आपके प्राइवेट पार्ट की बाहरी सतह पर दाने निकल आते हैं क्या ये घबराने की बात है - aapake praivet paart kee baaharee satah par daane nikal aate hain kya ye ghabaraane kee baat hai

आपके प्राइवेट पार्ट की बाहरी सतह पर दाने निकल आते हैं क्या ये घबराने की बात है - aapake praivet paart kee baaharee satah par daane nikal aate hain kya ye ghabaraane kee baat hai

  • 1/7

आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन यह सत्य है. पार्टनर के साथ संबंध बनाने से एलर्जी भी हो सकती है. ये 7 लक्षण अगर आपको दिखें तो तुरंत डॉक्टर को बताइए.

आपके प्राइवेट पार्ट की बाहरी सतह पर दाने निकल आते हैं क्या ये घबराने की बात है - aapake praivet paart kee baaharee satah par daane nikal aate hain kya ye ghabaraane kee baat hai

  • 2/7

सांस लेने में दिक्कत:
अगर संबंध बनाने के बाद आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो यह सीरियस समस्या है. आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

आपके प्राइवेट पार्ट की बाहरी सतह पर दाने निकल आते हैं क्या ये घबराने की बात है - aapake praivet paart kee baaharee satah par daane nikal aate hain kya ye ghabaraane kee baat hai

  • 3/7

खुजली:
आपके प्राइवेट पार्ट में खुजली होती है तो यह आपके पार्टनर के सीमेन की वजह से हो सकती है. ध्यान रखें, वेजिनल इंफेक्शन के अलावा अगर आप डिस्चार्ज नहीं होती हैं तो भी प्राइवेट पार्ट में खुजली की संभावना रहती है.

आपके प्राइवेट पार्ट की बाहरी सतह पर दाने निकल आते हैं क्या ये घबराने की बात है - aapake praivet paart kee baaharee satah par daane nikal aate hain kya ye ghabaraane kee baat hai

  • 4/7

रूखापन:
जब आपके शरीर के इंटीबॉडी पार्टनर के सीमेन से कम्बाइन नहीं होते हैं तो आपके पेट और निचले हिस्से में रूखापन हो सकता है.

आपके प्राइवेट पार्ट की बाहरी सतह पर दाने निकल आते हैं क्या ये घबराने की बात है - aapake praivet paart kee baaharee satah par daane nikal aate hain kya ye ghabaraane kee baat hai

  • 5/7

असुरक्षित संबंध:
असुरक्षित संबंध बनाने के बाद आपको कई तरह की समस्या हो सकती है. इसलिए पार्टनर से हमेशा एहतियात बरतने को कहें और कोई समस्या होती है तो डॉक्टर से परामर्श लें.

आपके प्राइवेट पार्ट की बाहरी सतह पर दाने निकल आते हैं क्या ये घबराने की बात है - aapake praivet paart kee baaharee satah par daane nikal aate hain kya ye ghabaraane kee baat hai

  • 6/7

सूजन:
प्राइवेट पार्ट में सूजन भी निजी संबंध से उपजी एलर्जी का एक लक्षण है. अगर आपकी प्राइवेट पार्ट में संबंध बनाने के बाद सूजन नजर आती है तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं.

आपके प्राइवेट पार्ट की बाहरी सतह पर दाने निकल आते हैं क्या ये घबराने की बात है - aapake praivet paart kee baaharee satah par daane nikal aate hain kya ye ghabaraane kee baat hai

  • 7/7

योनि में जलन:
संबंध बनाने के बाद अगर आपकी प्राइवेट पार्ट में जलन हो रही है तो सावधान हो जाएं. आपको संबंध से एलर्जी हो सकती है.   
(सभी तस्वीरों का प्रयोग प्रतीक के तौर पर किया गया है)

आपके प्राइवेट पार्ट की बाहरी सतह पर दाने निकल आते हैं क्या ये घबराने की बात है - aapake praivet paart kee baaharee satah par daane nikal aate hain kya ye ghabaraane kee baat hai

कई महिलाएं जननांगों में खुजली की समस्या से तो बहुत परेशान रहती हैं लेकिन इस बीमारी की सही वजह क्या है? ये नहीं जानती हैं। वास्तव में यह खुजली योनि के बाहरी हिस्से जिसे वल्वा कहते हैं उसमें संक्रमण के कारण होता है।
सभी महिलाओं में योनि से स्त्राव होता रहता है जिसकी वजह से योनि और वल्वा में नमी बनी रहती है और इससे बैक्टीरिया और मृत कोशिकाएं खत्म होते रहते हैं। लेकिन कई बार अलग अलग कारणों की वजह से योनि की ये नमी खत्म या कम हो जाती है जिससे योनि में सूखेपन की समस्या हो जाती है और इसी वजह से उस हिस्से में संक्रमण भी हो जाता है। इस लेख में हम आपको इस समस्या से बचाव के तरीके बता रहे हैं।

समस्या की पहचान करें :
अगर आप योनि में होने वाली खुजली से बहुत परेशान रहती हैं तो इससे बचने का सबसे सही तरीका यह है कि आप उस चीज का पता लगाएं जिसकी वजह से वल्वा में ये खुजली हो रही है। इससे बचने के लिए सबसे पहले रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर दें। कई बार आपके ब्यूटी प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल की वजह से जननांगो में खुजली होने लगती है। अगर प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद करने के बाद भी खुजली बंद नहीं हो रही है तो फिर आपको गायनकोलॉजिस्ट के पास जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए।

