व्हाट्सएप में दूसरे का लास्ट सीन कैसे देखे? - vhaatsep mein doosare ka laast seen kaise dekhe?

आज हम आपको Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen आप बड़े ही आसानी के साथ देख सकते हैं, Whatsapp पर किसी का भी Last Seen देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsDog नाम का एक App इनस्टॉल करना पड़ेगा. और नीचे दी गई प्रक्रिया को दोहराना होगा. जो नीचे निम्न रूप में दी गई है:-

WhatsDog के माध्यम से Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें?

1. किसी भी व्यक्ति के Whatsapp का Last Seen देखने के लिए सबसे पहले आपको Google से WhatsDog Apk को Download करना होगा, और डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा.

व्हाट्सएप में दूसरे का लास्ट सीन कैसे देखे? - vhaatsep mein doosare ka laast seen kaise dekhe?

2. जैसे ही आप WhatsDog ऐप को ओपन करेंगे, वैसे ही आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, जिसमें आपको Enable के ऑप्शन पर क्लिक करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

3.  इसके बाद आप को Start के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और फिर अपने Email Address को सेलेक्ट करने के बाद एक्सेप्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

4. अब आप जिसका भी लास्ट सीन देखना चाह रहे हैं उसके नंबर को सेलेक्ट करें, या By Dial के ऑप्शन पर क्लिक करें.

व्हाट्सएप में दूसरे का लास्ट सीन कैसे देखे? - vhaatsep mein doosare ka laast seen kaise dekhe?

5.  अब आपको Country Code के ऑप्शन पर Country को चुनना होगा, और Telephone के ऑप्शन में अपना Mobile Number डाल के Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

व्हाट्सएप में दूसरे का लास्ट सीन कैसे देखे? - vhaatsep mein doosare ka laast seen kaise dekhe?

6. इतना करने के बाद आपका Number Add हो जायेगा, और कुछ समय बाद यह ऍप ऐड किये नंबर को मॉनिटर करने लगेगा.

व्हाट्सएप में दूसरे का लास्ट सीन कैसे देखे? - vhaatsep mein doosare ka laast seen kaise dekhe?

जिससे आपको यह पता चल जाएगा, कि कौन सा व्यक्ति कितने समय के लिए ऑनलाइन आया था, और यहाँ आप 24 घंटे, 7 दिन और लास्ट 30 दिन का डाटा अलग-अलग भी देख सकते हैं.

अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर रखा है, और आप उसका Last Seen देखना चाहते हैं तो आप इस ऐप के माध्यम से आप उस व्यक्ति का Last Seen बड़े ही आसानी के साथ देख सकते हैं.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आ चूका हूं बहुत ही मस्त और जानकारी से भरी पोस्ट लेकर यह पोस्ट आपके कमेन्ट आने के बाद बनाया हूं आप सभी का बहुत ही ज्यादा सवाल था WhatsApp Last seen kaise dekhe ? व्हाट्सएप लास्ट सीन कैसे देखे? तो अगर आपको यही जानकारी चहिए तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें । व्हाट्सएप के अंदर बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जिनके बारे में बहुत सारे ऐसे ही मुझे नहीं जानते हैं व्हाट्सएप अपने यूजर के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहुत ही नए-नए प्राइवेसी पॉलिसी प्रतिदिन अपडेट करता है व्हाट्सएप अपने ऊपर के सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करता इसी के कारण व्हाट्सएप पर आज लाखों यूजर्स प्रतिदिन बढ़ रहे हैं व्हाट्सएप अपने आप को सुपर अप्लीकेशन की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहा है ।

व्हाट्सएप में दूसरे का लास्ट सीन कैसे देखे? - vhaatsep mein doosare ka laast seen kaise dekhe?

WhatsApp जिस प्रकार से अनेक सुविधाएं आपको प्रदान करता जा रहा है उसी तरह व्हाट्सएप पर आप चैटिंग के साथ साथ में एक साथ 32 लोगों के वीडियो कॉलिंग से बात भी कर सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम अगर आपका दोस्त व्हाट्सएप पर अपने लास्ट सीन को हाइड करके रखता है तो आप उसे कैसे देख सकते हैं या तो आप अपना WhatsApp Last seen kaise Hide kare  व्हाट्सएप पर लास्ट सीन कैसे उसी की तरह हाइड कर रख सकते हैं यह सब कुछ इस आर्टिकल में जानेंगे। 

