वर्ल्ड कप 2011 की भारतीय टीम - varld kap 2011 kee bhaarateey teem

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे 11 में से 10 खिलाड़ी अब संन्यास ले चुके हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो टीम इंडिया के लिए अभी तक क्रिकेट खेल रहा है और ये खिलाड़ी भारत के लिए 2023 का वर्ल्ड कप भी खेलेगा. बता दें कि भारत को साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ियों में एक से बढ़कर एक मैच विनर शामिल थे. 

वर्ल्ड कप जीतने वाली Playing 11 के 10 खिलाड़ियों का संन्यास

टीम इंडिया के लिए 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी 2023 ही नहीं, बल्कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकता है. अगर वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल और एस श्रीसंत शामिल थे. इनमें से 10 खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है, सिर्फ विराट कोहली ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं.

अब सिर्फ बचा है ये एक खिलाड़ी

विराट कोहली ने साल 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. विराट कोहली भारत के लिए अभी तक साल 2011, 2015 और 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. विराट कोहली की फॉर्म और फिटनेस ऐसी है कि वह 2023 ही नहीं, बल्कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं. 

वर्ल्ड कप 2011 की भारतीय टीम - varld kap 2011 kee bhaarateey teem

खेल सकता है 2027 का वर्ल्ड कप 

विराट कोहली इस समय 33 साल के हैं और 2027 के वर्ल्ड कप के दौरान वे 38 साल के होंगे. मौजूदा फिटनेस को देखा जाए तो विराट कोहली आराम से उस 2027 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा हो सकते हैं और भारत के लिए पांच वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. विराट ने अभी तक 2011, 2015 और 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेला है और वे भारत की इस टीम के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले तीनों वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं और चौथा भी भारत में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने वाले हैं.

2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था. 1983 में भारत ने पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. उसके 28 साल बाद टीम इंडिया ने एक बार फिर इतिहास रच डाला. इसके साथ ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरी ऐसी टीम बनी, जो दो या इससे अधिक बार खिताब पर कब्जा करने में सफल रही.

भारत ने श्रीलंका को हरा कर कई मिथक तोड़े

2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत ने श्रीलंका को हरा कर कई मिथक तोड़े. वह पहली ऐसी मेजबान टीम बनी, जिसने वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले किसी टीम ने अपनी धरती पर वर्ल्ड कप हासिल नहीं किया था. टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए चैंपियन बनने वाली तीसरी टीम बनी. इससे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार ही ऐसा हो चुका था. लेकिन लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रहे श्रीलंका को भारत ने 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से शिकस्त दी.

धोनी युवराज से पहले क्रीज पर आ गए

अब तक फाइनल में शतक बनाने वाले की टीम जीतती रही थी. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ, जब शतक काम नहीं आया. महेला जयवर्धने के नाबाद 103 रन के बाद भी श्रीलंका को जीत नसीब नहीं हुई. 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुरुआती झटके लगे थे. 2 विकेट महज 31 रन पर गिर गए थे. एक समय टीम इंडिया 114 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी. ओपनर गौतम गंभीर क्रीज पर थे और उनका साथ देने के लिए युवराज को आना था, लेकिन सबको हैरत में डालते हुए कप्तान धोनी युवराज से पहले क्रीज पर आ गए.

उन्होंने धमाकेदार पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई, वे मैन ऑफ द मैच रहे. धोनी ने गंभीर के साथ 109 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. गौतम गंभीर ने 97 रनों की ठोस पारी खेली. धोनी ने 79 गेंदों में 91 रन तो बनाए ही साथ ही बेस्ट फिनिशर की परिभाषा पर खरे उतरते हुए विजयी सिक्सर मारकर सबके दिलों को जीत लिया.

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 2 अप्रैल 2011 को इंडिया ने जीता वर्ल्ड कप
  • फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था

2 अप्रैल को कौन भूल सकता है. इसी दिन 11 साल पहले टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इतिहास रचा था. भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.

इससे पहले टीम इंडिया ने सिर्फ एक बार 1983 में यह खिताब जीता था. तब कप्तान कपिल देव थे. वह क्रिकेट इतिहास का तीसरा वर्ल्ड कप था. उससे पहले दोनों बार वेस्टइंडीज ने ही खिताब जीता था. 1983 के बाद दूसरी बार टीम इंडिया ने यह खिताब 2011 में जीता था. अब भारतीय टीम को अपने तीसरे खिताब की तलाश है.

जयवर्धने के शतक पर गंभीर की पारी भारी

2011 वनडे वर्ल्ड कप में कप्तान धोनी समेत हरफनमौला प्लेयर युवराज सिंह और ओपनर गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे. तब महेला जयवर्धने ने 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 277 रन बनाते हुए मैच और खिताब अपने नाम कर लिया था.

फाइनल में टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 97 रन की पारी खेली थी. वे शतक से चूक गए थे. इसी मैच में कप्तान धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे. उन्होंने आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर मैच जिताया था. यह छक्का तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा की बॉल पर जड़ा था. धोनी ने गंभीर के साथ 109 रन की शतकीय साझेदारी की थी. जबकि आखिर में युवराज सिंह के साथ मिलकर नाबाद 54 रन जोड़े थे. युवी ने नाबाद 21 रन बनाए थे.

युवराज को चुना गया था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

इस पूरे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर और जहीर खान का भी जलवा रहा था. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से धमाल मचाया था. युवी ने वर्ल्ड कप में 362 रन बनाए थे और 15 अहम विकेट भी झटके थे.

हालांकि टीम इंडिया के लिए सचिन ने सबसे ज्यादा 482 रन बनाए थे. जबकि जहीर खान ने सबसे ज्यादा 21 विकेट झटके थे. यह दोनों ओवरऑल लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे.

ये भी पढ़ें

  • IPL: रसेल के तूफान में उड़ी पंजाब, कोलकाता की 6 विकेट से धमाकेदार जीत
  • IPL 2022: KKR को चीयर करने पहुंची सुहाना-अनन्या, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

2011 के वर्ल्ड कप में कौन कौन से खिलाड़ी थे?

युवराज को चुना गया था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट इस पूरे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर और जहीर खान का भी जलवा रहा था. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से धमाल मचाया था. युवी ने वर्ल्ड कप में 362 रन बनाए थे और 15 अहम विकेट भी झटके थे.

2011 में विश्व कप में कौन सी टीम विजयी रही?

भारतीय क्रिकेट टीम२०११ क्रिकेट विश्व कप / चैंपियनnull

2011 विश्व कप में भारत के प्रमुख रन स्कोरर कौन थे?

यह विश्व कप भारत ने जीता था। ... २०११ क्रिकेट विश्व कप.

वर्ल्ड कप 2011 में धोनी ने कितने रन बनाए थे?

वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में ओपनर गौतम गंभीर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अहम पारी खेलकर टीम इंडिया को खिताब जिताया था. गंभीर ने 97 रन और धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेली थी...