ध्यान रखने वाली बातें :

नहाते समय :
1- जननांगो को रोजाना साफ़ करना ज़रूरी है लेकिन कुछ महिलाएं योनि को बहुत ज्यादा साफ़ करने लगती है, ऐसा नहीं करना चाहिए। नहाते समय योनि की सफाई हाथो से ही करें। किसी कपड़े, वाइप्स या लूफा का इस्तेमाल ना करें।
2- बबल बाथ या बाथटब में नहाने की बजाय शावर लें। बाथटब का पानी योनि और उसके आस पास के हिस्सों में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया को खत्म कर देता है जिसकी वजह से हानिकारक बैक्टीरिया वहां पनपने लगते हैं और संक्रमण हो जाता है।
दवा का सेवन करते समय :
1- योनि में होने वाली खुजली से बचने के लिए घरेलू उपचारों का इस्तेमाल ना करें। इससे स्थिति और बिगड़ सकती है।
2- इस दौरान सेनेटरी पैड, जेल, स्प्रे या डियो का प्रयोग ना करें।
3- कई महिलाएं यीस्ट इन्फेक्शन से बचने के लिए बिना किसी डॉक्टर से सलाह लिए मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीद कर खाने लगती है। इन दवाइयों के कारण भी कई बार योनि में दर्द या खुजली की समस्या हो जाती है। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह लिए ऐसी दवाइयों का सेवन ना करें।
4- एंटीबायोटिक दवाइयों के कारण भी खुजली की समस्या हो सकती है। इसलिए एंटीबायोटिक का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें और कोई समस्या होने पर अपने डॉक्टर को इस बारे में बताएं।
लगभग 75% महिलाएं ज़िन्दगी में कम से कम एक बार यीस्ट इन्फेक्शन की शिकार ज़रुर होती हैं।
सेक्स के दौरान :
1- गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन करने के कारण भी सेक्स के दौरान और बाद में योनि में दर्द और खुजली की समस्या होने लगती है। इसलिए डॉक्टर से पूछ कर सही गर्भनिरोधक दवा का सेवन करें।
2- सेक्स के दौरान बेंजोकाइन (Benzocaine) युक्त लुब्रिकेंट का इस्तेमाल ना करें। बेंजोकाइन के कारण आपकी समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए लुब्रिकेंट खरीदने से पहले उसका लेबल ज़रूर चेक करें।

वल्वा को साफ़ और स्वस्थ रखने के लिए निम्न टिप्स अपनाएं :

1- हमेशा नए अंडरगारमेंट्स पहनने से पहले उन्हें धुल लें।
2- नायलॉन, एसीटेट या अन्य किस्म के फैब्रिक वाले अंडरगारमेंट्स ना पहनें। इसकी बजाय कॉटन से बने हुए अंडरगारमेंट्स का ही इस्तेमाल करें।
3- योनि वाले हिस्से में कभी भी बेबी वाइप्स, परफ्यूम, स्प्रे या अन्य किसी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें।
4- कुछ शोधों में इस बात कि पुष्टि हुई है कि स्ट्रेस के कारण भी वल्वा में संक्रमण हो सकता है। इसलिए खुद को स्ट्रेस से दूर रखें और उस हिस्से में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
5- खुजली होने पर ज्यादा जोर से ना खुजलायें क्योंकि इससे खुजली और बढ़ सकती है।

योनि में होने वाले संक्रमण से सिर्फ आप बीमार ही नहीं होती हैं बल्कि इसका असर आपके प्रोफेशनल करियर पर भी पड़ता है। इसलिए इस समस्या को अनदेखा ना करें और ऊपर बताये हुए तरीकों को अपनाएं। नियमित रूप से डॉक्टर के पास जाकर अपना हेल्थ-चेकअप करवाते रहें।

प्राइवेट पार्ट में दाने कैसे ठीक करें?

साफ- सफाई का ढंग से न होना या फिर कोई बैक्टीरियल इन्फेक्शन। तो कैसे इस समस्या को दूर किया जा सकता है आइए जानते हैं यहां। महिलाओं को शारीरिक तौर पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जब बात प्राइवेट पार्ट से जुड़ी हो तो इन्हें अकसर नजरंदाज कर दिया जाता है।

प्राइवेट पार्ट पर फुंसी क्यों होती है?

यह तब होता है जब बैक्टीरिया किसी हेयर फॉलिकल को संक्रमित करते हैं। आमतौर पर शेविंग या वैक्सिंग की वजह से होने वाली जलन के साइड इफेक्ट के रूप में एक गांठ बन सकती है। यह काफी दर्दनाक होता है और विकसित होने पर एक फुंसी या फोड़े का रूप ले लेता है।

महिला के प्राइवेट पार्ट में खुजली के लिए कौन सी दवा सबसे अच्छी है?

​टी ट्री ऑइली इस तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे खुजली में आराम मिलता है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिये टी ट्री ऑइल की 4 से 6 बूंद ले कर नहाने के पानी में मिक्‍स करें। यही नहीं आप चाहें तो इसे एलोवेरा जेल के साथ मिक्‍स कर के अपने प्राइवेट पार्ट में लगा सकती हैं।