WhatsApp Hide karne ka Tarika 

बिना आनलाइन आये किसी का लास्ट सीन कैसे देखें ? जानने से पहले हम यह जान  लेते है कि ऑनलाइन होते हुऐ भी ऑफलाइन कैसे दिखें ? किसी दूसरे का व्हाट्सएप अगर वह अपना लास्ट सीन को हाइड करके रखा है उसको देखने से पहले पहले आपको अपने WhatsApp Last seen kaise chhupaye इसके बारे में जानते हैं। अगर इसके बारे में हम जान जाएंगे तो इसके बारे में पता भी चल जाएगा कि व्हाट्सएप पर आप खुद से अपने लास्ट सीन को हाइड करके कैसे रख सकते हैं इससे आपकों यह फायदा होता है आप व्हाट्सएप पर कभी भी ऑनलाइन रहेंगे आप किसी से भी चैट करेंगे दूसरे को पता नहीं चलता है कि आप ऑनलाइन है कि नहीं है। 

  1. सबसे पहले अपना लास्ट सीन को हाइड करने के लिए आपको व्हाट्सएप को खोलना है और साइड में तीन बिंदु के ऊपर क्लिक करना है। 

    व्हाट्सएप में दूसरे का लास्ट सीन कैसे देखे? - vhaatsep mein doosare ka laast seen kaise dekhe?


  2. अब आपको एक सेटिंग के विकल्प दिखाई देगा जहां से क्लिक करके हम व्हाट्सएप की सेटिंग को ओपन करते हैं इस पर टाइप करेंगे।

    व्हाट्सएप में दूसरे का लास्ट सीन कैसे देखे? - vhaatsep mein doosare ka laast seen kaise dekhe?


  3. आपको अब अकाउंट Account का विकल्प देखने को मिल जाएगा जहां पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको प्राइवेसी Privacy का एक विकल्प और देखने को मिल जाएगा उस पर टैप करेंगे। 

    व्हाट्सएप में दूसरे का लास्ट सीन कैसे देखे? - vhaatsep mein doosare ka laast seen kaise dekhe?

  4. उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आपको लास्ट सीन का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करेंगे। नीचे आपको तीन विकल्प देखने को मिलेगा जिसमें से आपको सबसे नीचे वाला Nobuddy का चुनाव करना है ।
  5. इसके अलावा अब किसी और का भी चुनाव करेंगे दूसरे पर चुनाव करेंगे तो आप का लास्ट सीन हाइड नहीं होगा लेकिन अगर आप Nobuddy का चुनाव करेंगे तो कोई भी आपका व्हाट्सएप  लास्ट सीन को देख नहीं पायेगा। 

    व्हाट्सएप में दूसरे का लास्ट सीन कैसे देखे? - vhaatsep mein doosare ka laast seen kaise dekhe?


  6. अगर उसमें से आप My Contact का चुनाव करेंगे तो आप के जितने भी नंबर सेव होंगे वही आपका व्हाट्सएप लास्ट सीन देख पाएंगे वरना कोई देख नहीं पायेगा ।

Also Read 

What is Mutual Funds Full Explain in Hindi?म्यूचुअल फंड क्या है? Mutual funds in hindi?

How to unblock on whatsapp if someone blocked you 2022

Personal loan for bad credit 

व्हाट्सएप पर किसी का लास्ट सीन कैसे चेक करें ? 

अगर आपका दोस्त या तो आपकी गर्लफ्रेंड व्हाट्सएप पर अपने आप को व्हाट्सएप लास्ट सीन को हाइड करके रखा है तो आप कैसे देख सकते हैं कि  ऐसे पता चलेगा व्हाट्सएप पर किससे बात करता है आपका पार्टनर ? कब ऑनलाइन आता है और कब ऑफलाइन जाता है। 

यह सेटिंग आपको व्हाट्सएप के अंदर देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि व्हाट्सएप अपने यूज़र के सुरक्षा को ध्यान में बहुत ही बारीकी से रखता है । वह किसी भी प्रकार की उनके प्राइवेसी को किसी को देखने की परमिशन नहीं देता है यहां तक कि व्हाट्सएप अपने यूजर की चैट को खुद नहीं देख सकता और ना ही दुख किसी दूसरे को देखने देता है इसलिए व्हाट्सएप अपने यूजर के चैट और उनके प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए  end to end encryption फीचर भी लांच किया है । तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जो गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन मिल जाएगा आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन का नाम है Wastat इसको गूगल प्ले स्टोर से  आप बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। 

Whatsapp me kisi ka last seen kaise dekhen , व्हाट्सएप में लास्ट सीन कैसे देखें 

अब आपको व्हाट्सएप में लास्ट सीन देखने के लिए बताते हैं कि कैसे आप लास्ट सीन को कैसे देख पाएंगे नीचे के जितने भी स्टेप है आपको उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद उसमें स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है जिससे आप उस सेटिंग तक जा सकते हैं जहां से लास्ट सीन देख पाएंगे। 

