आईपीएल टीम के मालिक कौन कौन है - aaeepeeel teem ke maalik kaun kaun hai

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

आईपीएल टीम के मालिक कौन कौन है - aaeepeeel teem ke maalik kaun kaun hai

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • Know About IPL Team Owner & Their Business

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल-9 का रोमांच चरम पर है। 9 अप्रैल से शुरू हुए फटाफट क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में इस बार दो नई टीमें शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा है गुजरात लायंस की, जिसके ओनर हैं केशव बंसल। केशव IPL के टीम ओनर्स में सबसे यंग हैं। अच्छी बात ये है कि पहली बार इस लीग में खेल रही उनकी टीम भी बढ़िया परफॉर्म कर रही है। dainikbhaskar.com आपको ऐसे ही अन्य टीमों के ओनर्स और उनके बिजनेस के बारे में बता रहा है।कौन हैं केशव बंसल...

- केशव इंटेक्स के फाउंडर नरेंद्र बंसल के बेटे हैं।
- 19 साल के थे तो पिता की कंपनी में पहली जॉब मिली।
- कंपनी में उनसे सामान्य एम्प्लॉय की तरह ही ट्रीट किया जाता था।
- यही नहीं, उन्हें मेन कॉर्पोरेट ऑफिस आने की भी अनुमति नहीं थी।
- 23 साल की उम्र में उन्होंने गुजरात लायंस टीम खरीदी।

आगे की स्लाइड्स में जानें, किस टीम का कौन है ओनर और क्या है उसका बिजनेस...

(नोट: ओनर्स की नेटवर्थ अलग-अलग बिजनेस साइट्स से ली गई है। यह आंकड़ा घटता-बढ़ता रहता है।)

आईपीएल का मालिक कौन है 2022?

Ans. 3 मुकेश अम्बानी, नीता अम्बानी, और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुंबई आईपीएल टीम के मालिक हैं।

सभी आईपीएल टीमों के मालिक कौन है?

दिल्ली कैपिटल्स- दिल्ली कैपिटल्स टीम के मालिक JSW ग्रुप और GMR ग्रुप हैं। राजस्थान रॉयल्स- राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक का नाम मनोज बडले है, जो इमर्जिंग मीडिया कंपनी के मालिक भी हैं। मुंबई इंडियंस- मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी हैं।

2023 आईपीएल कब शुरू होगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2023 की शुरुआत 01 अप्रैल से होगी. IPL 2023 First Match Date And Time: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 का बिगुल बज चुका है. 23 दिसंबर को कोच्ची में आईपीएल के 16वें सीज़न की नीलामी (ऑक्शन) का आयोजन होगा. इस साल मिनी ऑक्शन होगा.

आईपीएल गुजरात लायंस का मालिक कौन है?

केशव बंसल