यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें बताइए? - yo vhaatsep apadet kaise karen bataie?

YoWhatsApp Ko Update Kaise Kare 2022 : यो व्हाट्सएप अपडेट करना बेहद ही आसान है लेकिन इस ऐप को अन्य एप्लीकेशन की तरह गूगल प्ले स्टोर से अपडेट नही कर सकते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं यो व्हाट्सएप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है।

इस लेख में हम आपको कुछ अलग तरीके से यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें इसके बारे में जानेंगे लेकिन शुरू करने से पहले यदि आप अपने डाटा को सेफ रखना चाहते हैं तो आपको अपनी चैट का एक बैकअप बनाने के बारे में सोचें, जो आप संभवतः करते हैं। आइये अपने यो व्हाट्सएप को अपडेट करने से पहले इसमें अपने चैट का बैकअप कैसे लेते हैं इसके बारे में जानते हैं।

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें बताइए? - yo vhaatsep apadet kaise karen bataie?

यो व्हाट्सएप में चैट का बैकअप कैसे लें

  1. सबसे पहले दायें ओर सबसे उपर दिए 3 डॉट पर क्लिक करें और सेटिंग आप्शन पर क्लिक करें
  2. अब Chats विकल्प पर क्लिक करें
  3. अब आपके स्क्रीन में सबसे नीचे Chat Backup का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  4. एक हरे रंग के बटन में Backup Now लिखा हो उस पर क्लिक करें
यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें बताइए? - yo vhaatsep apadet kaise karen bataie?

इस तरह से आप अपने यो व्हाट्सएप अपडेट करने से पहले अपने चैट का बैकअप ले सकते हैं आइये अब जानते हैं की इसे लेटेस्ट वर्शन में अपडेट कैसे करें।

इन्हें भी देखें

  • जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
  • एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करें
  • जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड करें
  • व्हाट्सएप प्लस डाउनलोड कैसे करें

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें

इस ऐप को अपडेट करने से पहले आपको पता होना चाहिए की आप कौन सा वर्शन का उपयोग कर रहें हैं, पता लगाने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले 3 डॉट पर क्लिक करके setting विकल्प पर टैप करें
  2. अब आपको सबसे नीचे Help का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  3. इसके बाद आपके स्क्रीन पर सबसे नीचे App Info. का आप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करें और वर्शन देखें
  4. अब अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Download Now

  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके नए पेज पर पहुंच जायेंगे जहाँ से आप लेटेस्ट यो व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • नए वर्शन को डाउनलोड करने से पहले नीचे दिए ऐप डिटेल में वर्शन को चेक करें ताकि आप सही वर्शन को डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टाल कर सकें।

इस तरह से आप अपने यो व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।

आज हमने यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से यो व्हाट्सएप को अपडेट कर पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।

संदीप भगत जो इस ब्लॉग के फाउंडर हैं, पिछले 5 वर्षों से इंटरनेट उद्योग में काम कर रहे हैं और हिंदी टिप्स दुनिया में मुख्यतः टेक केटेगरी, गैजेट्स, स्मार्टफोन, गेम्स, सॉफ्टवेयर, ऐप्स, सहित कई विषयों के बारे में लिखते हैं। इनकी रुचि टेक के साथ ट्रेवल में भी हैं।

YOWA Download For Android 2022: यो व्हाट्सएप पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप्प के मोडिफाइड वर्जन में से एक है, जहां एक तरफ GB Whatsapp, Whatsapp Plus, FM व्हात्सप्प, OG Whatsapp जैसे व्हाट्सएप के Unofficial वर्जन मार्केट में काफी पॉपुलर है।

उसी तरह से Yo Whatsapp (YOWA) भी व्हाट्सएप का Mod Apk Version है जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। आप यो व्हाट्सअप्प का इस्तेमाल व्हाट्सएप के ADD ON FEATURES का इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं।

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें बताइए? - yo vhaatsep apadet kaise karen bataie?
Yo Whatsapp Latest Version Download and Update

  • Download Link

आज के इस लेख में हम आपको Yo Whatsapp Apk Latest Version Download कैसे करें? और New version को Update कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

  • YO Whatsapp (YOWA) क्या है?
  • यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? (Yo Whatsapp Latest Version Apk)
  • यो व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें?
  • YOWhatsapp के Features/Benefits
  • क्या Yo Whatsapp Safe है और इसके नुकसान क्या है?

