर खाते हैं लेकिन कब और कितना होना चाहिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण है।

दही में कौन सा नमक मिलाकर खाना चाहिए? - dahee mein kaun sa namak milaakar khaana chaahie?

curd

रायपुर. दही खाने के शौक़ीन लोगों की दुनिया में कोई कमी नहीं है। दही से बने अलग अलग व्यंजन भी लोगों को खूब भाते हैं। दही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी कारगर होती है। दही खाने से पाचन क्रिया बढ़ती है और त्‍वचा की चमक बनी रहती है। दही में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं।

Advantages of curd: कुछ लोग दही (Yoghurt) को सामान्य तरीके से खाते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए दही का एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं, जिससे सेहत के लिए जबरदस्त फायदे मिलते हैं. दही (Yoghurt) में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है, जो एक हेल्‍दी शरीर के लिए बहुत ही जरूरी हैं. इसमें लैक्टोज, आयरन और फास्फोरस भी पाया जाता है जो इसे सुपर फूड (super food)  की कैटेगरी में ले जाता है. 

डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, दही शरीर को तरोताजा रखने में भी मदद करता है. खासकर जिन लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां रहती हैं, उन्हें डॉक्टर दही खाने की सलाह देते हैं, क्योंकि दही का सेवन (yogurt consumption) ऐसे लोगों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. आम तौर पर दही का सेवन डाइजेशन सिस्टम ठीक रखने के लिए किया जाता है, लेकिन अगर हम कुछ चीजों को दही (Yoghurt) के साथ मिलाकर प्रयोग करें तो सेहत से जुड़ी कई समस्‍याओं (Problems) को दूर कर सकते हैं. 

इन चीजों के साथ दही का सेवन करें (Eat curd with these things) 

1.जीरे के साथ दही

अगर आपका वजन बढ़ गया है और आप उसे कम करना चाहते हैं तो दही में जीरा को मिलाकर खाएं. जीरा को आप भूनकर और हल्का दरबरा पीसकर दही में मिला लें और एक गिलास रोज पिएं. ऐसा करने से वजन कम कर सकते हैं.

2. शहद के साथ दही

अगर आपको मुंह में छाले हो जाते हैं तो आप दही में एक चम्मच शहद मिलाकर खाएं. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो घाव को भरने में मदद करते हैं. इसके अलावा ये पेट को भी ठंडा करता है.

3.चीनी के साथ दही
अगर आप दही और चीनी खाना पसंद करते हैं तो कफ की समस्या दूर होती है. इसके साथ ही शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है.

4.सेंधा नमक के साथ दही

एसिडिटी की समस्या से राहत के लिए दही में सेंधा नमक मिलाकर खाएं. ये शरीर में एसिड लेवल बैलेंस करता है और एसिडिटी में फायदा पहुंचाता है.

5.अजवाइन के साथ दही

अगर किसी के दांत में दर्द है तो वो दही और अजवाइन को एक साथ मिलाकर खा लें. इससे दांतों का दर्द दूर करने में मदद मिलती है.

6 .काली मिर्च के साथ दही
अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो दही में काली मिर्च मिलाकर खाएं. दही में प्रोबायोटिक बैक्टीरिया और काली मिर्च में मौजूद पाईपेरिन कब्ज की समस्या को दूर करने में कारगर है.

WATCH LIVE TV

दही में कौन सा नमक डालना चाहिए?

एसिडिटी की समस्या से राहत के लिए दही में सेंधा नमक मिलाकर खाएं. ये शरीर में एसिड लेवल बैलेंस करता है और एसिडिटी में फायदा पहुंचाता है. अगर किसी के दांत में दर्द है तो वो दही और अजवाइन को एक साथ मिलाकर खा लें. इससे दांतों का दर्द दूर करने में मदद मिलती है.

क्या दही में नमक डालकर खा सकते हैं?

ऐसा माना जाता है कि नमक एंटीबैक्टीरियल है इसलिए ये दही में मौजूद लाभकारी बैक्टीरिया को मार सकता है जो कि प्रोबायोटिक्स (Probiotics) की तरह काम करते हैं। इसके अलावा यह भी सलाह दी जाती है कि आप दही में अत्यधिक नमक न डालें। खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है क्योंकि ये बीपी बढ़ा सकता है।

दही में काला नमक मिलाकर खाने से क्या होता है?

दही में थोड़ा काला नमक मिक्स करके खाने से भूख तेजी से बढ़ती है और पाचन क्षमता भी मजबूत होती है।

दही कब जहर बन जाता है?

अगर आप 100 किलो दही में एक चुटकी नामक डालेंगे तो दही के सारे बैक्टीरियल गुण खत्म हो जाएंगे क्योंकि नमक में जो केमिकल्स है वह जीवाणुओं के दुश्मन है। आयुर्वेद में कहा गया है कि दही में ऐसी चीज़ मिलाएं, जो उसमें मौजूद जीवाणुओं की संख्या बढ़ाए ना कि खत्म करें।