खंड विकास अधिकारी कैसे बनते हैं? - khand vikaas adhikaaree kaise banate hain?

BDO Officer Kaise Bane | खंड विकास अधिकारी कैसे बने – ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर कैसे बने  -दोस्तों बीडीओ अधिकारी (BDO officer) जिसे अलग अलग नाम से भी जाना जाता है, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, अंग्रेजी में Block development officer आदि आज हम आपको BDO बनने की जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं |हम इस लेख में  बीडीओ कैसे बनते है, बीडीओ अधिकारी बनने के लिए क्या करे, इसके लिए कौनसी पढाई करनी पड़ती है, खंड विकास अधिकारी बनने के लिए कितनी शिक्षा की आवश्यकता है, खंड विकास अधिकारी बनने के लिए कौनसी परीक्षा देनी पड़ती है, बीडीओ परीक्षा पास होने के लिए कितनी बार प्रयास कर सकते है, कितनी आयु सीमा है इसके लिए निर्धारित, कौन बन सकता है बीडीओ ये सारी जानकारी आपको देने वाले हैं |  BDO kaise bane, BDO ki padhai kaise kare, BDO officer banane ke liye kya kare, BDO exam tips in hindi.

दोस्तों  खंड विकास अधिकारी या ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) और  VDO (ग्राम विकास अधिकारी) दोनों पद अलग अलग होते हैं | खंड विकास अधिकारी का पद ग्राम विकास अधिकारी से काफी बड़ा  होता है |

  • ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने? Gram Vikas adhikari (Village devlopment officer) VDO kaise bane.

बीडीओ के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है  – Educational Qualification for BDO

बीडीओ बनने के लिए अथवा खंड विकास अधिकारी बनने के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरुरी है। यदि उम्मीदवार स्नातक पास है तो वो बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए आवेदन कर सकता है।

.

बीडीओ के लिए आयु सीमा क्या है – Age limit for BDO

Block Development Officer – खंड विकास अधिकारी – ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर  बनने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है तथा ओबीसी (OBC) उम्मीदवार के लिए 3 साल की छूट दी गई है और एससी / एसटी (Sc / St) उम्मीदवार के लिए 5 साल की छूट दी गई है। वैसे अलग अलग राज्यों में बीडीओ के लिए अलग अलग आयु सीमा हो सकती है | हम उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में बात कर रहे हैं

.

बीडीओ पोस्ट के लिए परीक्षा  – Exam for BDO Post

ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर पोस्ट के लिए आपको राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। pcs कैसे बने 

.

बीडीओ की चयन प्रक्रिया  क्या है – Selection process of BDO

उत्तर प्रदेश में Block Development Officer – खंड विकास अधिकारी – ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर की पोस्ट को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित pcs की परीक्षा से भरा जाता है | कुछ वर्ष पहले इस पोस्ट को लोअर पीसीएस के माध्यम से या अलग विज्ञापन से भरा जाता था | मगर अब ये प्रवर परीक्षा द्वारा ही भरा जाना है |

.

बीडीओ पोस्ट के लिए वेतन – Salary for BDO Post

बीडीओ अधिकारी पद के लिए वेतनमान राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है। जानकारी के अनुसार 9300 रूपये से 34800 रपये तक। वैसे हर राज्य के लिए बीडीओ अधिकारी पद की सैलरी अलग अलग रखी गई है।

.

.

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे BDO Officer Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में हर व्यक्ति का सपना सरकारी नौकरी का होता है. अधिकतर लोग प्रशासनिक सेवा क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं. कोई डीसी, एसडीओ, कलेक्टर, तो कोई बीडीओ ऑफिसर (खंड विकास अधिकारी) बनना चाहते हैं.

लेकिन बीडीओ (Block Development Officer) बनना इतना आसान नहीं है. आज के समय में प्रतियोगिता (Competition) बहुत बढ़ गयी है. ऐसे में किसी भी क्षेत्र में सरकारी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है. अगर आप बीडीओ ऑफिसर बनना चाहते हैं, और आप अच्छे से मेहनत के साथ तैयारी करते हैं, तो सफलता अवश्य मिलेगी.

अगर आप BDO बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि BDO Kaise Bante Hai? BDO banne ki Taiyari Kaise Kare?  BDO Banne ke Liye Qualification और BDO Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि BDO Officer Kaise Bante Hai? BDO Banne ke Liye Kya Kare? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि BDO Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए. तो आप यह आर्टिकल BDO Officer Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़िए.

BDO Officer Kise Kahte Hai?

प्रखंड/ब्लॉक के अधिकारिक प्रभारी को बीडीओ कहा जाता है. इसे खंड विकास अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है. BDO का पूरा नाम (Full Form) Block Development Officer है. हिंदी में इसे प्रखंड विकास अधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी कहा जाता है.

बीडीओ प्रशासनिक सेवा अधिकारी होता है. प्रखंड या ब्लॉक का विकास करने के लिए बीडीओ को नियुक्त किया जाता है. यह अपने प्रखंड की विकास योजनाओं की देखरेख करता है. बहुत से पंचायतों को मिलाकर विकास खंड/ प्रखंड का निर्माण किया जाता है.