YO Whatsapp (YOWA) क्या है?

Yo whatsapp थर्ड पार्टी Developers द्वारा डेवलप किया गया ओरिजिनल whatsapp का Clone है, डेवलपर ने इसके ओरिजिनल कोड में बदलाव कर एक ऐसा मोडिफाइड वर्जन तैयार किया गया है, जिसमें यूजर व्हाट्सएप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेटिंग को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

व्हाट्सएप काफी पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, लोग अक्सर व्हाट्सएप पर नए फीचर का इंतजार करते हैं, परंतु व्हाट्सएप की कुछ Limitations होने के कारण वॉट्सएप्प अपनी Privacy और Security तथा फीचर्स में बदलाव नहीं कर सकता, ऐसे में लोग व्हाट्सएप के इस तरह के Hacked Version का इस्तेमाल करते है।

App NameYO WhatsApp Apk
Android Version 4.0 and Above
App Size 35.3 MB
App Version Latest
Popular Version v8.95, v9.10
Downloads 4,000,000+
Type Free
Last Updated 1 Hour ago

ध्यान रखें कि यह व्हाट्सएप द्वारा डिवेलप नहीं किया गया है इस तरह के हैक्ड वर्जन इस्तेमाल करने पर व्हाट्सएप आपके अकाउंट को Ban भी कर सकता है।

यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? (Yo Whatsapp Latest Version Apk)

यो व्हाट्सएप को ओरिजिनल व्हाट्सएप के कोड में बदलाव कर पुनः विकसित किया गया है, और गूगल प्ले स्टोर की टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार इस तरह के ऐप या मॉडिफाइड एपीके प्ले स्टोर पर अपलोड नहीं किए जा सकते, इसीलिए आपको इसे डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट का सहारा लेना होगा।

  • Download Now

  • सबसे पहले Google.com पर जाएं और यहां ‘Yo Whatsapp Latest Version Download‘ लिखकर सर्च करें।
  • सर्च रिजल्ट में से पहली वेबसाइट को खोलें और यहां से यो व्हाट्सअप्प का लेटेस्ट वर्जन मोड एपीके फाइल को डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें और इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर अपने फोन में इंस्टॉल करना शुरू करें।
  • UnKnown Sources का Issue आने पर Settings में Security में जाकर अननोन सोर्सेस ऑप्शन को Enable करें।

यो व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें?

यो व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए इसकी सेटिंग में जाएं और यहां Updates के ऑप्शन पर क्लिक करें, New Version अवेलेबल होने पर इसे अपडेट करें।

या आप Google पर सर्च करके भी यो व्हात्सप्प का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इसे इंस्टॉल कर YoWhatsapp को Update कर सकते हैं।

YOWhatsapp के Features/Benefits

  • कस्टमाइज थीम: आप यहां हजारों Themes में से अपनी मनपसंद थीम को चुन सकते हैं, और व्हाट्सएप्प की हरी थीम से छुटकारा पा सकते हैं।इसके अलावा आप चैट स्क्रीन और Font में भी बदलाव कर सकते हैं।
  • प्राइवेसी ऑप्शन: व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा Privacy Options हैं, आप यो व्हाट्सऐप एपीके का इस्तेमाल करके अपना लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेटस, ब्लू टिक, डबल टिक, रिकॉर्डिंग व टाइपिंग स्टेटस तथा और भी बहुत कुछ छुपा सकते हैं।
  • यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें बताइए? - yo vhaatsep apadet kaise karen bataie?