  • सबसे पहले Wastat ऐप इस एप्लीकेशन को खोलेंगे और जो परमिशन मांगेगा उसे परमिशन को अलाव करेंगे Allow करेंगे।
  • उसके बाद आपकों ऐप का इंटरफेस देखने को मिलेगा यह पर सभी सैटिंग करना है।
  • अब सबसे पहले उसका नंबर किस देश का है उसके लिए उस देश की कंट्री को सेलेक्ट करेंगे जिसे इंडिया के लिए 91 का चुनाव करें ।
  • दोस्तों अगर आप किसी दुसरे देश जैसे पाकिस्तान अमेरिका,  साउथ अफ्रीका, श्रीलंका किसी अन्य कंट्री से तो अपना कोड डालेंगे।
  • उसके बाद आपकों निचे उसके नाम डालने का Option मिलेगा तो नाम डाल दे।
  • अब जिसका भी व्हाट्सएप लास्ट सीन आप देखना चाहते हैं उसके मोबाइल नंबर को डालेंगे और ट्रैकिंग के बटन पर क्लिक करेंगे।
  •  Track Number पर क्लिक करते ही वह कब कब ऑनलाइन आया है कब ऑफलाइन है अभी ऑनलाइन है कि नहीं है सब कुछ आपको पता चल जाएगा ।

नोट: यह एप्लीकेशन 1 दिन के बाद काम नहीं करता है उसके बाद आपको इसका प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा अगर आप इसका प्रीमियम वर्जन लेने को सोच रहे हैं तो मैं मना करूंगा क्योंकि आप इसका प्रीमियम वर्जन ना ले दोस्तों किसी के Privacy इतना जल्दी नहीं देखा जा सकता है बल्कि आप अपना लास्ट सीन हाइड ज़रूर कर सकते है। आप जानना चाहते हैं तो उसको मैसेज करे जिससे पता चाल जायेगा ऑफलाइन है या ऑफलाइन है। । इस तरह के application पर अपना समय और पैसा न खराब करें। 

CLICK HERE 

Conclusion : इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप किसी के व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे देख सकते हैं अगर आप अपना खुद का व्हाट्सएप लास्ट सीन को हाइड करना चाहते हैं तो उसके लिए किस प्रकार सेटिंग्स को व्हाट्सएप के अंदर करनी होगी जिससे आपकी व्हाट्सएप लास्ट सीन हाइड होगी। 

दोस्तों व्हाट्सएप आप सभी यूज़र के लिए यह फीचर कहता है कि आप अपना खुद का लास्ट सीन हाइड कर सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप कभी भी यह फीचर नहीं देता कि किसी दूसरे का व्हाट्सएप लास्ट सीन हाइड हो जाने के बाद देख सके।  उम्मीद करता हूं कि जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कर सकते हैं। 

इसके अलावा भी आपको कोई और सवाल है अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं हम ऐसे ही और नए टिप्स ट्रिक्स टेक्नोलॉजी अपडेट गवर्नमेंट स्कीम्स के बारे में आपको इंफॉर्मेशन देते रहते हैं। 

किसी और का व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे देखें?

अगर आप किसी का WhatsApp last seen देखना चाहते है तो आप Netwa नामक ऐप का उपयोग करके किसी के WhatsApp की पिछली देखी गई activity की check कर सकते हैं। इस App से आप किसी का Online या Offline को भी पता कर सकते है। मतलब ऑनलाइन/ऑफलाइन होने पर भी आपको Notification मिलेगा। भले ही उनके व्हाट्सएप को last seen hide रखे हो।

व्हाट्सएप पर कोई ऑनलाइन है यह कैसे जान सकते हैं?

स्टेप्स-1 इसके लिए सबसे पहले Whatsapp एप्लिकेशन ओपन करें। स्टेप्स-2 उसके बाद जिसका भी Online Status देखना चाहते हैं उसके Conversation पर क्लिक करें या Chat ओपन करें। स्टेप्स-3 उसके बाद Top में उस Person के मोबाइल नंबर या Name के नीचें उसका आनलाईन स्टेटस शो होगा। अगर वह बंदा ऑनलाइन है तो वहां पर Online लिखा आएगा।

व्हाट्सएप लास्ट सीन कैसे चेक करें लेटेस्ट ट्रिक इन हिंदी a2 शुरुआती?

आपको अब अकाउंट Account का विकल्प देखने को मिल जाएगा जहां पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको प्राइवेसी Privacy का एक विकल्प और देखने को मिल जाएगा उस पर टैप करेंगे। उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आपको लास्ट सीन का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करेंगे।

व्हाट्सप्प पर मेरा लास्ट सीन कौन देख सकता है?

आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर यह कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन आपका 'पिछली बार देखा' और ऑनलाइन स्टेटस देख सकता है. आप किसी WhatsApp यूज़र का 'पिछली बार देखा' और 'ऑनलाइन' स्टेटस तभी देख सकते हैं, जब उन्होंने आपका नंबर अपने फ़ोन की एड्रेस बुक में सेव किया हो या आपको WhatsApp पर पहले कोई मैसेज भेजा हो.