BDO Officer Banne ke Liye Qualification 

किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता होना बहुत जरुरी होता है.

  • बीडीओ बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी संकाय में उत्तीर्ण करें.
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास हो.
  • ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है, स्नातक के बिना आप BDO Officer नहीं बन सकते हैं.
  • बी.ए पास उम्मीदवार BDO Vacancy के लिए Apply कर सकते हैं.

बीडीओ बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? 

अब हम बात करेंगें BDO Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए.

  • आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास हो.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र-सीम में छुट दी जाती है.
  • OBC Category के उम्मीदवार को 3 वर्ष की छुट है.
  • SC/ ST Category के लिए 5 वर्ष की छुट है.

खंड विकास अधिकारी कैसे बनते हैं? - khand vikaas adhikaaree kaise banate hain?

BDO Officer Kaise Bane? 

आपको पता चल गया होगा कि BDO ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए. अब हम बात करेंगें कि BDO Kaise Bante Hai? खंड विकास अधिकारी पद की भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है. Civil Service Exam को उत्तीर्ण करना होगा.

  • बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आप ग्रेजुएशन पास करें.
  • उसके बाद राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) द्वारा आयोगित प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • प्रति वर्ष सभी राज्य लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के लिए सूचना (Civil Service Exam Notification) निकालती है.
  • सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करें.
  • BDO Officer Post की भर्ती के लिए Public Service Commission तीन चरणों में परीक्षा आयोजित करती है.
  • प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार.
  • तीनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना होगा.
  • परीक्षा पास करने के बाद Merit List जारी होती है.
  • जिनका नाम मेरिट में होता है. उनका चयन BDO Officer के लिए होता है.

इसे भी पढ़े: District Collector Kaise Bane? डीसी कैसे बने?

बीडीओ बनने के लिए कौन-सी परीक्षा देनी पड़ती है? BDO Officer Kaise Bane? 

प्रखंड विकास पदाधिकारी बनने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा देनी पड़ती है. राज्य लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा तीन चरणों में होती है.

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा):

बीडीओ पद के लिए आवेदन करने वाले Candidates को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी पड़ती है. इसमें दो पेपर होते हैं. पहला पेपर सामान्य अध्ययन (General Studies) और दूसरा पेपर सामाजिक अध्ययन (Social Studies) का होता है. दोनों पेपर कुल 200-200 अंकों की होती है.

दोनों पेपर में बहुविकल्पीय (Multiple Choice Question) प्रश्न होते है. जिसमें एक विकल्प को चुनकर लिखना होता है. प्रारंभिक परीक्षा में Negative Markingका प्रावधान नहीं है.

Mains Exam (मुख्य परीक्षा):

प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होती है. जो अभ्यर्थी Prelims Exam में सफल होते है. वह मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. केवल प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्रवेश मिलती है.

मुख्य परीक्षा में कुल 6 पेपर होते हैं. सभी पेपर में वर्णात्मक/ व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में प्रश्न होते हैं, किसी भी भाषा में उत्तर दे सकते हैं.

Interview (साक्षात्कार): 

इंटरव्यू तीसरी चरण की परीक्षा होती है. Prelims और Mains Exam पास करने के बाद इंटरव्यू होता है. जो अभ्यर्थी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. केवल लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

साक्षात्कार कुल 100 अंकों की होती है. मेरिट लिस्ट में साक्षात्कार के अंक भी शामिल होते हैं. इसलिए इंटरव्यू अच्छे से दें, घबराएं नहीं आत्मविश्वास बनाये रखें.

खंड विकास अधिकारी का वेतन कितना है? BDO ki Salary Kya Hai?

आज के समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी पाना चाहता है. क्योंकि सरकारी नौकरी में अच्छा खासा वेतन मिलता है और अन्य सरकारी सुविधाएँ भी मिलती है. BDO Officer Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि BDO ki Salary Kitni Hai?

Block Development Officer का मासिक वेतन (Monthly Salary) 9300 रूपये से 34800 रूपये के बीच होती है.

BDO ka Kya Kaam Hota Hai?

  • खंड विकास अधिकारी का काम मुख्यतया प्रखंड के अंतर्गत होने वाली विकास योजनाओं की देखरेख करना है.
  • विकास कार्य ठीक से हो रहे हैं, या नहीं.
  • सभी पंचायतों में विकास योजनाओं को लागु करवाता है और योजनाओं का कार्यान्वयन करता है.
  • पंचायत समिति फण्ड से राशि निकासी करते हैं और योजनाओं के आधार पर पंचायत समिति में बाँटते हैं.
  • पंचायत समिति द्वारा दिए गए सभी कागजातों को चेक करता है.

तो दोस्तों, यही है BDO Kaise Bante Hai? पूरी डिटेल जानकारी. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल BDO Officer Kaise Bane in Hindi अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता चल आ गया होगा कि BDO Banne ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए.

BDO Officer Kaise Bane? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़े: Bank PO Kaise Bante Hai? बैंक पोओ बनने के लिए योग्यता