  • कांटेक्ट ऑनलाइन नोटिफायर: इस फीचर की मदद से जब भी आपकी कांटेक्ट लिस्ट में से कोई यूज़र ऑनलाइन आता है तो आपको उसकी नोटिफिकेशन मिल जाती है।
  • सेंड हाई क्वालिटी इमेजेस एंड बिग वीडियोस: आप यहां से एक साथ 10 ओरिजिनल रिजोल्यूशन की फोटोस और 700mb तक की वीडियोस को आसानी से किसी को भी Send कर सकते हैं।
  • कॉल ब्लॉकर: आप कांटेक्ट लिस्ट में से किसी भी यूजर के Calling के फीचर को बंद कर सकते हैं, जिससे वह आपको कॉल नहीं कर पाएगा। हालांकि यह ऑप्शन आप अपने रिस्क पर ही बंद करें क्योंकि इमरजेंसी के समय यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  • एंटी बैन एपीके: कई बार ऐसा देखा गया है कि व्हाट्सएप के मोडिफाइड वर्जन इस्तेमाल करने से व्हाट्सएप्प का ऑफिशियल अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है लेकिन यो व्हात्सप्प एपीके का लेटेस्ट वर्जन Anti Ban फीचर के साथ आता है इसीलिए आपका अकाउंट बंद नहीं होता।

इनके अलावा भी YoWhatsapp में कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं, आप इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर इसके सभी फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं।

क्या Yo Whatsapp Safe है और इसके नुकसान क्या है?

YO WhatsApp APK के नुकसान

  • यो व्हाट्सएप को थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा डिवेलप किया गया है इसीलिए यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसे डाउनलोड या अपडेट करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट्स का इस्तेमाल करना होगा जो सुरक्षित (Safe) नहीं है।
  • एक्सपोर्ट का मानना है कि whatsapp के इस तरह के मॉडिफाइड वर्जन में End-to-end encryption नहीं होता, जिससे आपकी चैट किसी Unknown Server पर सेव की जा सकती है और इन्हें पढ़ा भी जा सकता है।
  • व्हाट्सएप को मॉडिफाई करने से इसकी सिक्योरिटी में या Code में कोई दिक्कत होने पर यह वायरस और मालवीय इंजेक्ट कर सकता है, जिससे आपके फोन में मैलेशियस/वायरस आ सकते हैं।
  • आप अपनी Chat का बैकअप गूगल ड्राइव में नहीं ले सकते।

अंतिम शब्द

इस तरह से आप अपने फोन में यो व्हाट्सएप इंस्टॉल कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि आप कुछ Additional Features के लिए अपनी प्राइवेसी को खतरे में डाल रहे हैं।

Note: हम इस तरह के मॉडिफाइड या Hacked वर्जन का इस्तमाल करने की सलाह नहीं देते आप इसे अपने जोखिम पर इस्तमाल कर सकते हैं किसी भी तरह के नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें 2022?

यो व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें? यो व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए इसकी सेटिंग में जाएं और यहां Updates के ऑप्शन पर क्लिक करें, New Version अवेलेबल होने पर इसे अपडेट करें। या आप Google पर सर्च करके भी यो व्हात्सप्प का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इसे इंस्टॉल कर YoWhatsapp को Update कर सकते हैं।

पुराना व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

Android पर: Google Play स्टोर पर जाकर WhatsApp Messenger ढूँढें और फिर अपडेट करें पर टैप करें. iPhone पर: Apple App Store पर जाकर WhatsApp Messenger ढूँढें और फिर अपडेट करें पर टैप करें.

यो व्हाट्सएप को चालू कैसे करें?

YO WhatsApp को Install कैसे करें?.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फाइल मैनेजर में जाना होगा।.
वहां जाने के बाद आपको APK Folder मैं YO WhatsApp के विकल्प पर क्लिक करना है।.
क्लिक करने के बाद आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना है।.
फिर आप से परमिशन मांगी जाएगी आपको यैस के विकल्प पर क्लिक करना है।.

व्हाट्सएप अपडेट नहीं हो रहा है क्या करें?

WhatsApp डाउनलोड या अपडेट न कर पाने पर क्या करें.
अपने डिवाइस की सेटिंग्स पर जाएँ, फिर ऐप्लिकेशन और सूचनाएँ > Google Play स्टोर > ऐप की जानकारी > स्टोरेज > कैशे मिटाएँ पर टैप करें..
डेटा मिटाएँ > ठीक है पर टैप करें..
अपना डिवाइस रीस्टार्ट करें और WhatsApp इंस्टॉल करके देखें..